ऐसे में कई लोग मोबाईल में सर्च करते हे की Paytm Personal Loan कैसे ले।
पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए आप का सिबिल स्कोर अच्छा होना तबी आप को लोन मिल सकता है।
पेटीएम पर्सनल लोन लेते समय पेटीएम आप से आप के डॉक्यूमेंट बी ले सकता है लोन लेते समय आप को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को फइलल करने है वरना आप का लोन रिजेक्ट हो जायेगा
पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिया आप का बैंक में खाता होना बहुत जरुरी है। लोन से मिलने वाला अमाउंट आप के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा
पेटीएम पर्सनल लोन से हम 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं
पेटीएम पर्सनल लोन की सबी वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप को 48 घंटे के बाद आप को आप के लोन का अमाउंट आप के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा
पेटीएम पर्सनल लोन आप का रिजेक्ट हो जाता है तो आप पेटीएम के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के अपने लोन के रिजेक्ट होने का कारण पता कर सकते हैं (0120–3888–388 (Toll-free)