Tata QiK EMi Credit Card अप्लाई कैसे करें ?
हाल ही में रतन टाटा जी की कंपनी ने Tata Neu App के नाम से लॉन्च किया है जहां पर नए उपयोगकर्ताओं को ₹10000 से लेकर 2 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट की जाती है
Tata Neu Credit Card Kya Ha? Qik EMI Credit Card Loan Kya Ha?
हाल ही में लांच की गई Tata Neu App ने बढ़ती हुई ऑनलाइन शॉपिंग को देखते हुए अपने नया ईएमआई क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप कोई भी सामान Zero Cost EMI पर Croma पर खरीद सकते हैं
Tata Neu Emi Card Eligibility
1 आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए 2 आपके उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए
3 आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होने से डिजिटल केवाईसी करने के लिए. 4 आपके पास इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ जैसे दस्तावेज सरकार द्वारा अप्रूव होने चाहिए.
5 आपका सिविल को अच्छा होना चाहिए, किसी भी तरह की Negative जानकारी लोन को रद्द कर सकती है.
Tata Neu EMI Card लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
1 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड 3 Postpe App के जरिए सेल्फी अपलोड करनी होगी. 4 एक एक्टिव बैंक खाता 5 कुछ शहरों में Qik EMI Card Loan के लिए बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ की जरूरत पड़ सकती है.
Tata Neu Emi Card Online Apply कैसे करे
Step1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Tata Neu App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें. Step2. अब अपने मोबाइल नंबर से Signup करें. Step3. इसके बाद Finance ऑप्शन को चुने.
Tata Neu Emi Card के फायदे
1. आप Tata Neu Loan App का उपयोग करके घर बैठे लोन ले सकते है.
2. यहाँ आपको 10,000 से 1.5 लाख रुपए तक की Credit Limit मिल सकती है जोकि आप अपने Credit History (CIBIL) के ऊपर आसानी से ले सकते हैं.