Zype App से लोन कैसे लें ? आवेदन प्रक्रिया और ब्याज दरें, योग्यता शर्ते, कागजात

Zype ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले: Zype एक नए जमाने का इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला एप्लीकेशन है, जो नौकरी करने वाले लोगों को क्विक पर्सनल लोन इंस्टेंट क्रेडिट लाइन लोन और पे लेटर लोन जैसी सुविधा प्रदान करता है.

आपकी कोई भी जरूरत हो हर जरूरत के लिए यह एप्लीकेशन लोन दे देगा और इस एप्लीकेशन के द्वारा दिए गए लोन की सहायता से बिलों का भुगतान किया जा सकता है,ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है, अपनी किसी जरूरत को पूरा किया जा सकता है. Zype App ऐप कई तरह की सुविधाओं के साथ आता है.

Zype App se Loan Kaise le

इस लेख में, Zype App से लोन कैसे आवेदन करेंगे, लोन की योग्यता, इस लोन का उपयोग कहां कहां किया जा सकता है सभी जानकारी यहां जानने को मिलेगी.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Zype App क्या है?

Zype App se loan kaise le hindi

Zype एक इंस्टेंट ऑनलाइन लोन देने वाली Loan एप्लीकेशन है जो तुरंत पर्सनल लोन और इंस्टेंट क्रेडिट लोन ऑफर करती है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप Online Loan लेकर इसे 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने के (EMI) ईएमआई प्लान के साथ जमा कर सकते हैं. ये लोन एप्लीकेशन कई प्रकार के लोन ऑफर करती है. यहां पर आपको लोन मात्र 5 मिनट में मिल जाता है. अधिकतम लोन ₹500000 तक लिया जा सकता है.

zype app details

Zype App के द्वारा मोबाइल रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, इंश्योरेंस, डीटीएच जैसे बिलो का भुगतान किया जा सकता है. इसके अलावा हाउस रेंट भी यहां से पेमेंट कर सकते हैं. फास्टैग की पेमेंट भी की जा सकती है. ये एक नई एप्लीकेशन है जिसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इस रेटिंग 4.1 की मिली हुई है.

zype playstore src

Zype के सह-संस्थापक और सीईओ योगी सदाना है. अजय रेलन इस कंपनी के को-फाउंडर हैं. ये एक भारतीय लोन एप्लीकेशन है जो लोगों का क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद मात्र 60 सेकंड में क्रेडिट लिमिट तैयार कर देती है.

zype cofounder linkedin profile

 ये लोन एप्लीकेशन रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है जिसे ‘Easy Platform Services Private’ के नाम से रजिस्टर्ड किया गया है. ज़िप ब्रांड नाम के तहत चलने वाली www.getzype.com नाम से अपनी सेवाएं देती है.

zype app privacy policy

Zype Loan App Overview 

Zype ऑनलाइन लोन के बारे में जानकारी नीचे सारणी में दी गई है जो कि इस प्रकार है: 

पैरामीटरडिटेल
ऐप का नामZype App
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
पार्टनरशिप कंपनीEasy Platform Services Private Limited
न्यूनतम आयु21 वर्ष से 55 वर्ष तक
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
इंटरेस्ट रेट18% – 39% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस2% से 6%
समय अवधि3, 6, 9 और 12 महीने
लोन आवेदन प्रोसेसऑनलाइन

Zype App से लोन क्यों ले?

Zype App से पर्सनल लोन इसलिए लेना चाहिए क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको परेशानी मुक्त ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोन दे देता है इस एप्लीकेशन से लोन लेने के कुछ कारण इस प्रकार है.

  • Zype App से लोन लेने पर कुछ ही मिनट में लोन अप्रूव हो जाता है.
  •  घर बैठे आसान प्रक्रिया से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. 
  •  इस एप्लीकेशन से लोन आवेदन करते समय किसी भी तरह से फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं होती. यहां पर किसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की जरूरत नहीं होती.
  •  Zype ऐप के जरिए अधिकतम 5 लाख रुपए तक का क्रेडिट लाइन लोन आवेदन किया जा सकता है.
  •  यहां पर ब्याज केवल 1.5% प्रति माह से शुरू होती हैं. 
  • यह लोन एप्लीकेशन Pay Later लोन देने की सुविधा देती है जिसे आप पहले लोन लेकर बाद में इसका भुगतान कर सकते हैं.  
  •  Zype App अपने कस्टमर को ईमेल और कस्टमर सपोर्ट सेवा भी प्रदान करता है.
  •  यहां पर आपको ईएमआई कैलकुलेटर की सुविधा भी मिलती है जिसके माध्यम से आप अपने लोन की ईएमआई निकाल सकते हैं

Zype ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आप Zype ऐप का इस्तेमाल करके लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार है.

  1. आपके पास में आधार कार्ड होना चाहिए .
  2. आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  3. आपके पास में पैन कार्ड होना चाहिए. 
  4. आप किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए यानी  कि आप कोई भी नौकरी करते हुए होने चाहिए.
  5. आपकी मासिक आमदनी ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए.
  6.  लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा भी होनी चाहिए.

ध्यान दे : लोन लेने के लिए आपके सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो यहां पर लोन अप्रूवल होने के चांस अधिक होंगे.

Zype ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Zype ऐप से लोन लेने के लिए जो जो डॉक्यूमेंट लगेंगे उसके बारे में नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है: 

पैरामीटरजानकारी
आधार कार्डआधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान प्रमाण साबित करने के लिए किया जाता है
पैन कार्डपैन कार्ड का इस्तेमाल आवेदक व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री पता लगाने के लिए किया जाता है
आधार लिंक मोबाइल नंबरआधार ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से आवेदक व्यक्ति का एड्रेस प्रूफ वेरीफाई किया जाता है
3 महीने का बैंक स्टेटमेंटइसके माध्यम से आवेदक व्यक्ति के अपॉइंटमेंट स्टेटस के बारे में पता लगाया जाता है कि वह महीने का कितना कमा लेता है
एक सेल्फीअपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए

नोट: यह लोन एप्लीकेशन अपनी टर्म ऑफ कंडीशन के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है. इसलिए अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट पहले से तैयार कर ले, इसके बाद ही यहां से लोन आवेदन करें.

Zype ऐप से लोन लेने का प्रोसेस – आवेदन प्रक्रिया

Zype  ऐप से लोन लेने का प्रोसेस ऑनलाइन है इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा इसके बाद यहां पर मांगी गई जानकारी आपको सबमिट करनी होगी यदि आप लोन के लिए अप्रूव होते हैं तो फिर आपको अपनी बैंकिंग डिटेल यहां पर सबमिट करनी होगी इसके बाद आपको कुछ बेसिक जानकारी इंटर करने के बाद लोन मिल जाता है.

Zype  ऐप से लोन लेने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है जो कि इस प्रकार है : 

Step 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Zype App को इंस्टॉल कर लेंगे.

Step 1 zype app install

Step 2. इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे, यहां पर Create Account पर क्लिक करेंगे. 

Step 2 create account option par click kre

Step 3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर यहां पर एंटर करेंगे और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे.

Step 3 mobile number enter and verify kare

Step 4. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को सबमिट करेंगे.

Step 4 otp verify kare

Step 5. आगे का प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी सभी परमिशन को Allow करेंगे. 

Step 5 permission ko allow kare or allow option par click kare

Step 6. इसके बाद अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम एंटर करेंगे, और फिर Save And Continue को चुनेंगे.

Step 6 enter first and last name

Step 7. अगले स्टेप में आपको अपना पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ को एंटर कर लेना है, इसके बाद जो टर्म ऑफ कंडीशन मांगी जाएगी उनको Accept कर लेना है. 

Step 7 pan number enter and verify kare

Step 8. इसके बाद अपना गूगल अकाउंट से यहां पर Login  करेंगे.

Step8 sign in karne ke liye google account ka use kare

Step 9. अब आपके यहां पर Employment type में एंटर करना है कि आप काम क्या करते हैं यानी कि आप Salaried है या फिर Self-employed.

Step 9 employment type ko enter kare

Step 10. इसके बाद मंथली इनकम, वर्क, बिजनेस ईमेल आईडी, कंपनी का नाम इत्यादि अन्य जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट बटन को चुने.

Step 11. इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

Step 12. इसके बाद अपनी लोकेशन को Allow करें और फिर अपनी लोकेशन की डिटेल यहां पर सबमिट करें.

Step 12 allow location

Step 13. सभी जानकारी भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें अब आपका लोन एप्लीकेशन आगे चल जाता है.

Step 13 submit application form

Step 14. इसके बाद आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से यहां पर आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.

Step 14 now you get credit limit offer

Step 15. इसके बाद टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करें और फिर केवाईसी प्रोसेस के लिए अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और फिर जो आधार कार्ड पर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें.

Step 15 aadhar card number enter kare kyc complete kare

Step 16. इसके बाद अपना एक फोटो यहां पर अपलोड करें.

Step 16 photo upload kare selfi le

Step 17. इसके बाद आपकी केवाईसी सक्सेसफुल कंप्लीट हो जाएगी 

Step 18. अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए अपने अकाउंट नंबर की डिटेल आईएफएससी कोड की डिटेल यहां पर सबमिट करें.

Step 18 enter bank account details

Step 19. इसके बाद Setup Auto Debit को एक्टिवेट करें इसके लिए अपने डेबिट कार्ड की डिटेल यहां पर सबमिट करें और ओटीपी से वेरीफाई करें.

Step 19 setup auto debit using debit card

Step 20. इसके बाद आपका e – Mandate कंप्लीट हो जाएगा

Step 20 ab emandate complete kare

Step 21. इसके बाद अपने सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए eSign करें जहां पर स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स आएगा वहां पर आपको अपने सिग्नेचर कर देने हैं.

Step 21 document esign kare

Step 22. अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए Get Instant Money पर क्लिक करें.

Step 22 get instant money par click kare

Step 23. अब आपके दिए गए बैंक खाते में Zype App पैसे ट्रांसफर कर देता है.

Step 23 money transfer succefully

इस प्रकार से आप ऊपर बताएंगे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना कर Zype App Personal Loan के लिए आवेदन दे सकते हैं.

ध्यान दें: अगर आपको सख्त पैसों की जरूरत है और आपको कहीं से भी लोन नहीं मिल रहा है तो ऐसे में Zype Loan App का उपयोग किया जा सकता है. यदि आपको पैसों की जरूरत नहीं है तो ऐसे में यहां पर लोन आवेदन न करें, क्योंकि बार-बार लोन आवेदन करने से आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.

Zype App Loan Apply Process (Video)

अगर आप आप Zype App Loan Apply करना चाहते हैं तो यहां पर मैंने इसके ऊपर कंप्लीट एक वीडियो बनाई हुई है. इस प्रक्रिया को देखकर भी आप आसानी से घर बैठे इस ऐप से लोन ले सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए इस वीडियो को कंप्लीट देख सकते हैं.

Zype App से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर ब्याज दर

Zype App से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर ब्याज 18% से शुरू होकर 39% वार्षिक दर से लगता है वहीं कुछ लोग इस लोन को 1.5% मासिक ब्याज दर से भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

देखा जाए तो यह लोन आवेदक के सिबिल स्कोर और मासिक वेतन पर डिपेंड करता है यानी कि अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है तो यहां पर ब्याज भी कम लगता है. वहीं अगर सिबिल स्कोर कम है तो ऐसे में ब्याज भी ज्यादा लगता है. 

इसके अलावा यह आवेदक व्यक्ति की मासिक वेतन पर भी डिपेंड करता है कि वह महीने में कितने पैसे कमा लेता है अगर आवेदक व्यक्ति की मासिक आमदनी ज्यादा है तो ऐसे में उसे अधिकतम क्रेडिट लिमिट मिलती है.

Zype ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर फीस और चार्ज

Zype App personal loan fees and charges

Zype ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर कुछ फीस और चार्ज भी लगते हैं अगर आप यहां से लोन आवेदन कर रहे हैं तो इन चार्ज के बारे में आपको पता होना चाहिए.

मैंने यहां पर खुद लोन आवेदन किया है और उसी के बेस पर में यहां पर लगने वाले चार्ज के बारे में बताने वाला हूं. यह अलग-अलग लोगों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए उदाहरण को देख सकते हैं.

Zype Loan App का उपयोग करके मैंने लोन आवेदन किया था जहां पर मुझे ₹25000 की क्रेडिट लिमिट मिली है यहां पर लगने वाला ब्याज 3.00% है और लोन पर प्रोसेसिंग फीस 1250 रुपए लग रही है. वही 18 पर्सेंट जीएसटी भी शामिल है. लोन को जमा करने के लिए 6 ईएमआई प्लान को चुना है. इस प्रकार से लोन की जो गणना होगी वह कुछ इस प्रकार होगी.

पैरामीटरजानकारी
लोन राशि₹25000
ब्याज3% प्रति महीना
समय अवधि6 महीने
प्रोसेसिंग फीस₹1250
जीएसटी18% लोन राशि पर लगेगी
इंश्योरेंस प्रोटेक्शन फीस₹399, इसे डीएक्टिवेट भी किया जा सकता है
बैंक में कुल प्राप्त राशि₹23126
लोन राशि पर लगने वाला ब्याज₹2722
कुल रीपेमेंट अमाउंट₹27722

ध्यान दें : यह डाटा मैंने मुझे मिले लोन के हिसाब से दिया है यह लोन लेने वाले व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.

Zype ऐप से लोन लेने पर समय अवधि कितनी लगती है

 Zype  ऐप का उपयोग करके अपनी किसी भी जरूरत के लिए 3 महीने 6 महीने 9 महीने और 12 महीने के ईएमआई प्लान को चुना जा सकता है. इस ऐप का उपयोग करके 3 महीने से लेकर 12 महीने के लिए लोन आसानी से ले सकते हैं. समय अवधि आवेदक के द्वारा लिए गए लोन पर डिपेंड करता है.

Zype App से कितने तरह का लोन ले सकते हैं?

Zype App के माध्यम से 3 तरह का लोन लिया जा सकता है इन लोन के बारे में नीचे जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है: 

Zype Loan Types

1. Quick Personal Loan

Zype App के माध्यम से क्विक पर्सनल लोन लिया जा सकता है. इस लोन को परेशानी मुक्त बिना बैंकों के चक्कर काटे सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.

यहां पर यह लोन अधिकतम 5 लाख रुपए तक मिल सकता है. यह लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है. इस लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन Zype आपके द्वारा किया जा सकता है. 

लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिलता है. 

इसके अलावा यहां पर ब्याज 2% से लेकर 3% प्रति महीना के बीच होता है.हालांकि, यह आपकी क्रेडिट स्कोर और अन्य कारकों पर डिपेंड करता है.यहां पर प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज भी लागू होते हैं.

2. Instant Credit Line 

Zype App के द्वारा दिए जाने वाला इंस्टेंट क्रेडिट लाइन लोन आमतौर पर छोटी-मोटी जरूरतो को पूरा करता है. आमतौर पर इस लोन का उपयोग एक क्रेडिट कार्ड की तरह किया जाता है. इस लोन को प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर के तहत लिया जा सकता है.

इसकी खासियत ये है कि आपको हर बार लोन लेने के लिए अलग से अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ती. एक बार अप्रूवल मिलने के बाद, आप अपनी क्रेडिट लिमिट तक की राशि उधार ले सकते हैं. जब चाहें और जितनी बार चाहें इस लोन का उपयोग किया जा सकता है.

ज़िप लोन की क्रेडिट लिमिट आम तौर पर 2,000 रुपये से शुरू होकर 20,000 रुपये तक जा सकती है. ज़िप के लोन पर सालाना ब्याज दर 14% से 35% के बीच हो सकती है. इसके अलावा, हर ट्रांजैक्शन पर छोटा सा प्रोसेसिंग शुल्क भी लग सकता है. 

ज़िप ऐप के जरिए आप आसानी से लोन ले सकते हैं. केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा करवाने और क्रेडिट स्कोर चेक होने के बाद आपकी क्रेडिट लिमिट तय होती है. लोन चुकाने के लिए हर महीने न्यूनतम राशि का भुगतान करना जरूरी होता है. आप चाहें तो पूरी लिमिट भी एक बार में चुका सकते हैं.

3. Pay Later

ज़िप पे लेटर एक ऐसा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जो आपको ऑनलाइन और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदारी करते समय तुरंत भुगतान करने की सुविधा देता है, लेकिन राशि को बाद में चुकाने की अनुमति देता है।

यह भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, खास तौर पर यह एप्लीकेशन युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर है.यह आपके फाइनेंस को मैनेज करने और मनचाहे प्रोडक्ट्स को तुरंत हासिल करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है.

Zype ऐप से लोन लेने के फायदे – नुकसान

Zype  ऐप से लोन लेने के कई सारे फायदे और नुकसान भी हैं. यहां पर मैंने कुछ फायदाओं और नुकसानों के बारे में भी बताया हैं. यदि आप इस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए.

फायदे

  1. Zype ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और सुविधाजनक है इसके लिए बस आप कोई इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और इसके बाद अपनी कुछ बेसिक डिटेल इंटर करनी है यदि आप लोन के लिए अप्रूव होते हैं तो फिर आपको यहां से लोन तुरंत मिल जाता है.
  2. Zype ऐप के द्वारा दिए जाने वाला लोन रिड्यूजिंग बैलेंस इंटरेस्ट रेट के साथ आता है.
  3. इस ऐप का उपयोग करके कहीं तरह का लोन आवेदन किया जा सकता है.
  4. लोन की अप्रूव लिमिट 3 लाख रुपए से अधिक है.
  5. यहां पर किसी भी तरह का कोई भी फ्री पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाता.
  6. लोन राशि को सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है
  7. लोन आवेदन करने का प्रोसेस सीमलेस ऑन बोर्डिंग है.
  8. यहां पर आपको लोन 3 महीने 6 महीने और 9 महीने Emi plan के साथ मिल जाता है.

नुकसान

  1. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो यहां पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा हो सकता है
  2.  यहां पर आपको सीमित लोन ऑफर मिलते हैं 
  3. लोन राशि प्राप्त करने के लिए योग्यता मापदंड फॉलो करनी होती है यानी कि आपको आयु, आय और रोजगार की कुछ डिटेल को फुल फुल करना होता है.
  4.  यह ऐप आपका डाटा को सुरक्षित रखने के लिए उचित सुरक्षा उपायों का उपयोग करता है हालांकि, डाटा उल्लंघन का खतरा हो सकता है. 

Zype ऑनलाइन लोन की विशेषताएं

  1. Get quick loans– Zype ऐप के द्वारा क्विक पर्सनल लोन, क्रेडिट लाइन लोन और पे लेटर लोन मात्र तीन स्टेप को फॉलो करके लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा यहां पर लोन चंद सैकड़ो में अप्रूव भी हो जाता है.
  2.  Loan Calculator – यह ऐप मंथली इंस्टॉलमेंट को कैलकुलेट करने के लिए एमी कैलकुलेटर की सुविधा भी देती है जहां से आप कल ब्याज और जितना लोन भुगतान करना है इसके बारे में जाना जा सकता है.
  3.  Transparency– लोन आवेदन करते समय आवेदन को सभी डिटेल पहले ही बता दी जाती है यहां पर किसी भी तरह का कोई हिडन चार्ज नहीं होता और सभी टर्म ऑफ कंडीशन आवेदक व्यक्ति को पहले ही अच्छे से बता दी जाती है
  4. Smart money insight– इस ऐप के माध्यम से आप पर्सनल लोन और अपने पर्सनल फाइनेंस को मैनेज कर सकते हैं यहां से आप अपना मंथली बजट सेट कर सकते हैं अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं सैलरी लोन यहां से ले सकते हैं इसके अलावा ना जाने कितनी सारी चीजों का फायदा आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से ले सकते हैं
  5. Utility bill payments– यह ऐप मोबाइल रिचार्ज करने इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने पानी का भुगतान करने गैस सिलेंडर बुकिंग करने फास्ट ट्रैक डीटीएच जैसे भुगतान के लिए इस्तेमाल की जा सकती है जहां पर आपको गारंटीड कैशबैक ऑफर हर बिल पेमेंट करने पर मिलता है.
  6. Refer Zype loan app : अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ रेफर करते हैं तो यहां पर दोनों को ₹250 का कैशबैक मिलता है अगर आवेदक पहले लोन यहां से लेता है.

क्या Zype  ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?

Zype ऐप एक आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन है जिसे ‘Easy Platform Services Private’ के नाम से रजिस्टर्ड किया गया है. यह लोन एप्लीकेशन अन्य लैंडिंग कंपनियों के द्वारा पार्टनरशिप करके लोन ऑफर करती है जिसमें Respo Financial Capital Private Limited, RPN Fintralease & Securities Pvt.Ltd. का नाम शामिल है. यह नए जमाने की एक नई एप्लीकेशन है जिसे अभी तक 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है यह एक नई लोन एप्लीकेशन है जिसे अभी तक 10 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.

ज़िप लोन ऐप भारत में लोन के लिए आवश्यक आरबीआई के उचित व्यवहार संहिता का पालन करता है, जिससे यह 100% सुरक्षित व्यक्तिगत लोन अनुभव प्रदान करता है। ऑनलाइन लोन ऐप पर 900,000+ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ताओं का भरोसा है, यह तुरंत पर्सनल लोन के लिए  एक सहज अनुभव प्रदान करती है.

Lending Partners Of Zype Personal Loan App

Zype पर्सनल लोन जिन लैंडिंग पार्टनर के साथ मिलकर दिया जाता है उनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है: 

Respo Financial Capital Private Limited : 

Minimum Salary EligibilityMin. – Max. Loan AmountLoan AmountRate of InterestTenure
₹ 15,000₹ 1,000 – ₹ 5,00,000The loan amount is chosen by the customers based on their eligible credit limit.18% – 39%3 – 12 months

RPN Fintralease & Securities Pvt.Ltd.

Zype App permission 

Zype ऐप पर्सनल लोन देने के लिए कैमरा, लोकेशन, एसएमएस, स्टोरेज, और अन्य कई सारी परमिशन लेता है अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं तो आपको इन सभी परमिशन को पहले Allow करना होगा इसके बाद ही आप आगे का प्रोसेस कंप्लीट कर पाएंगे.

zype app permission checks

Data Security & Privacy 

Zype ऑनलाइन लोन ऐप पर सबमिट किया गया सभी डेटा सुरक्षित है क्योंकि प्रत्येक डेटा लेनदेन सुरक्षित 256-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित है। इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके 8 मिनट से भी कम समय में पर्सनल लोन बैंक खाते में प्राप्त किया जा सकता है.

Zype App के बारे में गूगल प्ले स्टोर की नीतियां क्या कहती है?

गूगल प्ले स्टोर की नीतियों के अनुसार Zype App 60 दिनों से अधिक का लोन ऑफर कर रहा है इसके अलावा यह एप्लीकेशन जो परमिशन ले रही है उसके बारे में बता रही है लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस समय अवधि के बारे में भी ऐप के About us में बताया गया है. इसलिए यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर की नीतियों का पालन करती है. इसके अलावा यहां पर साफ-साफ आरबीआई अप्रूव्ड एनबीएफसी कंपनी के बारे में भी बताया गया है.

Zype ऐप से लोन लेना कैसा रहेगा?

 Zype App se loan lena kaisa rahega

Zype ऐप से लोन लेना कई सारी बातों पर डिपेंड करता है जैसे की आपकी वित्त स्थिति अभी कैसी है, आपको लोन की आवश्यकता है क्या, आप इस लोन को क्यों ले रहे हैं इत्यादि अन्य शर्तों पर निर्भर करता है.

Zype App उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिन्हें जल्दी और आसान प्रक्रिया की सहायता से लोन चाहिए और उन्हें ज्यादा ब्याज भी ना देना पड़े. 

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आप इस लोन की मासिक किस्त पेमेंट कर पाएंगे भी या फिर नहीं. इसके बाद ही आप अपना निर्णय ले.

Zype App Customer Care Number

Zype ऐप से लोन लेने पर यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो यहां पर आपको कस्टमर सपोर्ट देखने को मिल जाता है जिस पर आपको कभी भी किसी भी समय कर सकते हैं. Zype App की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको कस्टमर नंबर इस प्रकार दिए हुए है:

Zype App customer care no1800-121-7710
Zype App Email Id[email protected]

Zype App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

  1. Zype App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

    Zype ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए आपके पास में आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए. आपकी मासिक वेतन ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए लोन राशि प्राप्त करने के लिए Zype App को इंस्टॉल किया जा सकता है.

  2. Zype App से तुरंत पर्सनल लोन ले?

    तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए Zype App को इंस्टॉल करें और अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड जैसी जानकारी को सबमिट करने के बाद इंस्टेंट अप्रूवल प्राप्त करें.

  3. Zype App से लोन कितनी देर में मिलता है?

    Zype App से लोन आवेदन करने के 8 मिनट बाद आपको लोन राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है। लोन अप्रूवल होने में 60 सेकंड का समय लगता है. Zype की पर्सनल लोन देने की प्रक्रिया तेज है और आपको 24 घंटे के अंदर आपके दिए गए बैंक खाते में पैसे इस ऐप के द्वारा भेज दिए जाते हैं.

  4. 4 लाख का पर्सनल लोन कौन सा ऐप देता है?

    अधिकतम लोन राशि प्राप्त करने के लिए Navi,Money View, moneytap, zestmoney,Zype आपके माध्यम से लिया जा सकता है. यहां पर आपको अधिकतम 5 लाख रुपए तक लोन आवेदन करने की सुविधा मिल जाती है लोन लेने के लिए आपका बैंकिंग रिकॉर्ड और बैंकिंग हिस्ट्री का अच्छा होना जरूरी है.

  5. Zype लोन ऐप पर लगने वाली ब्याज दर क्या है?

    Zype लोन ऐप से लोन लेने पर ब्याज 1.5% मासिक ब्याज दर से लगता है इसके अलावा 18% से लेकर 39% वार्षिक ब्याज दर से ब्याज लगता है. 

  6. Zype लोन ऐप से लोन को जमा करने का समय कितना मिलता है? 

    Zype लोन ऐप से लोन लेने पर इस लोन को 3 महीने से लेकर 12 महीने की ईएमआई प्लान के साथ जमा कर सकते हैं. अगर आप लोन को समय पर जमा करेंगे तो ऐसे में आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने लग जाएगी, आप बाद में भी यहां से लोन ले पाएंगे.

  7. Zype लोन ऐप से कितना लोन मिल सकता है

    Zype लोन ऐप से अगर आप लोन लेते हैं तो यहां पर ₹1000 से लेकर 5 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.  यहां पर ₹20000 तक Credit Line Loan भी आवेदन भी कर सकते हैं. इसके अलावा ₹10000 तक Pay Later Loan आवेदन किया जा सकता है. अगर आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा है तो यहां पर इंस्टेंट अप्रूवल के साथ ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है.

  8.  Zype App से लोन कितना सुरक्षित है?

    इस एप्लीकेशन से लोन लेना 100% सुरक्षित है क्योंकि यह रिजर्व बैंक आफ इंडिया और एनबीएफसी की गाइडलाइन को फॉलो करती है. इसके अलावा कई सारी लैंडिंग पार्टनर कंपनी के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देती है.

निष्कर्ष :- Zype App Se loan kaise milega

इस लेख में मैंने आपको Zype Instant Personal आवेदन करने का कंपलीट प्रोसेस बताया है. उम्मीद करता हूं ,यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगी. यदि आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. इस जानकारी को अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें यह महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में मिल जाए. 

यहां पर दी गई जानकारी मैंने काफी रिसर्च करने के बाद दी है जिसमें मैंने ऑफिशल वेबसाइट, लोन एप्लीकेशन और कुछ इंटरनेट पर मौजूद सोर्स के आधार पर दी गई है. इसके अलावा कुछ बैंकिंग एक्सपर्ट से बात करने के बाद यह ओवरव्यू दिया गया है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment