StuCred App से लोन कैसे ले 2024: ब्याज दर, ऑनलाइन अप्लाई, पात्रता

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Stucred App Se Loan Kaise Le : यदि आप भारत में कॉलेज के छात्र हैं या फिर किसी इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे है तो आपको कभी ना कभी कॉलेज में रहते हुए इंस्टेंट पैसों की जरूरत अवश्य पड़ी होगी

अगर आप अपने दोस्तों या फिर किसी भी अन्य से पैसे मांगने की कोशिश करते हैं तो वहां पर पैसे मिलना नामुमकिन सा लगता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से अभी हम आपको Stucred App के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से बिना इंटरेस्ट रेट के कॉलेज आईडी पर लोन लिया जा सकता है.

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसकी मदद से से एजुकेशन कार्यों के लिए, पर्सनल जरूरतों के लिए, किताबों,पॉकेट मनी और भी कई कामों के लिए ₹1000 से लेकर  ₹10000 तक ले सकते हैं. 

आइए जानते हैं कि StuCred App क्या है और कैसे स्टुक्रेड ऐप से लोन ले सकते हैं, कितना लोन मिलेगा, क्या यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रेगुलेटेड है या नहीं और इस लोन को जमा करने की अवधि कितनी हैं .

यहां पर लोन एप्लीकेशन से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है इसलिए अब इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ सकते हैं.

StuCred क्या है?

StuCred-kyaa-hai

StuCred एक स्टूडेंट लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से कॉलेज के स्टूडेंट, इंस्टिट्यूट, टेक्निकल कोर्स करने वाले छात्र अपनी पर्सनल जरुरतों के लिए केवल कॉलेज id से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

यह ऐप भारत में  सबसे भरोसेमंद रियल-टाइम स्टूडेंट क्रेडिट ऐप है. StuCred ऐप क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करके स्टूडेंट्स को लोन प्रदान करता है जिसे कि यह आपका क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है.

Student Loan App को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है जिसकी मदद से स्टूडेंट कभी भी और किसी भी समय लोन के लिए आवेदन करके लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं

यह ऐप “Kreon Finnancial Services Limited” के नाम से रजिस्टर्ड है ,जो इंडिया में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेगुलेटेड एक NBFC संस्था है और यह कंपनी भारत में छात्र लोन देने का काम करती है.

इस कंपनी की मुख्य ब्रांच चेन्नई में है और यह कंपनी Mca.gov.in सरकार की वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.

इस ऐप को 18 अक्टूबर 2018  को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है. इसके  Founder का नाम Henna Jain Tatia है और इस कंपनी की भारत में कई विशिष्ट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है.

अभी तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 5 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है .इसको रेटिंग 4.3 मिली है.

StuCred ऐप की अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है जिसके माध्यम से Student Loan के लिए अप्लाई  कर सकते हैं.

इसके अलावा यह ऐप भारत में 700 से ज्यादा कॉलेजों, इंस्टिट्यूट में लोन प्रदान कर चुका है और पूरे भारत में इसके 45 हजार से  भी ज्यादा संतुष्ट स्टूडेंट है और यह ऐप 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट भी उपलब्ध करवाता है.

50+ Best Loan App For Student, Student Loan Apps List

StuCred App से लोन अप्लाई कैसे करे?

StuCred-app-se-loan-apply-kaise-kare

StuCred App से लोन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं इस लोन को मात्र 3 स्टेप्स को फॉलो करके स्टूडेंट लोन लिया जा सकता है आइए जानते हैं स्टुक्रेड ऐप से लोन कैसे मिलेगा :

Step 1. सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से से StuCred App ऐप को Install कर लेना होगा.

Step 2. इसके बाद ऐप को ओपन करें और अपना नाम, पासवर्ड डाले.इसके बाद कॉलेज नेम, ईमेल को सबमिट करें.

Step 3. अब ईमेल के माध्यम से OTP को सबमिट करें.

Step 4. इसके बाद अपने कोर्स डिटेल भरे जैसे BA,MA,B.Tech,M.Tech इत्यादि.

Step 5. अब आपका जो स्मेस्टर चल रहा है उसे चुने और आपने कोर्स को कब से शुरु किया है Year को सबमिट करें.

Step 6. अब अपने मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करें.

Step 7. अब आपका Sign Up Successfully हो जाता है.

Step 8. इसके बाद Get It 1Min Loan पर क्लिक करें.

Step 9. अब अपनी पर्सनल डिटेल को भरे आधार कार्ड,पैन कार्ड इत्यादि को वेरीफाइ करें.

Step 10. इसके बाद अपनी सेल्फी को अपलोड करें.

Step 11. अब Student Authentication, College Document Authentication डिटेल को सबमिट करें.

Step 12. इसके बाद UPI ID को  दर्ज करें.

Note: कुछ समय इंतजार करें और लोन अप्रूव होने के बाद यह आपके बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. यहां पर आपको कम से कम ₹1000 का लोन ले सकते हैं.

1000 रूपए स्टूडेंट लोन कैसे ले

स्टुक्रेड ऐप से लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

स्टुक्रेड ऐप से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है.

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  2. आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
  3. आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  4. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
  5. आपके पास एक स्टूडेंट ID होनी चाहिए.

Note: इस ऐप से लोन लेने के लिए आपका कॉलेज में एडमिशन होना अनिवार्य है अन्यथा आप इस लोन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे.

यदि आपके पास ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट्स और एलिजिबिलिटी है तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन प्रोसेस से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

स्टुक्रेड ऐप से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

StuCred App आपको  न्यूनतम दस्तावेज पर लोन उपलब्ध करवाता है. इस ऐप से स्टूडेंट लोन लेने के लिए आपके पास केवल आइडेंटी प्रमाण पत्र होने चाहिए जो इस प्रकार है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  •  बैंक अकाउंट
  • सेल्फी
  • कॉलेज ID
  • स्टूडेंट ID

Interest Rate कितना लगेगा

StuCred लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट रेट नहीं देना होता बल्कि स्टूडेंट लोन के लिए आपको 6% प्रोसेसिंग फीस देनी होती है और आपकोGST चार्ज भी नहीं देना होता.

यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge के रूप में 0.2% की देनिक फीस के रूप में लेट फीस भी देनी होती है.

इसके अलावा आपको कोई भी सिक्योरिटी चार्ज नहीं देना है और इस लोन के लिए किसी भी प्रकार के गारंटर की जरुरत नहीं पड़ती है.

उदाहरण के तौर पर यदि आप ₹1000 रुपए का लोन 90 दिनों के लिए होते हैं तो आपको कुल ₹1060 का भुगतान करना होगा.

एजुकेशन लोन कैसे मिलता है

StuCred App से लोन क्यों ले?

StuCred-app-se-loan-kyo-le

StuCred से इसलिए लोन लेना चाहिए क्योंकि यह इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन देता है. यह ऐप दावा करती है कि एक कॉलेज के स्टूडेंट को वित्तीय कठिनाई करना कैसा महसूस होता है.

स्टूडेंट को वित्तीय कठिनाई करना कैसा महसूस होता है.

यह ऐप स्थिरता और छात्र ऋण प्रदान करके सभी के लिए वित्तीय स्वतंत्रता को प्राप्त करने योग्य वास्तविकता बनाने का प्रयास करता है।

कितना लोन ले सकते है

StuCred App के द्वारा आप ₹1000 लोन राशि को इंस्टेंट ले सकते है. इसके जरिए Maximum ₹10,000 का छात्र लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह आपको बिना किसी Hidden Charge और बिना किसी पेपर वर्क के लोन को प्रदान करता है.

लोन जमा करने की समय सीमा

StuCred App से  लोन को आप अपनी पर्सनल जरुरतो को पूरा करने के लिए अधिकतम 61 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए ले सकते हैं .और आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.

StuCred App Features 

स्टुक्रेड लोन ऐप की विशेषताएं निम्नलिखित है.

Verification and Authentication: स्टुक्रेड ऐप से बिना किसी सत्यापन और प्रमाणीकरण के लोन ले सकते हैं और आपको किसी प्रकार के भौतिक दस्तावेज जरुरत नहीं पड़ती. इस ऐप के माध्यम से सुरक्षित दस्तावेज़ अपलोड करके लोन मिल सकता है.

Interest Free: स्टुक्रेड ऐप से  0% ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं, स्टुक्रेड छात्र ऋण का उद्देश्य भारत के छात्रों को इंस्टेंटकैश के साथ सशक्त बनाना है.

Loan Repayment : स्टुक्रेड ऐप से अधिकतम लोन राशि लेने के लिए आपको 61 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए लोन को जमा करने की अवधि दी जाती है .सकते हैं . इसके अंतराल आप इस लोन राशि को जमा कर सकते हैं.

Approachable: स्टुक्रेड ऐप के माध्यम से कस्टमर केयर से संपर्क करके या अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपनी समस्याओं का इंस्टेंट हल पा सकते हैं.

BUILD YOUR CREDIT/CIBIL SCORE: स्टुक्रेड ऐप अपने ग्राहकों को एक विशेष सुविधा उपलब्ध करवाता है जिसके माध्यम से आप यदि लोन की री पेमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाता है और आप भविष्य में किसी प्रकार का ऑनलाइन लोन लेने के काबिल होंगे.

Expandable Credit Limit: स्टुक्रेड ऐप के माध्यम से अधिकतम पैसों की जरूरत के लिए एक हजार रुपए से लेकर ₹10000 तक लोन लिया जा सकता है.

Is Safe And Secure?

StuCred-App-Features

StuCred App आपकी गोपनीयता और आपके डेटा सुरक्षा की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. यह ऐप तकनीक अनिवार्य सुरक्षा मानकों और मजबूत प्रोटोकॉल का अनुपालन करती है जिनका परीक्षण और प्रमाणित किया गया है। 

StuCred ऐप आपके डेटा को किसी Third Party प्लेटफार्म के साथ शेयर नहीं करता हैं। यह ऐप RBI और NBFC की गाइड लाइन को फॉलो करता है और यह mca.gov.in वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.

Customer Support Number / Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है आप कस्टमर केयर से बात करके या फिर whatsapp के द्वारा Chat करके भी अपनी समस्या का हल पास सकते हैं इमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.

Email ID – [email protected]

Call: 044-46271122

Address: KREON FINANCIAL SERVICES LIMITED

Old No12, New no. 29, Mookathal street, Puraswalkkam, Chennai-600007

StuCred App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. StuCred ऐप की री पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

    StuCred लोन की री पेमेंट आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं. लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.इसके अलावा लोन का भुगतान आप UPI प्लेटफार्म जैसे: Phone Pe, Paytm, Amazon Pay, Google Pay से कर सकते हैं और आप Debit card, CreditCard,Net Banking आदि अन्य के द्वारा भी किया जा सकता है.

  2. StuCred App से कितना लोन ले सकते हैं?

    StuCred App की मदद से आप 10,000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

  3. StuCred लोन कैसे लें?

    StuCred लोन को मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अप्रूवल मिलने के बाद इस लोन को अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

  4. StuCred लोन को कौन-कौन ले सकता है?

    यदि आप कॉलेज में पढ़ते हैं और आपकी आयु 18 साल से ज्यादा है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  5. StuCred लोन Approve होने में कितना समय लगता है?

    StuCred लोन ऐप से आपको पर्सनल लोन को अप्रूव होने में 5 मिनट का समय लग सकता है.

  6. क्या एक आम आदमी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है?

    नहीं, एक आम आदमी लोन को नहीं ले सकता. यह लोन केवल कॉलेज छात्रों के लिए ही है.

  7. StuCred ऐप की री पेमेंट ना करे तो क्या होगा?

    यदि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की Repayment नहीं करते है तो आपका Credit Score खराब हो सकता है और आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया है कि कैसे आप कॉलेज में रहते हुए भी लोन ले सकते हैं यहां पर हमने स्टूडेंट लोन देने वाली Stucred Studenet Loan App के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है.

अगर आप कॉलेज में रहते हुए लोन लेना चाहते हैं तो यह काफी अच्छी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्प मिल रही होगी यदि आप उनसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी पर डाउट होता है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं.

हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया!

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0

अपना कमेंट/सुझाव दें

  1. मुझे कृपया लोन देने की कष्ट करें जरूरी है तुरंत दीजिए में पहला दिन में वापस करूंगा

    Reply

Leave a Comment

Copy Not Allowed