टाटा मोटर्स ने इंडियन बैंक से खुदरा कार ऋण प्रदान करने के लिए साझेदारी की

टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन के नजदीक आने पर ग्राहकों की सुविधा के लिए इंडियन बैंक के साथ एक नया समझौता किया है।

इंडियन बैंक टाटा मोटर्स यात्री वाहन रेंज के लिए देश भर में अपनी 5,700+ शाखाओं से अपने अनुसार कार ऋण प्रदान करेगा।

टाटा मोटर्स ने बताया कि साझेदारी में 7.8 प्रतिशत से शुरू होने वाले ब्याज दरों के साथ कार ऋण देखने को मिलेंगे,

ग्राहक 7 साल तक ऋण चुका सकते हैं

टाटा मोटर्स ने कहा कि ग्राहक देश भर में अपने डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से फाइनेंस ऑप्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मुंबई मुख्यालय वाली कार निर्माता ने जून 2022 में यात्री वाहन खंड में 45,197 यूनिट बेचीं

जो जून 2021 में बेची गई 24,110 यूनिट के मुकाबले 87 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।