Yes Bank से पर्सनल लोन कैसे लें ? जानें आवेदन प्रक्रिया, कागजात और ब्याज दरें क्या है

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Yes Bank से लोन कैसे ले : यस बैंक के माध्यम से आप घर बैठे लोन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप यस बैंक के कस्टमर है, तब भी आप यहां से लोन ले पाएंगे और यदि आप यस बैंक के कस्टमर नहीं है, तब भी आप इस बैंक से आसानी से परेशानी मुक्त पेपरलेस प्रक्रिया से लोन आवेदन कर सकेंगे.

यस बैंक आवेदक व्यक्ति की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 50 लाख लोन देने की सुविधा देता है, जिस पर ब्याज 10.99% की शुरुआती ब्याज दर से शुरू होती है. इस बैंक से 12 महीने से लेकर 72 महीने के लिए लोन लिया जा सकता है. लोन आवेदन करने के कुछ घंटे बाद ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है और फिर आप इसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

यस बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने का कंपलीट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इस आर्टिकल में दिया हुआ है. यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा (Yes Bank Personal loan Kaise Milega) या यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा, इत्यादि अन्य छोटी बड़ी हर जानकारी यहां दी गई है.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

यस बैंक से पर्सनल लोन की जानकारी

Yes Bank se loan kaise le complete process

यस बैंक पर्सनल लोन एक मीडियम टर्म क्रेडिट लोन ऑफर करता है जिसे अपनी किसी भी इतनी जरूरत के लिए लिया जा सकता है इस लोन का उपयोग वेकेशन पर जाने चिकित्सा के खर्चों को निपटाना किसी एजुकेशनल प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने निवेश करने या अपनी किसी भी पर्सनल जरूरत के लिए लिया जा सकता है इस लोन को

लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों और तुरंत अप्रूवल के साथ ले सकते हैं.

यस बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी संक्षिप्त जानकारी नीचे सारणी में दी गई है: 

विशेषताविवरण
बैंक का नामयस बैंक
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
आयु सीमा21 वर्ष से 60 वर्ष
रोजगारवेतनभोगी / स्वरोजगार
लोन राशि50 हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक
ब्याज दर10.99% – 20% प्रति वर्ष
पुनर्भुगतान अवधि12 से 72 महीने तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 2%
लोन अप्रूवल24 घंटे के अंदर
लोन डिस्बर्समेंट48 घंटे के अंदर
लोन एप्लीकेशन फॉर्मडाउनलोड पीडीएफ
आवेदनऑनलाइन या बैंक शाखा में

यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के फायदे

यदि आप यस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन के फायदे निम्नलिखित प्रकार है:

  1. नो कॉलेटरल : इस बैंक से आप लोन बिना कुछ गिरवी रखें, बिना कुछ गारंटी के, बिना कुछ सिक्योरिटी के लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
  2. फ्लेक्सिबल रीपेमेंट :  बैंक आपको फ्लैक्सिबल रीपेमेंट करने की सुविधा देता है यानी कि आप अपने अनुसार लोन की किस्त को चुन सकते हैं.
  3. लोन ट्रांसफर : आप अपने किसी भी अन्य बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर सकते हैं
  4. आसान लोन आवेदन प्रक्रिया:  आप इसकी वेबसाइट के माध्यम से कुछ जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
  5. परेशानी मुक्त लोन : बिना बैंकों के चक्कर काटे पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से लोन लिया जा सकता है.

यस बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

यस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा. आप अपनी एलिजिबिलिटी केवल 60 सेकंड में चेक कर सकते हैं. एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए उम्र,मासिक आय, मंथली खर्च, रोजगार का स्टेटस की जानकारी होना जरूरी है.

अगर आपको यस बैंक से पर्सनल लोन चाहिए तो ऐसे में आपको बैंक द्वारा निर्धारित योग्य शर्तों का पालन करना होगा.

  1. आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  2. आपके पास में यस बैंक का या फिर अन्य बैंक का बैंक खाता होना चाहिए.
  3. आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए
  4. आप किसी भी काम में सक्रिय होने चाहिए
  5. आपका मासिक वेतन न्यूनतम ₹10000 से अधिक होनी चाहिए
  6. आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
  7. यदि आप आईटीआई रिटर्न भरते हैं तो उसकी स्लीप आपके पास में होनी चाहिए.
  8. आवेदक व्यक्ति की स्थाई नौकरी होनी चाहिए या फिर 2 साल से पुरानी होनी चाहिए.
  9. आवेदक व्यक्ति एक स्थान पर 1 साल से पुराना रहते हुए होना चाहिए

यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी यदि आपके पास में यह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप यहां से ऑनलाइन लोन आवेदन कर पाएंगे.

पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट की सूची कुछ इस प्रकार है :

प्रमाण पत्रआवश्यक दस्तावेज
पहचान प्रमाण डॉक्यूमेंटआधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंटलेटेस्ट यूटिलिटी बिल, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
इनकम प्रूफसैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट (6 महीने की स्टेबल इनकम दिखाई गई हो)
एंप्लॉयमेंट वेरीफिकेशनएंप्लॉयमेंट लेटर, बिजनेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स
क्रेडिट हिस्ट्रीआवेदक की 6 महीने की बैंक हिस्ट्री
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफहाल ही की दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवेदक को जमा करनी होगी

 ध्यान दें:  बैंक अपने टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है इसलिए अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट पहले से तैयार कर ले.

यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें – आवेदन प्रक्रिया

यस बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करना बहुत ही सिंपल है लोन आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट से Request a callback ऑप्शन का उपयोग करके अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करने के बाद अपनी पर्सनल लोन की एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर आप यहां से लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त कर पाएंगे.

Step 1- Yes Bank पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं. 

Step 2- सबसे पहले YES Bank पर्सनल लोन की ऑफिशयल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 3- वेबसाइट ओपन होने के बाद Request A Call ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 4- इसके बाद एक नया एप्लीकेशन फॉर्म आएगा अब इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरे जैसे की 

  • First Name
  • Last Name
  • Mobile 
  • Email Id 
  • Pan card no
  • Date of birth 
  • Select city

Step 5- अपनी यह सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको कुछ अन्य जानकारी यहां पर भरनी होगी जैसी की

  • Company Name
  • Annual income 

Step 6- अब कैप्चा कोड को सबमिट करें.

Step 7- सभी जानकारी अपनी भरने के बाद अब आपको नीचे Submit ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 

Step 8- अब आपकी स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर आएगा, अब इस रेफरेंस नंबर को आप नोट करके रख ले.

Step 9- इसके बाद यस बैंक की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कॉल आएगा और आपकी लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी.

Step 10- यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो फिर आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना है और अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवानी है.

Step 11- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि इस बैंक के द्वारा ट्रांसफर कर दी जाती है

 इस प्रकार से आप आसानी से यस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं.

यस बैंक से पर्सनल लोन लेना कैसा रहेगा?

यस बैंक से पर्सनल लोन लेना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है या नहीं, यह आपकी पर्सनल जरूरत तो और बिजनेस जरूरत पर निर्भर करता है।

 यदि आप इस बैंक के द्वारा लिए गए लोन को समय पर जमा नहीं कर पाए तो ऐसे में आपको कई तरह के चार्ज और पेनल्टी देनी हो सकती है। वहीं, अगर आप लोन को समय पर जमा करते हैं और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं तो ऐसे में इस बैंक के द्वारा आपको कई सारे पर्सनल लोन के ऑफर भी मिल जाते हैं।

इसलिए लोन लेते समय आपको बैंक की टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ लेना चाहिए और समय-समय पर क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के बारे में भी जानना चाहिए।

यस बैंक ईएमआई कैलकुलेटर

लोन राशि, ब्याज दर और लोन अवधि के आधार पर, अपने लोन रीपेमेंट के लिए  आपको प्रति माह भुगतान की जाने वाली राशि की गणना करने के लिए हमारे ईएमआई (मासिक किस्त) कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

ईएमआई कैलकुलेटर

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपको 50,000 का लोन 12% वार्षिक ब्याज दर से दिया जा रहा है, और लोन को जमा करने के लिए 36 महीने का समय दिया जा रहा है तो ऐसे में आपकी मासिक किस्त 1661 रुपए की बनेगी।

यस बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

यस बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.99% से 20% प्रतिवर्ष से लगता है. लोन पर प्रोसेसिंग फीस 2% के हिसाब से लगती है. इसके अलावा स्टैंप ड्यूटी फीस स्टेट के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ऐसे में इंटरेस्ट रेट आपका काम लगेगा.

इस बैंक से लोन लेने पर आपके हिडन चार्ज के बारे में भी पता होना चाहिए. Yes बैंक द्वारा लगने वाले कुछ अन्य चार्ज कुछ इस प्रकार है: 

पैरामीटरजानकारी
ब्याज दर10.99% से 20% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 2%
स्टांप ड्यूटी फीसस्टांप ड्यूटी फीस और अन्य चार्ज स्टेट के अनुसार निर्भर करेंगे

यस बैंक से कितना लोन ले सकते हैं?

यस बैंक से पर्सनल लोन ₹50000 से लेकर 50 लाख रुपए तक लिया जा सकता है. लोन की राशि आवेदक के क्रेडिट स्कोर और अन्य बैंकिंग क्राइटेरिया पर डिपेंड करेगी.

पेरामीटरजानकारी
लोन राशि ₹50000 से लेकर 50 लाख रुपए तक

यस बैंक पर्सनल लोन की अन्य बैंकों के साथ तुलना

अगर आप यस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको अन्य बैंकों के साथ इस लोन की आवश्यकता लेनी चाहिए, ऐसा करने से आप यह अनुमान लगा पाएंगे कि क्या कोई बैंक आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन दे रहा है या फिर नहीं. 

नीचे सारणी में आप यस बैंक की अन्य बैंकों के साथ तुलना देखेंगे: 

बैंक का नामब्याज दरें (प्रति वर्ष)लोन राशिप्रोसेसिंग फीस
यस बैंक10.99% – 20% प्रतिवर्ष से शुरूअधिकतम 50 लाख रुपए तकलोन राशि पर 2% तक
एचडीएफसी बैंक10% – 24% प्रतिवर्ष से शुरूअधिकतम 40 लाख रुपए तकलोन राशि पर 2.5% तक
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% प्रतिवर्ष से शुरूअधिकतम 40 लाख रुपए तकलोन राशि पर 3% तक
एक्सिस बैंक10.49% प्रतिवर्ष से शुरूअधिकतम 40 लाख रुपए तकलोन राशि पर 2% प्लस जीएसटी
एसबीआई बैंक11.15% – 15.30 प्रतिवर्ष से शुरूअधिकतम 20 लाख रुपए तककोई प्रोसेसिंग फीस नहीं
पंजाब नेशनल बैंक8.90% प्रतिवर्ष से शुरूअधिकतम 20 लाख रुपए तकलोन राशि पर 1% तक
इंडियन बैंक12.40% प्रतिवर्ष से शुरूग्रॉस मंथली सैलरी के 20 गुना तकलोन राशि पर निर्भर करेगा
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया11.35% – 15.45% प्रतिवर्ष से शुरूअधिकतम 50 लाख रुपए तकलोन राशि पर 1%, अधिकतम 7500 रुपए
कैथोलिक सीरियन बैंक12% – 19% प्रतिवर्ष से शुरू1.5 लाख रुपए तकलोन राशि का 2%
बंधन बैंक15.90% – 20.75% प्रतिवर्ष से शुरू₹50000 से 25 लाख रुपए तकलोन राशि पर 3%
फेडरल बैंक10.49% – 17.99% प्रतिवर्ष₹50000 से लेकर 5 लाख रुपएलोन राशि का 3% तक

यस बैंक से कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता है?

यस बैंक से पर्सनल लोन को 12 महीने से लेकर 72 महीने की ईएमआई प्लान में जमा कर सकते हैं. इस लोन को आप हर महीने मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं या फिर आप अपने बैंक से ही लोन की किस्त को पेमेंट कर सकते हैं.

समय अवधिविवरण
12 महीने से 72 महीने तकइस स्कीम के अंतर्गत लोन की मुद्रीकरण की समय सीमा 12 महीने से 72 महीने तक है।

यस बैंक से लिए गए लोन का इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है?

यस बैंक से लिए गए लोन का इस्तेमाल आप अपनी छोटी बड़ी हर तरह की जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं इस लोन के लिए आवेदन आप कभी भी किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं यह लोन आपको सीधे आपके बैंक खाते में मिल जाता है.लोन का प्रयोग निम्नलिखित कार्यों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है: 

  1. कॉलेज की फीस भरने के लिए
  2.  किसी का कर्ज उतारने के लिए
  3. घर को बनाने या सजाने के लिए
  4. दैनिक जरूरतो को पूरा करने के लिए
  5. किसी भी तरह का बिल भुगतान करने के लिए
  6. क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए
  7.  नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए 
  8. कार की किस्त भरने के लिए
  9.  ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए

यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के फायदे 

यस बैंक के द्वारा दिये जाने वाले पर्सनल लोन के कई सरे फायदे हैं. अगर आप यस बैंक से लोन ले रहे हैं तो इन फायदों का लाभ आप उठा सकते हैं: 

  1. बिना कुछ गिरवी रखे यहां से लोन मिल जता है
  2. लोन को जमा करने के लिए फ्लेक्सिबल लोन रीपेमेंट ऑप्शन मिल जाते हैं.
  3. आप अपने अनुसार मासिक किस्त को चुन सकते हैं.
  4. मात्र 1 मिनट में लोन अप्रूव हो जाता है
  5. लोन राशि अप्रूव होने के तुरंत बाद आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
  6. येस बैंक पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
  7. लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन इसकी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है.
  8. न्यूनतम दस्तावेज पर लोन लिया जा सकता है
  9. यदि ग्राहकों का वित्तीय महीना अच्छा रहा है या उन्हें कुछ अतिरिक्त धनराशि मिली है, तो उनके पास 12 ईएमआई के बाद आपके यस बैंक पर्सनल लोन का आंशिक प्री-पेमेंट चुनने का विकल्प है।
  10. यस बैंक आपके बैंकिंग कार्यों को करने के लिए नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करता है 

यस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर 

यदि आपको पर्सनल लोन लेने में किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप यस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो की 24/7 उपलब्ध है. आप ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या भेज सकते हैं.

Call Us : 1800 1200

Faq – यस बैंक पर्सनल लोन से संभंधित प्रश्न उत्तर

  1. यस बैंक पर्सनल लोन कैसा लोन है?

    यस बैंक पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है जिसे आप बिना किसी गारंटी के और बिना किसी कॉलेटरल के अपनी एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

  2. येस बैंक से पर्सनल लोन कौन-कौन ले सकता है?

     येस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए और आपकी सैलरी फिक्स होनी चाहिए, आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए. लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट और आपको अपने इनकम प्रूफ डॉक्युमेंट्स को वेरीफाई करना होगा, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाएंगे तो फिर आपको यहां से लोन दे दिया जाएगा.

  3. यस बैंक से कितने दिनों के लिए लोन लिया जा सकता है?

     यस बैंक से आप अपनी जरूरत के अनुसार 12 महीने से लेकर 72 महीने की समय अवधि में लोन को जमा कर सकते हैं. इस लोन को हर महीने मासिक किस्तों में जमा किया जा सकता है.

  4. अगर मैं पर्सनल लोन का भुगतान समय पर नहीं कर पाया या फिर लोन डिफॉल्ट हो जाता है तो क्या होगा

    यदि आप लोन की किस्त को समय पर जमा नहीं कर पाए तो ऐसे में आपके सिविल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है यदि आप लोन की किस्त चुकाने से चूक गए तो ऐसे में आपको लेट पेमेंट फीस और कुछ अन्य चार्ज देनी पड़ सकते हैं.

  5. क्या यस बैंक पर्सनल लोन पर फॉरक्लोज की सुविधा देता है? 

    हाँ, फॉरक्लोज सुविधा यस बैंक के पास उपलब्ध है। यह सुविधा 12 ईएमआई के भुगतान के बाद एक्टिवेट की जा सकती है.

  6. यस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर क्या कोई पाबंदी है?

    यस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर कोई भी पाबंदी नहीं है. इस लोन का उपयोग आप अपनी जरूरत में कर सकते हैं. हालांकि, पर्सनल लोन से प्राप्त धनराशि का उपयोग सट्टेबाजी के उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है.

  7. यस बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

    यस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर या फिर अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन आवेदन करना होगा और अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो बैंक द्वारा निर्धारित डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होगा इसके बाद आपको यहां से लोन मिल जाएगा.

  8.  यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए मुझे क्या करना होगा?

    येस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले तो आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आप किसी भी कार्य में कार्यरत होने चाहिए. आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट और इनकम प्रूफ डॉक्युमेंट्स होने चाहिए. लोन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने होंगे, इसके अलावा आप ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन इसकी वेबसाइट से कर सकते हैं.

  9.  यस बैंक पर्सनल लोन कैसे देता है?

    यस बैंक पर्सनल लोन देने के लिए एनबीएफसी कंपनी की मदद लेता है जिसके लिए यह Bajaj Markets, urban money, Credimantra, Andromeda, Cred, paisabazar जैसी कंपनियों के माध्यम से लोन ऑफर देता है. 

  10.  यदि मैं पहली बार लोन आवेदन कर रहा हूं तो क्या मुझे यस बैंक से लोन मिल सकता है?

    अगर आप पहली बार यस बैंक से लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना चाहिए और बैंक द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को पढ़ना चाहिए वहां पर मौजूद बैंक अधिकारी लोन आवेदन प्रक्रिया के बारे में आपको कंप्लीट जानकारी दे देंगे लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपकी बैंकिंग हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए तो ऐसे में आप यहां से फिर लोन ले पाएंगे.

  11.  यस बैंक से ऑनलाइन लोन आवेदन कैसे करें?

    यस बैंक ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है.

  12.  यस बैंक से ब्रांच से लोन कैसे मिलेगा ?

    येस बैंक की ब्रांच से लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले मौजूद डॉक्यूमेंट तैयार कर लेनी है और आपको बैंक से पर्सनल लोन आवेदन फार्म ले लेना है और उसे फोन में मांगी गई जानकारी को सही-सही भर लेना है इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट इस फार्म के साथ अटेस्टेड करके ब्रांच में जमा कर देनी है, अब बैंक आपकी एलिजिबिलिटी चेक करेगा और आपको लोन ऑफर करेगा.

निष्कर्ष

यस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है यदि आप बैंक द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो फिर यहां से आप बढ़िया बैंक ऑफर के तहत ₹100000 तक का लोन राशि प्राप्त कर पाएंगे, लोन लेते समय आप सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे,अगर आपके मन में कोई सवाल है तो बैंक अधिकारी से इसके बारे में पहले ही पूछ ले.

यहां पर अपने जाना यस बैंक पर्सनल लोन (Yes Bank Personal Loan) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी, उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी। 

अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह इंपॉर्टेंट जानकारी आसान भाषा में मिल जाए.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed