Upwards से लोन कैसे ले|Upwards से पर्सनल लोन कैसे ले

Upwards से लोन कैसे ले 2023: आमतौर पर लोगों को पैसों की जरूरत स्कूल फीस भरने, पर्सनल जरूरतो को पूरा करने के लिए, यात्रा, विवाह, कार बाइक emi भरने, इंश्योरेंस की किस्त भरने आदि अनेक कार्यों के लिए होती है. कभी-कभी तो पैसों की बहुत सख्त जरूरत होती है तो हम बैंकों से लोन लेने के बारे में सोचते है.

लेकिन बैंकों से लोन मिलना इतना आसान भी नहीं होता. तो आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता 24 महीनों के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. उस ऐप का नाम है Upwards App.

Upwards App Se Loan Kaise Le : Upwards App एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से ₹20,000 से लेकर 3 लाख रुपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है. वर्तमान समय में पैसा हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है जिसके बिना जिंदगी को जीना आसान नहीं है.

Upwards App Se Loan Kaise Le in hindi

इस आर्टिकल में हम Upwards ऐप के बारे में बताने वाले हैं जैसे Upwards ऐप से कैसे लोन ले सकते हैं, कितनी लोन राशि मिल सकती हैं, लोन को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है, इसके अलावा कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा और क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं इसे जुड़ी सभी जानकारियां मिलने वाली है.

Upwards क्या है?

Upwards ऐप एक डिजिटल प्लेटफार्म है जो इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन को प्रदान करता है. यह प्लेटफार्म भारत में विशेष रुप से Salaried Person , छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी, माध्यमिक आय वाले परिवार आदि अन्य लोगों की जरुरतों को देखकर बनाया गया है.

Upwards Loan App एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जो Android और iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए बनाया गया है जिसका साइज केवल 15 mb है और यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसके अभी 10 लाख से ज्यादा से डाउनलोड है.

अभी तक Upwards कंपनी ने  250 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों  का ऋण लोगों को प्रदान किया है.

यह ऐप 22 मार्च 2017 को “Upwards Capital Private Limited” कंपनी के द्वारा लांच किया गया है. और यह कंपनी RBI और NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है.

इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई (महाराष्ट्र) में है. इसके फाउंडर का नाम Abhishek Soni है जिनके पास फाइनेंस  फील्ड काफी अच्छी नॉलेज है.

लोन लेने के लिए आप इन सोर्स को भी देख सकते हो

5000 Loan On Aadhar Card Kaise Le

बकरी पालन लोन सब्सिडी कैसे लें 2022

Upwards se loan kaise le online process

इस कंपनी की भारत की कई विशिष्ट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है जैसे Fullerton, GrowthSource, Incred, Upwards Capital, Loantap,Vivriti Capital इत्यादि.

 इस ऐप के माध्यम से आप भारत के 100 से भी ज्यादा शहरों में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह ऐप पूरी तरीके से सुरक्षित हैं क्योंकि यह mca.gov.in की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है.

Upwards App Se Loan Kaise Le

Upwards Loan: अपवर्ड ऐप से लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद Loan Apply पर क्लिक करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां पर लोन ₹20000 से लेकर 5 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.

Upwards App से आप अपने आधार और पैन कार्ड के माध्यम से अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते है. इस लोन को अप्लाई करने के स्टेप नीचे बताएं गए हैं जो इस प्रकार है.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से Upwards Loan App को Install करे.

Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process
Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process

Step 3. ऐप में Loan Apply को चुनें.

Step 4. अब Loan Amount को चुनें और पेनकार्ड नंबर को दर्ज करें.

Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process

Step 5.  अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company name, Monthly Salary.

Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process

Step 6. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID, Pincode डाले और Continue पर क्लिक करें.

Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process
Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process

Step 7. अपना एड्रेस डिटेल सबमिट करें जैसे आधार कार्ड.

Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process

Step 8. अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि को अपलोड करें.

Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process

Step 9. NACH अप्रूवल के लिए एक Active Saving Account, Internet Banking डिटेल को भरें.

Note: यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको यहां पर E agreement पर  E signature करने होंगे.

Step 10. कुछ समय इंतजार करें और यह लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process
Upwards App Se Loan Kaise Le Step By Step Process

Note: लोन का भुक्तान करने के बाद आप दोबारा भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

याद रखें: बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है. इस बात का आप को विशेष रूप से ध्यान रखना है

Upwards Se Loan Lene ke Liye डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

Upwards Loan App आपको ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्रदान करता है. इस ऐप से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है.

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Bank Statement
  4. Salary Slip
  5. Selfie

लोन लेने की योग्यता

upwards se loan lene ki yogiyata

Upwards Loan ऐप से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है.

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए.
  • आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
  • आपका क्रेडिट स्कोर 625 से ज्यादा होना चाहिए.
  • आपकी मासिक आय  ₹15,000 से ज्यादा होनी चाहिए.आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड.
  • आपके पास लोन को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
  • अधिकतम लोन राशि के लिए इनकम प्रूफ भी होना चाहिए.

ध्यान रहे: लोन को अप्लाई करने से पहले अपनी सभी जानकारियां अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है और लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.

> सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega

Upwards कितने प्रकार के लोन देता है

Upwards लोन ऐप कई तरह का लोन ऑफर करता है जिसके बारे में जानकारी  निम्न प्रकार है.

  1. Online Loan
  2.  Personal Loan
  3.  Travel Loan
  4.  Wedding loan
  5. Student Loan
  6. Laptop Loan
  7. Education Loan
  8.  Mobile Loan
  9.  Medical Emergency Loan
  10. Home Renovation Loan

Upwards Se कितना लोन ले सकते है

Upwards se kitna loan le sakte hai in hindi

जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया है कि आप घर बैठे अपनी पर्सनल जरुरतो के लिए लोन (Minimum to Maximum) Rs.20,000 – Rs.3,00,000 तक ले सकते हैं.यह आपको बिना किसी Hidden Charge के लोन को प्रदान करता है. शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है. यह एक Unsecured लोन ऐप है.

Note: यदि आप इस लोन को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती है. और भविष्य में आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है.

सिम्पल तरीके से एसे मिलेगा लोन

घर के लिए लोन कैसे ले?

बिजनेस लोन कैसे ले?

लोन जमा करने की समय सीमा

Upwards लोन को आप अपनी पर्सनल जरुरतो को पूरा करने के लिए अधिकतम  6 महीने से लेकर 24 महीनों के लिए ले सकते हैं .और आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.

Upwards Loan Interest Rate

Upwards interest rate kitna lagega jaaniye

Upwards लोन के लिए आपको इंटरेस्ट रेट (18% – 32%) वार्षिक ब्याज दर पर ले  सकते है. इसके अलावा आपको लोन राशि पर  (2% – 4%) प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.

नोट: लोन अप्लाई करने से पहले इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस, समय, मासिक किश्त को जरूर चेक कर ले.

Upwards Features

Upwards लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:

  • यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है
  • लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  • कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.
  • यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है.
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Sbi e-mudra लोन के लिए आवेदन कैसे करें

मुर्गी पालन लोन कैसे ले?

Quick Personal Loan Available in Cities

Upwards ऐप के द्वारा भारत के 100 से ज्यादा शहरों में लोन के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है.

  • – Mumbai, Pune
  • – Delhi, Gurgaon, Noida
  • – Bengaluru
  • – Chennai, Coimbatore, Tirupur
  • – Hyderabad, Secunderabad, Ranga Reddy
  • – Ahmedabad
  • – Jaipur, Indore
  • – 30+ more cities

लोन कहा यूज़ करे

Upwards App  लोन का यूज़ आप निम्न कार्यों में कर सकते हो जो इस प्रकार है.

  • Home construction & renovation: घर को बनाने, मरम्मत कराने,घर को सजाने के लिए.
  • Family functions & weddings: पारिवारिक कार्य व शादी विवाह कार्यों के लिए.
  • Education: शिक्षा कार्यों के लिए जैसे स्कूल फीस,किताबें खरीदने के लिए.
  • Medical emergency: मेडिकल एमर्जेंसी या फिर आपातकालीन स्थिति के लिए.
  • Travel : किसी प्रकार का टिकट बुक करने या फिर किसी जगह घूमने के लिए.
  • Two Wheeler Purchase: किसी बाइक,स्कूटी या फिर कोई दो पहिया वाहन खरीदने के लिए.
  • Electronic Purchases: किसी इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने के लिए जैसे फ्रीज,वाशिंग मशीन, Tv इत्यादि.
  • Credit card bills : क्रेडिट बिल अदा करने के लिए.

Is Upwards Loan App RBI Registered or Approved

Upwards App आपकी गोपनीयता और आपके डेटा सुरक्षा की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. यह ऐप तकनीक अनिवार्य सुरक्षा मानकों और मजबूत प्रोटोकॉल का अनुपालन करती है जिनका परीक्षण और प्रमाणित किया गया है।

Upwards ऐप आपके डेटा को किसी Third Party प्लेटफार्म के साथ शेयर नहीं करता हैं। यह ऐप RBI और NBFC की गाइड लाइन को फॉलो करता है और यह mca.gov.in वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.

Bina Cibil Score Ke Loan Kaise Le

एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

Customer Support Number / Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है आप कस्टमर केयर से बात करके या फिर whatsapp के द्वारा Chat करके भी अपनी समस्या का हल पास सकते हैं इमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.

Email ID – [email protected]

What’s App: 70391-02888

Upwards App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q1. Upwards ऐप की री पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

    Ans. Upwards लोन की री पेमेंट आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं. लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं. इसके अलावा लोन का भुगतान आप UPI प्लेटफार्म जैसे: Paytm,Phone Pe, Amazon Pay, Google Pay से कर सकते हैं और आप Debit card, CreditCard,Net Banking आदि अन्य के द्वारा भी किया जा सकता है.

  2. Q2. Upwards ऐप की री पेमेंट ना करे तो क्या होगा?

    Ans. यदि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की Repayment नहीं करते है तो आपका Credit Score खराब हो सकता है और आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

  3. Q3. Upwards लोन Approve होने में कितना समय लगता है?

    Ans. Upwards लोन ऐप से आपको पर्सनल लोन को अप्रूव होने में अधिकतम 24 घंटे से 48 घंटे का समय लग सकता है.

  4. Q4.Upwards App से कितना लोन ले सकते हैं?

    Ans. Upwards App की मदद से आप तीन लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपका  क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

  5. Q5. क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है?

    Ans. हां,यह एक सुरक्षित ऐप है जो google play store पर मौजूद है. और भारत की कई विशिष्ट कंपनियों के साथ भागीदारी है.

  6. Q6. Upwards App कैसा लोन प्रदान करता है?

    Ans. यह ऐप Unsecured लोन प्रदान करता है.

  7. Q7. Upwards लोन कैसे लें?

    Ans. Upwards लोन को मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अप्रूवल मिलने के बाद इस लोन को अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

  8. Q8. Upwards लोन को कौन-कौन ले सकता है?

    Ans इस लोन को भारत का हर वह नागरिक ले सकता है जिसकी मासिक आय ₹15,000 होनी चाहिए हैं और उसकी सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए. इसके अलावा वह भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.

Conclusion

आशा करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको Upwards : Instant Personal Loan App से जुडी जानकारी के बारे में बताया है. जैसे Upwards लोन को कैसे अप्लाई करना है, किन-किन डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी, इसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और क्या यह सुरक्षित तरीके से लोन देता है या नहीं देता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है. 

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment