PhonePe Personal Loan Apply Online: जानें फोनपे ऐप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ?

PhonePe Personal Loan Apply Online 2024 :  अगर आप के स्मार्टफोन में पेमेंट करने के लिए PhonePe ऐप मौजूद है तो फिर आप अचानक से आई किसी भी जरूरत में बिना फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा किए PhonePe Personal Loan ले सकते हैं. PhonePe कई सारी फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके इस लोन को देता है जिसे मात्र 10 मिनट में  5 लाख रुपए तक का लोन एक्टिवेट किया जा सकता है। 

Phonepe पर्सनल लोन लेने से पहले आपको इस लोन के बारे में कंप्लीट जानकारी का होना बेहद जरूरी है. यदि आप यह जानना चाहते हैं डिटेल में की कैसे आपको PhonePe App पर पर्सनल लोन आवेदन करना है और कैसे आपको Phonepe से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

इसके साथ साथ ही एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी दस्तावेज, ब्याज दर, समय अवधि, लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है, छोटी बड़ी सब जानकारी, यहां पर बताई जाएगी इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढियेगा.

PhonePe पर्सनल लोन क्या है?

phonepe app se loan kaise le janiye complete guide

फोनपे पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप किसी भी जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं, इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए PhonePe For Business ऐप को डाउनलोड करना है और फिर GetLoan सेक्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करनी है इसके बाद आपको लोन ऑफर दे दिया जाएगा.

PhonePe अपने मर्चेंट का बिजनेस को बढ़ाने के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा देता है,अगर आप पेमेंट रिसीव करने के लिए PhonePe App के मर्चेंट क्यूआर कोड का उपयोग करते हैं तो फिर आप आसानी से यहां से आधार कार्ड पैन कार्ड और कुछ बेसिक डिटेल इंटर करने के बाद लोन ले पाएंगे.

जैसे कि आप सभी को पता होगा PhonePe मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में कि यह एक Digital Payment ऐप है जो अपने यूजर्स को पैसे ट्रांसफर करने, डीटीएच रिचार्ज करने, बिजली बिल भरने, फास्टैग भरने इत्यादि अन्य सुविधाएं प्रदान करती है. 

इसके अलावा आप इसकी सहायता से 1000 से भी ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पेमेंट कर सकते हैं. Phonepe अपने यूजर्स को UPI Payments, Investment, Insurance, Recharges करने की कई सारी सुविधाएं देता है। 

PhonePe ऐप को फ्लिपकार्ट के द्वारा लांच किया गया है जिस पर वर्तमान समय में हर रोज इस एप्लीकेशन पर एक मिलियन से भी ज्यादा ट्रांजैक्शन होती है और इसे 140 करोड़ भारतीयों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ है यह एक ट्रस्टेड और रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा अप्रूव्ड एप्लीकेशन है.

PhonePe Personal Loan Highlight 2024

आर्टिकल का नामPhonePe Personal Loan
लोन टाइपपर्सनल लोन
लोन राशि₹10,000 से ₹5,00,000 तक
चुकौती अवधि3 महीने से 5 साल तक
वार्षिक ब्याज दर16% – 39%
प्रोसेसिंग शुल्क2% से – 8%
पार्टनरशिपFlipkart, Bajaj Finserv, Kredit Bee, MoneyView, Payme India, Navi App, Olyv आदि।
लोन अप्रूवल प्रोसेसऑनलाइन

PhonePe  Loan Eligibility criteria 

फोनपे ऐप से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा, अगर आप यहां पर बताई गई सभी योग्य शर्तों का पालन कर रहे हैं तो फिर आप यहां से आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया से लोन ले पाएंगे. 

  1. नागरिकता : लोन लेने के लिए PhonePe  से आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  2. उम्र : आवेदक व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  3. केवाईसी डॉक्युमेंट्स :  आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए. 
  4. बैंक खाता संख्या : लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आपके पास में किसी भी बैंक का एक एक्टिव बैंक खाता होना भी जरूरी है ताकि आपके बैंक खाते में लोन राशि आ सके.
  5. EKYC: लोन लेते समय आपको कुछ प्लेटफार्म पर ई केवाईसी करनी पड़ सकती है जिसके लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है यदि आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो फिर आप लोन नहीं ले पाएंगे आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं और फिर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  6. डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा : कुछ प्लेटफार्म लोन को एक्टिवेट करने से पहले डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग को वेरीफाई करते हैं इसलिए आपके बैंक खाते में ये सुविधा एक्टिवेट होनी चाहिए.
  7. Scanned Documents : अगर आप अधिकतम लोन राशि लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में scan डॉक्यूमेंट होनी चाहिए, इन डॉक्यूमेंट को आप  JPG, PNG फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं जिसका साइज 2MB  से कम होना चाहिए.
  8. Credit Score: लोन प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  9. Bank Credit History: आपकी बैंकिंग हिस्ट्री पिछले 6 महीने की अच्छी होनी चाहिए यदि आपके बैंक खाते में आपकी सैलरी आई है तो काफी बढ़िया है.
  10. Monthly Salary: आपकी सैलरी ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए और किसी ट्रस्टेड कंपनी में आप जॉब करते हुए होने चाहिए.

अगर आप ऊपर बताई गई सभी नियम और शर्तों का पालन कर रहे हैं तो फिर आप ऐसे में PhonePe App का उपयोग करके पर्सनल लोन ले सकते हैं.

PhonePe से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

PhonePe ऐप का उपयोग करके आप ऑनलाइन घर बैठे लोन ले सकते हैं, लोन लेने के लिए जो डॉक्यूमेंट लगेंगे उसकी सूची कुछ इस प्रकार है: 

क्रमांकजरूरी दस्तावेज
1.आधार कार्ड
2.पैन कार्ड
3.पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
4.वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड)
5.एक सेल्फी

PhonePe लोन आवेदन कैसे करें? 

फोन पे से लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें PhonePe Business एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर देना है इसके बाद Add Bank Account से बैंक खाता संख्या लिंक कर देना है. इसके बाद आपके होम पेज से लोन रीपेमेंट सेक्शन पर क्लिक कर देना है.

PhonePe से लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से PhonePe Business ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.

Step 3. इसके बाद अपना बैंक अकाउंट UPI ID से लिंग करें.

Step 4. अब आपको Recharge & Bills ऑप्शन पर See All पर क्लिक करें

Step 5. इसके बाद आपको Financial Services & Taxes ऑप्शन पर Loan Repayment पर क्लिक करें.

Step 6. यहां पर आपको कुछ कंपनियों के नाम दिखाई देंगे जैसे Bajaj Finance LTD, Home Credit, kreditbee, Moneyview, Avail Finance इत्यादि.

नोट: अब आपको इनमें से कोई भी एक मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना होगा.

Step 7. अभी हम MoneyView मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेते हैं.

Step 8. इसके बाद आपको उसी मोबाइल नंबर से Moneyview में रजिस्टर करना होगा जो आपने फोनपे में रजिस्टर किया था.

Step 9. अब आपको कुछ अपनी जानकारी यहाँ भरे जैसे Name, Address और Personal Details.

Step 10. इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है.

Step 11. Next, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.

Step 12. अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा .

नोट: PhonePe पर्सनल लोन को आप फ्लिपकार्ट पे लेटर सर्विस को एक्टिवेट करके भी प्राप्त कर सकते हैं. जिसके बारे में हमने पहले से बता रखा है तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं.

PhonePe लोन कैसे देता है?

PhonePe ऐप लोन देने के लिए कुछ फाइनेंस कंपनियों का सहारा लेता है जिसकी मदद से यह अपने यूजर्स को लोन की फैसिलिटी देता है. ये ऐप आपको डायरेक्ट लोन नहीं देती बल्कि लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से जैसे Flipkart, Kreditbee, MoneyView, Bajaj finserv, navi, payme india, Olyv इत्यादि एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और वहां पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा फिर आपको ये प्लेटफार्म आपकी जरूरत के अनुसार लोन दे देंगे.

Note: लोन देने के लिए फोनपे एप्लीकेशन इन कंपनियों के साथ लोन एप्लीकेशन को फॉरवर्ड करता है. जो सच में ये मोबाइल एप्लीकेशन आपको लोन प्रोवाइड करती है. इन मोबाइल एप्स से भी डायरेक्ट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

PhonePe लोन कितने ब्याज दर पर देता है?

PhonePe से लोन लेने के लिए आपको डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म का उपयोग करना होगा जहां पर ब्याज उस प्लेटफार्म की टर्म्स ऑफ कंडीशन के हिसाब पर निर्भर करेगी जिससे आपने लोन आवेदन किया है आमतौर पर लोन को 16% से लेकर 39% वार्षिक ब्याज दर से ले सकते हैं. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी फीस भी देनी होगी.

क्रमांकPhonepe Loan Providerब्याज दर
1.MoneyView10% – 39% p.a
2.Navi9.9% – 45% p.a
3.Bajaj Finserv11% – 34% p.a
4.Home Credit19.5% – 46% p.a
5.Kreditbee16% – 29.95% p.a
6.India lends10.25% p.a starts
7.Olyv3% per month

ध्यान दें : लोन प्लेटफार्म पर ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

PhonePe से लोन कितने दिनों के लिए ले सकते हैं?

PhonePe ऐप का उपयोग करके 3 महीने से लेकर 5 साल के लिए लोन लिया जा सकता है.लोन लेने के लिए आपको डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और वहां पर अपनी जानकारी भरनी होगी. लोन लेने के लिए इन डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म का उपयोग किया जा सकता है। 

क्रमांकआर्टिकल का नामअवधि
1.MoneyView3 महीने से 60 महीने
2.Navi3 महीने से 60 महीने
3.Bajaj Finserv12 महीने से 96 महीने
4.Home Credit6 महीने से 48 महीने
5.Kreditbee3 महीने से 24 महीने
6.Olyv2 महीने से 24 महीने

PhonePe से कितना लोन ले सकते हैं? 

PhonePe ऐप खुद लोन देने की सुविधा नहीं देता बल्कि आप Phonepe पर मौजूद प्लेटफॉर्म के माध्यम से ₹10000 से 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Loan App को इंस्टॉल करना होगा और अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से साइन अप करना होगा.

 इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल इंटर करके आती है पता लगा सकते हैं कि आपको लोन मिल पाएगा या फिर नहीं.

 लोन राशि आवेदक के क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगी यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाएंगे तो फिर आपको यहां से लोन मिल जाएगा.

फ़ोनपे से ही लोन क्यों ले ?

Phonepe App का उपयोग करके लोन लेने के कई सारे बेनिफिट है, जिनके बारे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है जैसे की – 

  1. आप आसानी से ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर से PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं
  2. आप अपने लोन की Repayment आसानी से यूपीआई से कर सकते हैं
  3.  आप इसकी मदद सेऑनलाइन रिचार्ज, पैसे भेजने, पैसे लेने और भी कई सारी सुविधाओं के साथ इसका उपयोग कर सकते हैं
  4. .किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर UPI का उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं.
  5. लोन समय को समय पर जमा करके अपनी Credit Limit बढ़ा सकते हैं.
  6. फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं होती
  7. ऑनलाइन लोन आवेदन करने पर ही आपको लोन मिल जाता है
  8. बिना किसी गारंटी, बिना किसी सिक्योरिटी के लोन ले सकते हैं.
  9. PhonePe ऐप पर कई सारे फाइनेंसियल प्रोडक्ट मौजूद है जिसकी सहायता से इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फंड्स, टैक्स फंड, सीप इत्यादि में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

फोन पे से लोन लेने के लिए क्या करना होगा ?

PhonePe से लोन लेने के लिए phonepe app को ओपन करें और होम पेज पर मौजूद Financial Services & Taxes ऑप्शन पर Loan Repayment पर क्लिक करें.

इसके बाद यहां पर आपको 100 से भी अधिक ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जो आपको ऑनलाइन लोन देने की सुविधा देते हैं

अब आपको बस अपने हिसाब से कोई भी एक प्लेटफार्म को चुन लेना है और फिर आप गूगल प्ले स्टोर से उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के अपनी पर्सनल जानकारी भरकर लोन ले सकते हैं.

नोट:  फोन पे अभी लोन देने की सुविधा नहीं देता बल्कि लोन को जमा करने की सुविधा देता है.

Phonepe Customer Care Number

PhonePe App का उपयोग करके आप आसानी से किसी भी डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म के लोन की रीपेमेंट आसानी से कर सकते हैं.

अगर आपको लोन को जमा करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप फोन पे के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं जोकि 24 घंटे उपलब्ध है,इसके साथ ही Phonepe सपोर्ट भी प्रदान करता है.

यदि आपने PhonePe पर्सनल लोन लेते समय आपने मनी व्यू ऐप को चुना है तो आपको मनीव्यू के कस्टमर केयर से बात करनी होगी जिसके नंबर इस प्रकार है

सेवाफोन नंबरईमेल पता
PhonePe08068727374 / 02268727374
MoneyView080 4569 2002
MoneyView[email protected]
MoneyView[email protected]

PhonePe लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. PhonePe से पर्सनल लोन कैसे लें?

फोनेपे से डायरेक्ट पर्सनल लोन नहीं मिलता है, यहां से लोन लेने के लिए आपको PhonePe Business App में रजिस्ट्रेशन करके उसके पार्टनरशिप जैसे कि Navi,Home Credit, Bajaj finserv limited,kreditbee,Olyv को डाउनलोड करना होगा, इन प्लेटफार्म से ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  1. फोनपे पर कितना लोन मिलता है?

PhonePe से 10 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

  1. फोनपे पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?

PhonePe पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट जिस कंपनी का उपयोग करके आप लोन ले रहे हैं उसकी टर्म ऑफ कंडीशन पर निर्भर करता है. ये लोन आपको PhonePe पार्टनरशिप करके देता है जिसकी ब्याज दर 10% से 46% तक हो सकती है।

  1. मुझे PhonePe पर लोन कैसे मिल सकता है?

PhonePe बिजनेस ऐप से लोन लेने के लिए Get Loan बैनर पर क्लिक करें, अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशि को चुने, समय अवधि को चुने और जो डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे, उनको अपलोड करें, अब फॉर्म को जमा करें. इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा.

  1. PhonePe से पर्सनल अप्लाई कैसे करें ?

फोन पे से लोन अप्लाई करने के लिए आप ऐप पर मौजूद फाइनेंसियल सर्विस टैक्सेस पर जाकर वहां पर मौजूद प्लेटफार्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आप डायरेक्ट फोन पे से लोन आवेदन नहीं कर सकते बल्कि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ले सकते हैं.

  1. PhonePe से लोन कैसे मिलेगा?

फोन पे से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड को तैयार कर लेना होगा, इसके लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर, और एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए.

  1. PhonePe Loan Repayment कैसे करे?

इस लोन की री-पेमेंट फोनपे (PhonePe) मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही जब आप अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो वहां से Auto Debit के जरिए भी आप लोन की री-पेमेंट कर पाएंगे.

  1. PhonePe Loan कौन-कौन ले सकता हैं?

PhonePe लोन को अगर आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा है और आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक है और आप नौकरी करते हैं, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति हो, हाउसवाइफ हो इत्यादि अन्य यहां से लोन आवेदन कर सकते हैं.

  1. PhonePe लोन कहा इस्तेमाल कर सकते हैं?

PhonePe लोन का इस्तेमाल भारत के 1000 से भी ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भुगतान कर सकते हैं. जैसे: Amazon, Flipkart, MakeMyTrip, BookMyShow, Grocery Stores Etc. इसके साथ ही पर्सनल जरूरतों,  शिक्षा, स्कूल की फीस और कई अन्य आपातकालीन जरूरतों के लिए इस लोन को ले सकते हैं.

निष्कर्ष: फ़ोनपे से लोन

हाल ही में दोस्तों मैंने गूगल प्ले स्टोर से PhonePe Application को इंस्टॉल किया और वहां पर साइन अप किया.

जब हमने यह पड़ताल करी कि क्या सच में PhonePe से लोन लिया जा सकता है तो मैं वहां पर यह देखकर हैरान रह गया कि फ़ोन पे आपको लोन नहीं देता बल्कि आप फ़ोन पे के माध्यम से लोन को जमा कर सकते हैं.

यहां पर मैंने आपको सभी जानकारी दी है लोन कैसे आवेदन करना है कैसे लोन मिलेगा कितना ब्याज लगता है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे इत्यादि सब बताया है उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी, यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा और कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य कीजियेगा.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
9
+1
2
+1
4

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[3] कमेंट/सुझाव देखे

  1. क्या फ़ोनपे स्वत: पर्सनल लोन दे सकता है। और
    सुना है 45 दिन के अंदर रिपेमेंट करने पर ब्याज नहीं लगता ।
    कृपया जानकारी दिजीये

    Reply

Leave a Comment