Unnati तुरंत पर्सनल लोन: यह ऐप आपको आपकी जरूरत के वक्त ₹20,000 से लेकर 3 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं यहाँ से आप अपने मोबाइल से ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो बिल्कुल आसान है.
इस आर्टिकल में हम Unnati ऐप के बारे में जानने वाले है जैसे उन्नति ऐप क्या है और Unnati App से लोन कैसे लें सकते हैं.लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है ताकि लोन Reject ना हो और किन-किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी, लोन के लिए क्या एलिजिबिलिटी है. इसके अलावा क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है इसे संबंधित आदि अन्य जानकारी बताएंगे.
Unnati App Kya Hai
Unnati ऐप एक डिजिटल प्लेटफार्म है जो इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन को प्रोवाइड करता है. यह प्लेटफार्म भारत की अर्थव्यवस्था को देखकर बनाया है जिसके जरिए Salaried Person , छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी, माध्यमिक आय वाले परिवार आदि अन्य इंस्टेंट जरुरत के समय लोन को पा सकते हैं.
यह मोबाइल एप्लीकेशन Upwards Loan App का एक छोटा वेब वर्जन है जिसका साइज केवल 8 mb है और यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसके अभी 50,000 से ज्यादा डाउनलोड है.
यह ऐप 15 जुलाई 2021 को “Upwards Capital Private Limited” कंपनी के द्वारा लांच किया गया है. और यह कंपनी RBI और NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है. इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई (महाराष्ट्र) में है.
इस कंपनी की भारत की कई विशिष्ट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है जैसे Fullerton, GrowthSource, Incred, Upwards Capital, Loantap,Vivriti Capital इत्यादि.
इस ऐप के माध्यम से आप भारत के 200 से भी ज्यादा शहरों में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह ऐप पूरी तरीके से सुरक्षित हैं क्योंकि यह mca.gov.in की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है.
अभी यह ऐप मार्किट में नया है लेकिन यह आपको कम ब्याज दर पर काफी अच्छी सुविधाएं भी प्रोवाइड करता है और यह मुसीबतों के समय में एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
अधिकतम कितना लोन ले सकते है
जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया है कि आप अपनी पर्सनल जरुरतो के लिए लोन (Minimum to Maximum) ₹20,000 से ₹3,00,000 तक ले सकते हैं.यह आपको बिना किसी Hidden Charge के लोन को प्रदान करता है.
Note: उन्नति लोन ऐप आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है की आपको कितना मिल सकता है यदि आपका सिविल स्कोर खराब है तो यह हो सकता है कि आपको लोन मिले ही ना.
लोन जमा करने की समय सीमा
Unnati लोन ऐप एक (Long Term) अधिकतम समय देने वाला लोन ऐप है. इस लोन को आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए न्यूनतम 3 महीने से लेकर 24 महीने के लिए ले सकते हैं . यह ऐप 60 दिनों से कम की Repayment समय के साथ कोई लोन प्रदान नहीं करता हैं।
Unnati Loan App के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए होंगे
Unnati Loan App आपको बिना किसी पेपरवर्क के न्यूनतम दस्तावेज पर लोन देता है. इस ऐप से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है.
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Statement
- Salary Slip
- Selfie
Unnati Loan App Se लोन लेने की योग्यता
यदि आप Unnati Loan App से लोन अप्लाई करते है तो आपको नीचे बताई गई मापदंड (Eligibility)
को पूरा करना होगा तभी आप Instant Loan के लिए एलिजिबल होगे और आपका लोन रिजेक्ट भी नहीं होगा.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपकी मासिक आय ₹10,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
- आपका क्रेडिट स्कोर 626 से ज्यादा होना चाहिए.
- आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
- आपके पास लोन को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
अधिकतम लोन राशि के लिए इनकम प्रूफ भी होना चाहिए.
ध्यान रहे: लोन को अप्लाई करने से पहले अपनी सभी जानकारियां अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है और लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.
Unnati App से लोन कैसे ले – आवेदन प्रक्रिया
जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि आप Unnati Loan App से डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से लोन को अप्लाई कर सकते हैं. इस लोन को अप्लाई करने के स्टेप हमने नीचे बताएं गए हैं और इन स्टेप्स को फॉलो करके आप लोन को ले सकते हैं.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Unnati : Quick Personal Loan ऐप को Install करे.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
Step 3. अपनी लोन रिक्वायरमेंट को चुने और अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company name, Monthly Salary.
Step 4. अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड सेल्फी आदि को अपलोड करें.
Step 5. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID, आधार और पैन कार्ड नंबर.
ध्यान रहे: लोन अप्रूव होने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं तो आपको इंतजार करना है.
Note: कंपनी आपके डाटा का Analysis करेगी यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको यहां पर E agreement पर E signature करने होंगे.
Step 6. अब लोन को जमा करने का समय चुने.
Step 7. अपनी बैंक डिटेल भरें जैसे ifsc कोड और अकाउंट नंबर .
Step 8. अपना बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करें और इसके लिए आपसे OTP मांगा जाएगा उसको सबमिट करें.
ध्यान रहे: कुछ समय इंतजार करें और यह लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.
Note: बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है. इस बात का आप को विशेष रूप से ध्यान रखना है
Unnati Interest Rate कितना लगेगा
Unnati लोन के लिए आपको Minimum 16% to Maximum 34% वार्षिक ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है। इसके अलावा आपको (2% से 5%) प्रोसेसिंग फीस इसमें GST चार्ज भी शामिल हैं.
यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge के रूप में लेट फीस भी देनी होती है. इसके अलावा आपका अकाउंट Freeze भी हो सकता है.
Note: लोन के अन्य Charge के लिए पहले कंपनी से ईमेल के द्वारा contact करके जरुर पूछ ले.
- Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
Unnati App Features
Unnati लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है
- लोन लेने में Security की आवश्यकता नहीं होती है.
- इस लोन ऐप से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
- लोन लेने के लिए Credit History की जरुरत नहीं होती है.
- केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं.
- लोन को 24 से 48 घंटे में अप्रूव हो जाता है.
- लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
- कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.
- ऑनलाइन EMI केलकुलेटर से मासिक किश्त के बारे में पता कर सकते हैं.
Unnati Quick Personal Loan कौन कौन से शहर में उपलब्ध है
Unnati ऐप के द्वारा भारत के 200 से ज्यादा शहरों में लोन के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है.
– Mumbai, Pune
– Delhi, Gurgaon, Noida
– Bengaluru, Mysuru
– Chennai, Coimbatore
– Hyderabad, Secunderabad, Ranga Reddy
– Ahmedabad, Surat
– Jaipur, Indore
– 100+ more cities
Unnati लोन को कहा यूज करे
Unnati App लोन का यूज़ आप निम्न कार्यों में कर सकते हो जो इस प्रकार है.
Education: शिक्षा कार्यों के लिए जैसे स्कूल फीस,किताबें खरीदने के लिए.
Travel : किसी प्रकार का टिकट बुक करने या फिर किसी जगह घूमने के लिए.
Medical Emergency: मेडिकल एमर्जेंसी या फिर आपातकालीन स्थिति के लिए.
Home Construction & Renovation: घर को बनाने, मरम्मत कराने,घर को सजाने के लिए.
Family Functions & Weddings: पारिवारिक कार्य व शादी विवाह कार्यों के लिए.
Paying Off Other Loans & Credit Card Bills : किसी प्रकार का बिल भरने जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, मोबाइल बिल, dth बिल या अपने क्रेडिट बिल अदा करने के लिए.
Is Unnati App safe?
Unnati ऐप एक तेज, सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है. उमंग ऐप आपकी गोपनीयता और आपकी डेटा सुरक्षा की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
यह मोबाइल एप्लीकेशन भारत में केवल कुछ लोन ऐप में से हैं जो सूचना सुरक्षा और CISA के अनुरूप हैं. इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन “Upwards Capital Private Limited” के नाम से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर पर भी रजिस्टर्ड है.
Unnati Customer Care Number Kyaa Hai
यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है आप इमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल कर सकते हैं. क्योंकि उन्नति ऐप Upwards का ही एक हिस्सा है इसलिए आप Upwards की ऑफिसियल वेबसाइट और कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.
Email ID – [email protected]
Unnati App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Q1. Unnati ऐप की री पेमेंट कैसे कर सकते हैं?
Ans. Unnati लोन की री पेमेंट आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं. लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.इसके अलावा लोन का भुगतान आप UPI प्लेटफार्म जैसे: Paytm, Phone Pe, Amazon Pay, Google Pay से कर सकते हैं और आप Debit card, CreditCard, Net Banking आदि अन्य के द्वारा भी किया जा सकता है.
-
Q2. Unnati ऐप की री पेमेंट ना करे तो क्या होगा?
Ans. यदि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की Repayment नहीं करते है तो आपका Credit Score खराब हो सकता है और आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
-
Q3. उन्नति लोन Approve होने में कितना समय लगता है?
Ans. उन्नति लोन ऐप से आपको पर्सनल लोन को अप्रूव होने में अधिकतम 24 घंटे से 48 घंटे का समय लग सकता है.
-
Q4. Unnati App से कितना लोन ले सकते हैं?
Ans. Unnati App की मदद से आप तीन लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
-
Q5. क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है?
Ans. हां,यह एक सुरक्षित ऐप है जो google play store पर मौजूद है. और भारत की कई विशिष्ट कंपनियों के साथ भागीदारी है.
Conclusion
आशा करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको Unnati : Quick Personal Loan से जुडी जानकारी के बारे में बताया है. जैसे उन्नति लोन को कैसे अप्लाई करना है, किन-किन डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी,
इसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और क्या यह सुरक्षित तरीके से लोन देता है या नहीं देता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है. अधिक जानकारी के लिए आप loanpaye.com को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.