Suryoday Small Finance Bank Gold Loan: सूर्योदय बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी जानकारी एंटर करने के बाद मात्र 2 मिनट में लोन आवेदन कर सकते हैं. अगर आपके पास में सोने के आभूषण है और आप उनको गिरवी रख कर लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस इस बैंक से सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से लोन ले सकते हैं इस आर्टिकल में जानेंगे सूर्योदय बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं विस्तार पूर्वक जानकारी यहां पर बताई गई है.
सूर्योदय बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इंटरेस्ट रेट बेनिफिट फीचर्स लोन आवेदन प्रक्रिया फायदे नुकसान इत्यादि अन्य के बारे में भी यहां पर देखने को मिलेगा.
अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते हैं तो आपके मन में आने वाले सभी उलझने खत्म होने वाली है, क्योंकि यहां पर आपको सभी जानकारी विस्तार पूर्वक और बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद प्रदान की गई है आइए दोस्तों जानते हैं सूर्योदय बैंक से आप कैसे गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.
About Suryoday Small Finance Bank Gold Loan
सूर्योदय एक स्माल फाइनेंस बैंक है. इस बैंक को 2018 में लांच किया गया था. यह बैंक अपनी अच्छी फाइनेंसियल सर्विस के लिए कस्टमर को काफी पसंद आया है. यह बैंक कई प्रकार के अपने फाइनेंसियल प्रोडक्ट ऑफर करता है जिसमें लोन इंश्योरेंस बैंकिंग मैनेजमेंट इत्यादि अन्य शामिल है.
सूर्योदय बैंक के 2 मिलियन से भी अधिक हैप्पी कस्टमर है. इस बैंक में 10 से अधिक फाइनेंस कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट किया हुआ है जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से ‘स्मॉल फाइनेंस बैंक’ के तौर पर इस बैंक को लाइसेंस मिला हुआ है.
इस बैंक से आप गोल्ड लोन भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यहां पर लोन आपको तेज और जल्दी अप्रूव हो जाता है लोन के लिए आवेदन आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं.
इसे पढ़े Axis Bank से गोल्ड लोन कैसे ले
Suryoday Small Finance Bank Gold Loan Highlights
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन के कुछ हाईलाइट के बारे में हमने नीचे सारणी में जानकारी दी है अगर आप इस बैंक से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में इसके बारे में जानना जरूरी है.
Bank Name | Suryoday Bank |
---|---|
Loan Type | Gold Loa |
Suryoday Gold Loan Interest Rate | 5.88% to 8.54% per annum |
Suryoday Gold Loan Per Gram Rate | Per Gram Today is ₹ 2,900 to ₹ 3,450 |
Suryoday Gold Loan Processing Fee | 2% plus GST |
Suryoday Gold Loan Amount | 1.5 lakhs to 5 lakhs |
Suryoday Gold Loan Prepayment Charges | 0-2% |
Suryoday Gold Loan Repayment Tenure | 36 months |
Annual Maintainance Fees | 0.50% (plus taxes) |
Suryoday Gold Loan Repayment Scheme | Bullet Payment Scheme, Overdraft Scheme |
Data Source: related Suryoday Bank,Dialabank Official Website.
Suryoday Small Finance Bank Gold Loan Kaise Le – Apply Now
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आप को Loans की वेबसाइट पर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जहां पर आपको अपना स्टेट सिटी नाम ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को फील करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के कस्टमर एग्जीक्यूटिव खुद आपसे कांटेक्ट करेंगे और इस लोन के बारे में जानकारी देंगे.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से ऑनलाइन गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.
Step 1➤ सबसे पहले स्मॉल फाइनेंस बैंक की Loans वाली वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ अब वेबसाइट को ओपन करने के बाद होम पेज से Apply Now पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर ऑनलाइन लोन आवेदन करने का एक एप्लीकेशन फॉर्म होगा
Step 4➤ अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपना States, City को एंटर करें
Step 5➤ इसके बाद अपना Title,First Name, Last Name को एंटर करें
Step 6➤ इसके बाद लोन टाइप से Loan Against property पर क्लिक करें.
Step 7➤ इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को एंटर करें
Step 8➤ अब आपको स्क्रीन पर दिए गए कैप्चर कोड को एंटर कर देना है
Step 9➤ जैसे ही आप सभी जानकारी को एंटर कर देते हैं इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे
Step 10➤ एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के कुछ समय बाद आपके पास में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से एक कॉल आता है जहां पर आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी बताई जाती है
Step 11➤ अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवा कर और अपने गहने को वेरीफाई करवा कर लोन राशि अपने बैंक खाते में या फिर नगद में प्राप्त कर सकते हैं
इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से ऑनलाइन ही गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसे पढ़े इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें
Documentation Required for Equitas Small Finance Bank Gold Loan
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से एगो लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास में यह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट है तो फिर आप इस बैंक से आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Proof of Ownership: गिरवी रखे जाने वाले गहनों का पक्का बिल जोकि सोने के स्वामित्व को वेरीफाई करता हो इसमें आमतौर पर मूल खरीद रसीदें, चालान, या स्वामित्व स्थापित करने वाले अन्य डॉक्यूमेंट शामिल हो सकते हैं.
Identity Proof: आवेदक को अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए निम्नलिखित पहचान प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
Address Proof: अपना एड्रेस वेरिफिकेशन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का उपयोग किया जा सकता है जैसे
- आधार कार्ड
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
Passport-sized Photographs: आपको अपने लेटेस्ट दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी बैंक में जमा करने होंगे
Bank Statements: कुछ विशेष मामलों में बैंक 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की मांग भी कर सकता है जिससे कि आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री और रीपेमेंट कैपेसिटी का पता लगाया जा सके इसलिए आपके पास में 6 महीने का अच्छा बैंकिंग रिकॉर्ड का होना भी आवश्यक है.
ध्यान दें : सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेते समय बस आपको इन नियम और शर्तों का पालन करना होता है. अगर आप सभी नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो फिर इस बैंक से गो लोन लिया जा सकता है.
Eligibility Criteria for Equitas Small Finance Bank Gold Loan
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा.
Age | 18-70 years of age |
Nationality | Indian |
Employment Status | Salaried, Self-Employed |
Gold Quality Minimum | Requirements Gold ornaments (18-22 carats) |
CIBIL score | Nill |
अगर आप Gold Loan लेना चाहते हैं इस बैंक से तो यहां पर मैंने कुछ नियम और शर्ते बताइए हैं जिन्हें आप पालन कर सकते हैं.
KYC Documentation: गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट किसी में से भी दो डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है.
Age: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक आयु वाले व्यक्ति गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां पर बैंक द्वारा कुछ विशेष टर्म्स ऑफ कंडीशन निर्धारित की जाती है.
Gold Purity: गिरवी रखे जाने वाले सोने की शुद्धता न्यूनतम 18 कैरेट और अधिकतम 22 कैरेट हो सकती है इस शुद्धता वाले सोने पर आप आसानी से इस बैंक से लोन ले सकते हैं.
Loan Amount: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गिरवी रखे गए सोने के मूल्य के आधार पर लोन राशि प्रदान करता है. लोन राशि अलग-अलग हो सकती है, यह आमतौर पर मार्केट प्राइस के हिसाब से डिपेंड किया जाता है. यहां पर आपको लोन 75% तक सोने की कीमत के आभूषणों पर मिल सकता है.
Ownership of Gold: आवेदक व्यक्ति के पास में सोने से बनी हुई वस्तुओं का पक्का बिल होना चाहिए, यह बिल फैमिली के किसी मेंबर के नाम, या फिर आवेदक के नाम हो सकता है. बैंक में सोने के आभूषण, सिक्के, बार के रूप में हो सकता है.
Loan Repayment Capacity: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आवेदक व्यक्ति की लोन जमा करने की मात्रा को भी चेक करता है इसलिए आप किसी भी काम में कार्यरत होनी चाहिए, जिससे कि बैंक आपको लोन देने के लिए राजी हो जाता है.
ध्यान दें : आपको बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन, लोन एग्रीमेंट को एक्सेप्ट करना होगा अभी आपको इस बैंक से लोन मिल पाएगा. बाकी बैंक अपनी ब्रांच के हिसाब से अन्य नियम और शर्तों की भी मांग कर सकता है.
इसे पढ़े कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
Suryoday Small Finance Bank Gold Loan Interest Rates
आमतौर पर गोल्ड लोन को सस्ती ब्याज दर पर लिया जा सकता है इसका कारण यह है कि यह एक सिक्योर्ड लोन होता है यानी कि इस लोन को लेने के लिए आपको अपने सोने की वस्तुओं को बैंक के पास गिरवी रखना होता है.
गोल्ड लोन की इंटरेस्ट रेट पर्सनल लोन के मुकाबले बहुत कम होती है इसलिए यह आवेदक के हिसाब से अलग अलग हो सकती है.
इस बैंक से लोन लेने पर कुछ चार्ज, गोल्ड वैल्युएशन, डॉक्यूमेंट और सर्विस आवेदक के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.
यहां पर नीचे मैंने सारणी में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
Gold Loan Rate | 5.88% per annum |
Repayment Scheme | Bullet Repayment Scheme, Overdraft Scheme |
Gold Required | Minimum 18 Cr |
Processing Fee | 2% |
Why Choose Suryoday Small Finance Bank Gold Loan?
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के कई सारे मुख्य कारण हो सकते हैं यहां पर मैंने आपके साथ में कुछ अहम कारकों के बारे में बताया है जो कि इस प्रकार है.
- इस बैंक से ₹10000 से लेकर ₹500000 तक लोन लिया जा सकता है
- यहां पर लोन तुरंत मिल जाता है
- अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तब भी आप इस बैंक से लोन ले सकते हैं
- लोन अप्रूवल होने के बाद अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
- आकर्षक ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है
- यहां पर फ्लैक्सिबल और आसान रीपेमेंट करने के आसान विकल्प मौजूद है.
Features and Benefits of Equitas Small Finance Bank Gold Loan
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के कई सारे फायदे हैं यहां पर मैंने आपके साथ में कुछ मुख्य फायदों के बारे में जानकारी शेयर की है जो कि इस प्रकार है.
- सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से घर बैठे ऑनलाइन लोन आवेदन किया जा सकता है
- यहां पर 24 X 7 अवर्स लोन अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं
- यह बैंक गोल्ड लोन देने के लिए कई सारी योजनाओं के माध्यम से लोन ऑफर करता है जहां पर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी और गोल्ड लोन स्कीम मुख्य है.
- यह बैंक लोन देने पर फ्री इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान करता है.
- बिना किसी हिडन चार्ज के इस बैंक से लोन ले सकते हैं.
- अपने सोने की शुद्धता और मात्रा के हिसाब से अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है.
- बैंक में एक बार जाने पर लोन राशि ली जा सकती है
Suryoday Small Finance Bank Gold Loan Per Gram
Gold Weight | Gold Purity 18 Carat | Gold Purity 20 Carat | Gold Purity 22 Carat | Gold Purity 24 Carat |
---|---|---|---|---|
1 gram | 3510 | 3900 | 4290 | 4621 |
10 gram | 35100 | 39000 | 42900 | 46210 |
20 gram | 70200 | 78000 | 85800 | 93600 |
30 gram | 105300 | 117000 | 128700 | 140400 |
40 gram | 140400 | 156000 | 171600 | 187200 |
50 gram | 175500 | 195000 | 214500 | 234000 |
100 gram | 351000 | 390000 | 429000 | 468000 |
200 gram | 702000 | 780000 | 858000 | 936000 |
300 gram | 1053000 | 1170000 | 1287000 | 1404000 |
400 gram | 1404000 | 1560000 | 1716000 | 1872000 |
500 gram | 1755000 | 1950000 | 2145000 | 2340000 |
Suryoday Small Finance Bank Gold Loan EMI Calculator
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर के माध्यम से आप अपनी मासिक किस्त के बारे में पता कर सकते हैं इस केलकुलेटर का उपयोग करने के लिए लोन राशि समय अवधि अपने सोने की शुद्धता सोने का वजन सोने की किस्म इत्यादि के बारे में जानकारी एंटर करने के बाद यहां से पता कर सकते हैं कि आपको कितना लोन मिल पाएगा.
इसे पढ़े बैंक ऑफ महाराष्ट्र से गोल्ड लोन कैसे ले
Suryoday Small Finance Bank Gold Loan EMI
Interest Rate | 6 months | 1 Yr | 2 Yrs | 3 Yrs |
---|---|---|---|---|
7.00% | 17008 | 8652 | 4477 | 3088 |
8.00% | 17058 | 8699 | 4523 | 3134 |
8.50% | 17082 | 8722 | 4546 | 3157 |
9.00% | 17107 | 8745 | 4568 | 3180 |
9.50% | 17131 | 8678 | 4591 | 3203 |
10.00% | 17156 | 8791 | 4614 | 3227 |
10.50% | 17181 | 8815 | 4637 | 3250 |
11.00% | 17205 | 8838 | 4661 | 3274 |
11.50% | 17230 | 8861 | 4684 | 3298 |
12.00% | 17254 | 8885 | 4707 | 3321 |
12.50% | 17279 | 8908 | 4731 | 3345 |
13.00% | 17304 | 8932 | 4754 | 3369 |
13.50% | 17329 | 8955 | 4778 | 3393 |
14.00% | 17354 | 8979 | 4801 | 3418 |
14.50% | 17378 | 9002 | 4825 | 3442 |
15.00% | 17403 | 9026 | 4845 | 3466 |
Suryoday Small Finance Bank Agricultural Jewel Loan Scheme
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एग्रीकल्चर ज्वेलरी लोन स्कीम के अंतर्गत ₹25000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है. इस लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीने का समय मिलता है इस लोन को आकर्षक ब्याज दर पर ले सकते हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एग्रीकल्चर गोल्ड लोन स्कीम के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है.
स्कीम | सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एग्रीकल्चर गोल्ड लोन स्कीम |
इंटरेस्ट रेट | 5% से लेकर 8% वार्षिक ब्याज दर से शुरू |
लोन राशि | सोने की शुद्धता और अक्षमता के आधार पर 75% तक लिया जा सकता है. |
समय अवधि | 3 महीने से लेकर 12 महीने तक |
Suryoday Small Finance Bank Gold Loan Overdraft Scheme
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर को ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी भी प्रदान करता है जहां पर आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाती है.यदि आप ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का उपयोग करते हैं तो ऐसे में आपको जितनी लिमिट उपयोग की है उतने लिमिट पर ही इंटरेस्ट रेट देना होता है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की इस फैसिलिटी का उपयोग आप का रेट कार्ड की तरह उपयोग कर सकते हैं. आप चाहे तो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के अंतर्गत भी प्राप्त कर सकते हैं.
Suryoday Small Finance Bank Customer Care number
अगर आपको सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेने में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके उस समस्या का हल पा सकते हैं आप चाहे तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Suryoday Small Finance Bank Customer Care number | 18002667711 |
Faq : Suryoday Bank se loan kaise le
-
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन क्या है?
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है जिसे अपनी सोने की वस्तुओं जैसे कंगन बाली झूमर टीका इत्यादि अन्य को बैंक के पास गिरवी रखकर लोन लिया जा सकता है इसी लोन को गोल्ड लोन कहते हैं यह एक सिक्योर लोन होता है
-
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए 18002667711 टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और इस लोन को आवेदन करने के बारे में बताना होगा इसके बाद आप अपने नजदीकी ब्रांच में अपने डॉक्यूमेंट और गहनों को वेरीफाई करवा के लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
-
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से मुझे प्रति ग्राम कितना गोल्ड लोन मिल सकता है?
सूर्योदय सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन प्रति ग्राम दर ₹ 2,900 से ₹ 3,450 है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन के लिए प्रति ग्राम सोने की दर आपके सोने की शुद्धता और क्षमता पर निर्भर करती है।
-
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन कैसे काम करता है?
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन परेशानी मुक्त और तेज पर क्रिया के माध्यम से लोन प्रदान करता है इस लोन को लेने के लिए आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं
-
क्या सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेना सुरक्षित है?
जी हां सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि आपकी सोने के गहनों को यह बैंक अपने बैंक लॉकर में सुरक्षित तरीके से रखता है और गोल्ड लोन लेते समय आपके सोने का इंश्योरेंस भी किया जाता है.
-
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
-
मुझे गोल्ड लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
अगर आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी ब्रांच पहचाना होगा और वहां पर गोल्ड लोन लेने का आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके बाद आपको अपने सोने के गहनों की शुद्धता को बैंक में वेरिफिकेशन के लिए देना होगा इसके बाद आपको लोन राशि बता दी जाएगी कि आप कितना लोन ले सकते हैं इस प्रकार से आप गोल्ड लोन ले सकेंगे.
Conclusion
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं इसके बारे में मैंने यहां पर स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताया है.
इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बेहद हेल्पफुल रही होगी अगर आप गोल्ड लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आप लोन एग्रीमेंट में दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस एनुअल मेंटिनेस फीस इंश्योरेंस फीस इत्यादि अन्य के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले क्योंकि कई बार बैंक अधिकतम चार्ज ले सकता है.
लोन लेते समय अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें किसी के बहकावे में ना आए लोन ले रहे हैं तो सिर्फ किसी ट्रस्टेड बैंक से ही लोन आवेदन करें किसी थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन पर गोल्ड लोन आवेदन ना करें.
दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक अवश्य दीजिए.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |