Truecaller App से लोन कैसे ले in Hindi? अधिकतम कितना लोन ले सकते है, डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए होंगे

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन लोन एप्स और वेबसाइट मौजूद है जिनके माध्यम से आप इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे मशहूर मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है ,

जिसकी मदद से आप 81 दिनों से लेकर 5 साल के लिए घर बैठे ₹5000 से लेकर ₹5,00,000 का लोन डिजिटल KYC के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप के द्वारा Caller ID की भी जांच कर सकते हैं. उस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम है Truecaller. इस मोबाइल एप्लीकेशन से कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है . आज भी ज्यादातर लोग इसका यूज करते हैं.

आज के आर्टिकल में हम आपको truecaller से जुडी सभी जानकारियां जैसे truecaller से लोन कैसे लें, लोन के लिए किन- किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी, कितने दिनों के लिए लोन मिलता है, कितना इंटरेस्ट रेट लेता है, क्या इस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेना सुरक्षित रहेगा यह नहीं. सभी जानकारियां प्रदान करेंगे.

Truecaller App Kya Hai in Hindi

truecaller app kya hai

वैसे तो ज्यादातर लोगों को truecaller मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में पता है कि इसकी सहायता से आप स्पैम कॉल्स, स्पैमर्स और एसएमएस को ब्लॉक करने, Unknown फोन नंबर के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए प्रयोग होता हैं.

वर्तमान समय में truecaller ऐप के माध्यम से कॉल डिटेल, मैसेजेस, UPI ट्रांजेक्शन आदि अन्य कार्य भी किए जा सकते हैं इसके साथ ही आप इंस्टेंट लोन भी ले सकते हैं.

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.4 मिली है. यह मोबाइल एप्लीकेशन डायरेक्ट लोन प्रोवाइड नहीं करता बल्कि कुछ पार्टनरशिप कंपनियों के साथ मिलकर लोन देता है जैसे Indialends, MoneyView इत्यादि.

Truecaller आपके लोन एप्लीकेशन को इन कंपनियों के साथ फॉरवर्ड करता है. जो सच में ये मोबाइल एप्लीकेशन आपको लोन प्रोवाइड करती है.

Note: इन मोबाइल एप्स से भी डायरेक्ट लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

यहाँ से लोन ले

महिला लोनइमरजेंसी लोन
पर्सनल लोनAxio लोन
e-Mudra Loan10000 का लोन

Truecaller का मालिक कौन है?

Truecaller को आज से 12 साल पहले 2009 में “True Software Scandinavia AB” कंपनी के द्वारा लांच किया गया था. और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 31 मई 2012 को इंट्रोड्यूस किया गया है. इसका मुख्य ऑफिस Stockholm, Sweden में है.

इसके फाउंडर का नाम Mamedi and Nami Zarringhalam है. लेकिन इस कंपनी में ज्यादातर भारतीय लोग काम करते हैं.

Truecaller App से लोन कैसे ले in Hindi?

truecaller app se loan kaise le (1)

जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि आप Truecaller App से डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से लोन को अप्लाई कर सकते हैं. इस लोन को अप्लाई करने के स्टेप हमने नीचे बताएं गए हैं और इन स्टेप्स को फॉलो करके आप लोन को ले सकते हैं.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Truecaller ऐप को Install करे.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step 3. ऐप में Loan Section को चुनें.

Step 4. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID, Pincode डाले और Continue पर क्लिक करें.

Step 5. अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company name, Monthly Salary.

Step 6. अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि को अपलोड करें.

Step 7. NACH अप्रूवल के लिए एक Active Saving Account, Internet Banking डिटेल को भरें.

Note: यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको यहां पर E agreement पर E signature करने होंगे.

Step 8. कुछ समय इंतजार करें और यह लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note: लोन का भुक्तान करने के बाद आप दोबारा भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

याद रखें: बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है. इस बात का आप को विशेष रूप से ध्यान रखना है

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

लोन जमा करने की समय सीमा

Truecaller ऐप एक (Long Term) अधिकतम समय तक लोन देने वाला ऐप है. इस लोन को आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए न्यूनतम 3 महीने से लेकर 5 साल के लिए ले सकते हैं.

अधिकतम कितना लोन ले सकते है

truecaller app se max kitna loan le sakte hai

जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया है कि आप घर बैठे अपनी पर्सनल जरुरतो के लिए लोन (Minimum to Maximum) ₹5,000 से ₹3,00,000 तक ले सकते हैं.यह आपको बिना किसी Hidden Charge के लोन को प्रदान करता है. शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है क्योंकि यह एक Unsecured लोन है.

Note: यदि आप इस लोन को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती है. और भविष्य में आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है.

Note: Truecaller लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है की आपको कितना मिल सकता है यदि आपका सिविल स्कोर खराब है तो यह भी हो सकता है कि आपको लोन मिले ही ना.

इसे भी पढ़े > Gold Loan Kaise le

Truecaller App Se लोन लेने की योग्यता

यदि आप Truecaller से लोन अप्लाई करते है तो आपको नीचे बताई गई मापदंड (Eligibility) को पूरा करना होगा तभी आप Instant Loan के लिए एलिजिबल होगे और आपका लोन रिजेक्ट भी नहीं होगा.

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आपकी मासिक आय ₹14,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ताकि आपको अधिकतम क्रेडिट लिमिट मिले.
  • आपके पास एक आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.
  • NACH अप्रूवल के लिए आपके पास एक Active Saving Account, Internet Banking होना अनिवार्य है.
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
  • आपके पास लोन को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
  • अधिकतम लोन राशि के लिए इनकम प्रूफ भी होना चाहिए.

ध्यान रहे: लोन को अप्लाई करने से पहले ऊपर बताई गई एलिजिबिलिटी होना अनिवार्य है. इसके अंतर्गत लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.

Truecaller App के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

truecaller app ke liye document kaun kaun se chahiye

Truecaller ऐप से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है.

  1. एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, वोटर id कार्ड आदि अन्य.
  2. KYC डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  3. इनकम प्रूफ: बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप.
  4. NACH अप्रूवल के लिए E Sign Mandate Slip के साथ इंटरनेट बैंकिंग.
  5. फोटोग्राफ

इसे भी पढ़े > Vehicle Loan kaise le

Interest Rate कितना लगेगा

Truecaller लोन के लिए आपको Minimum 16% to Maximum 39% वार्षिक ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है। इसके अलावा आपको (2% से 8%) प्रोसेसिंग फीस इसमें GST चार्ज भी शामिल हैं.

यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge और पेनल्टी के रूप में लेट फीस भी देनी होती है.

इसके अलावा आपका EMI Auto Debit Bounce होता है तो बैंक आपसे ACH Return Charge के रूप में ₹600 तक चार्ज लगा सकता है. अन्यथा आपका अकाउंट Freeze भी हो सकता है.

Truecaller App Features in Hindi

truecaller app features

Truecaller लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:

  • Truecaller से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
  • लोन को 24 से 48 घंटे में अप्रूव हो जाता है.
  • लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  • कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.
  • यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है.
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

लोन को कहा यूज करे

Truecaller App लोन का यूज़ जीवन के छोटे खर्चों और आपात स्थितियों के लिए और अपने छोटे व्यवसाय को बढ़ाने में,जीवन की वर्तमान और भविष्य की योजनाओं में, किसी प्रकार का बिल भरने जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल,मोबाइल बिल,DTH बिल या अपने क्रेडिट बिल अदा करने के लिए कर सकते हैं.

इसके अलावा इस लोन का प्रयोग शिक्षा के कार्यों के लिए, यात्रा के लिए, घर की मरम्मत और घर को सजाने के फैमिली फंक्शन और विवाह आदि अन्य कार्यों के लिए कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े > Home Loan kaise le

Safety And Security

Truecaller ऐप एक तेज, सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है जिसके 50 करोड से भी ज्यादा डाउनलोड है. और इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है.

Truecaller की कुछ फाइनेंस कंपनियों के साथ भागीदारी है जैसे Indialends, MoneyView इत्यादि. इसके अलावा यह फाइनेंस कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर पर भी रजिस्टर्ड है. यह दोनों कंपनियां mca.gov.in वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है.

यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरे तरीके से सुरक्षित है और आप इसे बिना किसी परेशानी के लोन ले सकते हैं.

Truecaller Customer Care Number Kyaa Hai

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है आप इमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल कर सकते हैं. क्योंकि Truecaller ऐप Indialends, MoneyView के साथ मिलकर काम करता है तो इसलिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट और कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. किस तरह का फीडबैक देने के लिए आप नीचे बताएंगे इमेल पर दे सकते हैं.

Email ID – [email protected]

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

Truecaller App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Trucaller ऐप की री पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

    Trucaller लोन की री पेमेंट जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो तब आपको वहां पर आप NACH के साथ EMI Auto Debit साइन इन करते हैं. तो दोस्तों आपके लोन की किश्त आपके बैंक अकाउंट से debited होती है.Note: लोन की emi हर महीने की 5 तारीख को भरनी होती है. यदि आपने Truecaller से लोन लिया है तो आपके अकाउंट में पैसे होना अनिवार्य है. Truecaller लोन की किश्त के लिए 2 दिन पहले SMS और Email के माध्यम से आपको याद दिलाता है.

  2. Truecaller ऐप की री पेमेंट ना करे तो क्या होगा?

    यदि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की Repayment नहीं करते है तो आपका Credit Score खराब हो सकता है और आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ नहीं उठा पाएंगे. और आपका अकाउंट freeze भी हो सकता है

  3. Truecaller लोन Approve होने में कितना समय लगता है?

    Truecaller ऐप से आपको पर्सनल लोन को अप्रूव होने में अधिकतम 24 घंटे से 48 घंटे का समय लग सकता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed