Tax बचाने वाली कमाल की स्कीम है ELSS, जिसमें 200 रुपये रोज जमा करने वाले भी बने करोड़पति

सैलरीड पर्सन के लिए सबसे बेहतर है कि ऐसी योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करें, जहां पर हाय रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट भी मिले. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से 5 ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जो कि टैक्स बचाने में बहुत मदद करेगी और आप मात्र ₹200 जमा करके करोड़पति बन सकते हैं

Tax Saver Mutual Funds/ELSS

Tax Bachane Ki Kamaal ki scheme Tax Saver Mutual Funds ELSS

बचत और इन्वेस्टमेंट के साथ समझदारी के साथ प्लानिंग करना भी बेहद जरूरी है.खास तौर पर सैलरीड पर्सन के लिए सबसे बेहतर है कि ऐसी योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करें, जहां पर हाय रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट की गारंटी भी मिले. मार्केट में टैक्स बचाने के लिए कई सारी कि मौजूद है जो गारंटीड रिटर्न वाली योजनाओं की तुलना में कुछ रिस्क के आधार पर रिटर्न डबल या ट्रिपल भी प्रदान करती है. इन्हीं में म्यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्‍स स्‍कीम (ELSS) एक विकल्प है. यह लंबी अवधि में निवेशकों के लिए बड़ा फंड तैयार करने में सहायता कर सकते हैं. यहां पर हमने कुछ टॉप परफॉर्मिंग इनकम टैक्स सेवर फंड पर के बारे में जानकारी दी है:

SBI Long Term Equity Fund

SBI Long Term EquityFund
20 साल का SIP रिटर्न17.16 फीसदी
1 लाख के निवेश की 20 साल में वैल्यू43.23 लाख
6000 मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू1.03 करोड़
कम से कम निवेश500 रुपये
कम से कम SIP500 रुपये
कुल एसेट्स9878 करोड़ (30 जून, 2022 तक)
एक्सपेंस रेश्यो1.77% (31 मई, 2022 तक)

ICICI Pru LT Equity Fund

ICICI Pru LT EquityFund
20 साल का SIP रिटर्न17 फीसदी
1 लाख के निवेश की 20 साल में वैल्यू40.89 लाख
6000 मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू1.02 करोड़
कम से कम निवेश500 रुपये
कम से कम SIP500 रुपये
कुल एसेट्स9072 करोड़ (30 जून, 2022 तक)
एक्सपेंस रेश्यो1.91% (31 मई, 2022 तक)

HDFC Taxsaver Fund

HDFC TaxsaverFund
20 साल का SIP रिटर्न16 फीसदी
1 लाख के निवेश की 20 साल में वैल्यू37.24 लाख
6000 मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू87.50 लाख
कम से कम निवेश500 रुपये
कम से कम SIP500 रुपये
कुल एसेट्स8716 करोड़ (30 जून, 2022 तक)
एक्सपेंस रेश्यो1.83% (31 मई, 2022 तक)

होम लोन लेते समय इन बातों का ध्यान रखें

Indiabulls Home Loan Apply Online Interest Rate

घर बैठे HDFC होम लोन कैसे ले

Navi Se Personal Loan Home Loan Kaise Le

होम रेनोवेशन लोन कैसे ले

Tata India Tax Savings Fund

Tata India Tax SavingsFund
20 साल का SIP रिटर्न15.6 फीसदी
1 लाख के निवेश की 20 साल में वैल्यू29.18 लाख
6000 मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू85.20 लाख
कम से कम निवेश500 रुपये
कम से कम SIP500 रुपये
कुल एसेट्स2743 करोड़ (30 जून, 2022 तक)
एक्सपेंस रेश्यो1.78% (31 मई, 2022 तक)

ELSS में निवेश के फायदे

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि इस कैटेगरी में ज्यादातर स्कीम में 3 साल का लॉक इन पीरियड है, वहीं रिटर्न दूसरे टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले हाई है.

ELSS में से कम से कम 80% एक्सपोजर इक्विटी में होता है. इस वजह से हायर रिटर्न की गुंजाइश बढ़ जाती है. इससे यह टैक्स सेविंग का पॉपुलर विकल्प हो गया है.

ELSS के रिटर्न पर नजर डालें तो निवेशकों को 5 साल में कई स्कीम में 12 से 18 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

अच्छी बात है कि लॉक इन पीरियड पूरा होन के बाद भी निवेश जब तक चाहें जारी रख सकते हैं. यानी यह लंबी अवधि के निवेश को भी बढ़ावा देता है, जिसके जरिए भविष्य में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिल सकती है.

ELSS में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को भी चुन सकते हैं. ELSS में निवेश पर होने वाला लाभ और रिडम्‍पशन से मिली राशि पूरी तरह टैक्‍स फ्री होती है. ELSS के जरिए 1 साल में 1 लाख रुपए तक रिटर्न पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (LTCG) को इनकम टैक्स से छूट है. हालांकि इस लिमिट से अधिक लाभ पर 10 फीसदी की दर से टैक्‍स देना होता है.

(Disclaimer: यहां जानकारी म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन और एक्सपर्ट से बातचीत के आधार पर दी गई है. बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. इसलिए निवेश के पहले एडवाइजर से सलाह लें.)

सरकार कर्मियों की न्यूनतम सैलरी 18 से बढ़कर हो जाएगी 26 हजार रुपये

केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, DA पर जल्द हो सकता है फैसला

5000 Loan On Aadhar Card Kaise Le

बकरी पालन लोन सब्सिडी कैसे लें 2022

हर महीने मिलेंगे 50 हजार रूपये, बस करें ये काम

आधार कार्डधारकों को लगा तगड़ा झटका

आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन करीब

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये