RapidRupee से लोन कैसे लें ? जानें आवेदन प्रक्रिया, कागजात और ब्याज दर क्या हैं

Rapid Rupee से लोन कैसे लें 2024: RapidRupee एक पर्सनल लोन  ऐप है जो ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्रदान करती है. इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है और सीधे बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर की जा सकती है इस लोन को लेने के लिए कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं पड़ती यह लोन आपको केवाईसी डॉक्युमेंट्स के नंबर वेरीफाई करने के बाद मिल जाता है.

इस ब्लॉक पोस्ट के अंदर आप जानेंगे RapidRupee लोन ऐप का उपयोग करके कैसे घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा इस एप्लीकेशन से जुड़ी हर तरह की छोटी बड़ी जानकारी यहां पर दी जाएगी है. चलिए इस पर्सनल लोन एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी जान लेते हैं.

RapidRupee se loan kaise le hindi
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Rapid Rupee App क्या है?

रैपिडरुपी एक ऐसी लोन एप्लीकेशन है जो सिर्फ 2 घंटे में लोन अप्रूवल करने की सुविधा देता है. ये एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है जिसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे अभी रेटिंग 3.5 की मिली हुई है.

Rapid rupee loan app playstore

इसके अलावा इसे अभी तक 1 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है. ये एक नए जमाने की नई लोन एप्लीकेशन है जो घर बैठे आपके स्मार्टफोन से ही लोन आवेदन करने की सुविधा देती है. इस एप्लीकेशन का उपयोग करके पूरे भारत में पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.

अगर आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो ऐसे में Rapidruppe App मदद कर सकती है. यहां पर जरूरतमंद लोगों की जरूरत को देखते इसे लॉन्च किया गया है.

Rapidrupee loan official site

अगर आप पहली बार लोन ले रहे हैं या फिर लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको अपना क्रेडिट स्कोर अच्छे करने की आवश्यकता हो सकती है.

रैपिडरुपी को AFG Business Solutions (India) Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड किया गया है इसके अलावा यह कंपनी कई सारी लैंडिंग नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी जैसे Yuvaraj Finance Private Limited के साथ पार्टनरशिप करके लोन की सुविधा देती है. इस कंपनी के सीईओ Nitesh Joshi है.

rapidrupee loan app - about section

यहां से इंस्टेंट पर्सनल लोन ₹500 से लेकर ₹20000 तक लिया जा सकता है इस लोन को जमा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 365 दोनों का समय दिया जाता है.

Rapid Rupee loan App overview 

रैपिडरुपी से पर्सनल लोन लेने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करके मोबाइल नंबर से साइन अप करें, अपनी निजी जानकारी लोन एप्लीकेशन फॉर्म में भरिए, केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो अपलोड करें, इसके बाद लोन की एलिजिबिलिटी चेक होगी, और लोन अप्रूवल के बाद आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स को भरकर 20 मिनट के अंदर बैंक खाते में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Rapid Rupee ऑनलाइन लोन के बारे में जानकारी नीचे सारणी में दी गई है जो कि इस प्रकार है: 

पैरामीटरडिटेल
ऐप का नामRapid Rupee App
लोन का प्रकारInstant Personal Loan
पार्टनरशिप कंपनीAFG Business Solutions (India) Private Limited
न्यूनतम आयु18 वर्ष से अधिक
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, एक सेल्फी
इंटरेस्ट रेट12% – 36% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीस99 रुपए से शुरू
समय अवधि61 दिनों से 365 दिनों तक
लोन आवेदन प्रोसेसऑनलाइन

ध्यान दे:  उपरोक्त सारणी में दी गई जानकारी गूगल प्ले स्टोर के डाटा और वेबसाइट को एनालाइज करने के बाद दी गई है इसलिए यहां पर दिए जानकारी पर विश्वास किया जा सकता है.

Rapidrupee App से लोन क्यों ले?

Rapidrupee App से लोन लेने के कई कारण हो सकते हैं यहां पर हमने उन सभी कारणो के बारे में नीचे पॉइंट्स में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है: 

  1. पूरे भारत में कभी भी किसी भी समय कहीं से भी लोन आवेदन किया जा सकता है.
  2. लोन आवेदन करने का प्रक्रिया काफी फास्ट है
  3. केवल आधार कार्ड पैन कार्ड और सेल्फी के द्वारा लोन की पहुंच तक पहुंचा जा सकता है.
  4. रैपिडरुपी ऐप के द्वारा 100% ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोन प्राप्त किया जा सकता है.
  5. इस एप्लीकेशन से लोन आवेदन करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है.
  6. इस ऐप से लोन लेने पर फिजिकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती.
  7. लोन आवेदन करने के लिए क्रेडिट स्कोर की भी जरूरत नहीं है अगर आप का सिबिल स्कोर खराब है तभी आप यहां से लोन ले पाएंगे.
  8. यहां पर लोन मात्र 20 मिनट में अप्रूव हो जाता है.
  9. लोन राशि अप्रूवल होने के बाद सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर की जा सकती है.
  10. इस एप्लीकेशन के द्वारा दिए जाने वाले लोन पर किसी भी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन फीस मेंबरशिप फीस या  अपफ्रंट फीस नहीं देनी होती।
  11. किसी भी तरह का कोई हिडन चार्ज नहीं लगता.
  12. लोन को चुकाने के लिए 61 दिनों से लेकर 1 साल का समय दिया जाता है
  13.  रैपिडरुपी अपने कस्टमरों को 24/7 कस्टमर सपोर्ट की सुविधा देती है.
  14. यह एप्लीकेशन रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है और सुरक्षित तरीके से लोन देने की सुविधा देती है.

वैसे दोस्तों, रैपिडरुपी ऐप से लोन लेने के कई सारे कारण हो सकते हैं यहां पर मैं उन सभी हम कर्म को कर किया है जिसके बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है.

Rapid Rupee ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता

यदि रैपिडरुपी ऐप का इस्तेमाल करके लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में इस एप्लीकेशन में कुछ टर्म ऑफ कंडीशन निर्धारित की है.

यदि आप इस एप्लीकेशन के द्वारा बताई गई टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करेंगे तो फिर आप यहां से लोन ले पाएंगे Rapidrupee App से लोन लेने की योग्यता के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है: 

  1. सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  2.  आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  3.  आप किसी भी काम में कार्यरत होने चाहिए यानी की Salaried, Self Employed होने चाहिए.
  4.  आपकी मासिक आय ₹12000 प्रति महीना होनी चाहिए .
  5. आपके सिविल स्कोर में किसी भी तरह का कोई नेगेटिव जानकारी नहीं होनी चाहिए .
  6. आपकी मासिक वेतन आपके बैंक खाते में आनी चाहिए.
  7. आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड होने जरूरी है.
  8.  आपके पास में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.
  9.  लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा भी होनी चाहिए

उपरोक्त बताई गई जानकारी को यदि आप फुल फील करते हैं तो फिर आप यहां से लोन आवेदन कर सकते हैं.

Rapid Rupee ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

जब भी आप लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो ऐसे में आपके मन में यह सवाल भी उठना होगा कि आखिर हमें यहां पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे. दोस्तों, Rapid Rupee ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी वे कुछ इस प्रकार है: 

  1. आधार कार्ड
  2.  पैन कार्ड 
  3. एक सेल्फी
  4.  आधार लिंक मोबाइल नंबर
  5.  2 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  6. क्रेडिट स्कोर में कोई नेगेटिव जानकारी नहीं

Rapid Rupee ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए बस इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है यदि यह डॉक्यूमेंट है तो फिर यहां से लोन आवेदन किया जा सकता है.

Rapid Rupee ऐप से लोन लेने का प्रोसेस

रैपिडरुपी ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा इसके बाद अपने निजी जानकारी यहां पर सबमिट करनी होगी यदि लोन के लिए अप्रूवल होते हैं तो फिर आपको बैंकिंग डिटेल यहां पर सबमिट करनी होगी इसके बाद आपको यहां से लोन मिल जाएगा. 

Rapidrupee App के द्वारा लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपनाया जा सकता है.

Step 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में RapidRupee App ऐप को इंस्टॉल करें. 

Step 2. इंस्टॉल करने के बाद अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें और अपनी भाषा को चुने.

Step 3. आगे का प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए जो परमिशन मांगी जाएगी उन सभी परमिशन को Allow करें.

Step 4. अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करके Create Account पर क्लिक करें. 

Step 5. अगले चरण में आपको Loan Amount, Tenure चुन लेना है और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लेना है.

Step 6. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी यहां पर भारी जैसे आपका नाम लास्ट नेम पिन कोड जेंडर डेट ऑफ बर्थ फादर नेम मदर नेम एजुकेशन गारंटर का नाम गारंटर का फोन नंबर इत्यादि अन्य जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

Step 7. इसके बाद अपना करंट एड्रेस यहां पर एंटर करें जैसे मकान का नंबर, सिटी, पिन कोड इत्यादि अन्य.

Step 8. अगले चरण में आपको अपना अपॉइंटमेंट स्टेटस जानकारी इंटर कर लेनी होगी मंथली इनकम पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर ईमेल आईडी इत्यादि जानकारी भरने के बाद टर्म ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.

Step 9. अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए आईएफएससी कोड बैंक का नाम ब्रांच नेम ब्रांच की सिटी अकाउंट नंबर दोबारा से अकाउंट नंबर एंटर करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Step 10. बैंकिंग डिटेल इंटर करने के बाद अब आधार कार्ड की फ्रंट साइड और बैक साइड का फोटो अपलोड करें इसके बाद पैन कार्ड और अपनी एक सेल्फी को यहां पर अपलोड करें.

Step 11. इसके बाद आपके सामने Congratulations का मैसेज मिल जाएगा. 

Step 12. कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

उपरोक्त बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम RapidRupee App के जरिए लोन आवेदन किया जा सकता है. 

ध्यान दें:  अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन आवेदन कर रही है तो अपने रिस्क पर आवेदन करें हमारी वेबसाइट Loanpaye.com आपको लोन आवेदन करने की सलाह नहीं देती यहां पर सिर्फ आपको जानकारी दी जाती है ताकि आप सही जानकारी ले सके.

Rapid Rupee App Loan Apply Process (Video)

अगर आप आप Rapid Rupee App Loan Apply करना चाहते हैं तो यहां पर मैंने इसके ऊपर कंप्लीट एक वीडियो बनाई हुई है इस प्रक्रिया को देखकर भी आप आसानी से घर बैठे इस ऐप से लोन ले सकते हैं लोन आवेदन करने के लिए इस वीडियो को कंप्लीट देख सकते हैं.

रैपिडरुपी ऐप इंटरेस्ट रेट

रैपिडरुपी ऐप के माध्यम से 12% से लेकर 36 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से लोन राशि प्राप्त की जा सकती है यहां पर अधिकतम इंटरेस्ट रेट 89.8% वार्षिक ब्याज दर से लग सकता है. इसके अलावा कुछ आवेदक व्यक्तियों को यहां पर लोन एक प्रतिशत से लेकर तीन प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर भी लोन मिल जाता है जहां पर प्रोसेसिंग फीस ₹99 है इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर किसी भी तरह का मेंबरशिप चार्ज या सब्सक्रिप्शन फीस नहीं दी लगती. 

नोट:  लोन अप्लाई करते समय यह अवश्य देखें कि यहां पर आपसे कितना ब्याज लिया जाएगा और यहां पर आपसे ब्याज मासिक दर से लिया जा रहा है या फिर वार्षिक ब्याज दर से लिया जा रहा है इसको देखना बहुत जरूरी है.

रैपिडरुपी ऐप फीस और चार्ज

रैपिडरुपी ऐप के द्वारा लोन लेने पर जो जो फीस और चार्जेस लगेंगे उसके बारे में हमने यहां पर जानकारी बताई हुई है जो कि इस प्रकार है: 

मान लीजिए आपको इस ऐप का उपयोग करके ₹4000 का लोन मिल रहा है जिसको जमा करने के लिए 90 दोनों का समय दिया जा रहा है इसके अलावा लोन पर इंटरेस्ट रेट 12% ब्याज दर से लग रहा है और यहां पर ऑन बोर्डिंग फीस 599 रुपए है तो ऐसे में आपका ब्याज 717 रुपए बनेगा और आपको कल लोन 4717 रुपए की पेमेंट करनी होगी जहां पर मंथली पेमेंट 1572 रुपए बनेगी.

पैरामीटरडिटेल
लोन अमाउंट₹4000
समय अवधि90 दिन
ब्याज12% वार्षिक
ऑन बोर्डिंग फीस599
लोन की कुल पेमेंटलागत ₹4,000*12%*90/365 (ब्याज गणना) + ₹599 = ₹118 + ₹599 = ₹717
मासिक किस्त₹1,572
भुगतान कर जाने वाली लोन की कुल पेमेंट₹4,717

नोट : यह डाटा RapidRupee APP को एनालाइज करते हुए गूगल प्ले स्टोर की जानकारी को देखते हुए दिया गया है इसलिए यह अलग-अलग व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.

रैपिडरुपी ऐप से कितना लोन अमाउंट ले सकते है

RapidRupee App के जरिए किसी भी जरूर में ₹500 से लेकर ₹20000 तक का लोन लिया जा सकता है यह आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करता है अगर आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा है तो यहां पर अधिकतम ₹20000 तक का लोन मिल सकता है अगर आप पहली बार इस एप्लीकेशन से लोन आवेदन कर रहे हैं तो यहां पर आपको लोन ₹500 मिलेगा इसके बाद आप इस लोन को जमा करेंगे तो फिर आप अधिकतम लोन यहां से ले पाएंगे.

रैपिडरुपी ऐप समय अवधि

RapidRupee App के द्वारा दिए जाने वाला लोन 7 दिनों के लिए 61 दिनों के लिए 90 दिनों के लिए 12 महीना के लिए लिया जा सकता है अगर आप इस एप्लीकेशन से पहली बार लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आप यहां से 7 दिनों के EMI वाले प्लान को भी चुन सकते हैं. मान लीजिए आप यहां से ₹500 का लोन लेते हैं जिनको चुकाने के लिए आपको 7 दिनों का समय दिया जा रहा है तो ऐसे में आपको कुल पेमेंट 621 रुपए की करनी होगी.

Rapid Rupee App से कितने तरह का लोन ले सकते हैं?

RapidRupee App के जरिए 4 तरह का लोन लिया जा सकता है जिसके बारे में इस एप्लीकेशन ने अपनी वेबसाइट पर मेंशन किया है.  इस ऐप के द्वारा जो जो लोन मिलता है उसको नीचे एक्सप्लेन किया गया है.

✓ Personal loans : RapidRupee ऐप के द्वारा खासतौर पर नौकरी करने वाले लोग पर्सनल लोन यहां से प्राप्त कर सकते हैं अगर आपके बैंक खाते में हर महीने मासिक वेतन आता है तो फिर यहां से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं यहां पर आपको अधिकतम लोन ₹20000 तक मिल सकता है लोन को आवेदन करने का प्रोसेस ऑनलाइन है. अगर आप लोन के लिए अप्रूवल हो जाते हैं तो सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि यहां से ट्रांसफर की जा सकती है.

 ✓ Small personal loans: खास तौर पर यह लोन उन लोगों के लिए है जो कम लोन अमाउंट लेना चाहते हैं इस ऐप का उपयोग करके ₹500 तक का लोन यहां से लिया जा सकता है.

✓ Cash loan: RapidRupee आपके द्वारा दिए जाने वाला कैश लोन खास तौर पर हर महीने मासिक बिल को भुगतान करने के लिए लिया जा सकता है इसके अलावा बच्चों की फीस भरने के लिए भी इस लोन को ले सकते हैं. 

✓ Loans for self-employed: अगर आपकी खुद की कोई दुकान है या फिर आप खुद का कोई काम धंधा करते हैं तो ऐसे में आप यहां से इस लोन को ले सकते हैं इस लोन को 61 दिनों से लेकर 365 दिनों के लिए लिया जा सकता है यह लोन खास तौर पर सेल्फ एंप्लॉई लोगों की जरूरत को देखते हुए डिजाइन किया गया है.

 RapidRupee ऐप का इस्तेमाल करके क्या-क्या कर सकते हैं? 

अगर आप रैपिडरुपी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आप निम्नलिखित का यहां से कर सकते हैं: 

✓ Monthly groceries: आप यहां से मंथली ग्रोसरी बिल की पेमेंट सैलेरी एडवांस लोन के माध्यम से कर सकते हैं अगर आपके पास में मंथली ग्रोसरी के लिए पैसे नहीं है तो यहां से आप लोन लेकर अपने घर का खर्चा चलाया जा सकता है.

✓ Rent: इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने घर के किराए को जमा कर सकते हैं जब आपकी सैलरी आएगी तब आप इस लोन को जमा करके इसकी पेमेंट कर सकते हैं

✓ Paying bills: यदि आपके पास बढ़ते बिल हैं और महीने के अंत में नकदी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, तो रैपिडरुपी से एडवांस सैलेरी लोन लेकर इस भुगतान किया जा सकता है.

इसके अलावा रैपिडरुपी App के द्वारा दिए जाने वाले लोन का उपयोग अन्य कार्यों के लिए भी कर सकते हैं यहां पर कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो कि इस प्रकार है: 

  1. अपनी पर्सनल जरूरत के लिए यहां से लोन लिया जा सकता है.
  2. किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के समय में यहां से सुविधाजनक लोन लिया जा सकता है.
  3.  स्कूल की फीस भरने कॉलेज की फीस भरने के लिए भी यहां से लोन लिया जा सकता है 
  4. किसी का कर्ज चुकाने के लिए भी यहां से लोन लिया जा सकता है 
  5. बाहर घूमने जाने के लिए यहां से लोन ले सकते हैं.
  6. विवाह-शादी के खर्चों में रैपिडरुपी से  लोन लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं 
  7. अपनी जरूरत के अनुसार कोई नया वाहन खरीदने के लिए के पैसे को खर्च कर सकते 

इस तरह के छोटे बड़े किसी भी काम के लिए यहां से लोन लिया जा सकता है 

रैपिडरुपी ऐप फायदे- नुकसान

रैपिडरुपी से पर्सनल लोन प्राप्त करने के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है यहां पर मैं उन सभी फायदे और नुकसान के बारे में नीचे सारणी में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है.

क्या Rapid Rupee ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?

जी हां, रैपिडरुपी से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि यह एप्लीकेशन रिजर्व बैंक आफ इंडिया और एनबीएफसी की गाइडलाइन को फॉलो करती है. इस एप्लीकेशन को AFG Business Solutions (India) Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड किया गया है. इसके अलावा यह लैंडिंग पार्टनर Yuvaraj Finance Private Limited के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने की सुविधा देती है.

Data Security & Privacy

 यह एप्लीकेशन आपके data को सुरक्षित करने के लिए HTTPS कनेक्शन पर ट्रांसफर करती है. और यह आपका डाटा को किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं करते . सभी लेनदेन 128-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन का उपयोग करके सुरक्षित हैं। 

Rapidrupee safe or not

Rapid Rupee App permission 

रैपिडरुपी से लोन लेने पर आपको अपने स्मार्टफोन में कई सारी परमिशन को हेलो करना होता है इसके बाद ही आप आगे का प्रोसेस कंप्लीट कर पाते हैं यहां पर लोन लेते समय जो जो परमिशन आपको देनी होगी वह है Calendar, Camera,Location,Telephone, इत्यादि अन्य लेता है.

rapidrupee loan app permission required

 Rapid Rupee ऐप से लोन लेना कैसा रहेगा?

अगर Rapid Rupee ऐप से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो यह कई सारी बातों पर निर्भर करता है जैसे कि अभी आपकी फाइनेंसियल कंडीशन कैसी है आप लोन ले रहे हैं तो आप उसे लोन को कैसे जमा करेंगे आप इस लोन को क्यों ले रही है क्या आपके लिए लोन लेना सही है या फिर नहीं यदि आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर लोन आवेदन करेंगे तो आप समझ पाएंगे कि आपके लिए इस एप्लीकेशन से लोन लेना सही भी है या फिर नहीं.

Rapid Rupee App उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिन्हें जल्दी और आसान प्रक्रिया की सहायता से लोन चाहिए और उन्हें ज्यादा ब्याज भी ना देना पड़े. 

Rapid Rupee App Customer care service 

Rapid Rupee ऐप से लोन लेने पर यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो यहां पर आपको कस्टमर सपोर्ट देखने को मिल जाता है जिस पर आपको कभी भी किसी भी समय कर सकते हैं. जेस्ट मनी की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको कस्टमर नंबर इस प्रकार दिए हुए है:

Rapid Rupee App customer care no :02268740470

Rapid Rupee App Email Id : [email protected]

Rapid Rupee App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

  1. Rapid Rupee App से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

    Rapid Rupee ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए, आपके पास में आधार कार्ड , पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए . आपकी मासिक वेतन ₹12000 प्रति महीना होनी चाहिए.

  2. क्या मेरे परिवार के सदस्यों या मेरे दोस्तों को मेरे रैपिडरुपी  लोन की जानकारी मिल सकती है?

     नहीं, Rapid Rupee आवेदक या नियामकों के अलावा किसी को भी लोन संबंधी कोई जानकारी नहीं देते हैं।

  3. अगर मुझे लोन आवेदन करते समय कोई समस्या का सामना करना पड़ा तो मैं कैसे RapidRupee से कांटेक्ट कर सकता हूं? 

    अगर आपको लोन आवेदन करते समय या फिर लोन लेते समय किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ा तो ऐसे में आप इनके ईमेल आईडी @rapidrupee.in पर मेल कर सकते हैं जिसका समाधान आपको तुरंत मिल जाएगा.

  4. RapidRupee से मुझे तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?

    रैपिडरुपी से तुरंत लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड रेडी कर लेना है. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में जो डिटेल मांगी जाएगी उन सभी डिटेल को अच्छे से भर लेना है, मात्र 5 मिनट में आपके यहां पर अप्रूवल मिल जाता है. लोन अप्रूवल होने की स्थिति के बाद आप यहां से अप्रूव्ड हुई राशि को अपने बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं इस प्रकार से आप यहां से लोन ले पाएंगे.

  5. मैं अपने Rapid Rupee लोन का स्टेटस कैसे चेक कर पाऊंगा? 

    एक बार आपके आवेदन की प्रोसेसिंग पूरी हो जाने पर, आपको अपने मोबाइल पर एक सूचना प्राप्त होगी। आप RapidRupee मोबाइल ऐप को रीफ्रेश करके भी अपने आवेदन की स्थिति देख सकेंगे। 

  6. क्या मैं रैपिडरुपी लोन को  ड्यू डेट से पहले अपनी लोन राशि को जमा कर सकता हूं ?

    जी हां, यह एप्लीकेशन आपके ड्यू डेट से पहले लोन को जमा करने की सुविधा देती है अगर आप ऐसा करते हैं तो यहां पर किसी भी तरह का आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता बल्कि आपको अगले लोन के लिए कई सारे लोन ऑफर मिलने की संभावना यहां  बढ़ जाती है.

  7. क्या लोन के लिए आवेदन करने के लिए मुझे गारंटर की आवश्यकता है?

     हां, RapidRupee के साथ लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको गारंटर की आवश्यकता नहीं है। यह केवल आपकी पर्सनल जानकारी को ध्यान में रखते हुए लोन ऑफर करती है.

  8. क्या मुझे लोन प्राप्त करने के लिए कोई संपार्श्विक या सुरक्षा देने की आवश्यकता है?

    जी नहीं यहां पर लोन आवेदन करते समय आपको किसी भी तरह की कोई गारंटी या कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती. बस आपको इस एप्लीकेशन द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होता है.

  9. RapidRupee App से मेरा लोन अप्रूवल हुआ लेकिन मुझे लोन नहीं मिला अब मैं क्या करूं? 

    कई बार इस एप्लीकेशन से लोन अप्रूवल होने के बावजूद लोन नहीं मिल पाता ,यह  इस एप्लीकेशन में एक समस्या है. इसके लिए आप ईमेल कर सकते हैं.

  10. RapidRupee App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे?

    लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सेल्फी को अपलोड करना होगा इसके बाद आपको यहां से लोन दे दिया जाता है

  11. क्या रैपिडरूपी क्रेडिट स्कोर जांच करता है?

     हां, यदि उपलब्ध हो तो रैपिडरूपी आपके क्रेडिट इतिहास की जांच करती हैं। लेकिन, कम क्रेडिट स्कोर/पिछले क्रेडिट इतिहास की अनुपस्थिति आपको RapidRupee के माध्यम से लोन प्राप्त करने से नहीं रोकती है। 

  12. मेरा RapidRupee लोन बार-बार रिजेक्ट क्यों हो रहा है? 

    रैपिडरूपी लोन एप्लीकेशन  कई कारकों को ध्यान में रखकर लोन अप्रूवल करती है. यदि आपका लोन रिजेक्ट हुआ है तो अभी इस लोन के लिए एलिजिबल नहीं है आप बाद में भी यहां से लोन आवेदन दे सकते हैं. 

  13. रैपिडरूपी लोन की ब्याज दर कितनी है?

    रैपिडरूपी ऐप के द्वारा लिए गए लोन पर आपको 12% से लेकर 36% की ब्याज दर से ब्याज देना पड़ेगा।

  14. RapidRupee लोन कितने समय के लिए मिलता है?

    रैपिडरूपी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आपको 61 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की समय अवधि लोन को चुकाने के लिए मिल जाती है।

  15. रैपिडरूपी एप से लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

    रैपिडरूपी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आप को मिनिमम सैलरी कम से कम 12,000 होनी ही चाहिए।

  16. रैपिडरूपी ऐप  द्वारा लोन अप्रूवल में कितना समय लगता है?

    RapidRupee द्वारा यदि आप लोन लेते हैं तो आपको 20 मिनट के अंदर आपके लोन को अप्रूव करके आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है।

  17. Rapid Rupee App से तुरंत पर्सनल लोन ले?

    तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए रैपिडरूपी ऐप को इंस्टॉल करें और अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम डेट ऑफ बर्थ आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड जैसी जानकारी को सबमिट करने के बाद इंस्टेंट अप्रूवल प्राप्त करें इसके बाद बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त करें इस तरह से आप आसानी से इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले पाएंगे. 

  18. Rapid Rupee App से लोन कितना सुरक्षित है?

    इस एप्लीकेशन से लोन लेना 100% सुरक्षित है क्योंकि यह रिजर्व बैंक आफ इंडिया और एनबीएफसी की गाइडलाइन को फॉलो करती है इसके अलावा कई सारी लैंडिंग पार्टनर कंपनी के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देती है

निष्कर्ष :- 

इस ब्लॉक पोस्ट में मैंने आपको Rapid Rupee Personal loan लेने का कंपलीट प्रोसेस बताया है उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट रही होगी.

अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

 इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह इंपॉर्टेंट जानकारी आसान भाषा में मिल जाए.

My Words (सारांश)

दोस्तों मैं खुद यहां से लोन आवेदन किया है मुझे यह बताते हुए आपको अफसोस हो रहा है कि मैं नहीं यहां पर लोन आवेदन किया सभी टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो किया हमारा लोन अप्रूवल भी हुआ लेकिन यहां से मुझे लोन नहीं मिला.

 मैं जब इस एप्लीकेशन से ईमेल पर बात करी तो वहां पर भी मुझे कोई रिस्पांस नहीं मिला. दोस्तों मैं सिर्फ यहां पर आपको यह जानकारी बताई है इसलिए यदि आप यहां पर लोन आवेदन कर रहे हैं तो अपनी रिस्क पर आवेदन करें.

मैंने सिर्फ आपको यह एक सच्चाई बताई है हम किसी भी एप्लीकेशन का प्रमोशन नहीं करते हम यहां पर सिर्फ आपको जानकारी देते हैं ताकि आप यह अंदाजा लगा पाए की आप आपके लिए लोन लेना सही रहेगा भी या नहीं.

इस ब्लॉक पोस्ट के अंदर मैंने RapidRupee loan app को रिसर्च किया है जहां पर मैंने जानकारी इसकी ऑफिशल वेबसाइट,  मोबाइल एप्लीकेशन, कुछ इंटरनेट सोर्स पर दी गई वेबसाइट के अनुसार दी गई है इसके अलावा कुछ बैंकिंग फाइनेंस एक्सपर्ट से बात करने के बाद यहां पर कंप्लीट ओवरव्यू बताया गया है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment