यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट : आप अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं कि कैसे आप यूनियन बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करेंगे. यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया जाएगा.
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें, अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, फीस और चार्जेस क्या लगेंगे.
यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने पर क्या क्या मिलता है,यूनियन बैंक कैसा बैंक है इत्यादि अन्य जानकारी भी आपको यहां पर दी जाएगी.
हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा लांच की है जहां पर आप अपना एक Union Digital Savings Account (UDSA) और Basic Saving Bank Deposit Account को ओपन करवा सकते हैं.
इस बैंक में आप अकाउंट ओपन करने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर सिर्फ आधार कार्ड से अपना बैंक खाता ओपन करवा सकते हैं. इस बैंक खाते मैं आपको किसी भी तरह की बैलेंस मेंटेन करने की भी आवश्यकता नहीं होती.
यूनियन बैंक के बारे में जानकारी
दोस्तों अगर आप यूनियन बैंक में अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इस बैंक के बारे में जान लेना भी आवश्यक है. यहां पर मैंने अभी आपको यूनियन बैंक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताई है इस जानकारी को आप अवश्य पढ़ें.
Bank name | Union Bank Of India |
Bank type | Public Sector bank |
Headquarter | Mumbai |
Founded | 11 November 1919 |
Partner Bank | Corporation bank, Andra Bank |
Total branches | 8700 Plus |
Total Atm | 11100 Plus |
Number of Employees | 75000 Plus |
यूनियन बैंक पब्लिक सेक्टर का एक भारतीय बैंक है. इस बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है.वर्तमान समय में इस बैंक के 120 मिलियन से भी अधिक कस्टमर है और 106 बिलियन डॉलर से भी अधिक का बिजनेस मौजूद है.
1 अप्रैल 2020 के बाद से कॉरपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के विलय होने के बाद इस बैंक की लगभग 8700 से भी अधिक शाखाओं के नेटवर्क से यह देश का सबसे बड़ा पीएसयू बैंक बन चुका है.
यह बैंक भारत के अलावा हांगकांग दुबई, एंटवर्प और सिडनी में भी अपने सुविधाएं देता है. इसके अलावा शंघाई, बीजिंग और अबू धाबी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय भी मौजूद है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पूरी तरीके से सुरक्षित है. यह बैंक 100 सालों से भी अधिक समय पुराना है इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पब्लिक सेक्टर बैंक के तौर पर मान्यता मिली हुई है.
इस बैंक की कुल ब्रांच 8700 से भी अधिक देश में मौजूद है 11100 से भी अधिक एटीएम मशीन और 15300 से भी अधिक बिजनेस पॉइंट मौजूद है. वर्तमान समय में इस बैंक में 75000 से भी अधिक एंपलाई काम करते हैं.
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें | (Union Bank of India (UBI) Savings Bank Account)
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ओपन किया जा सकता है.
ऑफलाइन
Step 1➤ अपना यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं,
Step 2➤ इसके बाद वहां पर मौजूद बैंक अधिकारी से सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के बारे में कहे.
Step 3➤ इसके बाद अधिकारी आपका एप्लीकेशन फॉर्म भर देगा,उसके बाद आप अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी को अटेस्टेड करने के लिए दे.
Step 4➤ अब आपकी डिटेल वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है. इस तरीके से आप आसानी से अपने नजदीकी ब्रांच से भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
ऑनलाइन
अगर आप अपना डिजिटल से अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आपको यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना है.
Step 1➤ सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ इसके बाद To open saving bank account मेनू पर क्लिक करें जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया जाएगा,अब आपको close बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 4➤ इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अकाउंट ओपनिंग करने का एप्लीकेशन फॉर्म होगा.
Step 5➤ अब आपको अपने अकाउंट का टाइप चुन लेना है,Union Digital Savings Account.
Step 6➤ इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step 7➤ इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, उस ओटीपी को एंटर करके Validate OTP पर क्लिक करें.
Step 8➤ इसके बाद आपके आधार कार्ड से कुछ बेसिक जानकारी कैप्चर कर ली जाती है इसके बाद आपको अन्य जानकारी को सम्मिट करना है जैसे :
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Marital status
- Email Id
- Pan Card
Step 9➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको अपना एड्रेस सबमिट कर लेना है इसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Step 10➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस सबमिट कर लेना है.
Step 11➤ इसके बाद आपको अपनी कुछ एडिशनल जानकारी सबमिट करनी है जैसे:
- Occupation
- Religion
- Source of income
- Annual income
- Place of birth
Step 12➤ उपरोक्त दी गई सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Step 13➤ इसके बाद आपको अपनी NOMINEE DETAILS को एंटर कर लेना है.
Step 14➤ इसके बाद कुछ टर्म एंड कंडीशन है जिन्हें आप एक्सेप्ट कर लेंगे.
Step 15➤ अब आपको इस बैंक में मिलने वाली सभी सुविधाओं को choose करना है जैसे:
- Atm cum debit card
- Mobile banking
- Cheque Book
Step 15➤ ये जानकारी भरने के बाद अब आपको यह सिलेक्ट करना है कि आप Debit Card और Cheque book किस एड्रेस पर लेना चाहते हैं.
Step 16➤ अब आपको इन दो ऑप्शन में से कोई भी एक को चुन लेना है.
- Collect to branch
- Delivered to the communication address
Step 17➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना एक फोटो सिग्नेचर ऐड्रेस प्रूफ आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है.
Step 18➤ फाइनली उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.
Step 19➤ एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक reference number दिया जाएगा.
Step 20➤ अब आप इस रेफरेंस नंबर को अपने नजदीकी किसी भी यूनियन बैंक के ब्रांच में जा सकते हैं.
Step 21➤ इसके बाद आप इस अकाउंट की तुरंत केवाईसी करके अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
Step 22➤ केवाईसी करने के तुरंत बाद आपको पासबुक, चेकबुक और डेबिट कार्ड तीनों चीज दे दी जाती है
इस तरीके से आप आसानी से यूनियन बैंक में अपना एक ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
यूनियन बैंक में से मैं अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं? / Required documents
हाल ही में मैंने अपना अकाउंट यूनियन बैंक में ओपन किया था. मैंने इस बैंक में सिर्फ आधार कार्ड की सहायता से अपना अकाउंट ओपन करवा लिया है. आप भी इस बैंक में आधार कार्ड की सहायता से अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आपके पास में अन्य डॉक्यूमेंट मौजूद है तो इन सभी से भी आप अपना अकाउंट ओपन करवा पाएंगे.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- नरेगा जॉब कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- दो लेटेस्ट फोटोग्राफ
Union Bank Saving Account Eligibility
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा.
Step ➤ आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
Step ➤ आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
Step ➤ आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
नोट : ऑफलाइन आप ब्रांच में जाकर सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से इस अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं. अकाउंट ओपन करने के तुरंत बाद आपको सभी बैंकिंग सुविधाएं दी जाएगी.
यूनियन बैंक में कौन-कौन अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं:
🔸️कोई भी इंडिविजुअल एक व्यक्ति, दो या दो से अधिक व्यक्ति अपना ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
🔸️ यूनियन बैंक में माइनर ,अनपढ़ व्यक्ति, अंधे व्यक्ति , हिंदू अविभाजित परिवार, क्लब, एसोसिएशन, सोसाइटी, स्कूल, ट्रस्ट, कंपनी, एजेंसी, पेंशन लेने वाले व्यक्ति इस बैंक में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
🔹️ अगर आपका पहले से यूनियन बैंक में अकाउंट है तो ऐसे में आप दोबारा से इस बैंक में अकाउंट ओपन नहीं कर पाएंगे.
बेनिफिट और फीचर्स
यूनियन बैंक आपको कई तरह के बेनिफिट के साथ एक सेविंग अकाउंट ऑफर करता है जहां पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिल जाती है.
▪️यूनियन बैंक में आप पेपरलेस तरीके से अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
▪️अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड होना जरूरी है.
▪️अगर आपके पास में पैन कार्ड नहीं है तब भी आप इस बैंक में अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन करवा पाएंगे.
▪️ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके रेफरेंस नंबर की सहायता से अपने नजदीकी ब्रांच से आप अपना सेविंग अकाउंट के साथ पासबुक चेक बुक और एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
▪️आप इस बैंक की मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके रिचार्ज बिल पेमेंट पैसे भेजने जैसे काम भी कर सकते हैं.
▪️आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके अपने बैंक का स्टेटमेंट बैंक की जानकारी बैलेंस चेक और डेबिट कार्ड का नंबर भी देख पाएंगे.
▪️ यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट की सहायता से आप NEFT/RTGS /IMPS जैसी सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं.
▪️ यूनियन बैंक आपको 100 से भी अधिक सुविधाएं प्रदान करता है जिनका लाभ आप ऑनलाइन ही ले सकते हैं.
Union Bank Saving Account Minimum Balance
यूनियन बैंक में न्यूनतम ₹100 से अपना बैंक खाता ओपन करवा सकते हैं इसके अलावा न्यूनतम राशि आपकी मौजूदा ब्रांच की लोकेशन के आधार पर निर्भर की जाती है अगर आपकी ब्रांच किसी मेट्रो सिटी या फिर शहरी इलाके में है तो आपका अकाउंट ₹1000 से ओपन होगा.
यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में आपको कितनी राशि रखनी होगी इसके लिए आपको नीचे दी गई सारणी में आप देख सकते हैं.
Table In images
Union Bank Customer Care No
यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने में यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप ऐसे में इसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं इसके नंबर हमने आपको नीचे दिए हुए हैं:
All-India Toll Free number | 1800 22 22 44 / 1800 22 22 43 / 1800 208 2244 / 1800 425 1515. |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है?
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं या फिर आप ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
-
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर क्या क्या मिलता है?
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर डेबिट कार्ड पासबुक चेक बुक जैसे सुविधाएं मिल जाती है.
-
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट कितने देर में ओपन हो जाता है?
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट तुरंत ओपन कर दिया जाता है यह बैंक मात्र 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट हो जाता है.
-
क्या हमें यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने पर डेबिट कार्ड मिलेगा?
जी हां आपको यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद डेबिट कार्ड दिया जाता है यहां पर आपको क्लासिक डेबिट कार्ड मिलता है जिसे आप निशुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
यूनियन बैंक के डेबिट कार्ड से 1 महीने में कितने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं?
यूनियन बैंक के डेबिट कार्ड से 1 महीने में 3 ट्रांजैक्शन फ्री में कर सकते हैं. किसी मेट्रो सिटी में या फिर शहरी लोकेशन पर होने पर 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
-
यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट से 1 दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट से आप हर रोज ₹25000 एटीएम कार्ड की सहायता से निकाल सकते हैं और pos की सहायता से ₹50000 की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. अपनी ब्रांच से आप ₹50000 से कम की राशि बिना पैन कार्ड के निकाल सकते हैं इससे अधिक की राशि पर आपको पहन कर दिखाना होगा.
-
क्या यूनियन बैंक में आपको चेक बुक दी जाती है?
यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आपको 20 पेजेस की चेक बुक दी जाती है.
-
यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देता है?
यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में आपको 2.75 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता है.
-
सेविंग अकाउंट में 1 साल में कितना लेनदेन कर सकते हैं?
यूनियन बैंक डिजिटल सेविंग अकाउंट में ₹100000 तक कैश डिपाजिट कर सकते हैं. इससे अधिक की लेनदेन करने के लिए आपको अपने बैंक खाते को सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करवाना होगा.
-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके Saving Account पर ऑप्शन पर क्लिक करके इसके बाद Open saving account online पर क्लिक करके अपने पर्सनल जानकारी भरकर इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं. अकाउंट ओपन करने के बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और डेबिट कार्ड और चेक बुक जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
-
यूनियन बैंक कैसा बैंक है?
यूनियन बैंक एक भारतीय पब्लिक सेक्टर का बैंक है जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है. यह बैंक 100 साल से भी पुराना है.यह बैंक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स डिपोजिट के अलावा पर्सनल लोन एजुकेशन लोन ऑनलाइन लोन देने की सुविधा भी देता है.
निष्कर्ष
यूनियन बैंक में 0 बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें, हाल ही में दोस्तों मैंने अपना सेविंग अकाउंट यूनियन बैंक में ओपन किया है मैंने अकाउंट ओपन करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल किया है बैंक ने मुझे पासबुक डेबिट कार्ड और चेक बुक तुरंत उपलब्ध करा दी ह.
इसके अलावा मैं इस बैंक खाते की सहायता से Google Pay,Phone pe,Paytm,Amazon pay जैसी एप्लीकेशन का नियमित इस्तेमाल भी कर रहा हूं. अभी तक मुझे इस बैंक खाते में किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं मिली है.
मुझे इस बैंक की सबसे बढ़िया बात यह लगी कि इस बैंक की वर्तमान समय में 8000 से भी अधिक ब्रांच पूरे देश में मौजूद है आप कहीं पर भी हो इस बैंक का उपयोग आसानी से कर पाएंगे.
अगर दोस्तों आप 2023 में बेस्ट जीरो बैलेंस अकाउंट की तलाश में है तो इस बैंक के बेसिक सेविंग अकाउंट की ओर जा सकते हैं जहां पर आपको एक जीरो बैलेंस अकाउंट देखने को मिल जाएगा.
उम्मीद करता हूं आज की जानकारी आपको काफी बढ़िया लगी होगी, यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट अवश्य करें.
इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले ताकि आपको न्यू अपडेट ईमेल पर भी मिल जाए.