एजुकेशन लोन पर सब्सिडी कैसे मिलेगी ? जानें आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक कागजात

आज के समय में हायर एजुकेशन कंप्लीट करना बहुत ही महंगा है। Tuition Fees, Hostel Fees, और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए, कई छात्रों को एजुकेशन लोन लेना पड़ता है। हालांकि, एजुकेशन लोन पर ब्याज दरें अक्सर काफी अधिक होती हैं।

भारत सरकार छात्रों को एजुकेशन लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान करती है जिससे स्टूडेंट सब्सिडी का उपयोग करके आसानी से चुका देते हैं। सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) स्कीम के तहत एजुकेशन लोन लिया जा सकता है इस स्कीम के तहत आवेदन 4.5 लाख रुपये तक की एनुअल इनकम वाले परिवार के स्टूडेंट 100% ब्याज सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं।

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी कैसे ले इसका क्विक और शोर्ट आंसर कुछ इस प्रकार है-

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति को किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी सेएजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना होगा,आवेदन करते समय स्टूडेंट को सब्सिडी के लिए भी आवेदन करना होगा. बैंक या फाइनेंस कंपनी आवेदन की जांच करेगा और यदि उम्मीदवार पात्र पाया जाता है, तो उसे सब्सिडी प्रदान की जाती है.

चलिय अब इसको विस्तृत रूप से समझते “हम एजुकेशन लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें” इसके बारे में जानेंगे

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

एजुकेशन लोन सब्सिडी योजना 2023

केंद्र सरकार की ओर से सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी योजना (Central Sector Interest Subsidy Scheme) को लांच किया गया है। इस स्कीम में इकॉनोमिक वीकर सेक्शन (EWS) स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए लोन दिया जाता है, जिसमें 100 फीसदी तक लोन पर सब्सिडी ले सकते हैं.  

अगर आप हायर एजुकेशन जैसे ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएशन, पीएचडी, टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स के लिए शिक्षा लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस योजना का उपयोग की ना कुछ गिरवी रख कर सकते हैं।

एजुकेशन लोन सब्सिडी स्कीम के बारे में जानकारी

education loan par subsidy kaise milegi hindi
योजना का नामसेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी योजना
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना।
इंटरेस्ट रेटलोन की मूल राशि पर 8.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज देय होगा।
लोन राशिलोन की अधिकतम राशि 7.5 लाख रुपये है।
समय अवधिअधिकतम 20 सालों में मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।
सब्सिडी का लाभलोन की अवधि के पहले 5 वर्षों के लिए ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
लोन आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

अगर आप बिना बैंकों के चक्कर काटे स्टूडेंट लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं? स्टूडेंट लोन कैसे ले

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी के प्रकार

भारत सरकार दो प्रकार की एजुकेशन लोन पर सब्सिडी प्रदान करती है:

केंद्रीय सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी योजना (CSIS): इस योजना के तहत, 4.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के छात्र 100% ब्याज सब्सिडी के लिए लाभ ले सकते हैं।

पढ़ो प्रदेश एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सब्सिडी योजना: इस योजना के तहत, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आय सीमा वाले परिवारों के छात्र 50% से 100% तक ब्याज सब्सिडी के लिए फायदा उठा सकते हैं।

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी के लिए पात्रता

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी के लिए पात्रता निम्नलिखित है:

  • छात्र एक भारतीय नागरिक होना चाहिए 
  • छात्र की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • छात्र का किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट में एडमिशन होना चाहिए
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • छात्र को एक बार ही एजुकेशन लोन लेना होना चाहिए।

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी के लिए जरूरी दस्तावेज 

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाने वाली एक आर्थिक सहायता होती है। यह सब्सिडी लोन की कुल राशि के एक निश्चित प्रतिशत के रूप में होती है। एजुकेशन लोन पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी: 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक की बैंक पासबुक
  • आवेदक का एजुकेशन लोन का आवेदन पत्र
  • आवेदक के कॉलेज या विश्वविद्यालय का प्रवेश पत्र
  • आवेदक के कॉलेज या विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
  • कॉलेज या विश्वविद्यालय का ट्यूशन फीस रसीद
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदक का विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपके पास में कुछ अन्य डॉक्यूमेंट का होना भी जरूरी है जो कि इस प्रकार है।

  • यदि छात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक या महिला है, तो संबंधित जाति प्रमाण पत्र, जनजाति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र या महिला प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • यदि छात्र विधवा या अनाथ है, तो विधवा प्रमाण पत्र या अनाथ प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • यदि छात्र विकलांग है, तो विकलांग प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी कैसे मिलेगी?

एजुकेशन लोन में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं का उपयोग कर सकते हैं, आवेदक व्यक्ति को सब्सिडी पढ़ाई के स्तर पर, परिवार की मासिक आय के आधार पर, कोर्स के प्रकार पर और कुछ सरकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदान की जाती है. सब्सिडी का लाभ लेने के लिए केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी योजना, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी/एसटी) के छात्रों को ब्याज सब्सिडी योजना के अंतर्गत आवेदन करना होता है. जहां से आप ब्याज पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी पाने के लिए स्टूडेंट के पेरेंट्स की एनुअल इनकम 4.5 लाख रुपए तक होनी चाहिए।

लोन पर सब्सिडी केवल एक बार अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स ही फायदा ले सकते हैं, इसके अलावा सरकारी इंस्टीट्यूट और मान्यता प्राप्त जगह से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को इसका लाभ दिया जाता है।

ध्यान दें : अगर कोई स्टूडेंट बीच में कोर्स छोड़ता है तो ब्याज पर सब्सिडी उन्हें नहीं दी जाती।

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए, स्टूडेंट को निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा: 

स्टेप 1:  जनसमर्थ की वेबसाइट jansamarth.in पर जाएं.

step 1 education loan subsidy apply jansamarth official site

स्टेप 2: होम पेज पर Menu सेक्शन से Schemes पर क्लिक करके एजुकेशन लोन का ऑप्शन दिखाई देगा.

Step 2 click on menu button on jansamarth site (education loan subsidy apply)

स्टेप 3: इसके बाद check eligibility ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 3 click on eligibility button on jansamarth site (education loan subsidy apply)

स्टेप 4: यहां आपको पर्सनल जानकारी भरनी होगी, जैसे लोकेशन , परिवार की एनुअल इनकम, कैटिगरी, कौन सा कोर्स, इत्यादि अन्य डिटेल सही-सही एंटर करें।

Step 4 fill personal info on jansamarth site (education loan subsidy apply)
Step 4 fill personal info on jansamarth site (education loan subsidy applys)

स्टेप 5: इसके बाद आपको उस कोर्स की फीस, अभी तक आपने कितनी फीस भरी है, यह सब जानकारी इंटर करनी है।

Step 5 fill course fees on jansamarth site (education loan subsidy apply)

स्टेप 6: अब स्क्रीन पर calculate eligibility ऑप्शन पर क्लिक करें. 

स्टेप 7: अब आपको पता चल जाएगा कि आपके कोर्स के लिए सरकार कितना लोन दे सकती है, उस पर कितना ब्याज होगा और कितनी EMI होगी. इसके बाद Log in to apply पर क्लिक करें. 

Step 7 see your loan and interest rate on jansamarth site (education loan subsidy apply)

स्टेप 8: अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें, एक नया पेज खुलेगा जिसमें लोन रिलेटेड टर्म एंड कंडीशन लिखी होंगी, उन्हें ध्यान से पढ़ें. डिस्क्लेमर पढ़ने के बाद लेफ्ट साइड पर बॉक्स में क्लिक करें और इसके ठीक बराबर में Agree पर क्लिक कर दें.

स्टेप 9: Get OTP पर क्लिक करें. मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे फिल पर प्रोसेस पूरा कर दें. इसके बाद आपको आधार कार्ड, पैन, बैंक डीटेल्स देनी होंगी. 

स्टेप 10: सारी डिटेल्स सेव कर दें. इसके बाद ये डिटेल्स वेरिफाई की जाएंगी. अगर आप एलिजिबल होते है तो आपको लोन मिल जाएगा. 

इस प्रकार से एजुकेशन लोन सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं याद रखें इस स्कीम के तहत इंडिया के बाहर के स्टूडेंट लोन नहीं ले पाएंगे।

कौन-कौन से बैंक से लोन ले सकते हैं?

CSIS योजना के तहत, स्टूडेंट निम्नलिखित बैंकों से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  2. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  3. बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
  5. इंडियन बैंक (IB)

ध्यान दें : इस लोन को लेने के लिए आवेदक व्यक्ति को अपनी नजदीकी इन ब्रांच की शाखा में जाना होगा,और वहीं से लोन आवेदन कर सकते हैं.

कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?

स्टूडेंट अपनी हायर एजुकेशन पूरी करने के लिए यहां से टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं जो जो कोर्स इस योजना के अंतर्गत कर सकते हैं यहां पर उन कोर्स के नाम और उनकी लिंक नीचे मैंने मेंशन की है जो कि इस प्रकार है:

संस्थान का नामऑफिशियल लिंक
Centrally funded technical institutionsLink
Institutions of national importanceLink
NAAC accredited universities/institutionsLink
NBA recognized professional coursesLink

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी के फायदे

 अगर आप एजुकेशन लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको उसे लोन पर सरकार सब्सिडी भी देती है अगर आपको सब्सिडी मिलती है तो इसके निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं:

  1.  इस लोन को सस्ती ब्याज दर पर लिया जा सकता है. 
  2. छात्रों को लोन को चुकाने में आसानी होती है.
  3.  यह छात्रों को हायर एजुकेशन प्राप्त करने में मदद कर सकती है.
  4.  यह स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद प्रदान कर सकती है.

EMI कब चुकानी होगी?

सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) स्कीम  से लोन लेने के तुरंत बाद EMI नहीं दी जाती है. कोर्स खत्म होने के बाद एक साल का टाइम मिलता है. उसके बाद स्टूडेंट को लोन की EMI चुकानी होती है. इस एजुकेशन लोन को जमा करने पर सरकार की ओर से ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाती है।

एजुकेशन लोन सब्सिडी कांटेक्ट नंबर/इ-मेल आईडी

अगर आप लोन सब्सिडी के लिए आवेदन कर रहे हैं और लोन आवेदन करते समय आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं,या फिर 79690-76111 पर कॉल करके अपनी समस्या का हाल का सकते हैं.

ऑफिशयल वेबसाइटअभी आवेदन करें
📧 Customer[email protected]
📱 Mobile Number+91-79690-76111

एजुकेशन लोन सब्सिडी: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

  1. क्या ब्याज सब्सिडी का लाभ पाने के लिए शिक्षा लोन लेना अनिवार्य है?

    हां, केवल वे छात्र जिन्होंने अनुसूचित बैंकों से शिक्षा लोन लिया है, ब्याज सब्सिडी के लिए पात्र हैं।

  2. क्या सब्सिडी का दावा करने के लिए कोई आय मानदंड हैं?

    हां, सभी स्रोतों से परिवार की कुल वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

  3. क्या शिक्षा की पूरी अवधि के लिए सब्सिडी उपलब्ध है?

    सब्सिडी का लाभ पाठ्यक्रम अवधि + एक वर्ष के लिए उपलब्ध है।

  4. क्या एजुकेशन लोन पर कोई ब्याज सब्सिडी है?

    हाँ, भारत सरकार द्वारा एजुकेशन लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस सब्सिडी के तहत, छात्रों को उनके लोन पर लगने वाले ब्याज का एक हिस्सा सरकार द्वारा वापस किया जाता है।

  5. क्या प्रत्येक वित्तीय वर्ष में आय प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है?

    नहीं, उधारकर्ताओं को हर साल आय प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। पारिवारिक आय में बाद में कोई भी बदलाव पात्रता को प्रभावित नहीं करेगा।

  6. मैं अपना आवेदन कैसे देख सकता हूँ?

    आवेदक वेब पोर्टल पर लोन आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद अपने अकाउंट को लॉगिन करें, स्थिति जांचने के लिए डैशबोर्ड पर My application टैब पर क्लिक करें। यहां से आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  7. CSIS क्या है?

    भारत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के भारतीय बैंक संघ (IBA) और केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ब्याज सब्सिडी (CSIS)  के अंतर्गत लाभ प्रदान करता है.इस योजना को ही CSIS के नाम से जाना जाता है. 

  8. CSIS योजना के लिए कौन पात्र है?

    इस योजना के अंतर्गत जो छात्र भारत में मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूशन से टेक्निकल,बिजनेस कोर्स करना चाहते हैं, वे इसके लिए एलिजिबल है.

निष्कर्ष: एजुकेशन लोन पर सब्सिडी

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत, छात्रों को कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने की अनुमति मिलती है, जिससे उनके लिए लोन चुकाना आसान हो जाता है।

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी,अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment