1 एकड़ जमीन पर कितना लोन ले सकते हैं: मौजूदा समय में अगर आपके पास में जमीन है तो ऐसे में आप अपनी जमीन की कीमत के 80% से 90% तक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन को आप अपने नजदीक की बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं, या फिर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत भी आप अपनी जमीन पर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
जमीन पर लोन लेने के आपके पास दो विकल्प होते हैं आप चाहे तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन आवेदन कर सकते हैं, या फिर आप सरकारी योजना के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर बात करें कि 1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है? तो यह लोन जमीन की मार्केट वैल्यू और जमीन की लोकेशन पर निर्भर करेगी.
अगर आप बैंक से लोन लेने के लिए जाते हैं तो बैंक आपको आपकी जमीन की कीमत और लोकेशन के हिसाब से लोन ऑफर करेगी लेकिन वहीं अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेने जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपनी पात्रता के अनुसार 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
यहां पर आपको जानकारी देंगे, एक एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है? इसलिए अगर आपको भी अपनी एक एकड़ जमीन पर लोन चाहिए तो आप हमारे साथ आज तक बने रहिए.
एक एकड़ जमीन पर लोन लेने की जानकारी
एक एकड़ जमीन पर आप जमीन की कीमत का 80% या 90% तक का लोन ले सकते हैं, उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपके जमीन की कीमत 1,00,000 रुपए है तो आप 80 हजार से 90 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हैं। एक एकड़ जमीन पर लोन लेने की संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है –
मानक | विवरण |
---|---|
पोस्ट का नाम | एक एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है? |
लोन का नाम | कृषि लोन |
जमीन का क्षेत्रफल | एक एकड़ |
लोन कहां से मिलेगा | बैंको से (किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार भी बैंको से ही ऋण प्रदान करती है) |
बैंको से कितना लोन मिल सकता है | बैंक से लोन लेने पर जमीन की कीमत का 80% से 90% ( जमीन की लोकेशन और मार्केट वैल्यू के अनुसार) |
केसीसी से कितना लोन मिल सकता है | 50 हजार से अधिकतम 3 लाख रुपए तक |
ब्याज दर | 7% से शुरू |
लोन चुकाने की अवधि | न्यूनतम 1 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष |
आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
एक एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
अगर आप बैंक से एक एकड़ जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो मिलने वाली कीमत जमीन की मार्केट वैल्यू और लोकेशन पर निर्भर करती है। अगर आपकी जमीन शहरी क्षेत्र में है और रोड के किनारे है तो आपको जमीन की कीमत का 80% से 90% लोन मिल जाएगा लेकिन अगर आपकी जमीन ग्रामीण क्षेत्र में है तब लोन की कीमत घट जाएगी, ऐसी स्थिति में लोन की कीमत जमीन की कीमत का 60% से 70% हो सकती है।
एक एकड़ जमीन पर आपको बैंक से जमीन की ओसतन मूल्य का 80 से 90 प्रतिशत लोन मिल जायेगा यदि आपकी जमीन का मूल्य 2 लाख है तो आपको 1 लाख 60 हज़ार रूपए तक लोन मिल सकता है और समान्यता 30000 से लेकर 3 लाख तक लोन मिल सकता है.
एक एकड़ जमीन लोन पर ब्याज दर कितनी होगी?
एक एकड़ जमीन पर आप जितना भी लोन लेंगे उस पर ब्याज दर भी लगाया जाएगा और यह ब्याज दर इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस संस्था से लोन लिया है। अलग – अलग बैंको में जमीन पर मिलने वाले लोन का इंटरेस्ट रेट अलग – अलग हो सकता है जैसे कि Sbi का इंटरेस्ट रेट 9.40% से शुरू है तो वहीं Hdfc Bank का इंटरेस्ट रेट 8.50% से शुरू है।
अब अगर केसीसी भूमि ऋण पर नजर डालें तो पता चलता है कि इसके मुकाबले बैंको द्वारा लिया जाने वाला इंटरेस्ट रेट ज्यादा है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार किसानों को जमीन पर जो ऋण दे रही है, उस पर 9% वार्षिक ब्याज देना पड़ता है जिसमें केंद्र सरकार 2% ब्याज सब्सिडी देती है, यानि लगने वाला ब्याज दर सिर्फ 7% वार्षिक होता है। केवल इतना ही नहीं, अगर आप एक साल के अंदर पूरा लोन चुका देते हैं तो आपको 3% की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी, यानि आपका वार्षिक ब्याज दर सिर्फ 4% रह जाएगा।
एक एकड़ जमीन पर बैंक कितना लोन देती है?
यहां कुछ लोकप्रिय बैंक और उनके द्वारा दिए जाने वाले लैंड लोन की जानकारी दी गई है, इसके माध्यम से आप ज्ञात कर सकते हैं कि एक एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है –
बैंक के नाम | लोन अमाउंट | इंटरेस्ट रेट |
---|---|---|
SBI | जमीन की कीमत का 80% से 90% | 9.40% से शुरू |
Hdfc | जमीन की कीमत का 70% से 80% | 8.50% से शुरू |
Icici | जमीन की कीमत का 80% से 90% | 9% से शुरू |
Pnb Housing Finance | जमीन की कीमत का 80% से 90% | 8.50% से शुरू |
Bank Of Baroda | जमीन की कीमत का 80% से 90% | 8.60% से शुरू |
Union Bank Of India | जमीन की कीमत का 80% से 90% | 8.40% से शुरू |
Federal Bank | जमीन की कीमत का 80% से 90% | 8.80% से शुरू |
Idfc First Bank | जमीन की कीमत का 80% से 90% | 8.85% से शुरू |
Tata Capital Housing Finance | जमीन की कीमत का 80% से 90% | 8.70% से शुरू |
जमीन पर लोन लेने की पात्रता क्या है?
एक एकड़ जमीन पर लोन लेने की पात्रता का पालन करने वाले नागरिकों को लोन दिया जाएगा, एक एकड़ जमीन पर लोन लेने की पात्रता निम्नलिखित हैं –
- एक एकड़ जमीन पर लोन लेने के लिए जमीन के सारे दस्तावेज आवेदक के पास होने चाहिए।
- जमीन आवेदन करने वाले आवेदक के नाम पर होनी चाहिए।
- जमीन पर पहले से यदि लोन लिया गया हो तो पहले उसे चुकाना होगा।
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ( बैंको के नियम के अनुसार आयु सीमा अलग – अलग हो सकती है)
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
जमीन पर लोन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
जमीन पर लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जमीन का खसरा
- जमीन का नक्शा
- जमीन की नकल
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अनापत्ति प्रमाण पत्र
जमीन पर गवर्नमेंट लोन कितना मिल सकता है?
साल 1998 में केंद्र सरकार ने किसानों के हित में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी, इसी योजना के तहत सरकार किसानों को उनकी कृषि भूमि पर कृषि लोन दे रही है।
इस योजना के अंतर्गत किसानों को एक एकड़ जमीन पर 3 लाख तक का लोन मिल रहा है लेकिन यह लोन लेने के लिए किसान को क्रेडिट कार्ड बनवाना होता है जिसे हर 5 साल के बाद रेन्यू करवाया जाता है। सरकार की इस योजना का लाभ कृषि लोन देने वाले किसी भी बैंक के माध्यम से उठाया जा सकता है।
ज़मीन पर केसीसी लोन कैसे लें?
एक एकड़ जमीन पर केसीसी लोन लेने के लिए योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर New Kcc के लिए अप्लाई कीजिए, अब साइट पर लॉगिन करके अपना आधार नंबर दर्ज कीजिए, फिर दिए गए दिशा निर्देश को फॉलो करते हुए सारी जरूरी जानकारियां दीजिए और अंत में आवेदन फार्म का प्रिंट निकालकर उसे जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर दीजिए। एक एकड़ जमीन पर केसीसी लोन के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कीजिए –
स्टेप 1: सबसे पहले आप जिस भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण का लाभ लेना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कीजिए, जैसे अगर आपको Sbi से केसीसी कृषि लोन लेना है तो Sbi की वेबसाइट पर जाइए।
स्टेप 2: इसके बाद “Apply New Kcc” के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: अभी आपके सामने एक लॉगिन पेज आएगा, यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालिए, फिर Captcha Code डालकर Sign In कर लीजिए।
स्टेप 4: इसके बाद “Apply New Kcc” पर क्लिक कर लीजिए।
स्टेप 5: अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, इस पेज में अपना आधार नंबर दर्ज कीजिए।
स्टेप 6: फिर कुछ जरूरी जानकारियां भरिए, जैसे कि –
- फाइनेंशियल डिटेल्स
- लोन अमाउंट
- पर्सनल डिटेल्स आदि।
स्टेप 7: अब सारी डिटेल्स सबमिट कर दीजिए।
स्टेप 8: इतना करने के बाद एप्लीकेशन फार्म का प्रिंट निकाल कर उसे सारे जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर आइए।
इस तरह एक एकड़ जमीन पर केसीसी लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
जमीन से सम्भंधित इन आर्टिकल को जरुर पढ़े मिलेगा जल्दी लोन
- 1 बीघा जमीन पर लोन
- बिना जमीन के लोन कैसे ले ऑनलाइन
कितनी जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
जमीन की कीमत और जमीन की लोकेशन लोन अमाउंट को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है इसलिए कितनी जमीन पर कितना लोन मिल पाएगा इसकी निश्चित जानकारी नहीं दी जा सकती। यहां हम प्रति एकड़ सरकारी रेट के अनुसार जमीन पर मिलने वाले लोन की जानकारी दे रहे हैं किन्तु सरकारी रेट भी कम या ज्यादा ( लोकेशन के अनुसार) हो सकती है।
प्रति एकड़ जमीन का सरकारी रेट 70 लाख रुपए है, इस हिसाब से आपको प्रति एकड़ मिलने वाले लोन की कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है –
जमीन का क्षेत्रफल | लोन अमाउंट ( जमीन की कीमत का 80% से 90%) | ब्याज दर |
---|---|---|
1 एकड़ | 56,00,000 रुपए या केसीसी लोन के तहत अधिकतम 3 लाख रुपए | 7% से शुरू |
2 एकड़ | 11,200,000 रुपए | 8.40% से शुरू |
3 एकड़ | 16,800,000 रुपए | 8.40% से शुरू |
4 एकड़ | 22,400,000 रुपए | 8.40% से शुरू |
5 एकड़ | 28,000,000 रुपए | 8.40% से शुरू |
6 एकड़ | 33,600,000 रुपए | 8.40% से शुरू |
7 एकड़ | 39,200,000 रुपए | 8.40% से शुरू |
8 एकड़ | 44,800,000 रुपए | 8.40% से शुरू |
9 एकड़ | 50,400,000 रुपए | 8.40% से शुरू |
10 एकड़ | 56,000,000 रुपए | 8.40% से शुरू |
निष्कर्ष: एकड़ लोन के बारे में
एक एकड़ जमीन पर लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको वे सारी जानकारियां पता होनी चाहिए जो हमने आपको अपने पोस्ट के माध्यम से बताई है। उम्मीद है कि आपको एक एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी और भविष्य में आपके काम भी आएगी।
तो चलिए अब आप बताइए –
✅ क्या आप भी एक एकड़ जमीन पर लोन लेना चाहते हैं?
✅ आप केसीसी लोन लेना पसंद करेंगे या बैंक से लोन लेना चाहेंगे?
✅ क्या पहले आपने जमीन पर लोन लिया है?
✅ कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके अपना जवाब हमारे साथ साझा कीजिए।
FAQs: एक एकड़ जमीन के संभंध में क्वेश्चन आंसर
एक एकड़ जमीन की कीमत कितनी है?
ग्रामीण क्षेत्र में एक एकड़ जमीन की कीमत 10 से 15 लाख और शहरी क्षेत्र में 50 लाख से 1 करोड़ तक हो सकता है।
मुझे कितना केसीसी लोन मिल सकता है?
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं बशर्ते आप केसीसी की पात्रता का पालन करते हो।
5 एकड़ की जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
5 एकड़ जमीन पर बैंक के नियम के अनुसार जमीन की कीमत का 80% से 90% अमाउंट लोन के रूप में लिया जा सकता है।
10 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलेगा?
10 बीघा जमीन पर जमीन की कीमत का 80% से 90% अमाउंट लोन पर मिल सकता है। जमीन की कीमत लोकेशन और मार्केट वैल्यू पर निर्भर करती है।
प्रति एकड़ केसीसी ऋण सीमा कितनी है?
प्रति एकड़ जमीन पर जमीन की कीमत का 80 से 90% अमाउंट ऋण के रूप में लिया जा सकता है, यानि अगर जमीन की कीमत 2 लाख रुपए है तो आपको 1,60,000 से 1,80,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है लेकिन केसीसी कार्ड से लोन लेने पर 50 हजार से अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।