केनरा बैंक का गोल्ड लोन वितरण पहली बार 1 लाख करोड़ रूपये के पार

शनिवार को केनरा बैंक ने कहा, उसका गोल्ड लोन बकाया 30 जून, 2022 तक 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

शुरू वित्त वर्ष से अब तक बैंक का गोल्ड लोन पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 26.19% प्रतिशत बढ़ा है।

केनरा बैंक ने एक बयान में बताया की यह 435 केनरा बैंक गोल्ड लोन प्लाजा शाखाओं के सहयता के कारण संभव हुआ।

केनरा बैंक ने जून 2022 में बकाया गोल्ड लोन बुक के लिए एक ट्रिलियन रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है ।

व्यवसाय की मात्रा बढ़ने के अलावा, बढ़ती लागत लागत कार्यशील पूंजी की मांग को बढ़ा रही है।

वर्तमान में, गोल्ड लोन का अधिकांश कारोबार दक्षिण भारत में केंद्रित है।

केनरा बैंक में गोल्ड लोन की अधिकतम ऋण अवधि दो वर्ष है।