Tamilnad Mercantile Bank Zero Balance Account Opening, TMB Bank online Saving Account Opening 2023,Tmb Saving Account.
तमिलनाड मर्केंटाइल सेविंग अकाउंट: दक्षिणी भारत में तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक सबसे अधिक पॉपुलर है अगर आप अपना एक सेविंग अकाउंट तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपना एक से भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस बहुत आसान है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
टीएमबी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे और वहां पर Open Video KYC Account पर क्लिक करेंगे इसके बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरेंगे.इसके बाद आपको ऑनलाइन ही अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, ब्रांच नेम, ब्रांच कोड इत्यादि अन्य सभी जानकारी दे दी जाती है.
इस आर्टिकल में हम आपको तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का कंपलीट प्रोसेस बताएंगे.इसके अलावा अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे,एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक कितने तरह का अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है, आपको इस बैंक खाते में कितने रुपए मेंटेन करने होंगे.
तमिलनाड मर्केंटाइल कैसा बैंक है इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी आपसे सिर्फ एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के बारे में जानकारी
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. यह बैंक दक्षिणी भारत का सबसे अधिक पॉपुलर बैंक है. इस बैंक का हेड क्वार्टर तूतीकोरिन तमिलनाडु में स्थित है.
इस बैंक को 1921 में लांच किया गया था उस समय इस बैंक को नादर बैंक के नाम से जाना जाता था 1962 में इस बैंक का नाम बदलकर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक रख दिया गया.
वित्तीय वर्ष 2018-2019 में इस बैंक ने ₹ 2585 मिलियन का प्रॉफिट कमाया है.
वर्तमान समय में पूरे देश के अंदर 509 शाखाओं के साथ और 12 क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहा है इसके अलावा कई सारी ब्रांच और रीसायकल डिपॉजिट मशीन भी शामिल है. इस बैंक के कुल एटीएम मशीन की संख्या 1151 है जिनके माध्यम से यह अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक अन्य बैंकों के मुकाबले हर सुविधाएं प्रदान करता है जैसे सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, कार लोन हर तरह की सुविधाएं यह बैंक अपने कस्टमरो को प्रदान करता है.
यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करता है. अगर आप इस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं Tamilnad Mercantile Bank में तो नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
तमिलनाड मर्केंटाइलबैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in Tamilnad Mercantile Bank)
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में अकाउंट ऑनलाइन आसानी से ओपन किया जा सकता है अकाउंट ओपन करने के लिए यहां पर बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ सबसे पहले तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tmb bank) की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेंगे.
Step 2➤ वेबसाइट के होमपेज से Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद स्क्रीन पर एक पॉपअप आता है , जिसमें से Savings पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी सबमिट करनी है जैसे:
- Mobile Number
- Captcha Code
Step 5➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें.
Step 6➤ इसके बाद आपके Mobile Number और Email पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस OTP को एंटर करके Submit बटन पर क्लिक करें.
Step 7➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना पैन कार्ड संख्या और आधार कार्ड संख्या को डालकर Verify कर लेना है.
Step 8➤ इसके बाद अपनी मनपसंद भाषा को चुने और फिर Agree पर क्लिक करें.
Step 9➤ इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को Submit करें.
Step 10➤ अब आपके आधार कार्ड से कुछ बेसिक जानकारी कैप्चर की जाएगी. अब Save & Next पर क्लिक करें.
Step 11➤ इसके बाद आपको अपनी ब्रांच का एड्रेस और Account Type चुन लेना है.
Step 12➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी है जैसे
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Marital status
- Gender
- Occupation
- Source of Fund
- Annual income
Step 13➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद अब आपको Address Proof डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
Step 14➤ इसके बाद आप अपने आधार कार्ड की एक फोटो को अपलोड करें और फिर Save & Next पर क्लिक करें.
Step 15➤ इसके बाद आपको additionally details को एंटर कर लेना है जैसे:
- Income tax status
- Physical challenged
- Religion
- Community
- Education Qualifications
- Vehicle type
Step 16➤ ये जानकारी भरने के बाद आपको कुछ अन्य जानकारी भी भरनी होगी जैसे:
- Purpose of account opening
- Debit card type
- Internet banking
- Mobile banking
- What’s app Banking
- Cheque Book
- Sms alert
Step 17➤ इसके बाद Nominee details को एंटर करें.
Step 18➤ इसके बाद इस बैंक खाते में आपको पैसे ऐड करने के लिए बोला जाएगा अब Add Funds से राशि को चुने और फिर Pay Now पर क्लिक करें.
Step 19➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको निम्नलिखित विकल्प मिलेंगे.
- Debit card, Credit Card
- Net Banking
- Upi
- QR
Step 20➤ अब अपने अनुसार किसी भी एक मेथड से पेमेंट करें.
Step 21➤ इसके बाद आप वीडियो केवाईसी पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे अब आपको इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी करनी होगी.
Step 22➤ अब केवाईसी करने के लिए Start call Now पर क्लिक करें.
Step 23➤ इसके बाद अकाउंट ओपनिंग करने से पहले कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया जाएगा ,यहां पर दी गई सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को पढ़कर चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
Step 24➤ इसके बाद तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा अब आपको सक्सेसफुली इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी से केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है.
Step 25➤ केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपके सामने Your KYC is successful का मैसेज मिल जाएगा.
इस प्रकार से, आप आसानी से तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में ऑनलाइन ही अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
इसे पढ़िए यस बैंक में अकाउंट कैसे खोले
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में अकाउंट ओपन करने पर क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं ?
अगर आप अपना तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो ऐसे में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी
Sr no | आवश्यक डॉक्यूमेंट |
1. | आधार कार्ड |
2. | पैन कार्ड |
3. | आधार लिंक मोबाइल नंबर |
4. | इंटरनेट कनेक्शन |
5. | एक स्मार्टफोन |
नोट : अगर आप ऑफलाइन ब्रांच में जाकर इस अकाउंट को ओपन करवाते हैं तो ऐसे में आपके पास में लेटेस्ट 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी होने चाहिए.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आपको निम्नलिखित नियम और शर्तों का पालन करना होगा:
1. सबसे पहले तो आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
2. ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए.
3. वीडियो केवाईसी करने के लिए आपका बैकग्राउंड प्लेन होना चाहिए.
4. आपके आसपास लाइटिंग कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.
5. आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए.
6. सिग्नेचर करने के लिए आपके पास में वाइट पेपर और काला और नीला पैन होना चाहिए.
7. अगर आप ऑफलाइन ब्रांच में जाकर अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म और केवाईसी डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए.
उपरोक्त नियम और शर्तों का पालन करके आप आसानी से तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ( Tmb bank Savings account) को ओपन करवा सकते है.
Tamil Nadu Mercantile Bank Savings Accounts Types
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में हर व्यक्ति अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है. इस बैंक में नाबालिक, युवा, महिलाएं, सीनियर सिटीजन, सैलरीड पर्सन नियमित कस्टमर, कोई संस्था, ट्रस्ट इत्यादि अन्य अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
अकाउंट ओपन करने के बाद यहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग,डेबिट कार्ड, एसएमएस अलर्ट, ऑटो स्वीप, बीमा कवरेज, फिक्स्ड डिपॉजिट, डिमैट अकाउंट पर छूट इत्यादि अन्य जैसी हर सुविधाएं देखने को मिल जाती है.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लोगों की जरूरतों को देखते हुए कई प्रकार के सेविंग अकाउंट ऑफर करता है जिसके बारे में हमने नीचे आपको तालिका में बताया हुआ है.
Sr no | Bank Account type |
1. | TMB General Savings Bank Account |
2. | TMB Ordinary Savings Bank Account |
3. | TMB Small Savings Bank Account |
4. | TMB SB Premium Account |
5. | TMB MahilaSubha Savings Account |
6. | TMB Santosh Savings Bank Account |
7. | TMB Little Super Star Savings Bank Account |
8. | TMB Classic Salary Savings Bank Account |
9. | TMB Royal Savings Account |
10. | TMB Visa Savings Bank Account) |
11. | TMB Dynamic Yuva Savings Bank Account |
12 | TMB Happy Family Banking Account |
इसे पढ़िए आईडीबीआई बैंक में अकाउंट कैसे खोले
Tamilnad Mercantile Bank Minimum Account Balance
टीएमबी बैंक में न्यूनतम बैलेंस ₹500 तक रख सकते हैं यह बैंक बिना चेक बुक और चेक बुक के साथ अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है अगर आप चेक बुक लेते हैं तो ऐसे मैं आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 तक बैंक में बैलेंस मेंटेन करना होगा बिना चेक बुक के खाता खोलने पर आपको ₹100 से लेकर ₹500 तक मेंटेन करना होगा.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में मिनिमम बैलेंस आपको इस प्रकार रखना होगा
बैंक अकाउंट | मंथली एवरेज बैलेंस |
ग्रामीण बचत खाता | बिना चेक बुक के 100 रुपए. चेक बुक के साथ ₹250 रखने होंगे. |
शहरी बचत खाता | बिना चेक बुक के 1000 रुपए. चेक बुक के साथ ₹2500 रखने होंगे. |
टीएमबी बेसिक सेविंग अकाउंट | शून्य |
टीएमबी स्माल सेविंग अकाउंट | शून्य |
नोट: आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार इस बैंक अपना बैंक खाता खुलवा सकता है जहां पर वह ₹100 से लेकर ₹50000 तक बैलेंस मेंटेन करके रख सकता है.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर (TMB Saving Account Interest Rate)
टीएमबी बैंक अपने कस्टमर को आकर्षक ब्याज दर पर इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है यह बैंक आपको 4% से लेकर 4.25% वार्षिक ब्याज दर से सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट प्रदान करता है.
राशि | इंटरेस्ट रेट |
एक लाख से कम राशि पर | 4% तक ब्याज मिल सकता है. |
₹100000 से अधिक की राशि पर | 4.25% तक ब्याज मिल सकता है |
बेनिफिट और फीचर
1. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक अपने कस्टमर को 100 से भी अधिक फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है.
2. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की सहायता से आप पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन ,होम लोन ,क्रेडिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट इत्यादि अन्य ओपन करवा सकते हैं.
3. इस बैंक में आप न्यूनतम ₹100 से लेकर ₹50000 तक का अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
4. यहां पर बैंक अकाउंट के कई सारे विकल्प मिल जाते हैं जिसे आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार ओपन करवा सकता है.
5. टीएमबी बैंक में अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस ऑनलाइन है जहां पर आपको कोई भी डॉक्यूमेंट फिजिकली सबमिट नहीं करना पड़ता.
6. इस बैंक में अकाउंट ओपन करने के 10 से 15 दिनों के बाद आपको डेबिट कार्ड और चेक बुक बाय पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर पर भेज दी जाती है.
7. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, चेक बुक ,डेबिट कार्ड जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
8. आप इस बैंक की ऑफिशियल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने अकाउंट का स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड की डिटेल, डेबिट कार्ड की डिटेल इत्यादि अन्य देख सकते हैं.
9. इसके अलावा इस मोबाइल एप्लीकेशन से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट,फास्टैग रिचार्ज जैसी सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं.
10. यह बैंक आपको हर तरह की सुविधाएं ऑफर करता है जिनका लाभ एक व्यक्ति ले सकता है.
टीएमबी बैंक फोन बैंकिंग नंबर (TMB Bank Phone Banking Number)
अगर आपको अकाउंट ओपनिंग करते समय किसी भी तरह की समस्या आती है तो ऐसे में आप इस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं नीचे आपको इसके कस्टमर केयर के नंबर देखने को मिल जाएंगे:
टीएमडी टोल फ्री नंबर 180 0425 0426 कार्य करने का समय | सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (सोमवार-शनिवार को छोड़कर मासिक दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होने के कारण) |
एटीएम कार्ड खो गया | +91 (44) 2622 3106 / 2622 3109 |
टीएमबी कस्टमर केयर | +91 9842 461 461 |
एनआरआई हेल्प डेस्क ईमेल | [email protected] |
इसे पढ़िए फेडरल बैंक में अकाउंट कैसे खोले
इसे पढ़िए बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
Faq : टीएमबी बैंक में अकाउंट कैसे खोलें?
-
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक कैसा बैंक है?
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है यह बैंक दक्षिण भारत का सबसे प्रचलित बैंक है यह बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और DICGC द्वारा अप्रूव है.
-
टीएमबी बैंक में बचत खाता कैसे खोलें?
टीएमबी बैंक में बचत खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खोला जा सकता है इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से आप इस बैंक में खाता खोल सकते हैं.
-
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या लगता है?
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में से मैं अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी को एप्लीकेशन फॉर्म में सबमिट करना होता है इसके अलावा आपको ऑनलाइन अपने डिटेल को आधार लिंक मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होता है.
-
क्या तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक सुरक्षित है?
जी हां तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है इस बैंक को मान्यता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मिली हुई है इसके अलावा यह बैंक 1921 से अपनी फाइनेंस सेवाएं दे रहा है इस बैंक की पूरे देश में 529 से भी अधिक बैंक शाखाएं मौजूद है जान से आप हर तरह की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
-
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में खाता कैसे खोलें ऑफलाइन?
अपना खाता तमिलनाड बैंक में ऑफलाइन खोलने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म ले सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का और फिर इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे इसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी को इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटेस्टेड करें अब इस फार्म को बैंक में जमा कर दें इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद आपका बैंक खाता तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में ओपन कर दिया जाएगा.
-
तमिलनाड मर्केंटाइल में सेविंग अकाउंट कितने रुपए से खुलता है?
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में सेविंग अकाउंट ₹500 से खुलता है.
-
टीएमबी बैंक में कौन-कौन अकाउंट ओपन करवा सकता है?
इस बैंक में हर व्यक्ति अकाउंट ओपन करवा सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उसके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद है. इस बैंक में स्टूडेंट, हाउसवाइफ, सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड ट्रस्ट,कोई संस्था इत्यादि अन्य बैंक खाता ओपन करवा सकती है.
-
क्या तमिलनाड बैंक में 1 वर्ष से लेकर 18 वर्ष से कम आयु के युवा अपना खाता खुलवा सकते हैं?
जी हां आप अपना खाता खुलवा सकते हैं यहां पर आपको अपने माता-पिता के डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा उसी के आधार पर आपका बैंक खाता ओपन किया जाएगा.
निष्कर्ष
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में आप उपरोक्त दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपना बैंक खाता खोल सकते हैं इस आर्टिकल में हमने आपको ए टू जेड कंप्लीट जानकारी दी है यदि आपको इस अकाउंट को ओपन करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट अवश्य करें यह जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
मेरी राय
हाल ही में दोस्तों मैंने अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करवाया है मुझे इस बैंक में हर वह सुविधा देखने को मिली जो अन्य बैंक मुझे देता है.यह बैंक मुझे काफी बढ़िया लगा जहां पर आप को चेकबुक और डेबिट कार्ड की सुविधा भी देखने को मिल जाती है. टीएमबी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल आप paytm, Google Pay, Amazon pay, phonepe जैसे प्लेटफार्म पर भी कर पाएंगे.
डिस्क्लेमर : यहां पर हमने आपको तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का ऑनलाइन प्रोसेस बताया है.यहां पर दी गई जानकारी सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन पर पद हेतु बताई गई है. इस वेबसाइट पर किसी भी तरह का प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप नहीं किया गया है इस बैंक खाते को खोलना या ना खोलना सिर्फ और सिर्फ आपकी चॉइस है.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |