उज्जीवन बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले 2024

Ujjivan Small Finance Bank Gold Loan: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर लोन आवेदन करना होगा। आपको अपनी पर्सनल जानकारी, आय के विवरण, संपत्ति के विवरण और लोन अमाउंट के बारे में जानकारी देनी होगी एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद बैंक आपके डोकोमेंट और गहनों की वेरिफिकेशन करेगा वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद लोन राशि बैंक आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा.

अगर आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है यहां पर मैंने आपके साथ में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के बारे में जानकारी बताई है.

जैसे कि लोन के लिए कैसे आवेदन करना है,क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा, किस तरीके से हम घर बैठे इस लोन को ले सकते हैं इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर मिलेगी.

Ujjivan Small Finance Bank Gold Loan Kaise Le Hindi

दोस्तों आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

About Ujjivan Small Finance Bank Gold Loan

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एक भारतीय बैंक है जिसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है इस बैंक को 1 फरवरी 2017 को लांच किया गया था उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज की बैंक में 80% से अधिक भागीदारी है.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 22 के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा Scheduled Bank के रूप में अगस्त 2017 से मान्यता मिली हुई है.

इस बैंक में अपना फिक्स डिपॉजिट अकाउंट सेविंग अकाउंट लोन क्रेडिट कार्ड पर्सनल लोन इत्यादि अन्य आवेदन कर सकते हैं.

यदि आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर लोन आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको इस बैंक से गोल्ड लोन मिल जाएगा.

बैंक का नामउज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
लोन का प्रकारगोल्ड लोन
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस (USF) बैंक गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट5.88% प्रति वर्ष
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस (USF) बैंक गोल्ड लोन प्रति ग्राम दर₹ 2,900 से ₹ ​​3,450
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस (USF) बैंक गोल्ड लोन की अवधि12 महीने से 36 महीने तक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस (USF) बैंक गोल्ड लोन प्रोसेसिंग प्रोसेसिंग फीसलोन राशि पर 0.85% लगेगी.
Ujjivan Small Finance Bank Gold Loan Application FormDownload Now

इसे पढ़िए HDFC गोल्ड लोन कैसे ले

Ujjivan Small Finance Bank Gold Loan Key Features

अगर आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर इस बैंक की कई सारी विशेष विशेषताएं हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हैं.

  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट 5.88% प्रति वर्ष ब्याज दर से लगता है.
  • इस बैंक से गोल्ड लोन दर प्रति ग्राम दर ₹ 2,900 से ₹ ​​3,450 है.
  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.85% लगता है.
  • इस बैंक के माध्यम से अधिकतम लोन 2000000 रुपए तक लिया जा सकता है.
  • यह बैंक न्यूनतम सोने को गिरवी रख कर 70% एलटीवी वैल्यू ऑफर करता है.
  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर 3 महीने से लेकर 36 महीने तक समय मिल जाता है जिसके अंतराल आप इस लोन को जमा कर सकते हैं
  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन के लिए 2 योजनाएं के माध्यम से लोन रीपेमेंट करने की सुविधा देता है जहां पर बुलेट भुगतान योजना और ओवरड्राफ्ट योजना शामिल है.

यदि कुछ मुख्य विशेषताएं हैं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने की दोस्तों अगर आप लोन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपके साथ में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस शेयर किया है जो कि इस प्रकार है.

How To Apply Ujjivan Small Finance Bank Gold Loan

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाएंगे और वहां पर गौर लोन का एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरेंगे यदि आप यहां से लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो फिर यह बैंक आपको लोन ऑफर कर देता है

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

अगर आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर जाएं और गोल्ड लोन सेक्शन पर क्लिक करें।
  2. यहां पर आपको लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  3. अब आपको लोन आवेदन पत्र भरना होगा। इसमें आपको अपने पर्सनल जानकारी , इनकम डिटेल , संपत्ति के विवरण और लोन राशि के बारे में जानकारी देनी होगी।
  4. फॉर्म भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका आवेदन उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारियों के पास पहुंच जाएगा और वे आपकी एलिजिबिलिटी की जांच करेंगे।
  6. एलिजिबिलिटी की जांच के बाद, बैंक आपको लोन अप्रूवल होने या ना होने का संदेश देगा.
  7. अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो बैंक आपसे लोन राशि एंटर करने की मांग करेगा.
  8. अब आपको लोन एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करने होंगे जहां पर आपको इस लोन के बारे में सभी जानकारी जैसे कि लोन राशि इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस समय अवधि और टर्म्स ऑफ कंडीशन के बारे में सभी जानकारी के बारे में बताया जाएगा.
  9. सभी जानकारी भरने के बाद जब बैंक में ऑफिस एप्लीकेशन फॉर्म को भर देते हैं तो फिर कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लौंडा से ट्रांसफर कर दी जाती है आप चाहे तो नगद में भी गोल्ड लोन को प्राप्त कर सकते हैं.

इस तरह से आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन ले सकते हैं। लेकिन लोन लेने से पहले, आपको बैंक के गोल्ड लोन के नियम और शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए इसके बाद ही लोन आवेदन करें.

जानिए मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे लें

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

अगर आप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है.

आवेदन पत्र: आपको उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा प्रदान किए गए आवेदन पत्र को भरना होगा। इसमें आपकी पर्सनल जानकारी लोन की जानकारी लोन को चुकाने की क्षमता यह माई की जानकारी के बारे में विवरण होगा.

पहचान प्रमाणपत्र: एक पहचान प्रमाणपत्र (जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि) की फोटोकॉपी भी आपको सबमिट करनी होगी, जिससे आपकी पहचान प्रमाणित की जाएगी.

पता प्रमाणपत्र: आपको अपने वर्तमान पते का विवरण प्रमाणित करने के लिए एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट में बिजली के बिल आने का बिल पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड इत्यादि की फोटो कॉपी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आय प्रमाणपत्र: आपको अपनी मां से आए हो वेरीफाई करने के लिए आय प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा इसमें सैलरी स्लिप आयकर रिटर्न 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट form16 इत्यादि अन्य फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा आवेदक को अपनी बिजनेस रिपोर्ट भी सबमिट करनी हो सकती है.

गहनों के डॉक्यूमेंट: गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति को अपने गहनों के डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने होंगे जिसमें रसीद, मूल डोकोमेंट के स्वामित्व वाले डॉक्यूमेंट इत्यादि अन्य हो सकते हैं.

कृषि प्रमाण : अगर आवेदक व्यक्ति के पास में कृषि योग्य भूमि है तो वह अपने कृषि स्वामित्व डॉक्यूमेंट को सम्मिट करके भी इस लोन को प्राप्त कर सकता है अगर आवेदक के पास में है तभी यह पॉसिबल है.

इसे पढ़िए मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा.

  1. सबसे पहले तो आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
  3. आवेदक के पास में सोने के आभूषण 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट की शुद्धता वाले होने चाहिए
  4. आवेदक का सिविल स्कोर 500 से ऊपर होना चाहिए
  5. आवेदक के पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड होना जरूरी है
  6. इसके अलावा आवेदक के पास में गहनों के पुख्ता डॉक्यूमेंट होने जरूरी है
  7. आवेदक व्यक्ति के पास में मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है

Ujjivan Small Finance Bank Emi Calculator

अगर आप अपने सोने के आभूषणों के बदले में लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के एम आई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं जहां पर लोन राशि ब्याज दर लोन की अवधि एंटर करने के बाद आपकी है पता कर सकते हैं कि आपको कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए हमने यहां पर नीचे कुछ उदाहरण दिए हैं जिनसे आप समझ पाएंगे कि कैसे आपको इसलिए ईएमआई केलकुलेटर का इस्तेमाल करना है.

इस ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आप यहीं पर हमारे गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं:

Gold Loan EMI Calculator

Gold Loan EMI Calculation

लोन राशिइंटरेस्ट रेटलोन की अवधिEMIकुल ब्याज
1,00,00010%12 महीने8,884.55 6,614.58
2,00,00012%24 महीने9,000.0036,000.00
3,00,00015%36 महीने10,368.061,26,050.98
4,00,00012%48 महीने11,111.111,33,333.33
5,00,00014%60 महीने11,755.544,53,332.67

मान लीजिए आप ₹10000 का गोल्ड लोन 10% वार्षिक ब्याज दर पर 12 महीने के लिए लेते हैं तो यहां पर मासिक किस्त और कुल ब्याज इस प्रकार होगा.

लोन राशि₹10,000
ब्याज दर10% प्रतिवर्ष
लोन अवधि12 महीने

इसके आधार पर, आपकी मासिक किस्त (EMI) और कुल ब्याज निम्नलिखित होगी:

मासिक किस्त (EMI)₹883.92
कुल ब्याज₹607.04

यहां पर दी गई जानकारी मैं आपको बताया गया है कि कितनी मासिक किस्त को चुकाना होगा और कुल ब्याज कितना लगेगा कृपया ध्यान दीजिए यह सिर्फ एक उदाहरण है वास्तविक यमाई और ब्याज दर आपके बैंक द्वारा लोन लेने पर तय किया जाता है.

इसे पढ़िए

Ujjivan Small Finance Bank Gold Loan Fees And Charges

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गो लोन लेने पर फीस और चार्जेस निम्नलिखित प्रकार लगते हैं. यह बैंक की टर्म्स ऑफ कंडीशन के आधार पर डिसाइड किए जाते हैं अगर आवेदक का सिविल स्कोर बढ़िया है तो यहां पर इंटरेस्ट रेट भी कम लगता है.

Interest rate5.88% प्रति वर्ष
Processing Feeलोन राशि पर 0.85%
Prepayment/Foreclosure Fee2%+ जीएसटी (3 महीने के भीतर), 0 (3 महीने के बाद)
Assessment fee1.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए 250 रुपये और 1.5 लाख रुपये से अधिक के लोन के 500 रुपये
Late Fee2% प्रति वर्ष + लागू ब्याज दर
Renewal process Fee350 रुपये + जीएसटी

Benefits of taking a Gold Loan from Ujjivan Small Finance Bank

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर कई लाभ मिल सकते हैं। यहाँ कुछ प्रमुख लाभ दिए गए हैं:

Quick and Convenient Process: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए एक तेज और परेशानी मुक्त प्रक्रिया प्रदान करता है. लोन अप्रूवल होने के तुरंत बाद आपके बैंक में बहुत तेजी से पैसे ट्रांसफर किस बैंक के द्वारा कर दिए जाते हैं.

Flexible Loan Amount: सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखे गए सोने के मूल्य के आधार पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लोन राशि चुनने में लचीलापन प्रदान करता है। यह आवेदक को उनकी फाइनेंसियल कंडीशन के अनुसार आवश्यक धन का उपयोग करने में सक्षम बनाता है।

Competitive Interest Rates: बैंक गोल्ड लोन पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें प्रदान करता है, जिससे यह ग्राहकों के लिए उधार लेने का एक किफायती विकल्प बन जाता है। कम ब्याज दरें उधार लेने की कुल लागत को कम करने में मदद कर सकती हैं।

Secure Loan Option: गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन होते हैं, जहां सोने के गहने या आभूषण सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखे जाते हैं। सिक्योरिटी की उपस्थिति के कारण, उधारकर्ता असुरक्षित लोनो की तुलना में कम ब्याज दरों पर लोन सुरक्षित करने में सक्षम हो सकते हैं।

Minimal Documentation: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और सोने की आभूषण है तब भी आप इस बैंक से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं यहां पर लोन आप को न्यूनतम दस्तावेज सबमिट करने के बाद मिल जाता है.

No Usage Restrictions: गोल्ड लोन के माध्यम से प्राप्त धन का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे बिजनेस को बढ़ाने,शिक्षा कार्यों के लिए, किसी आपात स्थिति या चिकित्सा के लिए या फिर कोई भी अन्य पर्सनल जरूरतों के लिए इस लोन को लिया जा सकता है. आमतौर पर इस लोन पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है.

Loan Repayment Flexibility: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लोगों को जरूरतों को देखते हुए फ्लैक्सिबल लोन रीपेमेंट की सुविधा प्रदान करता है जहां पर आवेदक व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार और अपनी क्षमता के अनुसार समय अवधि को चुन सकता है.

ध्यान दें: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेते समय नियम और शर्तें लाभ और बैंक की नीतियों का पालन करना होता है यदि आप लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर इस लोन के अन्य प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कई बार वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं होती इसलिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर इस गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Ujjivan Small Finance Bank Customer Care number

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गो लोन आवेदन करते समय यदि आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप इस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं यहां पर मैंने आपके साथ में कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी दोनों प्रोवाइड की है आप अपने हिसाब से किसी पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं.

Customer Service Number1800 208 2121
Customer Care Email ID[email protected]

इसे पढ़िए Rupeek Gold Loan Kaise Le

FAQ: Ujjivan Small Finance Bank Gold Loan Kaise Le

  1. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन क्या है?

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन एक सिक्योर लोन है जहां पर आपको सोने की आभूषणों के बदले लोन मिल जाता है. यहां पर आपको अधिकतम लोन 2000000 रुपए तक मिल जाता है . लोन फ्लैक्सिबल इंटरेस्ट रेट के साथ ले सकते हैं जहां पर सोने की शुद्धता 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के साथ लोन प्राप्त किया जा सकता है.

  2. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे मिल सकता है?

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्रांच में जाए लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भरे अपनी पर्सनल जानकारी को एंटर करने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को ब्रांच में जमा कर दें इसके बाद 30 मिनट के अंदर आपको इस बैंक से लोन मिल जाता है.

  3. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन कैसे काम करता है?

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन उन लोगों को प्रदान करता है जिन्हें तुरंत नगद लोन प्रदान करता है. इस बैंक में सिक्योरिटी के रूप में सोने के गहने को गिरवी रख सकते हैं. एक बार जब बैंक के पास गिरवी रखे गए सोने का मूल्य निर्धारण हो जाता है.

  4. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन की लोन अवधि क्या है?

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन की अवधि 36 महीने तक है. इस लोन को आप न्यूनतम 12 महीने के लिए ले सकते हैं.

  5. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है?

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.85% या ₹1000 तक हो सकती है.

  6. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में मुझे प्रति ग्राम कितना गोल्ड लोन मिल सकता है?

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा दी जाने वाली प्रति ग्राम सोने की लोन दर ₹ 2,900 से ₹ ​​3,450 है। बैंक 75% के मूल्य पर लोन देता है।

  7. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन पर अधिकतम कितनी लोन राशि प्राप्त कर कर सकते हैं?

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन पर आप अधिकतम 1 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि बैंक सोने के गहनों के बाजार मूल्य का लगभग 75% प्रदान करता है।

  8. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन की स्थिति कैसे जांच करें?

    आप बैंक की शाखा में जाकर और अपनी फाइल को जमा करके बैंक अधिकारी से संपर्क करके अपने गोल्ड लोन की स्थिति के बारे में जांच कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म नंबर एंटर करने के बाद भी अपना लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  9. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन को रिनुअल कैसे करें?

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा दिए जाने वाले को लोन को रिनुअल करने से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट को बैंक ब्रांच में जाकर सबमिट करें. इसके बाद ब्रांच आपके डॉक्यूमेंट को को वेरीफाई करने के बाद लोन को रिनुअल कर देता है.

  10. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन में रिन्यूअल के लिए क्या चार्ज है?

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन रिनुअल करने का शुल्क ₹500 है वही बैंक लगभग ₹250 अलग चार्ज लेता है.

Conclusion

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं इसके बारे में मैंने यहां पर स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताया है.

इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बेहद हेल्पफुल रही होगी अगर आप गोल्ड लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आप लोन एग्रीमेंट में दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस एनुअल मेंटिनेस फीस इंश्योरेंस फीस इत्यादि अन्य के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले क्योंकि कई बार बैंक अधिकतम चार्ज ले सकता है.

लोन लेते समय अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें किसी के बहकावे में ना आए लोन ले रहे हैं तो सिर्फ किसी ट्रस्टेड बैंक से ही लोन आवेदन करें किसी थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन पर गोल्ड लोन आवेदन ना करें.

दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक अवश्य दीजिए.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment