LIC हाउसिंग फाइनेंस से नई अपडेट उधार दरों में 60 बीपीएस की बढ़ोतरी की

सोमवार से अपनी प्रमुख उधार दर में LIC हाउसिंग फाइनेंस ने 60 बीपीएस की वृद्धि की है।

अब LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन की ब्याज दर की भी बढ़ोतरी कर दी है

जिससे अब होम लोन की EMI भी महंगी हो गई है

पहले होम लोन की ब्याज दर 0.60 % थी और अब 7.50 % कर दी

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि अब होम लोन पर नई ब्याज दरें 20 जून से 7.50% से शुरू होंगी।

अगर आप ₹ 50 तक का होम लोन लोगे तो आपको 7.55 % ब्याज दर का भुगतान करना होगा। .

यदि आप ₹ 2 करोड़ से ₹15 करोड़ तक का होम लोन लोगे तो आपको 8.65 % ब्याज दर का भुगतान करना होगा।