Tata QiK EMi Credit Card: हाल ही में रतन टाटा जी की कंपनी ने Tata Neu App के नाम से लॉन्च किया है, इस मोबाइल एप्लीकेशन को खासतौर पर उन लोगों के लिए लांच किया गया है जो ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, या फिर डिजिटल पेमेंट करना पसंद करते हैं. अभी लॉन्च हुई Tata Neu App के माध्यम से Qik EMI Card के लिए आवेदन दे सकते हैं जहां पर नए उपयोगकर्ताओं को ₹10000 से लेकर 2 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट की जाती है. इस ईएमआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग मैं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान मंथली इंस्टॉलमेंट में ले सकते हैं.
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से में आपको Tata Neu App के द्वारा लांच किए गए Qik EMI Credit Card बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराएंगे जैसे कि Qik EMI Credit Card Loan Kya Ha, Qik EMI Credit Card Loan Kase Le, Qik EMI Credit Card Loan Details In Hindi, Qik EMI Credit Card Loan Eligibility, Qik EMI Credit Card Loan Apply Online, Qik emi card benefits, Qik EMI Credit Card Loan Process क्या है, यह जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं.
Qik EMI Card Kya Hai
Qik Emi Card एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है जिसे Tata Neu App के द्वारा लांच किया गया है. इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि कार्ड बिना किसी जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस, एडवांस फीस और बिना किसी हिडन चार्ज के आता है. इसके अलावा इस कार्ड की मदद से EMI पर कोई भी सामान जैसे कि फ्रीज, AC, कूलर, वॉशिंग मशीन एलईडी टीवी, स्मार्टफोन इत्यादि अन्य को किस्तों पर ले सकते हैं, आप इस कार्ड से खरीदारी Zero Cost EMI पर Cromo ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कर पाएंगे.
Tata Neu Credit Card Kya Ha? | Qik EMI Credit Card Loan Kya Ha?
हाल ही में लांच की गई Tata Neu App ने बढ़ती हुई ऑनलाइन शॉपिंग को देखते हुए अपने नया ईएमआई क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप कोई भी सामान Zero Cost EMI पर Croma पर खरीद सकते हैं, और क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना करने के लिए 100% Digital Process है. Qik EMI क्रेडिट कार्ड पर आप अपने हिसाब से लोन राशि, लोन समय, ईएमआई पीरियड चुन सकते हैं. इसके अलावा आपको यह क्रेडिट कार्ड इंस्टेंट अप्रूवल और इंश्योरेंस के साथ मिल जाता है.
Qik EMI क्रेडिट कार्ड को Tata Capital फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर इंट्रोड्यूस किया गया है, जोकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एनबीएफसी द्वारा फ्रूट कंपनी है, और यह भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्देशित गाइडलाइन को भी फॉलो करती है.
Note: दोस्तों यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूं ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सके ये किसी भी तरह का Promotion नहीं है इसलिए लोन के आवेदन के साथ अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल करे !
Tata Neu Credit Card Overview | Qik EMI Credit Loan Apply Online?
आर्टिकल का नाम | Tata Neu App se EMI Credit Card Banaye? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Tata Neu App |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Qik Credit Card , Tata Neu EMI Credit Card |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | Online Shopping EMI Card |
पार्टनरशिप कंपनी | Tata Capital |
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि. |
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
क्रेडिट कार्ड पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? | ₹10000 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
Ready to Know? Click here Qik EMI क्रेडिट लोन कैसे मिलेगा?
Tata Neu Emi Card Eligibility
टाटा न्यू ऐप से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार है:
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपके उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होने से डिजिटल केवाईसी करने के लिए.
- आपके पास इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ जैसे दस्तावेज सरकार द्वारा अप्रूव होने चाहिए.
- आपका सिविल को अच्छा होना चाहिए, किसी भी तरह की Negative जानकारी लोन को रद्द कर सकती है.
Tata Neu EMI Card लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
Tata Neu EMI Card को अप्लाई करने के लिए जिन दस्तावेज की जरूरत पड़ती है वह नीचे दिए गए हैं.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Postpe App के जरिए सेल्फी अपलोड करनी होगी.
- एक एक्टिव बैंक खाता
- कुछ शहरों में Qik EMI Card Loan के लिए बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ की जरूरत पड़ सकती है.
Tata Neu Emi Card Online Apply कैसे करे | Tata Neu App Se Credit Card Kase Le
Step1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Tata Neu App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
Step2. अब अपने मोबाइल नंबर से Signup करें.
Step3. इसके बाद Finance ऑप्शन को चुने.
Step4. अब Loans पर क्लिक करने के बाद Qik EMI Loan पर क्लिक करें.
Step5. इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें. और अब यहां पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाता है जहां पर आप अपना पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि, पिन कोड, ईमेल आईडी, एंप्लॉयमेंट स्टेटस, कंपनी नेम इत्यादि जानकारी भरने के बाद Know Your Offer पर क्लिक करें.
Step6. इसके बाद आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार Credit limit मिल जाएगी.
Step7. इसके बाद अपने लोन की Instant Online Aadhar Verification करें. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे सबमिट करें.
Step8. इसके बाद अपने बैंक खाते की जानकारी भरें, जिसमें आप लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं.
Step9. अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सम्मिट कर दे, अब आपने सक्सेसफुली Tata Neu App Se EMI Card के लिए आवेदन दे दिया है.
Note: जैसे कि आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड हो जाता है तो आप Tata Neu App पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. फिजिकल क्रेडिट कार्ड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है अभी सिर्फ आपको ऑनलाइन ही है क्रेडिट कार्ड मिल पाएगा.
ऊपर हमने जाना है कि Tata Neu App EMI Card kya hai, और Tata Neu EMI Card Online Apply कैसे करे. अब हम आपको बताने वाले हैं कि टाटा न्यू ऐप से ईएमआई कार्ड को कौन कौन ले सकता है,क्या क्या दस्तावेज लगेंगे, और कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी, इत्यादि जानकारी के बारे में बताएंगे.
Tata Capital Emi Card Apply
टाटा कैपिटल ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन Tata Capital App के माध्यम से ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको टाटा कैपिटल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करना है, इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें, होम पेज से Credit Card सेक्शन को चुने और अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे. अब आपको सिर्फ इस क्रेडिट कार्ड के अप्रूवल मिलने तक इंतजार करना है और फिर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
Tata Neu EMI Card पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलती है?
Tata Neu EMI Card आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, सिबिल स्कोर के आधार पर शुरुआती समय से ही 10,000 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है, यह क्रेडिट लिमिट आवेदक के सिविल स्कोर , एक्जिस्टिंग कार्ड लिमिट पर निर्भर करता है और आवेदक की जितनी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री होगी उतना ही अच्छा उसे Qik EMI Card मिलने की संभावना है.
Tata Neu Emi Card Fees & Charges
टाटा न्यू ऐप से क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.
Tata Neu Credit Card | Charges |
Joining Fee | NILL |
Annual Fee | NILL |
Advance Fee | NILL |
Hidden Fee | NILL |
Annual interest | 11.25% to 19% ( लोन राशि पर निर्भर करेगा) |
Processing Fees | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
Period of repayment | आवेदक के अनुसार होगा. |
Gst Fee | 18 % के हिसाब से |
Late Fee | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
Loan Amount | ₹10000 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक |
Loan Service Fee | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
Bina Cibil Score Ke Personal Loan Kaise Le
आधार कार्ड लोन 50000 कैसे मिलेगा?
- पढ़िए बंधन बैंक सूचना माइक्रो लोन कैसे लें
Qik Emi Card Benefits
Tata Neu Credit line लोन के फायदों के बारे में नीचे बताया गया है.
- आप Tata Neu Loan App का उपयोग करके घर बैठे लोन ले सकते है.
- यहाँ आपको 10,000 से 1.5 लाख रुपए तक की Credit Limit मिल सकती है जोकि आप अपने Credit History (CIBIL) के ऊपर आसानी से ले सकते हैं.
- Tata Neu App आपको Without Income Proof Loan (Credit Line) देता है.
- टाटा न्यू ऐप से इस्तेमाल की गई लिमिट को बिना ब्याज 3 ईएमआई में Repayment कर सकते हैं.
- यहां पर आसान Zero Cost EMI के जरिये Cromo पर खरीदारी कर सकते हैं.
- EMI में Convert करते समय ब्याज आपको Upto 34% तक ब्याज देना पड़ सकता है.
- यह लोन NO Joining Fee, NO Advance Fee, No Hidden Fee के मिल जाता है.
- भारत के किसी भी शहर से घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है.
- Tata Neu Credit Line लोन से आप Online और लोकल Market में खरीदारी कर सकते है.
- Tata Neu Loan App एक RBI (NBFC) रजिस्टर शॉपिंग लोन ऐप है, और इसे Tata Capital के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया गया है, जिससे कि इस लोन पर विश्वास किया जा सकता है.
- Tata Neu App से किसी भी UPI QR Code को Scan करके पेमेंट कर सकते है.
- यहां पर आपको ईएमआई क्रेडिट के साथ-साथ इंश्योरेंस की फैसिलिटी भी मिल जाती है.
- इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल एक शॉपिंग मोबाइल एप्लीकेशन की तरह कर सकते हैं, जहां पर आपको सभी मोबाइल एप्लीकेशन जैसे की BigBasket, 1mg, IHCL hotel, Croma, Qmin. Tata CLiQ, Air Asia इत्यादि अन्य मिल जाते हैं.
- स्माल एप्लीकेशन के माध्यम से रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर, Qr and Pay, Bank transfer जैसी अन्य सुविधाएं भी मिल जाती है.
Tata Neu Credit Loan Loss
जब आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो तब ऐसे में आपके सिविल स्कोर को चेक किया जाता है, और यह चेक किया जाता है कि आपने कितने क्रेडिट कार्ड, कितना पर्सनल लोन लिया है ऐसे में भविष्य में आपका Credit Score कम हो सकता है, या फिर बैंक विषय में लोन देने डिक्लाइन कर सकता है.
क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य पोस्ट
What are Qik Emi Card Benefits?
टाटा न्यू ऐप के द्वारा लांच की गई किए गए Qik Emi Card कई सारे फायदों के साथ आता है आइए उन फायदों के बारे में जान लेते हैं.
- सबसे पहला फायदा तो इस ईएमआई कार्ड की सहायता से कोई भी सामान जैसे कि फ्रीज, AC, कूलर, वॉशिंग मशीन एलईडी टीवी, स्मार्टफोन इत्यादि अन्य को मासिक किस्तों में खरीद खरीद सकते हैं.
- यह कार्ड Zero Cost EMI के जरिये Cromo पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
- यह क्रेडिट कार्ड NO Joining Fee, NO Advance Fee, No Hidden Fee के मिल जाता है.
- भारत के किसी भी शहर से घर बैठे फ़ोन से TATA Neu App के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
- Qik EMI Card से आप Online और लोकल Market में खरीदारी कर सकते है.
- यहां पर आपको ईएमआई क्रेडिट के साथ-साथ इंश्योरेंस की फैसिलिटी भी मिल जाती है.
- यहाँ आपको 10,000 से 1.5 लाख रुपए तक की Credit Limit मिल सकती है, यदि आप इस ईएमआई कार्ड का भुगतान समय पर करते हैं.
Tata Neu EMI Credit Card Customer Care Number
यदि कोई कंपनी बाजार में कोई भी प्रोडक्ट लेकर आती है तो वह अपने ग्राहकों को Customer Care Support भी उपलब्ध करवाती है, उसी प्रकार Tata Neu App आपको दो तरह के कस्टमर सपोर्ट प्रदान करती है एक है कॉल के माध्यम से, और दूसरा ईमेल के माध्यम से मदद प्राप्त कर सकते हैं.
[email protected] | |
Customer Care No | 1860 267 6060 |
I Need 3000 Rupees Loan Urgently
I Need 2000 Rupees Loan Urgently
I Need 50000 Rupees Loan Urgently
₹10000 से ₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है
FAQs – Qik Emi Credit Line Loan
-
Q1. टाटा न्यू क्रेडिट लाइन लोन का इस्तेमाल कहां-कहां कर सकते हैं?
Ans. वर्तमान समय में टाटा न्यू क्रेडिट लाइन लोन का इस्तेमाल BigBasket, 1mg, IHCL hotel, Croma, Qmin. Tata CLiQ, Air Asia, इत्यादि अन्य 100 से भी अधिक प्लेटफार्म पर कभी भी किसी भी समय ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा Tata Neu App का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, डिश टीवी, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पर्सनल लोन लेने, क्रेडिट स्कोर चेक करने, इंश्योरेंस लेने, अपने दैनिक खर्चे को पूरा करने के लिए भी कर सकते हैं.
-
Q2. Qik EMI क्रेडिट लोन कैसे मिलेगा?
Ans. Qik EMI क्रेडिट लोन के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Tata Neu App पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद तुरंत इंसटेंट अप्रूवल के साथ प्राप्त कर सकते हैं.
-
Q3. टाटा न्यू ईएमआई कार्ड को किस नाम से जाना जाता है?
Ans. वर्तमान समय में Tata Neu App पर इस क्रेडिट कार्ड को Qik EMI Card के नाम से जाना जाता है, इस क्रेडिट कार्ड को आप 100% के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस Emi Card को बनवाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ अन्य डाक्यूमेंट्स होने अनिवार्य है.
-
Q4. Qik EMI क्रेडिट लोन कैसा कार्ड है?
Ans. Qik EMI क्रेडिट लोन एक Shopping Emi Card , यह ईएमआई कार्ड एक तरह से Credit Line Loan की तरह कार्ड की तरह ही काम करता है. यदि आप अभी नया क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं और अभी तक आपके पास कोई भी क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप ऐसे में अपने सिविल को बनाने के लिए Tata neu Credit card को चुन सकते हैं.
-
Q4. क्या Qik EMI क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है?
Ans. वर्तमान समय में चल रहे ऑफर के तहत Qik EMI credit card पर किसी भी प्रकार का जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस नहीं है. अभी यह बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट क्रेडिट कार्ड है. इस क्रेडिट कार्ड के बारे में हम अनुमान लगा सकते हैं कि भविष्य में इस क्रेडिट कार्ड पर कुछ चार्जेस देने हो सकते हैं. हां, यह अभी Lifetime free credit card है.
Tata Neu Credit Card Review
आज के पोस्ट में हमने Tata neu Credit Card के बारे में बताया है जैसे Tata neu Credit Card kya hai, Qik Credit Loan Kya Ha, Tata neu Credit Card Kaise Banaye, Tata neu Credit Card Ke Fayde क्या है और ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है.
यदि आप बिना बैंक जाए घर बैठे क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो Tata Neu Credit Card (Qik Emi card) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको किसी प्रकार का जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस, नहीं देनी होती.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join Telegram Channel🔥 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |
Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें.