Ujjivan Mahila Group Loan: वर्तमान समय में भारत में ज्यादातर महिलाएं हाउसवाइफ होती है, वह अपने परिवार के पालन पोषण के साथ-साथ घरों की जिम्मेदारी भी उठाती है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सशक्त बनाने के लिए सामने आया है.
इस बैंक के माध्यम से 8 से 10 महिलाओं का ग्रुप बनाकर Mahila Group Loan ले सकती है और इस लोन का इस्तेमाल अपने बिजनेस को शुरू करने, नए स्टार्टअप को शुरू करने, अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए, परिवार की जिम्मेदारी को उठाने, घरों की मरम्मत कराने, एजुकेशनल कार्यों के लिए Micro-Finance Loans ले सकती है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से बिना सिक्योरिटी, बिना गारंटर के ₹5000 से ₹100000 तक का महिला ग्रुप लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.
यदि आप एक महिला है और आप ग्रुप बनाकर लोन लेना चाहती है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेगा. यहां पर हमने Ujjivan Small Bank के द्वारा दिए जाने वाले ग्रुप लोन के बारे में जानकारी दी है जैसे कि उज्जीवन बैंक महिला ग्रुप लोन क्या है, कैसे ले सकते हैं, लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं, लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि अन्य जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
Ujjivan Small Bank Mahila Group Loan Features
महिला ग्रुप लोन कई तरह की सुविधाओं के साथ आता है यदि आप महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको तमाम उन सुविधाओं के बारे में पता होना चाहिए.
- महिला ग्रुप लोन लेने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर महिला ग्रुप लोन किसे कहते हैं.
- महिला ग्रुप लोन 8 से 10 महिलाएं आपस में ग्रुप बनाकर बैंक से या फाइनेंस कंपनी से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन ले सकती है इस लोन को ही महिला ग्रुप लोन कहते हैं.
- महिला ग्रुप लोन के लिए केवल लोन लेने के लिए एलिजिबल होंगी पुरुष इस लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
- महिला ग्रुप लोन को उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक की मदद से ₹5000 से ₹100000 तक लिया जा सकता है.
- लोन को जमा करने के लिए 6 महीने से लेकर 36 महीनों की अवधी दी जाती है जिसके अंदर ही लोन को जमा कर सकते हैं लोन को समय पर जमा करने पर क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं.
- ऑनलाइन ही घर बैठे अपने मोबाइल से आवेदन किया जा सकता है.
- महिलाओं का ग्रुप बनाकर यदि ₹25000 लोन राशि लेते हैं तो वहां पर किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती इससे अधिक राशि पर दो परसेंट की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.
Note स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा महिलाओं को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है जिनके लाभ से महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है.
इसे पढ़िए
I Need 3000 Rupees Loan Urgently
I Need 2000 Rupees Loan Urgently
I Need 50000 Rupees Loan Urgently
₹10000 से ₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है
Ujjivan Small Bank Group Loan For Ladies in Hindi
उज्जीवन बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने से पहले यहां पर दिए गए ओवरव्यू को पढ़ सकते हैं, जिससे आप यह आइडिया लगा पाएंगे कि आपको लोन लेना चाहिए या फिर नहीं.इंडसइंड बैंक से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आइए इंडसइंड बैंक महिला ग्रुप लोन के बारे में जान लेते हैं:
आर्टिकल का नाम | Ujjivan Bank Group Loan Kaise Le |
लोन का नाम | Micro finance loan |
ऋण दाता कंपनी का नाम | Ujjivan small finance bank |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन इंटरेस्ट रेट | 21.90% से;22.10% वार्षिक ब्याज दर से शुरू |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य. |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन जमा करने के लिए समय | 6 महीनों से 36 महीनों के लिए |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कितना मिलेगा? | ₹5000 से ₹1,00,000 तक |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
Ujjivan Group Loan (PDF) | CLICK HERE |
Ujjivan Bank App | CLICK HERE |
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी आधार कार्ड से लोन कैसे ले
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है
- पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड
एड्रेस प्रूफ के लिए: पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल इत्यादि - सभी ग्रुप मेंबर की एक फोटो
- पति या परिवार के सदस्य के साथ ग्रुप मेंबर की एक जॉइंट फोटो
Note: बैंक अपने निर्देशानुसार अन्य डाक्यूमेंट्स की मांग भी कर सकता है इस बात का भी आप अवश्य ध्यान रखें.
इसे पढ़िए
Ujjivan Mahila Group Loan Eligibitity
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा महिला ग्रुप लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते बनाए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. यदि आप इन नियमों और शर्तों का पालन करेंगे तो आप आसानी से बंधन बैंक की मदद से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- आवेदक महिला एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
- ग्रुप में मौजूद महिला की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होने चाहिए.
- लोन लेने के लिए 8 से 10 महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी
- लोन लेने के लिए आईडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.
- लोन आवेदन करने के लिए ujjivan small bank के द्वारा दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म हाथ से भरा हुआ होना चाहिए.
- ऑनलाइन लोन लेने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी.
- लोन वेरिफिकेशन के लिए महिला को अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ एक जॉइंट फोटो भी देना होगा.
ध्यान दें: बैंक अपने नियम और शर्तों के अनुसार अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन की मांग कर सकता है इसलिए लोन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी Ujjivan Bank की ब्रांच में जाए और वहां पर लोन आवेदन करें.
इसे पढ़िए
Indusind Bank Microfinance Group Loan महिला ग्रुप लोन कैसे लें
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें
Mahila Group Loan Kaise Le Apply Online
Jana Small Finance Bank महिला ग्रुप लोन
Ujjivan Mahila Group Loan Interest Rate
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस से महिला ग्रुप लोन ब्याज दर 21.90% से 22.10% वार्षिक ब्याज वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है. उज्जीवन बैंक द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के लोन दिए जाते हैं जहां पर इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होते हैं.
Ujjivan Mahila Group Loan Fees & Charges
उज्जीवन बैंक महिला ग्रुप लोन लेने पर कुछ अन्य चार्जेस भी देने होते हैं जो कि इस प्रकार है:
Loan amount | ₹5,000 – ₹1,00,000. |
Processing Fee | लोन राशि का 1.2% लगेगा और प्रोसेसिंग शुल्क केवल 25000 रुपये से अधिक के लोन के लिए लागू है और जीएसटी भी देनी होगी. |
Credit Shield Insurance | ग्रुप लोन लेने पर ₹700 का क्रेडिट सील्ड इंश्योरेंस की फीस भी लगेगी |
Tenure | 6/12/18/24/30/36 months |
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस से महिला ग्रुप लोन कैसे ले?
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस से महिला ग्रुप लोन आवेदन करने के लिए सबसे सुरक्षित तरीका है कि अपने नजदीकी ujjivan bank की ब्रांच में जाए और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट को सम्मिट करके लोन राशि प्राप्त करें यहां पर हमें इंडसइंड बैंक में महिला ग्रुप लोन लेने का तरीका बताया हुआ है
Step1. सबसे पहले उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्रांच में जाए
Step2. बैंक में मौजूद अधिकारी से महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में कहिए.
Step3. ब्रांच से एप्लीकेशन फॉर्म ले अब अपने हाथ से सभी जानकारी सबमिट करें जो एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई है
Step4. इसके बाद अपने ग्रुप के सभी डाक्यूमेंट्स और अपने डाक्यूमेंट्स को अटेस्टेड करें
Step5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में सबमिट करें.
Step6. उज्जीवन बैंक के एंप्लोई आपके द्वारा लिए गए लोन को वेरीफाई करेंगे
Step7. जैसे ही आपका लोन वेरीफाई हो जाता है.
Step8. इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.
Step9. अब एक हफ्ते के अंदर आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़े
- SBI से 50000 का लोन कैसे ले
- पैनकार्ड से 50000 का लोन कैसे ले
- 87+ RBI Registered Loan App List
- 35+ Best Low Cibil Score Loan Apps In India List
Group Loans for Ujjivan Small Bank
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक joint liability group (JLG) मॉडल के तहत लोन देने की सुविधा देता है . उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक महिलाओं को उनकी जरूरत के अनुसार कई प्रकार के लोन प्रदान करता है जो कि इस प्रकार है :
- Business Loan
- Family Loan
- Agriculture and Allied Loan
- Education Core Loan
- GL Top-up Loan
- Emergency Loan
- Education Loan (Top up)
- Loyalty Loan
Types of Loan Ujjivan Small Bank
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा कई तरह का लोन प्रदान किए जाते हैं यहां पर हमने ऑन लोन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है जिन्हें आप आसानी से ले सकते हैं .
Individual Loans
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एक सिंगल व्यक्ति को भी पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है इस लोन का इस्तेमाल होम रिनोवेशन के लिए अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए या फिर वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ₹51000 से लेकर ₹300000 तक पर्सनल लोन लिया जा सकता है. ये उद्देश्य-आधारित ऋण हैं, जो बिना किसी समूह गारंटी के व्यक्तियों को दिए जाते हैं. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के माध्यम से अपनी आवश्यकता के आधार पर, आप निम्नलिखित उत्पादों में से एक विकल्प चुन सकते हैं:
- Individual Business Loan (IBL).
- Individual Livestock Loan (ILL).
- Home Improvement Loan (HIL).
- Individual Agriculture Loan (IAL).
- Individual Bazaar Loan (IBZL).
- Open Market Livestock Loan (OMLL).
- Open Market Home Improvement Loan (OMHIL).
Loan Amount | ₹51,000 – ₹3,00,000 ( ₹1,00,000 for the IAL category) |
Tenure | 6 Months – 36 Months |
Rate of Interest | 23.25% to 24.50% per annum |
Franking charge/stamp duty | as per the state act |
Processing fee | 1 – 2% of the loan amount |
Franking charges/Stamp duty | Not Applicable |
Late payment charge | ₹ 100 per late EMI |
Pre-closure charge | 2% of the principal outstanding including applicable GST |
इसे पढ़िए
Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
Tata Neu App Se Loan Kaise Le?
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
GECL (ECLGS)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा कई तरह के प्रोडक्ट लांच किए गए हैं जिनमें से एक प्रोडक्ट GECL (ECLGS) है इस लोन को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ₹18000 तक लिया जा सकता है यहां पर हमने इस लोन के बारे में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.
Loan Amount | Upto ₹18,000 |
Tenure | 60 Months (Principle moratorium till 24 months) |
Rate of Interest | 9.25% p.a (Linked to EBLR) |
Processing fee | Not Applicable |
Franking charges/Stamp duty | Not Applicable |
Service Charges | Nil |
Documents | Same as Group Loans |
PM SVANidhi
केंद्रीय सरकार द्वारा लांच की गई पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत तुरंत ₹10000 का लोन 1 वर्ष के लिए ले सकते हैं यह लोन बिना गारंटर और बिना सिक्योरिटी के लिया जा सकता है यदि आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाकर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से यह लोन ले सकते हैं आइए इस लोन के बारे में जान लेते हैं.
Loan Amount | Upto ₹10,000 |
Tenure | 12 Months |
Rate of Interest | 24% p.a |
Mean Interest rate for last Quarter | 24% |
Processing fee | Not Applicable |
Franking charges/Stamp duty | Not Applicable |
Documents | Same as Group Loans |
Ujjivan Small Bank Mahila Group Loan Customer Care Number
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट उत्पन्न होता है जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर सर्विस का फायदा ले सकते हैं यहां पर आवेदक की सभी समस्याओं का हल किया जाता है.
Customer Service Number: 1800-208-2121
NRI Helpline Number: 08068682121
Our Customer Care Email ID: [email protected]
FAQ – Ujjivan Small Bank Mahila Group Loan
-
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लोन के लिए किस तरह आवेदन करे ?
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं और महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन फार्म भरे.इसके लिए आपके पास 8 से 10 महिलाओं के ग्रुप की आवश्यकता पड़ेगी और सभी के डॉक्यूमेंट को बैंक शाखा में वेरीफाई करवाना पड़ेगा जैसे ही लोन अप्रूव्ड हो जाएगा लोन राशि आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
-
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के साथ महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
-
उज्जीवन स्माल फाइनेंस से महिला ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए अधिकतम आयु क्या है?
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन प्राप्त करने की अधिकतम आयु 58 वर्ष है.
-
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन लोन के लिए सिबिल स्कोर क्या होना चाहिए?
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास न्यूनतम 600 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर होना चाहिए.
-
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन के लिए सबसे कम लोन की राशि क्या है?
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन के लिए न्यूनतम लोन राशि 5000 रुपये है.
-
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की अधिकतम लोन राशि क्या है?
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन अधिकतम 15 लाख रुपए तक मिल सकता है
-
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे बंद करें?
लोन को बंद करने से पहले आपको सभी बकाया महिला ग्रुप लोन राशि का भुगतान करना होगा और फिर अपना कोई बकाया राशि नहीं का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक शाखा से संपर्क करना होगा.
-
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन की स्थिति कैसे पता करें?
अपने महिला ग्रुप लोन की स्थिति की जांच करने के लिए आपको उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक शाखा जाने की आवश्यकता होगी.
-
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप की किस्त कैसे भरें?
महिला ग्रुप की किस्त भरने के लिए आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा दी जाने वाली हफ्ते की किस्त या फिर महीने की किस्त में भर सकते हैं.
Conclusion
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करता हूं तो आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की मदद से 8 से 10 महिलाओं का ग्रुप बनाकर बिना सिक्योरिटी बिना गारंटर के महिला ग्रुप लोन प्राप्त कर सकते हैं यदि महिला ग्रुप लोन लेंगे तो यहां पर इंटरेस्ट रेट भी कम लगता है और लोन को जमा करने के लिए भी समय अधिक दिया जाता है.
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए का काफी हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में जानकारी दी है. यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट होता है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Please help me give me a mahila grop loan
Agar aap mahila loan lena chahati hai to aapko uppar batayee gayee steps ko follow karna hoga
Loan chahiye sir
Hello Ma’am, agar aap mahila group loan lena chahti ho to pahele aap batayee gai steps ko follow kare
agar aapko koi issue aata hai fer aap contanct kar sakte hai