शीर्षक ऋण का मतलब/अर्थ

शीर्षक ऋण को आमतौर पर एक व्यक्ति या गृहस्थ को उसकी आवासीय संपत्ति (जैसे की कार) के बदले में लिया जाता है। यह ऋण एक प्रकार का सुरक्षित व्यक्तिगत ऋण होता है जिसमें घर की संपत्ति (कार/जमीन) को ऋण प्राप्तकर्ता द्वारा गिरवी रखा जाता है. यह ऋण कम समय के लिए लिया जाता है और इनपर अन्य लोन की तुलना में अधिक ब्याज दर देनी होती है और ये ऋणदाता द्वारा ही निर्धारित होते है. इसमे कोई सिबिल स्कोर जाचने की आवस्यकता नहीं होती है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment