ऋणदाता किसे कहते है [मतलब, परिभाषा]

ऋणदाता” एक हिंदी शब्द है जिसका अंग्रेजी में मतलब “Lender” होता है। आसान सब्दो में समझे तो “लोन देने वाला” को ही ऋणदाता कहेते है।

इस शब्द का उपयोग वित्तीय लेन-देन के संदर्भ में किया जाता है,

इसको एक उदहारण से समझते है – एक फाइनेंस कंपनी या बैंक दूसरे व्यक्ति या संगठन को धन उधार देता है, तो या पर फाइनेंस कम्पनी या बैंक ऋणदाता कहलायेंगे जोकी धन को उधार दे रहे है, और वह इसके बदले में उस संगठन या व्यक्ति से ब्याज लेते है।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये