7 Days Loan App List, पहचान कैसे करें, शिकायत कैसे करें, 7 Day Loan Apk
7 Days लोन एप्लीकेशन ये फेक लोन एप्लीकेशन होती है जो लोगो को इंस्टेंट लोन का लालच देकर लोगो के साथ ठगी और बेईमानी का काम करती हैं. फेक लोन एप्लीकेशन RBI और NBFC के साथ अप्रूवल नहीं होती है.
आज भी आपको ऑनलाइन बहुत सारी फेक लोन एप्लीकेशन देख़ने को मिल जाएगी जो इंस्टेंट पर्सनल लोन देने के नाम पर ठगी करती है. आज हम आपको 7 Days लोन App की पहचान कैसे करें और 7 Days लोन App लिस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.
7 Days Loan App List
भारत में मौजूद कई सारी लोन एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद है जो आपको तुरंत लोन देने की सुविधा देती है. कई बार कुछ Fake Loan Applictaion अपने आप को एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्टर्ड करवा लेती है और लोगों को लोन देने के नाम पर उनके डाटा को कलेक्ट करती है. आजकल यह आम बात हो रही है.
अगर आप भी इन फेक लोन एप्लीकेशन के चुंगल से बचना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होने वाला है, यहां पर मैंने आपको 7 डे लोन देने वाले उन प्लेटफार्म के नाम भी बताए हैं जो पूरी तरीके से सुरक्षित है.
इसके अलावा उन प्लेटफार्म के भी नाम बताए हैं जो पूरी तरह से असुरक्षित है. इसलिए दोस्तों आप सभी से रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
7 Days Loan App List क्या है
7 Days लोन एप्लीकेशन एक फेक या फ्रॉड एप्लीकेशन होती है जो लोगो को लोन का लालच देकर उनसे पर्सनल डिटेल लेकर उनके साथ ठगी और बेईमानी का काम करते है
यदि आप किसी भी लोन एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते है तो आपसे कुछ परमिशन मांगी जाती है जिनको आपने Allow कर होता है तो आपका सभी डाटा फेक या फ्रॉड एप्लीकेशन वाले के पास चल जाता है फिर वे आपको ब्लैक मेलिंग करने का काम करती है
- Kosh Microfinance Se Loan Kaise Le
- Nira App Se Loan Kaise Le
- Mobikwik ZIP Se Loan Kaise Le
7 Days Loan App List (Genuine Loan App)
7 Days Loan App List (Fake Loan App)
- Instant loan
- Cash pocket
- Hello rupee
- Small credit
- More cash
- fish loan
- Flash rupee
- Dhani loan
- Magic money loan
- Money voult
- Life stream loan
- Fresh loan
- Credit wallet
- OB cash loan
- Onstream App
- Money tree
- Discover loan
- Pesin Bee
- Cash room
- INS Loan
- Asan Loan
- Fastcash
- Cash Fast
- Flipcash
- Rupee Wallet
- Rupee King
- Beloan App
- Ariaeko loan
- Fast coin
- cash advance
- Fair credit loan
- Go Cash
- Go Go loan
- Fast Rupee
- Easy Credit Loan
- Cash Cola
- Infinity
- Sunshine
- Agile loan
- AGLONR
- Hone loan
- Rupee spark
- Star loan
- Yes rupee
- Eslite loan
- Ok rupee loan
7 Days Loan App की पहचान कैसे करें
7 Days लोन एप्लीकेशन की पहचान करने के बारे में हमने आपको नीचे कुछ जानकारी दी है जिसकी मदद से आप आसानी से पता लग सकते है
- 7 Days लोन App RBI और NBFC के साथ अप्रूवल नहीं होती है
- 7 Days लोन App आपको 6वे दिन से कॉल या ब्लैक मेलिंग करना शुरू कर देते है
- ये App प्रोसेसिंग फीस के नाम पर बहुत अधिक फीस और चार्ज लेते है
- 7 Days लोन App कम इंटरेस्ट रेट का लालच भी देता है
- 7 Days लोन App बिना पूरी जानकारी या Agreement लेटर के बिना आपके अकाउंट में पैसे डाल देता है
7 Days Loan App की शिकायत कैसे करें
7 Days लोन एप्लीकेशन की शिकायत आप साइबर क्राइम में कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी किसी पुलिस थाने में भी कर सकते है जिसमे आपको पूरी तरह से मदद की जाएगी
7 Days Loan App List (Genuine Loan App)
वैसे वर्तमान समय में कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जो आपको 7 दिनों के लिए लोन भी ऑफर कर देते हैं. अगर आप 7 दिनों के लिए लोन लेना चाहते हैं वह भी सुरक्षित तरीके से तो ऐसे में आप को अधिकतम ब्याज देना होगा और यहां पर प्रोसेसिंग फीस भी ज्यादा लगेगी.
अगर आपको सिर्फ 7 दिनों के लिए लोन लेना है तो यह बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है क्योंकि जैनवन ऐप 7 दिनों के लिए लोन ऑफर नहीं करती. हालांकि, आप सुरक्षित लोन एप्लीकेशन के माध्यम से 61 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए लोन राशि ले सकते हैं.
दोस्तों 7 दिन लोन एप्लीकेशन के नाम जो पूरी तरीके से सुरक्षित है और और आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करती है.इन एप्लीकेशन को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इन्हें प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.0 से ऊपर की मिली हुई है.इन एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी इमरजेंसी या फिर किसी भी जरूरत के समय में अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड,बैंक स्टेटमेंट और बैंक खाते को वेरीफाई करके तुरंत लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं .
यह प्लेटफार्म आपको ₹750 से लेकर ₹10000 तक का लोन 3 महीने के लिए आसानी से लिया जा सकता है. इससे अधिक का लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए और आपका बैंकिंग इतिहास क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए.
वैसे दोस्तों अभी मैंने यहां पर आपको सेंड ए लोन एप्लीकेशन की एक लिस्ट प्रोवाइड की है जहां पर आपको सभी सुरक्षित लोन एप्लीकेशन मिलेंगे, आप इन एप्लीकेशन से आसानी से लोन ले पाएंगे:
App name | Tenure |
---|---|
mPokket | 61 days – 120 days |
SmartCoin | 62 days-180days |
Cashe | 60 days – 18 months |
RupeeRedee | 62 days – 6 months |
Stashfin | 3 months – 36 months |
Paytm | 90 days – 60 months |
Ring app | 90 days – 24 months |
KreditBee | 3 months – 24 months |
Bajaj Finserv | 12 months – 84 months |
Kissht | 12 months |
ध्यान दें : कम समय अवधि के लिए लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा लगता है प्रोसेसिंग फीस भी ज्यादा लगती है. इसके अलावा कई सारी टर्म्स ऑफ कंडीशन को भी फॉलो करना पड़ता है. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं हो पाते तो आपको लोन नहीं मिल पाएगा.
7 Day Loan Apk
7 Day Loan Apk आपको कभी भी लोन नहीं देती, बल्कि आपके डाटा को किसी थर्ड पार्टी कंपनी के साथ शेयर करने का काम करती है.
जब भी हम लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो हमारे मोबाइल पर इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाले लोन एप्लीकेशन के एडवर्टाइजमेंट, बिना डॉक्यूमेंट सबमिट किए लोन ले, तुरंत आधार कार्ड पैन कार्ड पर लोन ले, बिना ब्याज पर लोन ले, बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन ले, बिना सिविल स्कोर के लोन ले इत्यादि अन्य एडवर्टाइज देखने को मिल जाते हैं.
कई बार हम इन एडवर्टाइजमेंट को देखकर इतनी ज्यादा इंटरेस्टेड हो जाते हैं कि हम अपने आप को रोक नहीं पाते और इनकी लिंक पर क्लिक कर देते हैं. अब यहीं से आगे की कार्रवाई शुरू होती है, जहां पर हम सोचते हैं कि यह मोबाइल एप्लीकेशन Safe And Secure है, लेकिन ऐसा नहीं होता. क्योंकि यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको एक अलग ही थर्ड पार्टी वेबसाइट पर लेकर जाते हैं, यदि आप यह सोच कर अपनी सभी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता ,डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर इत्यादि अन्य को सबमिट कर देते हैं कि आपको लोन मिलेगा. दोस्तों यह आपकी बहुत बड़ी गलतफहमी है.
दोस्तों अगर आप सुरक्षित तरीके से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद RBI Aprroved Or NBFC Approved Lonn Apps जैसे Navi,Money View, Bajaj Finserv, Home Credit, Paisa bazaar, Bank bazaar इत्यादि अन्य की मदद से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर कर ₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन 61 दिनों से लेकर 36 महीनों के लिए ले सकते हैं.
Note : 7 Day Loan Apk डाउनलोड करने से पहले आप यह अवश्य सुनिश्चित कर ले, कभी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें. अगर कोई मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है वह गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से ही करें.
आरबीआई रजिस्टर्ड लोन ऐप लिस्ट यह देखे
7 Day Loan App List कहां से देखें?
दोस्तों 7 डे लोन एप्लीकेशन के बारे में हमने Loanpaye.com वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी है, जहां पर यह जानकारी बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद, कई दिनों की मेहनत करने के बाद, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 3000 से भी अधिक मोबाइल एप्लीकेशन के डाटा को चेक करने के बाद हमने यहां पर कुछ मोबाइल एप्लीकेशन को ढूंढा है. जो 7 day loan लोन ऑफर प्रदान करती है, और यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से FAKE है. दोस्तों आपको इन सभी सभी लोन एप्लीकेशन से बच कर रहना चाहिए. इस तरह की एप्लीकेशन को आपको अपने मोबाइल में कभी भी डाउनलोड नहीं करनी चाहिए. यह आपकी प्राइवेसी के साथ खतरा हो सकती है.
7 Days Loan App List In India
भारत में मौजूद कई सारे प्लेटफार्म आपको लोन देने की सुविधा देते हैं अगर आप कम समय अवधि के लिए लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई सारणी में हमने कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म के नाम दिए हैं जिनसे आप आसानी से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. यह सभी मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, और आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करती है.
Loan Apps | Credit Limit |
---|---|
PaySense | 5,000 to 5 Lakh |
Finnable | 50000 to 10 Lakh |
Rufilo | 5000 to 25,000 |
MoneyTap | up to ₹5,00,000 |
CASHe | 1000 to 4 Lakh |
Zest Money | 1000 to 10 lakh |
google pay | 5000 to 10 Lakh |
Lazypay | 10000 to 1 lakh |
stashfin | 1000 to 5 lakh |
Bajaj Finserv | up to 25 lakh |
money view | 50000 to 5 lakh |
navi | up to 10 lakh |
List Of Instant Loan App
अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं वह भी सुरक्षित तरीके से तो ऐसे में आप नीचे दी गई लोन एप लिस्ट को चेक कर सकते हैं.
- HomeCredit
- CASHe
- KreditBee
- SmartCoin
- Nira
- PaySense
- LazyPay
- IDFC First Bank
- ZestMoney
- mPokket
- MoneyTap
- FlexSalary
- MoneyView
- PayMe India
- Fibe
List Of 7 Day Personal Loan Apps In India
आजकल मार्केट में कई सारी पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन मौजूद है जो आपको तुरंत लोन देने की सुविधा देती है दोस्तों अगर आपको किसी भी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता है जैसे घर बनाने, बच्चों की फीस भरने, कहीं घूमने के लिए, किसी का कर्ज चुकाने के लिए, या फिर किसी भी पर्सनल जरूरतों के लिए लोन की आवश्यकता है तो ऐसे में अब भारत में मौजूद इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली कंपनियों की ओर जा सकते हैं, इन कंपनियों की मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिन्हें लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. ये एप्लीकेशन पूरी तरीके से विश्वसनीय है.
Paysense
पेशेंस भी एक बहुत लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है जो तुरंत लोन देने की सुविधा देती है. इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन 1.08% प्रति वार्षिक ब्याज दर से लिया जा सकता है. अधिकतम लोन यहां पर ₹500000 तक ले सकते हैं. यह ऐप न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्रोवाइड कर देती है, लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर की भी जरूरत नहीं पड़ती
Paysense ऐप के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है
ऐप का नाम | PaySense |
---|---|
Interest Rate | 1.08% से 2.33% प्रति माह |
Loan Amount | ₹5,000 से ₹5 लाख |
App Rating (on Play Store) | 4.5 |
Bajaj Markets
बजाज मार्केट्स सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन तुरंत लोन प्रोवाइड कर देती है. लोन आवेदन करने का प्रोसेस ऑनलाइन है, बिना बैंकों के चक्कर काटते हुए परेशानी मुक्त पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Bajaj Markets ऐप के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है
App Name | Bajaj Markets |
---|---|
Interest Rate | 10.49% प्रति वर्ष से शुरू |
Loan Amount | 50 लाख तक |
App Rating (on Play Store) | 4.4 |
KreditBee
अगर आपको कम लोन की आवश्यकता है तो ऐसे में आप क्रेडिट भी एप्लीकेशन की ओर जा सकते हैं. इस एप्लीकेशन पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास में न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है. Kreditbee आपको आसान प्रक्रिया के माध्यम से लोन देने की सुविधा देता है सिर्फ लोन आवेदन करके क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं.
Kreditbee ऐप के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है
App Name | क्रेडिटबी |
---|---|
Interest Rate | 10% से 29.95% प्रति वर्ष |
Loan Amount | ₹1,000 से ₹3 लाख |
App Rating (on Play Store) | 4.4 |
Navi
Navi एक नए जमाने का फिनटेक स्टार्टअप है. आप नवी ऐप पर ₹20 लाख तक का तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. नाभि आपका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है, इस ऐप को यूज करने का प्रोसेस बहुत बहुत ही यूजर फ्रेंडली है.
Navi ऐप के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है
App Name | Navi |
---|---|
Interest Rate | 9.9% प्रति वर्ष से शुरू |
Loan Amount | ₹20 लाख तक |
App Rating (on Play Store) | 4.2 |
SmartCoin
स्मार्ट कॉइन एप्लीकेशन के माध्यम से आप छोटी लोन राशि, अधिकतम समय के साथ ले सकते हैं. यह एप्लीकेशन कहीं सारी विशेषताओं के साथ आता है जिसमें लोन बिना झंझट के मिल जाता है.
स्मार्ट कॉइन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी इस प्रकार है:
App Name | SmartCoin |
---|---|
Interest Rate | प्रति वर्ष 36% तक |
Loan Amount | ₹4,000 से ₹1 लाख |
App Rating (on Play Store) | 3.9 |
FAQ: 7 Days Loan App
-
भारत में कौन से फेक लोन ऐप हैं?
भारत में बहुत सारी फेक लोन App है जो RBI और NBFC के साथ अप्रूवल नहीं है जो भी एप्लीकेशन लोन देने से पहले आपसे प्रोसेसिंग फीस या अन्य किसी भी चार्ज की डिमांड करते है वे सभी एप्लीकेशन फेक लोन App है जिनका काम लोगो को कम इंटरेस्ट रेट का लालच देकर लोगो को लोन के नाम से उनके साथ धोखाधड़ी का काम करते है
-
कौन सी ऐप लोन के लिए सुरक्षित है?
जो भी लोन एप्लीकेशन RBI और NBFC के साथ अप्रूवल है वे सभी लोन एप्लीकेशन सुरक्षित है जिनकी मदद से सुरक्षित तरह से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
-
क्या Fake ऐप से लोन लिया जा सकता है?
जी नहीं, फेक App से लोन नहीं लिया जा सकता है क्योकि फेक लोन एप्लीकेशन लोगो को लूटने और ठगने का काम करती है और ये App लोगो से उनकी पर्सनल डिटेल लेकर ब्लैक मेलिंग करने का काम करती है फेक लोन एप्लीकेशन RBI के साथ अप्रूवल नहीं होती है
-
7 Days Loan App क्या है
7 Days Loan App फेक लोन App होती है जो इंस्टेंट लोन का लालच देकर लोगो के साथ फ्रॉड करते है अगर आप उन एप्लीकेशन में लोन के लिए अप्लाई कर देते है तो ये एप्लीकेशन ब्लैक मेलिंग भी करते है
-
फेक लोन एप्लीकेशन की शिकायत कैसे करें
फेक लोन एप्लीकेशन की शिकायत आप अपने नजदीकी किसी भी पुलिस थाने में या फिर आप साइबर क्राइम में भी शिकायत कर सकते है जिसमे आपकी मदद के लिए साइबर क्राइम हर समय तैयार है
Conclusion: 7 Day Loan App List
आज हमने आपको इस आर्टिकल के अंदर 7 Days लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है और हमने आपको फेक लोन एप्लीकेशन की एक लिस्ट भी दी है जिसकी मदद से आप आसानी से फेक लोन App का पता लग सकते है
जब कभी भी आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करते है तो इसके बारे में सबसे पहले सभी जानकारी लें और उसकी टर्म्स ऑफ कंडीशन को भी जरुरी पढ़े इसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई करें
हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल में आपको फेक लोन एप्लीकेशन के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी
यदि आपको लोन के बारे में सभी जानकारी चाहिए तो आप हमको सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |