Axis Bank Neo Credit Card क्या है, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे? Axis Bank Neo Credit Card Details In Hindi

Axis Bank Neo credit card क्या है, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है, इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड को कौन-कौन अप्लाई कर सकता है, नियो क्रेडिट कार्ड के लिए नियम और शर्तें/Eligibility, Documents क्या है, कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है, Axis Bank Neo Credit Card Details In Hindi इत्यादि जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.

वर्तमान समय में कई सारे क्रेडिट कार्ड मार्केट में आ चुके हैं जो अलग-अलग बेनिफिट के साथ आपको कैशबैक ऑफर प्रदान करते हैं. यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और ऑनलाइन भुगतान परपस के लिए ही क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो अब आप एक्सिस बैंक की तरफ से दिए जाने वाले Neo Credit Card का फायदा ले सकते हैं.

यह क्रेडिट कार्ड खास तौर पर उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग जैसे Amazon, Flipkart, Myntra, Bookmyshow, इत्यादि प्लेटफार्म पर करते हैं, ऐसे में आप इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Axis Bank Neo Credit Card क्या है?

Axis Bank NEO Credit Card: एक्सेस बैंक द्वारा दिए जाने वाला एक क्रेडिट कार्ड है जो इंस्टेंट अप्रूवल के साथ क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है, एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड को उन लोगों की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए लॉन्च किया गया है जो अधिकांश ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं,

यह क्रेडिट कार्डऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल जैसे Amazon, Flipkart, Myntra, Bookmyshow, आदि से कई ऑफ़र, कैशबैक लाभ और रिवार्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप इस क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपको बेहतरीन कैशबैक भी दिए जाते हैं. इस क्रेडिट कार्ड का समय पर भुगतान करते हैं तो यह आपके Credit Score को बढ़ाने में भी सहायता करता है.

यदि आप इस क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹500000 तक की लिमिट भी मिल जाती है.

Axis Bank Neo Credit Card Details in Hindi

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.

Card NameNeo Credit Card
Card TypeVISA CARD
Credit Card ApplyOfficial Website, Amazon, Axis Mobile Banking
Card BodyPlastic

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए | How to apply Axis bank Neo Credit card

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड को कई तरीके से आप बनवा सकते हैं, यहां पर हमने कुछ तरीके बताए हैं जिनको फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Axis Bank Neo Credit Card के लिए आवेदन कर पाएंगे. यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट भी अच्छी मिल जाती है.

Visit Bank Branch

अपने नजदीकी एक्सिस बैंक में जाए, बैंक अधिकारी से क्रेडिट कार्ड की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जांच करने के लिए कहे, यदि आप एलिजिबल होते हैं तो तुरंत Pre Approved Credit Card मिल जाती है, और 15 से 20 दिन के अंदर आपके बताए गए एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड को डिलीवर करवा दिया जाता है.

Axis Mobile App

यदि आप एक्सिस बैंक के पहले से कस्टमर है तो तब आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं,

यहां पर आपको कुछ बेसिक्स इंफॉर्मेशन जैसे नाम, पता इंफॉर्मेशन डालनी होगी, क्रेडिट कार्ड अप्रूवल होने तक इंतजार करना होगा, जैसे ही अप्रूवल हो जाता है

आपको वर्चुअल क्रेडिट कार्ड मिल जाता है. फिजिकल आपको डाक के माध्यम से आपके घर पर डिलीवर करवा दिया जाता है.

Amazon APP

Axis Bank Neo Credit Card के लिए आवेदन Amazon App के माध्यम से भी किया जा सकता है जहां पर आपको कैशबैक ऑफर मिलता है यदि आप ऐमेज़ॉन के माध्यम से इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे आपको ₹1000 तक का कैशबैक मिल सकता है.

Official Website

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी किया जा सकता है जहां पर आपको कुछ बेसिक्स इंफॉर्मेशन डालकर इस कार्ड को 5 मिनट से भी कम समय में अपनी एलिजिबिलिटी के हिसाब से क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं.

Shopping Malls

वर्तमान समय में कई सारे शॉपिंग मॉल में भी आपको क्रेडिट कार्ड के कर्मचारी मिल जाते हैं, जो कई तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं,

आप अपने डाक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन करने के बाद एक्सिस बैंक नीयो क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Axis Bank Neo Credit Card Kaise Le Step By Step Process

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करें.

Step 2. अब सर्च बॉक्स में टाइप करें Axis Bank Neo Credit Card.

Step 3. इसके बाद एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 4. क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए Apply Now पर क्लिक करें.

Note: यहां पर आपसे पूछा जाता है कि क्या आप पहले से एक्सिस बैंक के कस्टमर है या नहीं. यदि आप पहले से कस्टमर है तो YES पर क्लिक करें अगर नहीं है तो NO को चुने.

Step 5. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, पिन कोड, एनुअल इनकम इत्यादि इंफॉर्मेशन को भरें.

Step 6. अब NEXT पर क्लिक करें.

Step 7. इसके बाद आपको Personal Details, Professional Details, Contact Details इत्यादि जानकारी भरे.

Step 8. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Verify OTP को डाले.

Step 9. अब आपको अप्रूवल मिलने तक इंतजार करना होगा, इसके बाद बैंक की तरफ से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होती है. फिर आप अपने कार्ड को एक्टिवेट कर पाएंगे.

Note: क्रेडिट कार्ड लेते समय अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें और इसका प्रयोग सही जगह पर करें, अन्यथा आपको कई तरह के चार्जेस देने हो सकते हैं.

Axis Neo Credit Card Eligibiity in Hindi

नियो क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें योग्यता है, यदि आप इन नियम और शर्तों का पालन करेंगे तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.

  1. आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए।
  2. ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक भारत का निवासी या अनिवासी हो सकता है।
  4. आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
  5. कोई इनकम सोर्स होना चाहिए.

Note: बैंक को बिना किसी पूर्व सूचना के समय-समय पर क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मानदंड बदलने का अधिकार है।

Required Documents Details In Hindi

वैसे तो इस क्रेडिट कार्ड में उन्हीं डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जो अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय देने होते हैं, एक्सिस नियो क्रेडिट कार्ड के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.

  1. Filled credit card application form.
  2. A copy of PAN card or Form 60.
  3. Identity proof – PAN, driving license, Aadhaar Card, etc.
  4. Income proof – latest payslips, Form 16, IT return copy, etc.
  5. Residence proof – Passport, Ration Card, electricity bill,
    Aadhaar, etc.
  6. Passport size color photographs of the applicant.

Axis Neo Credit Card Interest Rate

Axis Neo Credit Card के लिए आपको सिर्फ आपको 250RS की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. यदि आप 45 दिनों के अंदर 2500RS रुपए स्पेंड करते हैं तो Joining Fee Rs.250 (Waived off) कर दी जाती है.

इसके अलावा यदि आप Amazon ऐप से इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ₹1000 तक का कैशबैक भी मिल जाता है. यहां पर इंटरेस्ट रेट आवेदक की मौजूदा क्रेडिट लिमिट पर निर्भर करता है

Axis Neo Credit Card Fees And Charges

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.

DetailsMonthly benefits (Rs.)Annual benefits (Rs.)
Amazon Pay Voucher 250
Zomato Pro 3 months subscription 200
Grofers gift voucher 250
1mg Care Plan 6 months subscription 249
Food ordering at Zomato2402880
Utility Bill Payments via Paytm1501800
Grocery shopping at Grofers2503000
Movie spends on Bookmyshow1001200
Online shopping at Myntra1001200
Edge Rewards 100
Total Benefit(Year 1) 11,129
Total Benefit(Year 2 onwards) 10,180
Annual benefits as a percentage of spends* 10%

Axis Bank Neo Credit Card Limit

एक्सिस बैंक नियो कार्ड की क्रेडिट लिमिट बैंक के आधार पर दी जाती है, कार्डधारक को दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट कई कारकों पर आधारित होती है जिसमें क्रेडिट इतिहास, क्रेडिट रिपोर्ट, आपके क्रेडिट स्कोर के साथ-साथ आपके पिछले और चल रहे ऋण शामिल होते हैं। इस क्रेडिट कार्ड में अधिकतम लिमिट ₹5, 00, 000 तक होती है .

एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं

  1. Amazon से वेलकम ऑफर, कैशबैक ऑफर्स, गिफ्ट वाउचर और एंटरटेनमेंट ऑफर्स प्राप्त कर सकते हैं.
  2. ईएमआई सुविधा की पेशकश की जिसमें चुनिंदा उत्पादों पर नो-कॉस्ट ईएमआई शामिल है.
  3. लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी इंश्योरेंस दिया जाता है।
  4. यह कार्ड विभिन्न श्रेणियों जैसे डाइनिंग, मूवी और शॉपिंग में लाइफस्टाइल लाभ प्रदान करने की सुविधा भी देता है.

Axis bank Neo Credit Card Customer Care

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.

नियो क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न उत्तर (FAQ)

Q1. नियो क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने का शुल्क और वार्षिक शुल्क क्या है?

Ans. एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड के लिए शामिल होने पर आपको सिर्फ आपको 250RS की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.

यदि आप 45 दिनों के अंदर 2500RS रुपए स्पेंड करते हैं तो Joining Fee Rs.250 (Waived off) कर दी जाती है. इसके अलावा यहां पर लेट क्रेडिट भुगतान, आंशिक भुगतान इत्यादि पर कुछ चार्ज देने होंगे.

Q2. क्या एक्सिस बैंक एक्सिस नियो कार्ड ग्राहकों के लिए क्रेडिट-मुक्त अवधि प्रदान करता है?

Ans. हां, यहां पर दी जाने वाली ब्याज मुक्त अवधि लेनदेन की तारीख के आधार पर 20 से 50 दिनों तक भिन्न हो सकती है.

Q3. यदि मेरा एक्सिस बैंक नियो कार्ड के गुम हो जाता है तो मैं कैसे रिपोर्ट कर सकता हूं?

Ans. एक्सिस बैंक कार्ड खो जाने की रिपोर्ट करने के लिए 18605005555 या 18604195555 पर डायल करके एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.

Q4. एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड भुगतान ना भरे तो क्या होगा?

Ans. एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्डभुगतान ना करने की स्थिति में सिविल स्कोर खराब हो सकता है इसके अलावा आपको कई अन्य चार्जेस देने हो सकते हैं.

भुगतान न करने पर आप पास नोटिफिकेशन के द्वारा बताया जाएगा कि आपने बिल भुगतान नहीं किया है और आपका बैंक खाता बंद हो सकता है इसके अलावा आपका बिल संख्या पेनकार्ड में जमा हो जाती है.

Q5. Axis Neo credit Card कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

Ans. इस कार्ड को Axis Mobile App, Amazon App और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.यहां पर आपको कुछ पर्सनल जानकारी भरने के बाद एक्टिवेट कर सकते हैं.

Q6. एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड वेलकम किट कितने दिनों में घर पर डिलीवर करवाई जाती है?

Ans. नियो क्रेडिट कार्ड वेलकम किट 15 से 20 दिनों में डाक के माध्यम से घर पर डिलीवर करवाई जाती है. इसे आप Axis Mobile App के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं.

Q7. एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड को किस नाम से जाना जाता है

Ans. इस कार्ड को Amazon Neo Credit Card के नाम से भी जाना जाता है, यदि आप अमेज़न सप्लाई करते हो तो आपको बेहतरीन कैशबैक ऑफर भी मिलता है.

Axis Bank Neo Credit Card Review

इस आर्टिकल मैंने बताया है Axis bank Neo Credit card कैसे बनाए, एक्सिस बैंक न्यू क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, यदि जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि आप online खरीदारी ज्यादा करते है तो आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए apply कर सकते है, इस credit card के जरिये आप Saving कर सकते हो, यहां पर लगभग हर transaction पर Discounts और Offer मिलते है.

Note: इस credit card के लिए आपको 250 रुपये जोइनिंग फी और 250 रुपये सालाना फी देना होता है, यह एक तरह से लोन की तरह ही काम करता है, इसलिए हमेशा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझ कर करें.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment