Top 30 Personal Loan Apps In India 2024| Top 30 Quick Loan Apps In India

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Top 30 Loan Apps In India, Top 20 Loan Apps In India, Top 10 Instant Loan App In India, Top 5 Loan Apps In India

टॉप 30 लोन एप्लीकेशन इन इंडिया: बैंक से लोन लेने में देरी हो सकती है क्योंकि बैंक में आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होते हैं ब्रांच में जाकर लोन के लिए आवेदन करना होता है तब जाकर 7 से 8 दिन बाद पता चलता है कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं. लेकिन इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के माध्यम से कुछ ही समय में Personal Loan लिया जा सकता है.

लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति को Google प्ले स्टोर से एक Loan Application को इंस्टॉल कर लेना होगा और इसके बाद Personal Loan सेक्शन पर क्लिक करके अपनी कुछ बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, ऑक्यूपेशन डिटेल इत्यादि अन्य को एंटर करने के बाद तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी बढ़िया हो सकती है जो साहूकारों से लोन लेने से बचना चाहते हैं और अधिकतम इंटरेस्ट रेट नहीं देना चाहते.

ज्यादातर इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन 12 महीने के Tenure के साथ लोन प्रदान कर देते हैं. इन एप्लीकेशन के द्वारा लिया जाने वाला लोन अलग-अलग इंटरेस्ट रेट पर मिलता है. अच्छा क्रेडिट ऑफर प्राप्त करने के लिए अच्छा सिविल स्कोर होना मायने रखता है.

Loanpaye.com ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 30 से भी अधिक इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन का एनालिसिस किया जिन्हें गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है. इसके अलावा यह लोन एप्लीकेशन आपको बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करती है.

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ये लोन एप्लीकेशन 12 महीने से लेकर 36 महीने के लिए लोन राशि प्रदान करती है.

इन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता भी नहीं पड़ती और ना ही किसी गारंटी की आवश्यकता पड़ती है.

ज्यादातर मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 से अधिक की रेटिंग मिली हुई है.

दोस्तों आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें यदि आपको लगता है कि यह आर्टिकल आपके लिए Heplful रहा है तो नीचे फीडबैक देना ना भूलें.

Top 30 Quick Loan Apps In India

इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन की लिस्ट हमने यहां पर बताई है जिन्हें वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड है और इन एप्लीकेशन को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया है.

यहां पर इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन की 30 से अधिक लोन एप्लीकेशन के नाम, इंटरेस्ट रेट, रेटिंग, समय अवधि के साथ एक टेबल प्रदान करेंगे जो आपके लिए बहुत लाभकारी होगी.

आइए जानते हैं भारत में मौजूद 30 टॉप लोन एप्लीकेशन के बारे में जिनसे आपको तुरंत लोन मिल सकता है.

Sr. No.App NameInterest RateTenure
1Navi9.9% – 45% P.a3 To 72 Months
2Kreditbee0% To 29.95% P.a.3 To 24 Months
3Branch24%-36% P.a62 Days To 6 Months
4Mpokket4% Per Month61 Days To 120 Days
5Kissht14% – 28% P.a3 To 24 Months
6Paysense16% To 36% P.a3 And 60 Months
7Stashfin11.99% – 59.99% P.a3 Months To 36 Months
8Cashe30.42% P.a3 Months To 18 Months
9Truebalance60% To 154.8% P.a 62 Days To 6 Months
10Smartcoin30% P.a2-9 Months
11Fibe24% P.a3 – 36 Months
12Money Tap12% To 36% P.a3 To 36 Months
13Money View16% To 39% P.a3 Months To 5 Years
14Bajaj Markets14% P.a6 To 60 Months
15Fair Money12% To 36% P.a90 Days – 180 Days
16Home Credit24% To 49%6 To 48 Months
17Buddy Loan11.99% – 36% P.a.6 Months To 5 Years
18Bajaj Finserv12% To 34% P.a12 To 84 Months
19Pay With Ring14% – 28% P.a3 To 24 Months
20Bankbazaar10.99% To 35% P.a3 Months To 5 Years
21Paisabazaar10.99% To 35% P.a3 Months To 5 Years
22Zest Money12.3% Flat3 Months To 24
23Paytm10.5-35% P.a3-60 Months
24Google Pay34% P.a3-48 Months
25Freecharge8-24% P.a6-60 Months
26Snapmint16% – 35% P.a3 – 12 Months
27Mobikwik9%-35.99% P.a3-24 Months
28Airtel Thanks16% To 60% P.a3-36 Months
29Slice2% To 5 % Per Month1 Month To 12 Months
30Payme India36% To 54% P.a3 To 24 Months

नोट : यहां पर दी गई लोन एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और वहीं से हमने इस डाटा को लिया है एनालाइज कर के लिया है. अगर आप किसी भी प्लेटफार्म से लोन आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले वहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ें और इंटरेस्ट रेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लें.

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

Top 20 Quick Loan Apps In India

भारत में मौजूद 20 लोन एप्लीकेशन जिन्हें आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके तुरंत लोन ले सकते हैं यहां पर हमने इस टेबल में जानकारी दी है इन एप्लीकेशन को आपस आने से गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से डाउनलोड करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Sr. No.App Name
1Kreditbee
2Google Pay
3Paytm
4Zest Money
5Navi
6Mobikwik
7Snapmint
8Home Credit
9Fair Money
10Fibe
11Smartcoin
12Cashe
13Money View
14Paysense
15Money Tap
16Payme India
17India Lends
18Ibl App
19Rupeeredee
20Payrupik

उपरोक्त दिए गए प्लेटफार्म की सहायता से आप आसानी से 12 महीने से लेकर 24 महीने के लिए लोन ले सकते हैं यहां पर आपको लोन ₹2000 से लेकर ₹300000 तक का लोन मिल जाता है. इन एप्लीकेशन को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता भी मिली हुई है और यह पूरी तरीके से सुरक्षित है.

Best Top 10 Quick Personal Loan App

अगर आप सबसे बेस्ट पर्सनल लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे हमने तो 10 ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है जिनकी सहायता से आप तुरंत लोन ले सकते हैं. ये मोबाइल एप्लीकेशन आपको बिना किसी Security और बिना किसी गारंटी के लोन देने की सुविधा देती है. सबसे बेस्ट पर्सनल लोन एप्लीकेशन के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई सारणी को देख सकते हैं.

Sr. No.App Name
1Bankbazaar
2Paisabazaar
3Home Credit
4Bajaj Markets
5Money View
6Navi
7Mobikwik
8Google Pay
9Fibe
10Paytm

Fastest Instant Loan App 2023

सबसे तेज इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में हमने यहां पर पांच ऐसे लोन एप्लीकेशन के नाम बताए हैं जिनसे आप सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करके तुरंत अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. ये सभी प्लेटफार्म आरबीआई (Rbi) के द्वारा लाइसेंस प्राप्त है और कई सारी एनबीएफसी कंपनी के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा भी लेते है लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए Loan प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं:

Top 5 Fastest Loan App In India 2023

Sr. No.App Name
1Paytm
2Zest Money
3Lazy Pay
4Amazon Pay
5Home Credit

Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

इंस्टेंट पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए सबसे अच्छा ऐप जानने के लिए आप नीचे दिए गए कारको का पालन कर सकते हैं.

1. Processing Fee: लोन लेते समय हमेशा ऐसी एप्लीकेशन को चुनना चाहिए जहां पर प्रोसेसिंग फीस बहुत कम हो या फिर ना के बराबर हो ऐसा करने पर वह एप्लीकेशन आपके लिए बेहतर हो सकता है.

2. Interest Rate: लोन लेते समय हमेशा आपको कम इंटरेस्ट रेट वाली मोबाइल एप्लीकेशन को चुनना चाहिए ऐसा करने से आपके ऊपर बोझ नहीं पड़ेगा.

3. No Hidden Charges: आवेदक को यह भी चाचा चाहिए कि उसे कितना इंटरेस्ट रेट देना पड़ रहा है और कितना उसे प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ रही है क्या उसे बाद में कोई हिडन चार्ज तो नहीं देना है इसके बारे में अवश्य पहले ही जानकारी प्राप्त कर लें अन्यथा आपको एक्स्ट्रा चार्ज भी देने पड़ सकते हैं.

4. No Pre Closure Charges: लोन पर कोई भी प्रीक्लोजर चार्ज नहीं होना चाहिए और ना ही कोई लॉकिंग अवधि नहीं होनी चाहिए.

नोट : अगर आप उपरोक्त बताए गए कार्गो का पालन करेंगे तो आप एक बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन को चुन पाएंगे.

FAQs

तुरंत लोन ऐप क्या है? क्या ये ऐप्स विश्वसनीय हैं?

इंस्टेंट लोन एप विभिन्न फाइनेंस कंपनी और बैंक द्वारा लॉन्च किए जाते हैं और इनका उपयोग तुरंत लोन की आवश्यकता वाले लोगों की सुविधाओं को देखते हुए डिजाइन किए जाते हैं. इन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी भरकर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन एप्स को चलाने वाले कंपनियों को नियंत्रित करने के लिए एक गाइडलाइन को तैयार किया है. अगर कोई मोबाइल एप्लीकेशन इन गाइडलाइन को फॉलो करके लोन देती है तो वह सुरक्षित है. किसी भी प्लेटफार्म हो आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर के अलावा कहीं और से डाउनलोड ना करें यह आपसे निवेदन है.

कौन सा लोन एप्लीकेशन आपको तुरंत लोन देता है?

तुरंत पर्सनल लोन देने वाले एप्लीकेशन लोन देने के लिए भी 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक का समय लगा देते हैं वर्तमान समय में आप तुरंत लोन के रूप में Paytm, Google Pay, Money View, Navi का उपयोग कर सकते हैं.

हम तुरंत पैसा कैसे उधार ले सकते हैं?

कोई भी व्यक्ति Google Play Store से एक लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए वह इस एप्लीकेशन पर पर्सनल लोन सेक्शन पर क्लिक करेगा और अपनी पर्सनल जानकारी भरेगा. यदि आवेदक का सिबिल स्कोर बढ़िया है तो ऐसे में उसे पैसा उधार दे दिया जाएगा.कोई भी व्यक्ति Google Play Store से एक लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए वह इस एप्लीकेशन पर पर्सनल लोन सेक्शन पर क्लिक करेगा और अपनी पर्सनल जानकारी भरेगा. यदि आवेदक का सिबिल स्कोर बढ़िया है तो ऐसे में उसे पैसा उधार दे दिया जाएगा.

कौन सा ऐप बिना सैलरी स्लिप के लोन देता है?

आवेदक को लोन प्राप्त करने के लिए आय का कुछ प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, आय के प्रमाण के रूप में फॉर्म 16 आईटी रिटर्न कॉपी देने की भी आवश्यकता है.

इमरजेंसी में कौन सा ऐप पर्सनल लोन देता है?

इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन आपको किसी भी इमरजेंसी आने पर तुरंत लोन देने की सुविधा देती है हालांकि हम अर्जेंसी में लोन लेने पर आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट देना होगा और इसके लिए आपको तुरंत स्कूल का अच्छा होना भी मायने रखेगा.

तुरंत पर्सनल लोन एप्लीकेशन कहां पर देखें?

इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप सबसे तेज़ तरीके से पर्सनल लोन प्रदान करते हैं, आप हमारी वेबसाइट पर टॉप 30, टॉप 20, टॉप 10 और टॉप 5 मोबाइल एप्लीकेशन के नाम देख सकते हैं.

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन के बारे में जिनसे आप आसानी से लोन ले सकते हैं और इन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है साथ ही इन्हें रेटिंग 4 से अधिक मिली हुई है. उम्मीद करता हूं दोस्तों यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed