Third-Party Car Insurance Buy/Renewal Online, Policy, Required Documents

3rd Party Car Insurance, Third Party Car Insurance, Buy Car Insurance Online, Third party car Insurance benefits, Third Party Car Insurance online New India Assurance

हममें से ज्यादातर लोगों ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बारे में काफी सुना है लेकिन कई सारे लोगों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बारे में पता नहीं होता दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्या होता है ,यह इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे ले सकते हैं, इस इंश्योरेंस को कम प्राइस पर कैसे ले सकते हैं. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए बेस्ट बीमा पॉलिसी किया है इत्यादि जानकारी भी देंगे तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

3rd Party Car Insurance

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जिसे हर के मालिक को ड्राइविंग करते समय रखना बहुत जरूरी है,क्योंकि यह बीमाकृत कार के साथ दुर्घटना के कारण हुए नुकसान जैसे आकस्मिक मृत्यु, शारीरिक चोट,विकलांगता, संपत्ति में हुए नुकसान के लिए थर्ड पार्टी बीमा कंपनी को कवरेज देता है.

इसके साथ ही, एक अनिवार्य कवर होने के कारण, यह कवरेज के साथ-साथ कानूनी पालन भी प्रदान करता है.

थर्ड पार्टी बीमा को लायबिलिटी इंश्योरेंस के नाम से भी जाना जाता है, जो बीमाकृत व्यक्ति को थर्ड पार्टी से हुए नुकसान और संपत्ति के मामले के लिए वित्तीय कवर प्रदान करता है.

Third-Party Car Insurance Apply Online, Policy, Required Documents

वर्तमान समय में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के नियमों के अनुसार भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण( Insurance Regulatory and Development Authority) थर्ड पार्टी से हुए नुकसान की गणना करता है.

Third Party Car Insurance Details In Hindi

Car InsuranceDetails
आर्टिकल का नामWhat is Third Party Car insurance
बीमा पॉलिसी का नामCar insurance
थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी का लाभ कौन कौन ले सकता हैहर भारतीय नागरिक जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद है
कार इंश्योरेंस लेने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?21 वर्ष से अधिक
बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कैसे करेंऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से
कितना क्लेम मिलता है7.5 लाख रुपए तक
क्या यह सुरक्षित हैहां यह सुरक्षित है
Review And rating4.4/5
ऑनलाइन आवेदनCLICK HERE

नको भी पढ़े

Navi Health Insurance Apply Online, Review, Benefits Policy

PhonePe Personal Accident Insurance Apply Online

Personal Insurance Apply Online

Hdfc ERGO Car Insurance Apply Online Policy Renewal, Benefits

Cheap Third Party Car Insurance

यदि आप बहुत सस्ते थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप मात्र ₹2094, से पूरे 1 साल के लिए ले सकते हैं वर्तमान समय में कुछ बीमा कंपनियां सबसे सस्ते थर्ड पार्टी इंश्योरेंस देने की सुविधा दे रही है, आइए उन बीमा कंपनियों के बारे में जान लेते हैं.

Sr noThird-Party Insurance Company
1New India Assurance
2National Insurance
3Bajaj Allianz Car Insurance
4IFFCO Tokio Car Insurance
5HDFC ERGO Car Insurance
6Bharti AXA Car Insurance
7ICICI Lombard Car Insurance
8Reliance General Car Insurance
9TATA AIG Car Insurance
10Acko Third Party Car Insurance
11Cholamandalam
12Dhfl Third Party Car Insurance
13Digit Third Party Car Insurance
14Edelweiss Third Party Car Insurance
15Future Generali Third Party Car Insurance
16Kotak Third Party Car Insurance
17Liberty Third Party Car Insurance
18Magma Third Party Car Insurance
19Navi Third Party Car Insurance
20Oriental Third Party Car Insurance
21Raheja Qbe Third Party Car Insurance
22Reliance Third Party Car Insurance
23Royal Sundaram Third Party Car Insurance
24Sbi Third Party Car Insurance
25Shriram Third Party Car Insurance
26Tata Aig Third Party Car Insurance
27United India Third Party Car Insurance
28Universal Sompo Third Party Car Insurance

एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

Third Party Car Insurance Online

थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जहां पर आप किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से इंश्योरेंस प्रीमियम भरकर अपनी पॉलिसी को एक्टिवेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस ऑनलाइन आवेदन करेंगे:

Step 1: सबसे पहले किसी भी इंश्योरेंस कंपनी वेबसाइट को ओपन करें.

Step 2. इसके बाद ‘Car Insurance’को चुने.

Step 3. अब ‘Get Quote’ विकल्प पर क्लिक करें और अपनी कार रजिस्ट्रेशन संख्या को डालें.यदि आपके पास यह नहीं है तो आप अपनी कार का मॉडल, मेक और कार का पंजीकरण वर्ष भी प्रदान कर सकते हैं.

Step 4. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें.

Step 5. वह पॉलिसी चुनें जो आपकी आवश्यकताओं और मूल्य बिंदु के अनुकूल हो.

Step 6. चुनी हुई पॉलिसी के लिए भुगतान करें और पॉलिसी दस्तावेज आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे.

Note: Third Party Car Insurance बीमा पॉलिसी का चयन करते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, कवर रेसो, प्रीमियम राशि इत्यादि को ध्यानपूर्वक देख ले, अन्यथा भविष्य में कई तरह की समस्या हो सकती है.

Third-Party Insurance For Car Price List 2021

Company NamePlan TypePlan Price
New India AssuranceComprehensiveStart From Rs. 2,727 
National InsuranceComprehensiveStart From Rs. 2,757 
Bajaj AllianzComprehensiveStart From Rs. 2,868 

Third Party Car Insurance Premium Calculator

अपने थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस का प्रीमियम जानने के लिए आप केलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं इस केलकुलेटर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसके लिए आपको इंश्योरेंस करने वाली कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपनी तमाम जानकारी भरने के बाद आप पता लगा सकते हैं कि आपको कितना प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा इसके अलावा शुरुआती समय में कार इंश्योरेंस के लिए थर्ड पार्टी प्लान मात्र ₹2094 से शुरू होते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन पेमेंट करके खरीद सकते हैं और अपना इंश्योरेंस के डॉक्यूमेंट ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं.

Four Wheeler Insurance Third Party

कानून के मुताबिक कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि ड्राइवर के पास गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं होगा तो ट्राफिक पुलिस जुर्माना कर सकती है, गाड़ी को बंद कर सकती है

इसके अलावा कानून कारवाई भी कर सकती है इसलिए समय रहते अपने फोर व्हीलर वाहन के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है वर्तमान समय में कुछ इंश्योरेंस कंपनियां गाड़ी के खरीदने के समय ही 5 साल के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध करवाती है.

Third Party Car Insurance Required Documents

ऑनलाइन थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

  1. ड्राइविंग लाइसेंस
  2. वाहन के कागजात
  3. आवेदन पत्र
  4. बैंक स्टेटमेंट
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक द्वारा दिया गया एग्रीमेंट

इनको भी पढ़े

IFFCO Tokio Car Insurance Apply Online

Royal Sundaram General Car Insurance Policy Plans, Features, Benefits

कैसे मिलेगा 2 लाख तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस?

Travel Insurance Apply Online 2022 July, Types, Benefits, Policy

Third Party Insurance Eligibility

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है, यदि आप के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन 5 मिनट से भी कम समय आवेदन कर सकते हैं.

  1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  2. आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी होने चाहिए.
  4. आपके पास नई, पुरानी, सेकंड हैंड कार के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
  5. आपके पास सैलरी स्लिप, ITR स्लिप होना जरूरी है.
  6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
  7. आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर होना भी जरूरी है.
  8. पेमेंट करने के लिए Wallet, UPI, Paytm, Phonepe, Google Pay, Debit Card, Credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  9. रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.

FAQ – Third Party Car Insurance

Q1. थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस क्या है?

Ans. थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी बीमित व्यक्ति को हुए नुकसान और संपत्ति के नुकसान को कवर करती है यह पॉलिसी वर्तमान समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि यहां पर आपको बहुत ही सस्ते दामों पर अच्छे इंश्योरेंस प्लान मिल जाते हैं.

Q2. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कैसा है?

Ans. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एक बेसिक बीमा पॉलिसी होती है जो किसी बीमाकृत कार के साथ दुर्घटना के कारण हुए नुकसान जैसे आकस्मिक मृत्यु, शारीरिक चोट, संपत्ति में हुए नुकसान के लिए थर्ड पार्टी बीमा कंपनी वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

Q3. क्या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीद सकते हैं?

Ans. वर्तमान समय में कुछ फाइनेंस कंपनी ऑनलाइन थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है जहां पर आप अपना कार्य का रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी डालकर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करा सकते हैं.

Q4. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्या कवर करता है?

Ans. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बीमा कृत व्यक्ति को हुए निम्नलिखित जोखिमों और नुकसान को कवर करता है
जो कि इस प्रकार है:

  1. संपत्ति को हुए नुकसान
  2. वाहन को हुए नुकसान
  3. विकलांगता
  4. शारीरिक चोटें
  5. आकस्मिक मृत्यु
  6. किसी भी थर्ड पार्टी द्वारा किए गए नुकसान को

Q5. क्या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना जरूरी है?

Ans. जी हां वर्तमान समय में अपनी कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है क्योंकि यह कई तरह के लाभ प्रदान करता है.

Emergency Personal Loan Kaise Le?

थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस क्लेम करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

यहां कुछ चीजें दी गई हैं, जिन पर आपको तीसरे पक्ष का दावा करते समय विचार करना चाहिए:

1. दुर्घटना के मामले में Fir दर्ज की जानी चाहिए, जिसके बाद बीमा कंपनी को भी घटना के बारे में सूचित किया जाना चाहिए. इन कार्यों के बिना, दावा प्रक्रिया आवश्यक सह जारी नहीं कर सकती है.इन कार्यों के बिना, दावा प्रक्रिया आवश्यक मुआवजा जारी नहीं कर सकती है.

2. दूसरे पक्ष की गलती को साबित करने के लिए तीसरे पक्ष को प्रासंगिक सबूत पेश करना चाहिए।

3. मामूली क्षति और नुकसान के मामलों को अदालत के बाहर निपटाने की हमेशा सिफारिश की जाती है क्योंकि FIR दर्ज करने की प्रक्रिया के साथ-साथ अदालती कार्यवाही में समय लगता है.

4. तीसरे पक्ष द्वारा निरंतर व्यक्तिगत क्षति के कवरेज पर कोई सीमा निर्धारित नहीं है, जबकि संपत्ति के नुकसान के लिए, अधिकतम 7.5 लाख रुपये तक कवर मिल सकता है.

Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना की Third Party Car Insurance Kya Hai, Kaise Le, Third Party to Insurance Buy, Benefits, Customer Care Number, Reviews के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है . आशा करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्प मिल रहा होगा, इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On FacebookCLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये