SBI vs ICICI Bank vs PNB जानिए इनमें से कौन सा बैंक आपको सबसे सस्ता ऑटो लोन दे सकता है
SBI Auto Loan एक साल की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट से जुड़ा होता है
SBI Auto Loan ब्याज दर
जिसमे अब परिवर्तित कर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है।
PNB Auto Loan ब्याज दर
PNB ने 6 जून, 2022 से मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए RLLR को 6.90% से बढ़ाकर 7.40% कर दिया है
जिसमे रेपो रेट 4.90 % और 2.50 % शामिल होता है.
ICICI Bank Auto Loan ब्याज दर
12-35 महीनों के लिए 8.80% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करता है।
36-38 महीनों के लिए 8.3% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करता है।
39-96 महीनों के लिए 7.85%* (सिबिल स्कोर और कार मॉडल के आधार पर ) प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान करता है।
>CLICK HERE<