Apply Online 50000

SBI E Mudra Loan को अप्लाई करने का ऑनलाइन प्रोसेस

Step1. सबसे पहले आप SBI की e-Mudra वेबसाइट पर जाएं.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step3. इसके बाद मोबाइल नंबर, एसबीआई अकाउंट नंबर, लोन की रकम आदि के भरने के बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें.

Step4. आपको एक Application Form भरना होगा और जरूरी Documents को अपलोड करना होगा.

Step5. डॉक्‍युमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको नियम व शर्तों को ई-साइन करना होगा.

Step6. इसके बाद आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला एक ओटीपी भरना होगा.

Step 7. समस्त विवरण भरने के बाद आपको Proceed for offer confirmation पर टैप करें.

Step8. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि.

Step9. जैसे ही लोन राशि अप्रूव्ड हो जाती है, यह तो आपके खाते में 24 घंटे से पहले क्रेडिट कर दी जाती है.