Top 10 Instant Loan App in India For Personal Loan (List 2024)

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

टॉप 10 इंस्टेंट लोन ऐप इन इंडिया: अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं और आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Appliaction सर्च कर रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे बेस्ट 10 ऐसे इंसटेंट लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे जिनसे लोन आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट एक फोटो और बैंक खाता संख्या डालकर 3 महीने से 36 महीनों के लिए लोन ले सकते हैं.

इन लोन एप्लीकेशन की मदद से ₹3000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही कर सकते हैं.

इंस्टेंट लोन देने वाले लोन एप्स

Top 10 Instant Loan App in India hindi

दोस्तों अक्सर हमारी टीम और हमने देखा है कि कई बार हमारे सामने कुछ ऐसे हालात आ जाते हैं जिसके कारण हमें पैसों की सख्त जरूरत होती है यदि हम ऐसे में बैंकों से लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो वहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लोन मिलने में समय बहुत अधिक लगता है यदि आपको किसी मेडिकल इमरजेंसी दैनिक जरूरतों ऑनलाइन बिल पेमेंट करने या फिर किसी भी अन्य जरूरत के लिए पैसों की आवश्यकता पड़े तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं.

अब बात आती है की लोन कौन कौन सी ऐप से ले क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर तो हजारों लोन एप्लीकेशन है जो आपको लोन ऑफर कर रही है लेकिन हमने यहां पर आपका समय बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड उन एप्लीकेशन के नाम बताएं है जिनसे लोन तुरंत लिया जा सकता है.

यहां पर लोन मिलने में समय सिर्फ अकाउंट वेरीफिकेशन और सिबिल स्कोर चेक करने में लगता है.जैसे ही आप की यह इंफॉर्मेशन Verify हो जाती है तो आपको तुरंत लोन मिल जाता है. आइए उन एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं जिनसे आप तुरंत लोन ले सकते हैं.

Top 10 Instant Loan App in India

App NameInterest RateProcessing FeeRatings
Cred12% to 24% p.a.Up to 3% of the loan amount4.8
FlexSalary18%-36.5%₹0 – ₹1,2504.6
iMobile10.35% – 10.75%Depends on principle amount4.6
Khata Book App21% – 24%0% – 3%4.6
Money View16% – 39% p.a.2% – 8%4.6
Bajaj Finserv12% to 34%₹500 to ₹20004.5
IDFC First Bank11% – 28%2%4.5
iMuthoot13.5% – 26%Not specified4.5
KreditBee0% to 29.95% p.a.₹1,250 (2.5%)4.5
NiyoX16-36% p.aContact for details4.5
Paytm10.5-35%0-6%4.5
Piramal Finance11.99% – Max. 35.99% p.a4.5
Scapia16%Nil4.5
Simpl Pay Later20% – 30% per year₹2504.5
Snapmint16% – 35%Nil4.5

NOTICE: उपरोक्त दिए गए प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करके पर्सनल लोन लिया जा सकता है. यहां पर हमने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे बेस्ट लोन ऐप रेटिंग के साथ भारत में मौजूद इंस्टेंट लोन सूची 2022 – Best Instant Loan App in India 2022 प्रदान की है. आइए इन एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं.

  • Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
  • गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

#1 Buddy Loan

Buddy Loan App logo

बड़ी पर्सनल लोन ऐप एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से ₹10000 से लेकर ₹1500000 का लोन लिया जा सकता है वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली है और इसे 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.आइए इस एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं:

App NameBuddy Loan
App categoryFinance, Loans
Registed CompanyBVALUE SERVICES PRIVATE LIMITED
Founded in2020
Loan AmountRs. 10,000 to Rs. 15 Lakhs
Interst rate11.99% p.a
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating4.4
Play Store पर डाउनलोन5 Milion +
Buddy loan app se Loan kaise leClick Here
  • Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
  • Tata Neu App Se Loan Kaise Le?

#2 Money View

money view logo

मनी व्यू एक सबसे प्रचलित लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड अपनी बैंक जानकारी अपलोड करने के बाद इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग मिली हुई है और इसे अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है. आइए इस एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं:

App NameMoney View
App categoryFinance ,Loans
Registed CompanyPC FINANCIAL PRIVATE LIMITED
Founded in2017
Loan Amount₹10,000 up to ₹5,00,000
Interst rate16% to 39% p.a
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating4.6
Play Store पर डाउनलोन1Cr users
Money View se Loan kaise leClick Here

#3 Navi

नवी एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है इसकी सहायता से भी आप लोन तुरंत पा सकते हैं. नवी ऐप की सहायता से हेल्थ इंश्योरेंस, पर्सनल लोन, होम लोन लिया जा सकता है. वर्तमान समय में एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.3 की मिली हुई है. आइए इस एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं:

App NameNavi App
App categoryFinance ,Loans
Registed CompanyNavi Technologies Limited
Founded in2017
Loan Amountup to ₹20 Lakh
Interst rate9.9% – 45% p.a
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating4.3
Play Store पर डाउनलोन1Cr users
Navi App se Loan kaise leClick Here
  • Bina Cibil Score Ke Loan Kaise Le
  • एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

#4 PaySense

PaySense एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला ऐप है जिसकी मदद से भारत के 60 से भी अधिक शहरों में लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. PaySense लोन ऐप की मदद से सभी भारतीय लोग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आवेदन की उम्र 21 वर्ष से 60 साल के बीच होनी चाहिए और उसकी मासिक वेतन ₹18000 से अधिक होना चाहिए.वर्तमान समय में एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.5 की मिली हुई है. आइए इस एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं:

App NamePaySense App
App categoryFinance, Loans
Registed CompanyPaySense Services India Private Limited
Founded in2016
Loan AmountRs.5,000 to Rs.5,00,000
Interst rate16% to 36% p.a
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating4.5
Play Store पर डाउनलोन1Cr users
PaySense App se Loan kaise leClick Here

#5 CASHe

Cashe भारत की इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से क्रेडिट लाइन लोन पे लेटर लोन इत्यादि ने लिया जा सकता है यह एप्लीकेशन भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ है. अभी इस ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.4 की मिली हुई है आइए इस एप्लीकेशन के बारे में जान लेते है.

App NameCASHe App
App categoryFinance, Loans
Registed CompanyCASHe
Founded in2016
Loan AmountRs 1,000 to Rs 4,00,000
Interst rate16% to 30.42% p.a
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating4.4
Play Store पर डाउनलोन50 lakh users
CASHe App se Loan kaise leClick Here
  • मुर्गी पालन लोन कैसे ले?
  • बकरी पालन लोन कैसे लें?

#6 Early Salary (Fibe)

EarlySalary एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका प्रयोग इंस्टेंट पर्सनल जरूरतों के लिए, ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, यात्रा, बिलों का भुगतान इत्यादि के लिए लोन लिया जा सकता है. वर्तमान समय में इस प्लेटफार्म के गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है और इसी रेटिंग 4.5 की मिली हुई है. आइए इस ऐप के बारे में जान लेते हैं:

App NameEarly Salary (Fibe) App
App categoryFinance ,Loans
Registed CompanySocial Worth Technologies Private Limited
Founded in2016
Loan Amount₹ 8,000 – ₹ 5 lacs
Interst rate16% to 26% p.a
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating4.5
Play Store पर डाउनलोन50 lacs users
Early Salary App se Loan kaise leClick Here

#7 KreditBee

क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेना बेहद आसान है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से डिजिटली न्यूनतम दस्तावेज पर लोन लिया जा सकता है .लोन लेने के लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है. वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली हुई है और इसे एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. आइए इस ऐप के बारे में जान लेते हैं:

App NameKredit Bee App
App categoryFinance, Loans
Registed Company 
Founded in2018
Loan Amount₹1,000 to ₹3,00,000
Interst rate0% to 29.95% p.a.
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating4.5
Play Store पर डाउनलोन1Cr users
Kredit Bee App se Loan kaise leClick Here

#8 mPokket

एम पॉकेट एक स्टूडेंट लोन एप्लीकेशन है.यदि आप कॉलेज में रहते हुए अपने दैनिक खर्चों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो mPokket App बहुत अच्छा हो सकता है क्योंकि यहां पर लोन सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और कॉलेज आईडी वेरीफाई करने के बाद मिल जाता है. अभी तक इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसे रेटिंग 4.3 की मिली है.

App NamemPokket App
App categoryFinance ,Loans
Registed CompanymPokket Financial Services Private Limited.
Founded in2016
Loan Amount₹500 up to ₹30,000
Interst rate0% to 4% per month
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating4.3
Play Store पर डाउनलोन1Cr users
mPokket App se Loan kaise leClick Here

#9 Dhani

धनी एप भारत की जानी-मानी कंपनी इंडियबुल्स का ही एक हिस्सा है. यह एप्लीकेशन अपनी फाइनेंस प्रोडक्ट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड पर्सनल लोन ईएमआई कार्ड हेल्थ कार्ड इत्यादि अन्य देने की सुविधा देती है इस एप्लीकेशन के माध्यम से सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड को वेरीफाई करके लोन लिया जा सकता है वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को 5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रिव्यू एंड रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 मिली हुई है.आइए इस ऐप के बारे में जान लेते हैं:

App NameDhani App
App categoryFinance ,Loans
Registed CompanyDhani Services Limited
Founded in2017
Loan AmountRs.5,000 to Rs.3,00,000
Interst rate16% to 42% p.a
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating3.5
Play Store पर डाउनलोन5Cr users
Dhani App se Loan kaise leClick Here
  • पढ़िए SBI से 50000 का लोन कैसे ले
  • इसे भी पढ़े पैनकार्ड से 50000 का लोन कैसे ले

#10 Bajaj Finserve

बजाज फिनसर्व एक फाइनेंस कंपनी है जिसके माध्यम से पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड ईएमआई कार्ड इत्यादि अन्य लिए जा सकते हैं यह एप्लीकेशन तुरंत लोन लेने की सुविधा देता है यदि आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक है और उसके पास इनकम का प्रूफ है तो वह आसानी से लोन ले सकता है लोन लेने के लिए सिर्फ आपको बजाज फिनसर्व द्वारा निर्धारित है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर जो रेटिंग मिली है वह 4.2 है.आइए इस ऐप के बारे में जान लेते हैं:

App NameBajaj Finserve App
App categoryFinance ,Loans
Registed CompanyBajaj Holdings & Investments Limited
Founded in2012
Loan Amount₹30,000 to ₹25 Lakh
Interst rate12% to 34% p.a
Rbi registed loan appYes
Play Store पर Rating4.2
Play Store पर डाउनलोन1Cr users
Bajaj Finserve App se Loan kaise leClick Here

Instant Loan Application से लोन लेने के फायदे

अगर आप तुरंत लोन देने वाले प्लेटफार्म से लोन लेते हैं तो वहां पर आपको कुछ लाभ दिए जाते हैं जिनका आप फायदा उठा सकते हैं यहां पर हमने उन सभी तमाम फायदों के बारे में बताया हुआ है.

  • सबसे पहले तो आप को बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती.
  • बैंकों में जाकर डॉक्यूमेंट वेरीफाई कि नहीं करवाने हैं आप सिर्फ न्यूनतम दस्तावेज पर घर बैठे लोन ले सकते हैं.
  • लोन के लिए आवेदन घर, ऑफिस, स्कूल या फिर कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन लोन आवेदन करना बेहद आसान होता है आप सिर्फ रजिस्ट्रेशन करके आवेदन कर पाएंगे.
  • तुरंत लोन बैंक खाते में मिल जाता है.
  • आप लोन ₹500 से लेकर ₹5000000 तक का लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • ज्यादातर लोन एप्लीकेशन में आपको फ्लैक्सिबल रीपेमेंट करने की भी सुविधा मिल जाती है
  • ऑनलाइन लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट भी कम लगता है
  • लोन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बहुत आसान होती है.
  • लोन अप्रूवल होने में कम समय लगता है.

यह भी पढ़े

  • I Need 50000 Rupees Loan Urgently
  • ₹10000 से ₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

इंस्टेंट लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें

अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है अन्यथा आप को कहीं तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती है

  • सबसे पहले तो आप यह देखे कि आपको कौन सा प्लेटफार्म सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रदान कर रहा है
  • प्रोसेसिंग फीस कितनी लग रही है
  • क्या कोई हमें सर्विस फीस भी देनी होगी
  • अगर लोन समय पर जमा नहीं किया गया तो कितनी लेट फीस लगेगी.
  • हमें ऐप में कौन-कौन से परमिशन लेनी होगी.
  • जिस एप्लीकेशन से हम लोग ले रहे हैं क्या वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर लोगों ने कैसा Review & Rating किया हुआ है

Remember: ऐप में मौजूद सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पढ़ने के बाद ही आवेदन करें ताकि लोन रिजेक्ट ना हो. यदि लोन रिजेक्ट होता है तो ऐसे में आपके सिविल स्कोर कम हो सकता है इसलिए ध्यान पूर्वक अपनी सभी जानकारी सही-सही भरे.

Faq – अकसर पूछे जाने वाले प्रशन

  1. सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर कौन सी ऐप लोन देती है?

    सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर Navi, Kreditbee, mpokket, money view से लिया जा सकता है.यहां पर लोन आवेदक के सिविल स्कोर के हिसाब से 9% से लेकर 36% वार्षिक ब्याज दर से लोन मिल सकता है.

  2. सबसे ज्यादा लोन किस ऐप से लिया जा सकता है

    सबसे ज्यादा लोन Bajaj finserv, dhani app, money view, home credit इत्यादि अन्य एप से लिया जा सकता है. यहां पर लोन राशि ₹5000 से लेकर 5 लाख रुपए तक मिल सकती है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व से आप 2500000 रुपए का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

  3. क्या मुझे तुरंत लोन मिल सकता है?

    जी हां आपको तुरंत लोन मिल सकता है. इसके लिए आपका सिविल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए. और आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और केवाईसी डॉक्युमेंट्स मौजूद होने चाहिए.

  4. मुझे 10 मिनट में लोन चाहिए.

    10 मिनट में लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, Paytm bank इत्यादि अन्य के द्वारा दी जाने वाली Pay later service का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर लोन आपको 30 दिनों के लिए बिना इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है.

Conclusion

यहां पर हमने आपको Best Instant Loan App in India 2022, Top 10 instant loan app in india के बारे में जानकारी दी है. इस आर्टिकल में दिए गए सभी लोन एप्लीकेशन वर्तमान समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फॉलो करती है और इन एप्लीकेशन की मदद से किसी भी जरूरत के समय में ₹5000 से लेकर ₹500000 का लोन लिया जा सकता है.

सबसे खास बात यह है कि इन प्लेटफार्म को गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इन्हें 5 में से 4.1 से लेकर 4.9 रेटिंग मिली हुई है जोकि सबसे अच्छी रेटिंग मानी जाती है.

इसके अलावा यह प्लेटफार्म आवेदक के सिविल स्कोर के हिसाब से क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, ईएमआई कार्ड, क्रेडिट स्कोर चेक करने की भी सुविधा देते हैं.

हमें उम्मीद है आज की जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे, यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed