ट्रू बैलेंस से लोन कैसे ले ? आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दर, डॉक्यूमेंट, योग्यता शर्ते जानें

True Balance एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म है जो अपने कस्टमर को फाइनेंस सर्विस और डिजिटल लोन देने काम करती है. वैसे तो पैसों की जरूरत हर किसी को होती है लेकिन मुसीबत के समय में पैसे ना मिलना एक बहुत बड़ी समस्या बन जाती है तो दोस्तों मैं आपकी इस समस्या का हल लेकर आया हूं जिसकी सहायता से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं इसके अलावा आप अपने दोस्तों को इन्वाइट करके पैसे भी कमा सकते हैं.

आइए True Balance के बारे में जानते हैं कि कैसे आप इसकी सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त सकते हैं, इस लोन के लिए क्या -क्या एलिजिबिलिटी और किन -किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी. इसके बारे में सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है.

ट्रू बैलेंस क्या है ?

True Balance एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है. यह एप्लीकेशन paytm की तरह डिजिटल वॉलेट का भी काम करता है और इसके माध्यम से ₹5000 से लेकर ₹50000 तक लोन लिया जा सकता है और यह ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को घर से कमाई करने, रिचार्ज और भुगतान करने, टिकट बुक करने, डिजी गोल्ड खरीदने और लाइसेंस प्राप्त संस्थाओं आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।

यह ऐप अपने उपयोगकर्ता को हर महीने ₹1000 से भी ज्यादा Cashback प्रोवाइड करता है लेकिन इसके लिए आपको ट्रांजेक्शन करनी पड़ती है और अपने दोस्तों के साथ Invite करके भी Referral से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
यह ऐप 17 Oct 2014 को लांच किया गया है और इसकी मुख्य ब्रांच नई दिल्ली में है.

True Balance एक तेज सुरक्षित ऐप है जो RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है और यह RBI की वेबसाइट पर True Credits Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है और यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को भी फॉलो भी करता है. पूरे देश में इसके 75 मिलियन से ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है.

अभी तक इसके गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.2 भी मिली है. ओर इसे गूगल प्ले स्टोर पर पॉजिटिव रिव्यू भी मिले हैं जो आप चेक कर सकते हैं.

True Balance se loan kaise le hindi

ट्रू बैलेंस लोन की जानकारी हिंदी

आर्टिकल का नामTrue Balance App Kya Hai? True Balance App Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामTrueBalance- Personal Loan App
लोन का प्रकारPersonal Loan
पार्टनरशिप कंपनीTrue Credits
True Balance App से लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष से अधिक
True Balance App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
True Balance App से लोन अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
True Balance App से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?₹ 5,000 से लेकर ₹ ​​50,000 रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
मोबाइल एप्लीकेशनClick Here

ट्रू बैलेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

True Balance बैलेंस से पर्सनल लोन डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लिया जा सकता है जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से True Balance ऐप को डाउनलोड करें.

Step 2. अब टॉमस ऑफ कंडीशन को accept करना है

Step 3. इसके बाद अपनी भाषा चुने.

Step 4. अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करें.

Step 5. इसके बाद OTP को सबमिट करें और अपने अकाउंट को वेरीफाई करें.

Step 6. इसके बाद अपना पासवर्ड क्रिएट करें.

Step 7. अब आपको Cash Loan पर क्लिक करना है.

Step 8. अब आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड की सहायता से KYC करनी है.

ध्यान रहे: आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए उस पर एक OTP आता है.

Step 9. अब आपको लोन राशि चुनना है और अपनी पर्सनल डिटेल को भरना है.

Step 10. इसके बाद अपना 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना है इसे आप अपने नेट बेंकिंग से डाउनलोड कर सकते हैं.

Step 11. अब आपको Click Here To Finish पर क्लिक करना है.

ध्यान रहे: लोन को Approved होने में कुछ समय लग सकता है तो आपको इंतजार करना है. इस लोन की Repayment मासिक किस्तों में भी कर सकते है या फिर एक साथ भी कर सकते हैं.

Note: लोन को लेने से पहले इंटरेस्ट रेट और Terms of Conditions को जरूर ध्यान से पढ़ ले.

यहाँ से लोन ले

महिला लोनइमरजेंसी लोन
पर्सनल लोनAxio लोन
e-Mudra Loan10000 का लोन

ट्रू बैलेंस से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

True Balance से लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी जो इस प्रकार है:

  • Pan Card
  • Aadhar card
  • Latest 3 Month Bank Statement

ट्रू बैलेंस से लोन लेने की योग्यता / Eligiblty

True Balance से लोन लेने के लिए निम्नलिखित मापदंड पात्रता है जो इस प्रकार है.

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  2. आज किसी कार्य में काम करने वाले व्यक्ति होने चाहिए.
  3. आपकी मासिक आय ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  4. आपकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  5. आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  6. आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे पेनकार्ड, आधार कार्ड.

Note: लोन को अप्लाई करने के लिए सही जानकारी भरनी है नहीं तो आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है और आपकी खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

ट्रू बैलेंस से लोन ब्याज दर और फीस

True Balance से Cash Loan लेने पर इंटरेस्ट रेट 5% प्रति महीने ब्याज दर पर ले सकते हैं और इसके लिए अन्य शुल्क भी देने होते हैं जो निंलिखित प्रकार है.

लोन राशि – न्यूनतम 5,000 रुपये से 50,000 रुपये तक

प्रोसेसिंग शुल्क – लोन राशि का 3% तक

जीएसटी शुल्क – 18%

कार्यकाल : 62 दिन, अधिकतम अवधि –90 दिन

True Balance RBI Registered Or Not

True Balance ऐप लोन को सरल, पेपरलेस ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से ले सकते हैं. यह एक तेज सुरक्षित ऐप है जो RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है और यह RBI की वेबसाइट पर True Credits Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है और यह आपके डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता है.

और यह एक सुरक्षित HTTPS कनेक्शन पर सुरक्षित है. और यह Mca.gov.in वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है. हां ,यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है.

यहाँ से लोन ले

महिला लोनइमरजेंसी लोन
पर्सनल लोनAxio लोन
e-Mudra Loan10000 का लोन

ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन कहा यूज करे

ट्रू बैलेंस ऐप के द्वारा कई अन्य कई सेवाए के लिए प्रयोग किया जा सकता है जो इस प्रकार है बीमा,ई -कॉमर्स,ट्रेन बुकिंग,प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज भुगतान करने के लिए, डीटीएच, पाइप गैस, बिजली, पानी, एलपीजी सिलेंडर बिल भुगतान आदि अन्य के लिए किया जा सकता है.

इस लोन का प्रयोग कोई भी वित्तीय आपात स्थिति जैसे – विवाह, यात्रा, गृह नवीनीकरण, मेडिकल एमरजेंसी, किसी का खर्च चुकाने के लिए भी किया जा सकता है।

ट्रू बैलेंस लोन रीपेमेंट कब तक करनी होती है

True Balance एक कम समय अवधि के लिए दिया जाने वाला लोन है इस लोन को आप न्यूनतम 62 दिन से लेकर अधिकतम 90 दिनों के लिए लिया जा सकता है.

याद रखें: जब आपको पैसों की सख्त जरुरत तो तभी आपको इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए और लोन अप्लाई करने से पहले वार्षिक ब्याज दर और Terms of Conditions को जरूर ध्यान से पढ़ ले.

Loan Customer Car Number Kyaa Hai

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए True Balance ऐप से कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है

Customer Support:  (0120) -4001028

Email : [email protected]

For grievance : [email protected]

FAQs: ट्रू बैलेंस लोन

  1. ट्रू बैलेंस लोन जमा ना करने पर क्या होगा

    यदि आप True Balance ऐप से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आप इसकी Repayment ना करें तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और एक समय पर इतना खराब हो सकता है कि आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने के काबिल भी ना हो. और Repayment ना करने पर आपके ऊपर बहुत ज्यादा charges लग सकते हैं.

  2. ट्रू बैलेंस लोन क्या आधार कार्ड से ले सकते है

    इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट.

  3. ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन कौन कौन ले सकता है

    True Balance लोन को वेतनभोगी या स्वरोजगार, न्यूनतम सैलरी पाने वाले लोग, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, हाउसवाइफ, स्टूडेंट आदि अन्य इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

निष्कर्ष: ट्रू बैलेंस लोन

उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको True Balance Instant Cash Loan APP से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

    • हांजी इसका ब्याज सबसे ज्यादा है जो भी लोन एप्लीकेशन अभी तक मेने देखि है ये एप्लीकेशन सबसे ज्यदा ब्याज लेती है

      Reply

Leave a Comment