Stashfin Sentinel Loan अप्लाई कैसे करें ? Stashfin Sentinel Loan Online Apply Kaise Kare?

Stashfin Sentinel Loan अप्लाई कैसे करें ?

वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति पर्सनल लोन लेना चाहता है, ऐसे में ज्यादातर लोग बैंकों में जाते हैं और अपने डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद भी उन्हें पर्सनल लोन नहीं मिल पाता, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Stashfin Sentinel Loan के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं, यह लोन खासतौर पर इंडियन आर्मी फोर्स,CAPF सुरक्षाकर्मियों, देश के रक्षकों को देखते हुए पर्सनल क्रेडिट लाइन लोन के साथ डिजाइन किया गया है.

स्टेशफिन सेंटिनल ऐप भारत की जानी-मानी कंपनी Stashfin(Akara Capital Advisors) कंपनी का ही एक हिस्सा है जोकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड फाइनेंस कंपनी है. StashFin Sentinel App आरबीआई द्वारा निर्देशित सभी गाइडलाइन को फॉलो करती है.

Stashfin Sentinel loan apply kaise kare hindi

Stashfin Sentinel Loan Kaise Le इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे जैसे कि Stashfin Sentinel Loan Kya Ha, Stashfin Sentinel Loan Loan Kase Le, Stashfin Sentinel Loan Details In Hindi, Stashfin Sentinel Loan Eligibility, Stashfin Sentinel Loan Kaise Milega, Stashfin Sentinel Loan Apply Online, Stashfin Sentinel Loan Process क्या है, यह जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं.

स्टेशफिन सेंटिनल लोन क्या है? | Stashfin Sentinel Loan App Kya Hai?

Stashfin Sentinel App एक खास पर्सनल क्रेडिट लाइन लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे Stashfin (Akara Capital Advisors) की ओर से लॉन्च किया गया है. यह मोबाइल एप्लीकेशन StashFin App का ही एक हिस्सा है लेकिन इस ऐप को खास तौर पर Indian Armed Forced और CAPF के जवानों को देखते हुए लॉन्च किया गया है.

यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके इस्तेमाल से कभी भी अचानक से आई किसी फाइनैंशल जरूरत के लिए हमारे भारतीय जवान (इंडियन आर्म्ड फ़ोर्स और CAPF जवान) केवल केवाईसी डॉक्यूमेंट पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

यहां पर पर्सनल क्रेडिट लाइन लोन सबसे तेज आसान और स्मार्ट तरीके से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से ₹5000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लिया जा सकता है, यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होगा.

Note : दोस्तों यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूं ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सके ये किसी भी तरह का Promotion नहीं है इसलिए लोन के आवेदन के साथ अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल करे !

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

Stashfin Sentinel Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामStashfin Sentinel Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामStashfin Sentinel App
क्रेडिट लाइन लोन का नामStashfin Sentinel Personal Credit Line
क्रेडिट लाइन लोन का प्रकारPersonal Loan
पार्टनरशिप कंपनीAkara Capital Advisors
स्टेशफिन सेंटिनल क्रेडिट लाइन लोन लेने के लिए उम्र18 से 50 वर्ष वर्ष के बीच
स्टेशफिन सेंटिनल क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
स्टेशफिन सेंटिनल क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
स्टेशफिन सेंटिनल क्रेडिट कार्ड पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
मोबाइल एप्लीकेशनClick Here

Stashfin Sentinel Loan Eligibility

स्टेशफिन सेंटिनल ऐप से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार है:

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  2. आपके उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  3. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होने से डिजिटल केवाईसी करने के लिए.
  4. इस लोन ऐप से सिर्फ Indian Armed Force और CAPF लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं.
  5. Bank Account के साथ Internet Banking होना भी अनिवार्य है Auto Nache के साथ कनेक्ट करने के लिए.
  6. आपके पास इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ जैसे दस्तावेज सरकार द्वारा अप्रूव होने चाहिए.
  7. आपका सिविल को अच्छा होना चाहिए, किसी भी तरह की Negative जानकारी लोन को रद्द कर सकती है.
  8. लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन होना भी जरूरी है.
  9. Stashfin Sentinel Loan App के द्वारा भारत के 25 से भी ज्यादा शहरों में लोन के लिए आवेदन दिया जा सकता है जैसे कि Delhi NCR, Chandigarh, Bangalore, Hyderabad, Indore, Mumbai, Pune, Chennai, Lucknow, Bhopal, Agra, Dehradun, Kanpur, Nagpur, Aurangabad, Madurai, Salem, Rajkot, Kurnool, Vellore, Krishna-Andhra-Pradesh, Warangal, Anantapur, Patna, Karimnagar, Ludhiana etc.

गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

Stashfin Sentinel Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • PAN Card
  • Aadhaar Card
  • Bank Statement
  • A Active Bank Account
  • A selfie

Stashfin Sentinel Loan Online Apply कैसे करे | Stashfin Sentinel Se Loan Kaise Milega?

Stashfin Sentinel loan kaise le

Step1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Stashfin Sentinel App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

Step2. अब आपअपने मोबाइल नंबर, Facebook id, Gmail की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें.

Step3. अब जो ओटीपी आएगा उसको सबमिट करें.

Step4. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी देते नाम ,पता ,पैन कार्ड, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, एड्रेस प्रूफ जैसे सभी जानकारी को सही से भरे.

Step5. इसके बाद आपको अपनी एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी कि आप कितनी राशि तक लोन अप्लाई कर सकते हैं.

Step6. अब आप को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन भरे जैसे Email, Company Name, आदि अन्य.

Step7. इसके बाद आपको अपनी Banking डिटेल को भरे

Step8. अपने किसी रिश्तेदार की Reference Details को भरें जैसे भाई, बहन, माता-पिता.

Step9. अब आपको लोन राशि की डिटेल को भरना है

ध्यान रखें कि आपको कम लोन की धनराशि को भरना है ताकि अप्रूवल जल्दी मिल सके.

Step10. KYC डॉक्युमेंटको अपलोड करें.

Step11. अब आप कोई M-PIN बना लेना है

ध्यान दे यहां पर आपको लोन राशि और ब्याज दर और रीपेमेंट के बारे में जानकारी मिल जाती है.

Step12. लोन अमाउंट राशि की टर्म एंड कंडीशन को चेक करें और Confirm पर क्लिक करें.

ध्यान रखें: आपके पास एक वेरिफिकेशन कॉल आ सकती है जिसमें आपको अपनी सभी जानकारियों सही-सही बतानी है.

Step13. जैसे कि आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो आपके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट ट्रांसफर कर दी जाती है.

ऊपर हमने जाना है कि Stashfin Sentinel Loan kya hai, और Stashfin Sentinel Loan Online Apply कैसे करे. अब हम आपको बताने वाले हैं कि स्टेशफिन सेंटिनल ऐप से लोन को कौन कौन ले सकता है, और कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी, इत्यादि जानकारी के बारे में बताएंगे.

इनको भी पढ़े

>>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi

>>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi

>>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi

>>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi

>>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

Stashfin Sentinel Loan कैसे इस्तेमाल करे | How To Use Stashfin Sentinel Loan

Stashfin Sentinel online apply kaise kre in hindi
  1. लोन अप्रूवल होने के बाद आपको Stashfin Card में Add करना होगा.
  2. इस लोन को इस्तेमाल करने के लिए आपको “Load My Card” पर टैप करके Tenure और Loan Select करे.
  3. अब अगर आपके पास Stashfin Sentinel Physical Card आ चुका है तो Stasfin Sentinel App में जा कर Card का PIN बनाए और अब आप इसका इस्तेमाल ATM, POS Machine के साथ Online पेमेंट के लिए एक्टिवेट करें.
  4. यदि कार्ड आपको अभी तक नहीं मिला है तो Stashfin Sentinel App में दिए Virtual Card का इस्तेमाल करे जहाँ आपको कार्ड नंबर, Expiry और CVV मिल जायेगा.

ध्यान दें: किसी के भी साथ अपने का डिटेल्स भी नंबर या अपनी बेसिक जानकारी शेयर ना करें, इससे फ्रॉड हो सकता है.

Stashfin Sentinel Loan को कौन कौन ले सकता है?

जैसा कि हम आपको आर्टिकल की शुरुआत में ही बताया है कि Stashfin Sentinel Loan App की सहायता से हमारे भारतीय जवान (इंडियन आर्म्ड फ़ोर्स और CAPF जवान) लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. विशेष तौर पर सुरक्षाकर्मियों को किसी प्रकार की अचानक से आई पैसों की समस्या से बचाने के लिए ही Stashfin Sentinel Loan App को लांच किया गया है. और यहां पर लोन आसानी से तेज, सुरक्षित, स्मार्ट तरीके से बैंक खाते में घर बैठे मिल जाता है.

Stashfin Sentinel Loan कितना मिल सकता है?

Stashfin Sentinel Loan आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, सिबिल स्कोर के आधार पर शुरुआती समय से ही 5000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक ले सकते हैं , यह पर्सनल क्रेडिट लाइन लोन आवेदक के सिविल स्कोर , एक्जिस्टिंग कार्ड लिमिट पर निर्भर करता है . आवेदक की जितनी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री होगी उतना ही अच्छा उसको लोन मिल पाएगा.

Paysense क्या है? PaySense loan कैसे लें?

Stashfin Sentinel Personal Credit Line Fees & Charges

स्टेशफिन सेंटिनल ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.

Stashfin Sentinel Personal Credit Line LoanCharges
Joining FeeNILL
Annual FeeNILL
Advance FeeNILL
Hidden FeeNILL
Annual interest13% to 19% ( लोन राशि पर निर्भर करेगा)
Processing FeesUpto 5% तक देना पड़ सकता है
Period of repaymentआवेदक के अनुसार होगा.
Gst Fee18 % के हिसाब से
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Amount₹5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
Loan Service Feeलोन राशि पर निर्भर करेगा

Stashfin Sentinel Credit Line Loan के फायदे

Stashfin Sentinel Credit line लोन के फायदों के बारे में नीचे बताया गया है.

  1. आप Stashfin Sentinel Loan App का उपयोग करके घर बैठे लोन ले सकते है.
  2. यहाँ आपको 5000 से 10 लाख रुपए तक Personal Credit Line लोन ले सकते है जोकि आप अपने Credit History (CIBIL) के ऊपर आसानी से ले सकते हैं.
  3. यह लोन NO Joining Fee, NO Advance Fee, No Hidden Fee के मिल जाता है.
  4. स्टेशफिन सेंटिनल ऐप से इस्तेमाल की गई लिमिट को 36 महीनों के समय में जमा कर सकते हैं.
  5. EMI में Convert करते समय ब्याज आपको Upto 13% तक ब्याज देना पड़ सकता है.
  6. भारत के किसी भी शहर से घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है. Stashfin Sentinel Credit Line लोन से आप Online और लोकल Market में खरीदारी कर सकते है.
  7. Stashfin Sentinel Loan App एक RBI (NBFC) रजिस्टर लोन ऐप है, और इसे Akara Capital Advisors के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया गया है, जिससे कि इस लोन पर विश्वास किया जा सकता है.
  8. StashFin App से किसी भी UPI QR Code को Scan करके पेमेंट कर सकते है.
  9. इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फ्री में CIBIL(Free Credit History) चेक कर सकते हैं.
  10. बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी अतिरिक्त शुल्क के इस App से लोन की या जा सकता है
  11. आधार कार्ड से तुरंत लोन ले सकते है साथ ही कुछ अतिरिक्त KYC डाक्यूमेंट्स भी चाहिए होंगे
  12. Stashfin Sentinel Loan App से पर्सनल लोन के साथ क्रेडिट लाइन लोन भी ले सकते है
  13. इस लोन को इस्तेमाल करने के लिए एक कार्ड मिलता है जिसे आप Local Market, ATM या POS Machine में इसका इस्तेमाल कर सकते है, एक बार सिर्फ अप्रूवल और बिना रजिस्ट्रेशन के बार बार इस्तेमाल कर सकते है.

Amazon Credit Card Loan Apply Kaise Kare

StashFin Customer Car Number Kyaa Hai

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चैट कर सकते हैं जोकि 24/7 उपलब्ध है. या आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए StashFin ऐप के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.

Customer Email[email protected]

Customer Mobile: 011-47848400

ध्यान दें: किसी भी शिकायत के मामले में, आप StashFin के शिकायत निवारण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

नाम: संजीव वालिया

संपर्क नंबर: 9953595222

ईमेल आईडी: शिकायत. [email protected]

कृपया ध्यान दें कि आप शिकायत निवारण अधिकारी से सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (सोमवार से शनिवार) संपर्क कर सकते हैं. सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2011 के नियम 5 के अनुसार यह सुविधा पहले और दूसरे शनिवार, रविवार और राष्ट्रीय अवकाश पर उपलब्ध नहीं है.

Conclusion: उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिसमें मैंने आपको StashFin APP से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

FAQs on Stashfin Sentinel Loan

Q1.स्टेशफिन सेंटिनल क्रेडिट लाइन लोन का इस्तेमाल कहां-कहां कर सकते हैं?

Ans.वर्तमान समय में Stashfin Sentinel Loan का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, डिश टीवी, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पर्सनल लोन लेने, क्रेडिट स्कोर चेक करने, इंश्योरेंस लेने,अपने दैनिक खर्चे को पूरा करने के लिए ले सकते हैं.

Q2.Stashfin Sentinel क्रेडिट लोन कैसे मिलेगा?

Ans. Stashfin Sentinel क्रेडिट लोन के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Stashfin Sentinel App पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद तुरंत इंसटेंट अप्रूवल के साथ प्राप्त कर सकते हैं.

Stashfin Sentinel Credit Line Review

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम ने बताया है कि कैसे Stashfin Sentinel Loan App की मदद से हमारे भारत के Armed Force और CAPF के जवान अचानक से आई किसी पर्सनल जरूरत के लिए लोन कैसे ले सकते हैं. लोन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, कैसे अप्लाई करना है इत्यादि अन्य जानकारी दी है, उम्मीद करता हूं आज की यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, किसी प्रकार की समस्या के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment