TVS Credit से बाइक लोन कैसे ले: आजकल हर कोई एक नई बाइक को खरीदने का सपना देखता है, यदि आप भी एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो ऐसे में TVS Credit से बाइक लोन मासिक किस्तों पर ले सकते हैं.
यह कंपनी आपको न्यूनतम दस्तावेज पर 95% तक टू व्हीलर लोन की कीमत प्रदान कर देती है. TVS Credit फाइनेंस कंपनी से बाइक लोन को आकर्षक ब्याज दर पर लिया जा सकता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कैसे करेंगे, लोन लेने का प्रोसेस क्या है.
टीवीएस क्रेडिट टू व्हीलर लोन क्या है, इस लोन की Interest Rate, Eligibility, Documents क्या है और इस लोन को लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है.
ये सब जानकारी यहां पर विस्तार पूर्वक दी जाएगी, इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
टीवीएस क्रेडिट टू व्हीलर लोन क्या है?
टीवीएस क्रेडिट के माध्यम से दुपहिया वाहन खरीदने की प्रक्रिया को ही टू व्हीलर लोन कहा जाता है. इस कंपनी से दोपहिया वाहन जैसे स्कूटी, मोटरसाइकिल, ऑटो, स्कूटर, इलेक्ट्रिकल बाइक इत्यादि अन्य लिया जा सकता है. कंपनी खरीदने के लिए 95 प्रतिशत तक लोन राशि प्रदान कर देता है. लोन लेने के लिए आवेदक अपने नजदीकी बाइक एजेंसी शोरूम में जा सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन भी बाइक लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
यदि टीवीएस कंपनी के बारे में बात की जाए तो इस कंपनी की स्थापना 1911 में हुई थी. वर्तमान समय में इस कंपनी में 50 से अधिक सहायक कंपनियां हैं जिनमें टीवीएस मोटर कंपनी और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस शामिल हैं.
टीवीएस समूह मदुरै में अपने प्रमुख मुख्यालय और चेन्नई में अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय के साथ एक मल्टीनेशनल कंपनी है.यह कंपनी कई सारी फाइनेंस सेवाएं जैसे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, क्रेडिट कार्ड, टू व्हीलर लोन जैसी सुविधाएं दी प्रदान करती है.
Tvs Credit Bike Loan Details In Hindi
टीवीएस क्रेडिट बाइक लोन को आवेदक की सिबिल स्कोर को चेक करने के बाद ही ऑफर करता है. अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है और उसके पास एक अच्छा रोजगार अवसर है तो वह Tvs Bike Loan लेने के लिए एलिजिबल है.यहां पर हमने टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन के बारे में हिंदी भाषा में जानकारी दी है:
लोन का नाम | टीवीएस क्रेडिट से बाइक लोन कैसे लें |
लोन का प्रकार | टू व्हीलर लोन, बाइक लोन |
वर्ष | 2022 |
लोन देने वाली कंपनी | Tvs Credit |
लोन अवधि | 12 से 60 महीने |
ब्याज दर | 9.25% से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि पर 2% ब्याज दर पर लगेगा. |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी | SBI Bike Loan Kaise Le HDFC बैंक से बाइक लोन कैसे ले PNB बाइक लोन कैसे ले |
टीवीएस क्रेडिट से लोन कैसे लें?
टीवीएस क्रेडिट से लोन लेना बेहद आसान है, लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
► लोन लेने के लिए सबसे पहले Tvs Credit की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
► इसके बाद वेबसाइट के होमपेज से Two Wheeler Loan पर क्लिक करें.
► अब Apply Now बटन पर क्लिक करें.
► इसके बाद एक नया पेज ओपन होता है जहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.
► अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है जैसे
- First Name
- Last Name
- Mobile Number
► उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Generate OTP पर क्लिक करें.
► इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, उस OTP को एंटर करें.
► इसके बाद आपको अन्य जानकारी भरनी है जैसे :
- Pan card Number
- Date Of Birth
- Pincode
- State
- City
► उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको Existing Loan Type भरे.
► इसके बाद आपको यह Choose करना है कि आप लोन 12 महीने से अधिक समय के लिए लेना चाहते हैं या फिर, 12 महीनों के लिए.
► इसके बाद लोन राशि के बारे में बताया जाता है कि आप कितना लोन लेना चाहते हैं.
► इसके बाद आपको Select Finance Partner में से उस बैंक का नाम चुनना है जिसमें आपका बैंक अकाउंट मौजूद है,
► इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करें.
► उपरोक्त सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.
► इसके बाद आपको एक रेफरेंस आईडी दी जाएगी.
कुछ समय बाद टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी की ओर से एक कॉल आएगा जहां पर आगे लोन प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा.
जानिये कैसे मिलेगा आपका पसंदीदा टू व्हीलर बाइक
Tvs Credit Two Wheeler Loan Documents Required
अगर आप बाइक लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना बहुत जरूरी है. यहां पर हमने बताया है कि TVS CREDIT BIKE Loan लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे:
क्रम नंबर | जरूरी डॉक्यूमेंट |
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | बैंक स्टेटमेंट |
4 | इनकम प्रूफ: सैलरी स्लिप . फार्म 16, आईटी स्लिप |
5 | बैंक खाता संख्या |
6 | बैंक पासबुक |
7 | एक कैंसिल चेक |
8 | एक सिग्नेचर |
TVS Credit Bike Loan Eligibility
टीवीएस क्रेडिट बाइक लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है जिनका पालन करना जरूरी है, यहां पर हमने टीवीएस क्रेडिट बाइक लोन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया है:
❋ आवेदन करने के लिए आयु 21से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ❋ आवेदक व्यक्ति को कम से कम 1 वर्ष से अधिक का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. ❋ आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए. ❋ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए. ❋ ग्राहक का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है. ❋ आवेदक एक शहर में न्यूनतम 1 वर्ष से रह रहा हो. ❋ अगर आवेदक खुद का काम कर रहा है तो उसके पास 2 साल का आइटीआर रिटर्न मौजूद होना चाहिए. यदि मौजूद नहीं है तो उसे फार्म 16 भरना होगा. |
इसे पढ़िए कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें
Tvs Credit Two Wheeler Loan Interest Rate 2024
टीवीएस क्रेडिट बाइक लोन की ब्याज दर 9.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. किसी भी लोन देने वाली कंपनी और बैंक से बाइक लोन लेने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है.इसके अलावा लोन लेते समय आपको कुछ अन्य चार्ज भी देने पड़ेंगे जो कि इस प्रकार है:
कैटेगरी | फीस और चार्जेस |
इंटरेस्ट रेट | 9.25% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि पर 2% तक फीस लगती है. |
लेट फीस | लोन को समय पर जमा ना करने पर लेट फीस भी देनी होगी, यह लो राशि पर निर्भर करेगा. |
डॉक्यूमेंट सबमिशन फीस | डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के लिए ₹500 का चार्ज लगेगा. |
आरटीओ फीस | राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है |
कुछ अन्य चार्ज | इसके अलावा अन्य चार जैसे जीएसटी, सर्विस फीस इत्यादि अन्य चार्ज भी शामिल है. |
BOB से बाइक लोन कैसे ले
टीवीएस क्रेडिट टू व्हीलर लोन ईएमआई कैलकुलेटर । TVS Credit Two Wheeler Loan EMI Calculator
अगर आप लोन लेने से पहले अपनी ईएमआई की गणना करना चाहते हैं तो ऐसे में आप TVS Credit EMI Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है. लोन की ईएमआई निकालने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
✿ सबसे पहले TVS Credit EMI Calculator की वेबसाइट को ओपन करें.
✿ इसके बाद Select Variant को चुने, जिस भी वाहन को आप खरीदना चाहते हैं.
✿ अब आपको Select States से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कर लेना है.
✿ इसके बाद Loan Tenure चुने, जितने समय के लिए आप लोन लेना चाहते हैं.
✿ अब आपको Loan Amount एंटर कर लेना है.
✿ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Calculate Now पर क्लिक करें.
✿ इसके बाद आपको मासिक किस्त, डाउन पेमेंट इत्यादि अन्य सभी जानकारी दे दी जाती है. उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आप अपनी मासिक किस्त चेक कर सकते हैं.
एक्सिस बैंक से बाइक लोन कैसे लें?
टीवीएस क्रेडिट बाइक लोन के लाभ और विशेषताएं
टीवीएस क्रेडिट से बाइक लोन लेने पर कई तरह के लाभ दिए जाते हैं. अगर आप टीवीएस क्रेडिट से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको इन सभी लाभों के बारे में पता होना चाहिए:
- वाहन खरीदने के लिए ऑन रोड प्राइस के 95% तक लोन राशि ली जा सकती है.
- लोन पर इंटरेस्ट रेट आकर्षक ब्याज दर पर लगता है.
- इस लोन को लेने के लिए दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है.
- यह लोन डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद सिर्फ 2 मिनट में अप्रूव्ड हो जाता है.
- लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीनों का समय मिलता है.
- इस लोन को बिना किसी हिडन चार्ज कर लिया जा सकता है.
- अगर आवेदक एक महिला है तो ऐसे में उसे एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिया जाता है.
टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन का कस्टमर केयर नंबर । TVS Credit Two Wheeler Loan Customer Care Number
लोन लेने में यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर पर बात कर सकते हैं, इसके अलावा आप ईमेल भी कर सकते हैं:
Customer Care Number :- 180-0103-5005
Official Website :- www.tvscredit.com
FAQ : टीवीएस क्रेडिट से लोन कैसे लें?
-
टीवीएस क्रेडिट से बाइक लोन लेने के लिए क्या-क्या लगता है?
टीवीएस क्रेडिट क्रिकेट से बाइक लोन लेने के लिए आधार कार्ड,पैन कार्ड, और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट लगता है. अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो आप अपने नजदीकी टीवीएस एजेंसी से नई बाइक किस्तों पर ले सकते हैं.
-
क्या टीवीएस क्रेडिट से सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं?
जी हां, टीवीएस क्रेडिट से सेकंड हैंड बाइक भी खरीदी जा सकती है.
-
टीवीएस क्रेडिट से बाइक लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं?
टीवीएस क्रेडिट से लिए गए बाइक लोन को 12 महीने से लेकर 60 महीने के EMI Plan के साथ जमा कर सकते हैं.
-
क्या बेरोजगार भी बाइक लोन ले सकते हैं?
जी नहीं, अगर आप एक बेरोजगार व्यक्ति है तो ऐसे में आपको लोन नहीं मिलेगा.
-
टीवीएस क्रेडिट बाइक एनओसी कैसे प्राप्त करें?
टीवीएस क्रेडिट बाइक एनओसी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर के लिया जा सकता है, इसके अलावा आप अपनी नजदीकी बाइक एजेंसी से भी एनओसी प्राप्त कर सकते हैं.
-
टीवीएस क्रेडिट बाइक लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
टीवीएस क्रेडिट से बाइक लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
-
अगर मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, क्या मैं लोन ले पाऊंगा?
अगर आपके पास में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो ऐसे में आप बाइक लोन नहीं ले सकते. लेकिन कई सारी फाइनेंस कंपनियां बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी बाइक लोन प्रदान कर देती है, इसके लिए आपको पहले उन फाइनेंस कंपनियों से पूछना होगा.
-
टीवीएस क्रेडिट बाइक लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
टीवीएस क्रेडिट बाइक लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Conclusion: TVS Credit Bike Loan
इस आर्टिकल में हमने TVS Credit Bike Loan Kaise lete ha इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आपको इस लोन के लिए आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप TVS Credit कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है. इस लोन के साथ जुड़कर आप अपने सपने को पूरा कर सकते है.
आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |