तुरंत 10000 का लोन कैसे मिलेगा: आजकल अचानक से किसी भी जरूरत के लिए तुरंत लोन लेना काफी आसान हो गया है अगर आपको अचानक से किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ₹10000 का तुरंत लोन ले सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विभिन्न तरीकों के माध्यम से तुरंत लोन कैसे ले सकते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे.
यहां पर आपको ऑनलाइन लोन लेने और बैंक से लोन लेने जैसे दो तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी जिनके माध्यम से आप ₹10000 का लोन आसानी से न्यूनतम दस्तावेज पर ले सकते हैं.
₹10000 का लोन लेने के तरीके
अगर आपको किसी भी जरूरत के लिए तुरंत ₹10000 की आवश्यकता है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक तरीके का उपयोग कर सकते हैं:
ऑनलाइन लोन : आजकल मार्केट में ऑनलाइन लोन लेने का बहुत ज्यादा करेज चल रहा है जिसके चलते आप बैंक और फाइनेंस कंपनियों के द्वारा ऑनलाइन लोन ले सकते हैं. आप अपने बैंक खाते के जरिए या इंटरनेट बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आपके लोन अप्लाई करने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है.
सरकारी योजनाएं: वर्तमान समय में देश में कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे एक नया बिजनेस शुरू करने या फिर अपना काम धंधा शुरू करने के लिए बैंक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी या सरकारी विभागों से संपर्क करके आसानी से पर्सनल लोन लिया जा सकता है. यहां पर बैंक और लोन एप्लीकेशन की तुलना में इंटरेस्ट रेट काफी कम होता है और इस लोन को 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए लिया जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड लोन: अगर आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आप इसकी सहायता से लोन भी ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन की ब्याज दर अधिक होती है लेकिन इस से लोन लेना काफी आसान होता है और यह सीधे आपके बैंक खाते में भी आ जाता है.
तुरंत ₹10000 लोन देने वाली एप्लीकेशन के नाम
वर्तमान समय में कई सारे लोन एप्लीकेशन मौजूद है जो कि आपको ₹10000 तक का लोन आसानी से ऑनलाइन प्रोवाइड कर देते हैं यहां पर हमने आपको उन सभी लोन एप्लीकेशन के नाम बताए हैं जिनसे आप लोन ले सकते हैं इन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर काफी बढ़िया रेटिंग भी मिली हुई है और यह आरबीआई के द्वारा अपलोड भी है.
कुछ लोन एप्लीकेशन जिनकी मदद से तुरंत ₹10000 का लोन लिया जा सकता है इनके नाम इस प्रकार है.
Sr No. | Application Name | Interest Rate (%) |
---|---|---|
1 | Paytm | 10.5 – 35 |
2 | KreditBee | 0 – 29.95 |
3 | PaySense | 16 – 36 |
4 | MoneyTap | 13 |
5 | Fibe | 16.75 – 74 |
6 | Navi | 9.9 – 45 |
7 | NIRA | 24 to 36 (APR) |
8 | CASHe | 30.42 (APR) |
9 | SmartCoin | 0 – 30 |
10 | MoneyView | 16 to 39 |
तुरंत ₹10000 का लोन कैसे लें जानें आवेदन प्रक्रिया
तुरंत ₹10000 का लोन लेने का सबसे बढ़िया विकल्प Loan Application है आप अपनी आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करके तुरंत लोन ले सकते हैं.
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको अपने फ़ोन में paytm App डाउनलोड करना होगा , उसमे आप मोबाइल नंबर रजिस्टर करके आसानी से ₹10000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन दे देता है.
गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से किसी भी आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके तुरंत ₹10000 का लोन लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Toatal time: 10 minutes
-
Paytm app इंस्टॉल करें
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से या एप स्टोर से पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है.
-
साइन अप करें
ऐप को खोलने के बाद, नए यूजर के रूप में के रूप में साइन अप करें। आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज दर्ज कर लेना है.
-
Otp को एंटर करें
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
-
Paytm postpaid को सेलेक्ट करें
अब एप्लीकेशन को ओपन होने के बाद होम पेज से Loan u0026amp; CREDIT CARD सेक्शन पर क्लिक करके paytm postpaid को चुने.
-
अपनी पर्सनल जानकारी भरे
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी में पैन कार्ड नंबर डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी इत्यादि अन्य को एंटर कर लेना है.
अब टर्म्स ऑफ कंडीशन पर क्लिक करके Active पर क्लिक करें इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.
इसके बाद अपनी कुछ जानकारी भरनी है जैसे: Gender Pincode ये जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करें. -
Loan offer को सेलेक्ट करें
इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होना शुरू हो जाएगी और आपके क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से क्रेडिट लिमिट मिलेगी. इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन को चेक करके Accept & Proceed पर क्लिक करें.
-
आधार कार्ड से केवाईसी करें
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने आधार कार्ड के माध्यम से केवाईसी करनी होगी केवाईसी करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर और सिक्योरिटी कोड को एंटर करें. इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है उस ओटीपी को एंटर करें. अब आपको अपना 4 अंकों का एक Share Code बना लेना है. इसके बाद जो आपने शेयर कोड बनाया है उस कोड को एंटर करें.
-
अपनी एक सेल्फी अपलोड करें
इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी मोबाइल से कैप्चर करके अपलोड कर देनी है. सेल्फी लेते समय आपको कोई भी चश्मा नहीं पहनना है और आपके पीछे का बैकग्राउंड प्लेन होना चाहिए.
-
एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें
इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होना शुरू हो जाएगी प्रोसेसिंग कंप्लीट होने के बाद आपके सामने कांग्रेचुलेशन का मैसेज मिल जाएगा.
-
बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त करें
इसके बाद आपको Actived postpaid पर क्लिक कर देना है अब कुछ प्रोसेसिंग होना शुरू हो जाएगी कुछ समय बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है
इस प्रकार से आप पेटीएम एप्लीकेशन का उपयोग करके आसानी से 750 रुपए से लेकर ₹7000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड और एक सेल्फी पर लोन दे देती है.
Paytm | Bank of Baroda |
एल एंड टी फाइनेंस | पीएनबी |
मोबिक्विक | Airtel Payment Bank |
रुपीरेडी | मनीटेप |
तुरंत ₹10000 का लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं
अगर आप ₹10000 का लोन ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन से ले रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है.
यहां पर हमने लोन एप्लीकेशन के नाम और उस एप्लीकेशन से कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे, इसके बारे में सारणी में बताया हुआ है आप नीचे दी गई सारणी को एक बार चेक कर सकते हैं:
एप्लीकेशन का नाम | आवश्यक डॉक्यूमेंट |
---|---|
Paytm | आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,आधार लिंक मोबाइल नंबर |
MoneyView | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सेलरी स्लिप, एंप्लॉयमेंट आईडी अन्य. |
PaySense | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप |
MoneyTap | पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेल्फी फोटो, नौकरी का प्रमाण, सेलरी स्लिप |
KreditBee | आधार कार्ड,पैन कार्ड, सेल्फी फोटो, सेलरी स्लिप |
Fibe app | पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेल्फी फोटो |
CASHe | आधार कार्ड,पैन कार्ड, सेल्फी, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट अन्य |
NAVI | पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेल्फी फोटो, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, सेलरी स्लिप |
SmartCoin | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, एक सेल्फी |
NIRA | पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेल्फी फोटो, सेलरी स्लिप |
mPokket | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट |
Note : भविष्य में उपरोक्त दिए गए प्लेटफार्म अपने टर्म्स ऑफ कंडीशन के हिसाब से डॉक्यूमेंट की मांग को कम या ज्यादा कर सकते हैं इसलिए एक बार अधिकारिक वेबसाइट से अवश्य चेक कर ले.
₹10000 का लोन लेने हेतु पात्रता
अगर आप तुरंत ₹10000 का लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा.
- नागरिकता : ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन आवेदन करने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- केवाईसी डॉक्यूमेंट : आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए.
- आधार लिंक मोबाइल नंबर : ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है अपने मोबाइल नंबर की सहायता से ही ओटीपी से आप अपनी डिटेल वेरीफाई कर पाएंगे.
- आयु : ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए कुछ प्लेटफार्म 21 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को ही लोन ऑफर करते हैं इस बात का विशेष ध्यान रखें.
- मासिक आय : लोन आवेदन करने के लिए आप की मासिक आय ₹10000 से अधिक होनी चाहिए अगर इससे अधिक है तो काफी बढ़िया बात है.
- क्रेडिट स्कोर : आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए जितना अच्छा सिबिल स्कोर होगा उतने अधिक लोन मिलने के चांस होंगे.
- पहचान प्रमाण पत्र व एड्रेस प्रूफ : ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपके पास में पहचान प्रमाण के डॉक्यूमेंट व एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए.
- कंपनी का एड्रेस : अगर आप ऑनलाइन लोन ले रहे हैं तो ऐसे मैं आपको अपनी कंपनी का एड्रेस सबमिट करना होगा लोन आवेदन करने के लिए कंपनी का एड्रेस और ईमेल आईडी होना बेहद जरूरी है.
- एक सेविंग अकाउंट : ₹10000 का लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में एक एक्टिव सेविंग अकाउंट होना चाहिए और उसमें इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की सुविधा भी होनी चाहिए.
- स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्शन : ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए आप अपने मोबाइल की सहायता से ही लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके लोन ले पाएंगे.
उपरोक्त दी गई कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करके आप आसानी से ₹10000 का लोन ले सकते हैं. अगर आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करेंगे तो आप इससे अधिक का भी लोन आसानी से किसी भी बैंक, फाइनेंस कंपनी या फिर सरकारी योजनाओं के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते हैं.
₹10 हज़ार का लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं?
₹10000 का लोन आमतौर पर 3 महीने से लेकर 12 महीनों की अवधि के लिए लिया जा सकता है. वर्तमान समय में कुछ लोन प्लेटफार्म 15 महीनों के लिए भी लोन ऑफर कर देते हैं.
यहां पर मैंने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद उन एप्लीकेशन के नाम के माध्यम से बताया है कि कौन सी एप्लीकेशन आपको कितना लोन देगी. इसके बारे में आप नीचे दी गई सारणी में पढ़ सकते हैं:
ऐप्लीकेशन का नाम | समय अवधि |
---|---|
Paytm | 3 महीने से 36 महीनों तक |
KreditBee | 3 महीने से 24 महीने तक |
Money View | 3 महीने से 60 महीने तक |
mPokket | 61 दिन से 120 दिन तक |
Fibe | 3 महीने से 36 महीने तक |
MoneyTap | 3 महीने से 36 महीने तक |
Navi | 3 महीने से 72 महीने तक |
SmartCoin | 62 दिन से 365 दिन तक |
CASHe | 3 महीने से 36 महीने तक |
Ring app | 3 महीने से 24 महीने तक |
RupeeRedee | 62 दिन से 6 महीने तक |
Note : ऊपर बताई गई टेबल में लोन एप्लीकेशन के इंटरेस्ट रेट और समय अवधि अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए जब भी लोन ले तो इंटरेस्ट रेट और समय अवधि को एक बार अवश्य चेक कर लें तभी लोन आवेदन करें.
₹10000 के लोन पर कितना इंटरेस्ट लगेगा
एप्लीकेशन नाम | इंटरेस्ट रेट (%) |
---|---|
Paytm | 10.5% -35% p.a |
Navi | 9.9%- 45% p.a |
MoneyView | 16% – 39% p.a |
MoneyTap | 12% – 36% p.a |
KreditBee | 0% – 29.95% p.a. |
NIRA | 2% -3% p.m |
SmartCoin | 0%-30% p.a |
Indialends | 10.25% to 25% p.a |
PaySense | 16% – 36% p.a |
Fibe | 24% p.a. (on reducing principal balance interest calculation) |
CASHe | 30.42% – 44.52 % p.a |
mPokket | 0% – 4% p.m |
Note : उपरोक्त दिए गए लोन प्लेटफार्म की इंटरेस्ट रेट आपके स्थान और प्रोफाइल के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए आपको इन ऐप्स से लोन लेते समय अपना इंटरेस्ट रेट अवश्य चेक कर लेना है. कौन सा प्लेटफार्म आपसे कितना लोन ले रहा है.
लोन कौन कौन सी एप्लीकेशन से लिया जा सकता है?
आजकल बहुत से लोन एप्लीकेशन हैं जो ऑनलाइन लोन सेवाएं प्रदान करते हैं। यहां नीचे कुछ लोन एप्लीकेशन दिए गए हैं जिनसे आप 10,000 रुपये का लोन ले सकते हैं:
लोन एप्लीकेशन का नाम | लोन की राशि |
---|---|
Paytm | रुपये 10,000 से 2.5 लाख तक |
Money View | रुपये 10,000 से 5 लाख तक |
PaySense | रुपये 5,000 से 5 लाख तक |
Fibe | रुपये 8,000 से 5 लाख तक |
KreditBee | रुपये 1,000 से 4 लाख तक |
CASHe | रुपये 1000 से 4 लाख तक |
Navi | रुपये 5,000 से 4 लाख तक |
SmartCoin | रुपये 4000 से 1 लाख तक |
Ring app | रुपये 1000 से 35 हजार तक |
Insta money | रुपये 5000 से 25 हजार तक |
Stashfin | रुपये 1000 से 5 लाख तक |
NIRA | रुपये 5000 से 1 लाख तक |
True Balance | रुपये 5000 से 50 हजार तक |
Note : उपरोक्त दिए गए प्लेटफार्म आपके सिविल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री फॉर बैंकिंग इतिहास को चेक करते के बाद ही क्रेडिट लिमिट ऑफर करते हैं इन सभी एप्लीकेशन के लोन देने की टर्म्स ऑफ कंडीशन अलग-अलग हो सकती है इसलिए एक बार सभी जरूरी शर्तों को आधारिक वेबसाइट से चेक कर ले.
Faq : तुरंत 10000 का लोन कैसे ले
तुरंत ₹10000 का लोन कैसे ले सकते हैं?
तुरंत ₹10000 का लोन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको एप्लीकेशन पर signup करना होगा और Personal Loan क्लिक करके अपनी जानकारी सबमिट करनी होगी इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा.
₹10000 का लोन लेने के लिए क्या-क्या करना होगा?
₹10000 का लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाकर सरकारी योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा . बैंक में जाकर आप योजना से जुड़े हुए डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंगे इसके बाद आपको लोन बैंक के माध्यम से दे दिया जाएगा.
₹10000 का लोन कहां से मिल सकता है ?
₹10000 का लोन ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन क्रेडिट कार्ड और सरकारी योजनाओं के माध्यम से लिया जा सकता है.
क्या हमें ₹10000 का लोन मिल सकता है?
जी हां आप ₹10000 का लोन आसानी से ले सकते हैं लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक में जाकर लोन एप्लीकेशन फॉर्म भर के इस लोन को ले सकते हैं लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट सैलरी स्लिप जैसे कुछ डोकोमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.
₹10000 का लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
ऑनलाइन ₹10000 का लोन लेने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर और एक सेल्फी लगता है.
क्या हमें आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ₹10000 का लोन मिल सकता है ?
जी हां आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ₹10000 का लोन ले सकते हैं.वर्तमान समय Google Pay, amazon pay, paytm postpaid के माध्यम से इस लोन को ले सकते हैं.
आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे लें ?
आधार कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भर कर ले सकते हैं अगर आप बैंक द्वारा शर्तों के अनुसार एलिजिबल पाए जाते हैं तो आपको बैंक लोन दे देता है.
पैन कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे लें ?
पैन कार्ड से ₹10000 का लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद किसी भी एक आरबीआई अप्रूव्ड लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर को वेरीफाइड करना होगा जैसे ही आपके डिटेल वेरीफाई हो जाएगी आपको लोन दे दिया जाएगा.
पेटीएम एप से ₹10000 का लोन कैसे लें?
पेटीएम ऐप के माध्यम से paytm postpaid का उपयोग करके आसानी से ₹10000 का लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए आप पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर सिर्फ 5 मिनट में बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
गूगल ऐप से ₹10000 का लोन कैसे लें?
गूगल पर ऐप पर मौजूद लोन प्लेटफार्म के माध्यम से आप आसानी से ₹10000 का लोन ले सकते हैं गूगल पर एप्लीकेशन आपको सबसे सुरक्षित और सिक्योर तरीके से लोन दे देता है यहां पर लोन आवेदन करने के लिए कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जैसे money view, instamoney, prefr इत्यादि अन्य.
मनीव्यू से ₹10000 का लोन कैसे ले?
मनी व्यू को एप स्टोर या प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से ₹10000 का लोन ले सकते हैं इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास में धार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर बैंक स्टेटमेंट इत्यादि अन्य डॉक्यूमेंट होने चाहिए यह एप्लीकेशन आपको तुरंत लोन देने की सुविधा देता है.
Conclusion
अगर आप तुरंत ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन पर उपलब्ध लोन एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं. इन एप्लीकेशन में से कुछ नाम है – Paytm, Moneyview KreditBee, PaySense, Google Pay और अन्य.
ये एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है और कई सारी एनबीएफसी कंपनी के माध्यम से लोन देने की सुविधा देती है.
तुरंत लोन लेने के लिए आपको इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और अपनी पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ को वेरीफाई करना होगा.
इसके बाद आप अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के हिसाब से लोन राशि को अपने बैंक खाते में ले सकेंगे.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप हमसे किसी भी तरह का प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया !