StashFin Se Personal Loan Kaise Le: StashFin एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से आप क्रेडिट कार्ड लोन और पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं. तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको स्टैशफिन ऐप से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जैसे कि लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है, किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, आपको कितना लोन मिल सकता है, और लोन को कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
स्टेशफिन लोन ऐप क्या है?
StashFin ऐप भारत का तेज़, आसान, सुरक्षित और स्मार्ट क्रेडिट लाइन और पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है. इस ऐप के माध्यम से आपको कई तरह का लोन मिल सकता है जिसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और डाक्यूमेंट्स अलग अलग हो सकते हैं.
स्टैशफिन “Akara Capital Advisors” द्वारा संचालित है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है. इस कंपनी की कई विशिष्ट बैंकों के साथ पार्टनरशिप भी है जो इस प्रकार है;
जैसे: DCB Bank, DMI Finance, Visu Leasing & Finance Private Limited, AU Small Finance Bank, SBM Bank, Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited आदि अन्य.
यह एप्लीकेशन 17 अक्टूबर 2017 को लॉन्च किया गया है. यह ऐप भारत के 20 से भी ज्यादा शहरों में अपनी सेवाएं देती है. इस ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन को बहुत कम ब्याज दर पर ₹5,00,000 से भी ज्यादा की धनराशि का लोन ले सकते हैं.
भारत में इसके 25,000 से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है. यह सभी को अपनी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त क्रेडिट लाइन चुनने का विकल्प चुनने का मौका देता है और small loan के रूप में ₹1,000 से ₹10,000 तक लोन राशि का लाभ उठा सकते हैं.
StashFin से लोन लेने के लिए योग्यता
StashFin लोन के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.
- आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
StashFin से लोन लेने के लिए कागजात
StashFin से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
- पहचान प्रमाण (पैन आईडी)
ध्यान दें: कुछ मामलों में, आपसे निम्नलिखित दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं
- बैंक स्टेटमेंट
- आईटीआर / जीएसटी पेपर
StashFin से पर्सनल लोन कैसे ले – आवेदन प्रक्रिया
StashFin लोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं लेकिन ऑफलाइन की सुविधा भारत के कुछ शहरों में ही उपलब्ध है. अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आप ऑफलाइन इसकी ब्रांच में विजिट करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
जैसे दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, बैंगलोर, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, पुणे, चेन्नई, लखनऊ, भोपाल, आगरा, देहरादून, कानपुर, नागपुर, औरंगाबाद, मदुरै, सेलम, राजकोट, कुर्नूल, वेल्लोर, कृष्णा-आंध्र-प्रदेश, वारंगल अनंतपुर, पटना, करीमनगर, लुधियाना आदि अन्य.
आइए जानते हैं कि आप किस तरह से StashFin ऐप से आप लोन को ले सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले लोन के लिए अप्लाई करना होगा.
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से StashFin ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
Step 2. Next, अब आपको Permissions को Allow कर लेना है.
Step 3. अपनी भाषा को चुनना है.
Step 4. अपने मोबाइल नंबर, Facebook id, Gmail की सहायता से रजिस्टर्ड कर लेना है.
Step 5. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर जो OTP आया होगा उसको सबमिट करना है
Step 6. अपनी बेसिक इंफॉर्मेशन भरे जैसे Full Name, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, DOB आदि अन्य.
Step 7. अपने एड्रेस प्रूफ की जानकारी भरे.
Step 8. इसके बाद आपको अपनी एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी कि आप कितनी राशि तक लोन अप्लाई कर सकते हैं.
Step 9. अब आप को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन भरे जैसे Email, Company Name, आदि अन्य.
Step 10. इसके बाद आपको अपनी Banking डिटेल को भरे
Step 11. अपने किसी रिश्तेदार की Reference Details को भरें जैसे भाई, बहन, माता-पिता.
Step 12. अब आपको लोन राशि की डिटेल को भरना है
ध्यान रखें कि आपको कम लोन की धनराशि को भरना है ताकि अप्रूवल जल्दी मिल सके.
Step 13. KYC डॉक्युमेंटको अपलोड करें.
Step 14. अब आप कोई M-PIN बना लेना है
ध्यान दे यहां पर आपको लोन राशि और ब्याज दर और रीपेमेंट के बारे में जानकारी मिल जाती है.
Step 15. लोन अमाउंट राशि की टर्म एंड कंडीशन को चेक करें और Confirm पर क्लिक करें.
ध्यान रखें: आपके पास एक वेरिफिकेशन कॉल आ सकती है जिसमें आपको अपनी सभी जानकारियों सही-सही बतानी है.
Step 16. जैसे कि आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो आपके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट ट्रांसफर कर दी जाती है.
StashFin से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा
StashFin ऐप की सहायता से 20 से अधिक भारतीय शहरों में 1 हजार से लेकर 500,000 हजार रुपए तक इंस्टेंट लोन (9.99% – 35.99%) Annually ब्याज दर पर ले सकते हैं. यह प्लेटफार्म आपको कई तरह के लोन प्रोवाइड कर देता है जिसके लिए इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग हो सकती है.
ऐप के द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड की सर्विस भी दी जाती है जिसके माध्यम से आप अपनी लिमिट को अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए यूज कर सकते हैं.
ध्यान दें: लोन अप्लाई करने से पहले अपनी वार्षिक ब्याज दर और लोन राशि और प्रोसेसिंग फीस जरूर चेक कर ले.
यहाँ से लोन ले
महिला लोन | इमरजेंसी लोन |
पर्सनल लोन | Axio लोन |
e-Mudra Loan | 10000 का लोन |
स्टेशफिन से रिलेटेड क्वेश्चन
StashFin से लोन लेने पर जमा कब करना होता है
StashFin लोन राशि की जमा करने की समय अवधि 3 से 36 महीनों की होती है जिसके अंतर्गत यह निर्भर करता है कि आपने कौन सा लोन लिया है. लोन अप्रूव हो जाने पर, यह आपको 500,000 रुपये तक मिल सकता है और जिसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.
StashFin Loan कौन कौन ले सकता है
StashFin लोन को भारत का हर नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और उसके पास इनकम का कोई सोर्स है तो इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है जैसे Student, Business Man, Self Employed, Working Women या फिर किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.
Is StashFin App RBI Registered
हां, StashFin ऐप एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है. यह आपके Data को किसी के साथ शेयर भी नहीं करता है और यह बैकएंड एपीआई अनिवार्य सुरक्षा मानकों और मजबूत प्रोटोकॉल का अनुपालन करता है जिन्हें परीक्षण और प्रमाणित किया गया है.
क्या Stashfin से लोन मिल सकता है
StashFin ऐप की सहायता से आधार कार्ड के साथ लोन ले सकते हैं और इसके अलावा आपके पास अन्य आवश्यक दस्तावेज दस्तावेज जरूर होने चाहिए.
StashFin कितने तरह का लोन देता है
StashFin ऐप की सहायता से कई तरह का लोन मिल सकता है जो निम्न प्रकार है.
- Cash Loans
- Small Loans
- Instant Loans
- Marriage Loan
- Private Loans
- Unsecured Loans
- Low-Interest Loans
- Medical Loan
- Personal Loan for Shopping
- Home Renovation Loan
- Debt Consolidation Loan
- Travel Loan/Holiday Loan
लोन जमा न करने पे क्या होगा
यदि आप StashFin लोन राशि को बैंक को रीपेमेंट नहीं करते हैं तो इसे आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी प्रकार की बैंक की सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. और बैंक आपके खराब सिविल स्कोर की वजह से आपको Fraudi करार कर सकता है.
ध्यान दें: लोन लेने के लिए आपको इतनी ही धनराशि को भरना है जितना कि आप समय के अनुसार लोन राशि की रीपेमेंट कर सकें ताकि आपका सिविल स्कोर खराब ना हो.
StashFin Customer Car Number Kyaa Hai
अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चैट कर सकते हैं जोकि 24/7 उपलब्ध है. या आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए StashFin ऐप के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.
Customer Email: [email protected]
Customer Mobile: 011-47848400
ध्यान दें: किसी भी शिकायत के मामले में, आप StashFin के शिकायत निवारण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
नाम: संजीव वालिया
संपर्क नंबर: 9953595222
ईमेल आईडी: शिकायत. [email protected]
कृपया ध्यान दें कि आप शिकायत निवारण अधिकारी से सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (सोमवार से शनिवार) संपर्क कर सकते हैं. सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2011 के नियम 5 के अनुसार यह सुविधा पहले और दूसरे शनिवार, रविवार और राष्ट्रीय अवकाश पर उपलब्ध नहीं है.
जानिए इन ऐप से लोन कैसे मिलेगा
- BharatPe से लोन कैसे ले
- उमंग ऐप से लोन कैसे ले
- PNB Mahila Loan Kaise Le
- ब्रांच पर्सनल लोन कैसे ले
- मनी व्यू एप्प से लोन कैसे लें
- CASHe App Se Personal Loan Kaise Le
- Rufilo App Se Loan Kaise Le
Conclusion: स्टेशफिन लोन
उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिसमें मैंने आपको StashFin APP से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Loan nahi mil pa raha hai kaise le loan
Mujhe loan nahin mila Main full KYC Kiya lekin mujhe Rone nahin diya Mera Sara data le liya