[Top 15+] RBI Approved Trading App List in India 2024

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

RBI Approved Forex Brokers In India: आजकल मार्केट में कई सारी ट्रेंडिंग मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है जो लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा देती है हाल ही के कुछ सालों में ट्रेडिंग ऐप स्मार्टफोन के तेजी से बढ़ते हुए और कम लागत वाले डाटा प्लान की उपलब्धता ने देश में ट्रेडिंग एप को इन्वेस्टरो के लिए शेयर मार्केट में बिजनेस बनाने का एक नया प्लेटफार्म तैयार किया है.

भारत में बहुत सारे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मौजूद है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करते हैं. कुछ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के पास खुद की मोबाइल एप्लीकेशन है और वह अपनी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रेडिंग करने की सुविधा आसान और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं.

rbi approved trading app list

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत में मौजूद सबसे बेस्ट स्टॉक मार्केट ऐप और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देंगे जो पूरी तरीके से सुरक्षित है, इसके अलावा आरबीआई अप्रूव्ड ट्रेडिंग एप लिस्ट के बारे में भी यहां पर जानकारी दी जाएगी.

यहां पर आपको सबसे बढ़िया 15 ट्रेडिंग एप के लाभ, सुविधाओं, फीस और चार्जेस, कंपैरिजन इत्यादि के बारे में कंपलीट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है इसलिए दोस्तों आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

What Is Mobile Trading?

अगर आप ट्रेडिंग एप के बारे में जानना चाहते हैं तो ऐसे में आपको मोबाइल ट्रेडिंग के बारे में भी अवश्य जाना चाहिए क्योंकि आजकल स्मार्टफोन के माध्यम से ही आप ट्रेडिंग कर सकते हैं. कई सारे ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म अपनी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध करवाते हैं.

मोबाइल ट्रेडिंग एक तरह की स्टॉक ट्रेडिंग होती है जिसे आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते हैं. आजकल बहुत सारे प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज के पास यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपनी trading mobile Application होती है. इन मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स या फिर आईपीओ मे व्यापार करने के लिए उपयोग कर सकते हैं.

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक दशक से अधिक समय पहले मोबाइल फोन के माध्यम से व्यापार को मंजूरी दे दी थी, उस समय इसका आलिंगन शायद ही कभी दिखाई देता था क्योंकि निवेशक अपने विशिष्ट डीलरों के माध्यम से व्यापार करने का काम करते थे लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही यह सब कर सकते हैं.

RBI Approved Trading App List

आरबी अप्रूव ट्रेडिंग एप लिस्ट के बारे में जानकारी हमने नीचे दी हुई है. इन सभी कंपनियों को एक ट्रस्टेड एनबीएफसी के माध्यम से आरबीआई की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड किया गया है और यह सभी आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करती है.

आरबीआई अप्रूव्ड ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन भारत में काम कर रही है. इनकी अपनी ऑफिशल वेबसाइट भी है, और अपनी मोबाइल एप्लीकेशन भी है. इन एप्लीकेशन को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा App Store से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं. इन एप्लीकेशन को रेटिंग काफी बढ़िया मिली हुई है. आइए आरबीआई अप्रूव्ड ट्रेडिंग एप लिस्ट के बारे में जानते हैं.

Trading App

  • 1. Zerodha Kite
  • 2. Motilal Oswal
  • 3. Groww
  • 4. Upstox
  • 5. Kotak Stock Trader
  • 6. ICICI direct Markets
  • 7. 5Paisa
  • 8. Angel Broking
  • 9. Aliceblue
  • 10. m.Stock
  • 11. IIFL Markets
  • 12. HDFC Securities
  • 13. Paytm Money
  • 14. Edelweiss
  • 15. Fisdom

उपरोक्त दिए गए प्लेटफार्म के माध्यम से आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन पर ही ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स,निफ़्टी फिफ्टी, सीप, फिक्स डिपाजिट इत्यादि आने में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इन प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग करते समय अपनी सूझबूझ का अवश्य इस्तेमाल करें.

मुझे ₹5000 का लोन चाहिए इंस्टेंट

Top 10 Trading Apps In India With Their Ratings

अभी तक हमने आपको उन सभी ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन के नाम बताए हैं जिनकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन पर ट्रेडिंग कर सकते हैं अब हम आपको टॉप 10 उन ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन के नाम बताएंगे जिन्हें भारत में सबसे बढ़िया रेटिंग मिली हुई है इन ट्रेडिंग आपके सबसे बढ़िया फीचर किया है और इन्हें 10 में से कितने रेटिंग मिल सकती है इसके बारे में हमने आपको नीचे सारणी में जानकारी दी है आइए इसके बारे में जानते हैं:

Sr. NumberTrading PlatformGoogle play RatingsApp store rating
1Zerodha Kite App4.2/53.3/5
25Paisa4.3/54.2/5
3ICICI direct Markets3.9/53.8
4Angel One Broking3.8/53.8/5
5Aliceblue4.0/53.2/5
6m.Stock3.7/54.1/5
7Groww4.5/54.3/5
8Upstox4.4/53.9/5
9IIFL Markets4.3/54.4/5
10HDFC Securities4.3/53.6/5
11Paytm Money3.9 /54.5/5
12Motilal Oswal3.7 /53.6/5

ध्यान दें : यहां पर हमने रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद रेटिंग और ऐप स्टोर पर दी गई रेटिंग के हिसाब से दी गई है भविष्य में यह रेटिंग आगे पीछे हो सकती है इसलिए किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से पहले उसकी रिव्यू और रेटिंग को अवश्य चेक कर ले तभी आप उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.

Rbi Approved Trading App पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

अगर आप किसी भी ट्रस्टेड ट्रेडिंग एप पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए :

Sr noजरूरी डॉक्यूमेंट
1आधार कार्ड
2आधार लिंक मोबाइल नंबर
3पैन कार्ड
4एक स्मार्टफोन
5एक सेल्फी

Rbi Approved Trading App पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आरबीआई अप्रूव्ड ट्रेडिंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए
  • ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन होना चाहिए
  • आपके स्मार्टफोन में मौजूदा सिम में इंटरनेट का रिचार्ज भी होना चाहिए
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास में किसी भी ट्रस्टेड ब्रांड का डिमैट अकाउंट भी होना चाहिए
  • डिमैट अकाउंट बनाने के लिए आपको ऑनलाइन केवाईसी करनी होगी
  • आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है.
  • ट्रेडिंग एप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी.
  • पहली बार ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास में एक बैंक खाते का होना भी आवश्यक है
  • आपके पास में बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर भी होना चाहिए
  • आपके पास में डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी होनी चाहिए अगर आप

उपरोक्त बताए गए टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो फिर आप आसानी से किसी भी ट्रस्टेड ब्रांड पर अपना डिमैट अकाउंट बनाकर आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं.

Note : हम यहां पर किसी भी व्यक्ति को ट्रेडिंग करने की सलाह नहीं देते अगर कोई व्यक्ति ट्रेडिंग करना चाहता है तो वह अपने रिस्क पर करें हमारा इसमें किसी भी तरीके से लेना देना नहीं है और हमने यहां पर किसी भी तरीके से किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन वेबसाइट या किसी भी प्लेटफार्म का प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप नहीं किया है यहां पर सिर्फ आपको जानकारी दी जा रही है.

इसे पढ़िए 10th & 12th मार्कशीट पर लोन कैसे ले

List of Best Trading App in India – Top 12 Trading Apps in India

यहां पर हमने बेस्ट ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन की एक सूची के बारे में जानकारी दी है जिसे आप भारत में इस्तेमाल कर सकते हैं.यह सभी एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है और आरबीआई की गाइडलाइन को भी फॉलो करते हैं. इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने डिमैट अकाउंट ओपन करना होगा. Demat Account ओपन करने के बाद आप इन एप्लीकेशन की सहायता से ट्रेडिंग कर सकते हैं.

नीचे आपको टॉप 12 ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन की लिस्ट मिल जाएगी:

Sr no.Trading App Name
1Zerodha Kite App
2Angel Broking Mobile App
3ICICI Direct Markets
4Upstox PRO App
5Groww App
65Paisa Mobile App
7FYERS Markets trading App
8Sharekhan Mobile Trading App
9Edelweiss Mobile Trading App
10HDFC Securities Mobile Trading App
11Kotak Stock Trader Mobile App
12Motilal Oswal MO Investor App

Benefits of Using Best Stock Market App – Best Trading App in India

वर्तमान समय में भारत में ट्रेडिंग एप लोगों के बीच में कई सारे कारणों की वजह से पॉपुलर हो रहे हैं यहां पर हमने उन सभी फायदों के बारे में बताया है जिनके कारण यह इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है.

सुविधा – व्यापारी अब वर्कस्टेशन तक सीमित हुए बिना बाजार देख सकते हैं और किसी भी स्थान से ब्रेकिंग न्यूज पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं.

कार्यकुशलता को बढ़ावा – उपयोग में आसान यूआई और सरल यूजर इंटरफेस के साथ, बिना किसी error के इस्तेमाल कर सकते हैं, परिणामस्वरूप, ट्रेडर सर्वश्रेष्ठ स्टॉक मार्केट ऐप के साथ कम विलंबता और बिना किसी गलती के कार्यकुशलता को बढ़ा सकते हैं.

बेहतर पोर्टफोलियो मैनेजमेंट – ट्रेडिंग एप्लिकेशन रियल टाइम की जानकारी और अलर्ट प्रदान करके पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में सुधार करते हैं. अपनी संपत्ति पर नज़र रखने और बदलाव करने से व्यापारियों को लाभ हो सकता है इसके बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं.

कम खर्च – पारंपरिक ब्रोकरेज कंपनियों की तुलना में, भारत में सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप अक्सर सस्ता शुल्क और कमीशन लेता है, जिससे व्यापारियों को लेनदेन लागत पर पैसा बचाने में मदद मिल सकती है.

एकाधिक बाजारों तक पहुंच – कई ट्रेडिंग ऐप stocks, ETFs का ऑप्शन और कई सारे विकल्प भी प्रदान करते हैं. व्यापारी विविधता ला सकते हैं और बाजार की संभावनाओं को आसानी से समझ सकते है.

Best Trading App in India – Best Stock Market App with Their Trading Charges

बहुत सारे ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन भारत में बहुत कम ट्रेडिंग चार्ज के स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा देती है आप ट्रेडिंग करने के लिए इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर चार्ज मात्र ₹20 से एक ट्रेड से शुरू होता है निम्नलिखित प्लेटफॉर्म के चार्ज कुछ इस प्रकार से है.

Stock BrokerTrading Charges
ICICI Direct App₹7/trade
Paytm Money App₹10/trade
Aliceblue App₹15/trade
Edelweiss App₹10/trade
Angel One App₹20/trade
Zerodha App₹20/trade
Groww App0.05% or ₹20/trade
5paisa App₹20/trade
IIFL Securities App₹20/trade
Upstox App₹20/trade

Note : यह मार्केट के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता है जब भी आप ट्रेडिंग करें तो इसके बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त कर ले.

इसे पढ़िए पैन कार्ड पर लोन कैसे लेते है

सबसे बढ़िया ट्रेडिंग एप को कैसे चुने?

sabse badiya trading app ko kaise chune hindi

मार्केट में बहुत सारे ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट होने की वजह से कई बार हमारे सामने यह समस्या उत्पन्न हो जाती है कि हमें कौन से वेबसाइट प्लेटफार्म को चुनना चाहिए यहां पर हमने भारत में सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग एप्लीकेशन को कैसे चुने इसके बारे में कुछ कार को को ध्यान में रखते हुए जानकारी दी है जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं.

Security – जब भी किसी ट्रेडिंग एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में प्राथमिकता सुरक्षा को देनी चाहिए सुरक्षा के मामले में टू स्टेप वेरिफिकेशन और इन करप्शन के साथ सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग एप को चुन सकते हैं जब भी किसी एप्लीकेशन को खोजें तो उसकी सिक्योरिटी को अवश्य चेक कर लीजिए

User Interface – ट्रेडिंग एप का चुनाव करते समय आसान नेविगेशन और व्यापार निष्पादन उच्च गुणवत्ता वाले ट्रेडिंग ऐप के यूजर इंटरफेस की पहचान अवश्य करें.

Trading options – एक ट्रेडिंग ऐप का चयन करते समय, ऐसे ऐप की तलाश करें जो स्टॉक और म्युचुअल फंड जैसे विभिन्न प्रकार के सामान प्रदान करता हो, इसके अलावा यह आपके बिजनेस उद्देश्य के लिए भी फायदेमंद हो.

Features – जब भी किसी ट्रेडिंग एप्लीकेशन की सर्चिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि उस एप्लीकेशन में रीयल-टाइम डेटा, चार्टिंग टूल और ट्रेड अलर्ट तक पहुंच प्रदान करता हो.

Brokerage Fees – हमेशा उचित मूल्य वाला ऐप चुनना और अतिरिक्त लागतों के बारे में जागरूक होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, आवेदन में ब्रोकरेज खर्च के बारे में जानकारी अवश्य ले.

User Reviews And Ratings – आप समझ सकते हैं कि अन्य लोगों के अनुभव उन लोगों द्वारा लिखी गई रिव्यू और रेटिंग को पढ़कर सर्वश्रेष्ठ स्टॉक मार्केट ऐप के बारे में पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग और ऐप स्टोर पर भी rating अवश्य चेक करें.

अभी हमने आपको किसी भी ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन को आपको किन कारणों के आधार पर चुनना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी है आगे हम जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप ट्रेडिंग एप्लीकेशन को चुनने के बाद उस एप्लीकेशन पर कैसे रजिस्ट्रेशन करेंगे. आइए इसके बारे में जान लेते हैं.

How To Create Trading App Account

ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट में मौजूद किसी भी ट्रेडिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उस पर अपना अकाउंट बनाना होगा अपना डिमैट अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

आजकल मार्केट में कई सारी ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जिनसे आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं अपने डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आप Zerodha Kite Angel broking,grow App इत्यादि अन्य का सहारा ले सकते हैं.

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से किसी भी Trading App को इंस्टॉल करें जिसे सबसे बढ़िया रेटिंग और रिव्यु मिले हुए हैं.
  2. इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है अब आपसे कुछ परमीशंस मांगी जाएगी जैसे लोकेशन कांटेक्ट इत्यादि करने सभी परमिशन को Allow करें
  3. इसके बाद अपनी भाषा को चुने
  4. अब आपको अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर कर लेना है
  5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
  6. अब आपको इस अकाउंट को बनाने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर को एंटर कर लेना है.
  7. इसके बाद फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें
  8. अब आपको इस अकाउंट की एनएसडीएल की वेबसाइट से केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है.
  9. जैसे ही आपके अकाउंट की केवाईसी हो जाती है अब आपको दो से तिन दिन बाद यूजर आईडी और पासवर्ड आपकी मेल आईडी पर भेज दिया जाता है
  10. इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को एंटर करें
  11. इसके बाद आप ट्रेडिंग ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक खाते को लिंक करके आसानी से ट्रेडिंग कर पाएंगे.

दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से अपना डिमैट अकाउंट बनाकर किसी भी ट्रेडिंग एप्लीकेशन से ट्रेड कर सकते हैं.

Which Is The Best Trading App For Intraday Trading?

इंट्राडे ट्रेडिंग एक ही दिन में शेयरों की खरीद और बिक्री को संदर्भित करता है। यह एक तरह का स्टॉक ट्रेडिंग है जहां स्टॉक खरीदे जाते हैं, निवेश करने के लिए नहीं, बल्कि स्टॉक कीज के मूवमेंट का फायदा उठाकर मुनाफा कमाने के लिए। अब जब इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप के नाम इस प्रकार है:

  • Money Control
  • IIFL Markets
  • NSE Mobile Trading App
  • BSE India

FAQs About Best Trading App in India

  1. भारत में सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है?

    लोगों के द्वारा बेहतरीन रेटिंग के अनुसार भारत में कुछ ट्रेंनिंग मोबाइल एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है आप इन एप्लीकेशन से आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं. ट्रेडिंग करने के लिए Zerodha Kite,Groww ,Upstox ,Angel One, 5paisa इत्यादि अन्य का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  2. ट्रेडिंग के लिए सबसे सुरक्षित ऐप कौन सा है?

    भारत में सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग ऐप्स में से कुछ ज़ेरोधा काइट, एंजेल ब्रोकिंग मोबाइल, 5पैसा और अपस्टॉक्स हैं. ये ट्रेडिंग ऐप सबसे सुरक्षित प्रोटोकोल और टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करती है. इसके अलावा अकाउंट अकाउंट बनाने से लेकर ट्रेडिंग करने तक आपका सभी डाटा इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखा जाता है. ये सभी एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है और आरबीआई की गाइडलाइन को भी फॉलो करती है.

  3. Which Is The Best Trading App For Beginners In India?

    बिगिनर्स लोगों को भारत में स्टॉक ट्रेडिंग की बेसिक बातें समझने के लिए अधिक समय और प्रयास की आवश्यकता होती है. भारत में चुने गए सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप में ऐतिहासिक चार्ट, लाइव मार्केट फीड, ग्राहक सहायता चैनल, निवेश युक्तियाँ, जैसी सभी लोकप्रिय सुविधाओं के साथ एक आसान उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस होना चाहिए. इन सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, ट्रेडिंग के लिए कुछ बेहतरीन ऐप जेरोधा काइट, 5पैसा मोबाइल, अपस्टॉक्स , एंजेल ब्रोकिंग मोबाइल और एडलवाइस का उपयोग कर सकते हैं.

  4. क्या ट्रेडिंग सुरक्षित है?

    जी हां,ट्रेडिंग करना सुरक्षित है. बशर्ते, स्टॉक ट्रेडिंग में भाग लेने से पहले आपको मार्केट का एनालिसिस करना होगा अगर आप ट्रेडिंग में अच्छे से शोध करते हैं तो यह हमेशा आपको लाभ देगा. हमेशा तेज़ और लाभदायक ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टॉक मार्केट ऐप का उपयोग कर सकते हैं. वित्तीय सुरक्षा के लिए कभी भी ओटीपी, सीवीवी, कार्ड विवरण और कोई भी पर्सनल डिटेल ऐप से बाहर साझा ना करें.

Conclusion

यहां पर हमने आपको जानकारी दी है भारत में मौजूद 12 से अधिक उन सभी ट्रेडिंग एप्लीकेशन के बारे में जिनकी सहायता से आप आसानी से, सुरक्षित तरीके से और सरल यूजर इंटरफेस के साथ, इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इन सभी प्लेटफार्म को लाखों लोगों ने इस्तेमाल किया है और काफी बढ़िया मुनाफा कमाया है.

दोस्तों अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में आप पहले मार्केट के बारे में एनालिसिस अवश्य कर ले, इसके अलावा ट्रेडिंग करने के लिए समय दें और जब आपको संभावना लगे, उस टाइम पर किसी ट्रस्टेड ब्रांड की सहायता से ही ट्रेंडिंग करें.

डिस्क्लेमर : An investment disclaimer is a statement declaring that there is an inherent risk in investing, and that the party facilitating the investment does not provide any guaranteed return on any investments made.

दोस्तों हम यहां पर किसी भी व्यक्ति को ट्रेडिंग करने की सलाह नहीं दे रही है हमने सिर्फ यहां पर आपको आरबीआई अप्रूव्ड उन सभी एप्लीकेशन की लिस्ट बताई है जो पूरी तरीके से सुरक्षित है यहां पर हमारा मकसद सिर्फ एजुकेशन उद्देश्य हेतु जानकारी देना है.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment

Copy Not Allowed