ऋण चाहिए? ऐसे मेसज लिंक से हो जाये सावधान

UP के गाजियाबाद में लोगो को फर्जी आप लिंक से आसान कर्ज देकर ठगने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान कर ली है दिल्ली निवासी मोहम्मद उस्मान, उनके छोटे भाई फुरकान, प्रतापगढ़ निवासी सुनील कुमार यादव और पीलीभीत के बलराम गंगवार

मास्टरमाइंड का अभी तक कोई पता नहीं चला है

दीक्षा शर्माएसपी ने बताया कि उस्मान और उनके भाई फोन नंबर और सोशल मीडिया खातों पर लिंक सेंड करते है

जो व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है और अप्प डाउनलोड कर लेता है ऐसे लोग ज्यादा तर लोन की तलाश में होते है

जब आप उस एप्प को डाउनलोड कर लेते हो तो आरोपियों के पास आपकी कंटेंट नंबर, गैलरी और अन्य जानकारी का पता चल जाता है

इसलिए आप धोखादड़ी वाली मेसज से सावधान रहे