बंधन बैंक सूचना माइक्रो लोन कैसे लें [सितम्बर 2023]: यदि आप एक महिला है तो ऐसे में आप बंधन बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करके ₹1000 से ₹25000 का लोन तुरंत ले सकती है. बंधन बैंक में यह लोन Suchana Micro loan के नाम से जाना जाता है.
बंधन बैंक द्वारा इस लोन को खास तौर पर महिलाओं को मध्य नजर रखते हुए डिवेलप किया है. इस लोन को आसानी से बिना सिक्योरिटी और बिना गारंटर के लिया जा सकता है.
यदि आप तुरंत महिला ग्रुप लोन लेना चाहती है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है जहां पर हम Bandhan Bank Suchana Micro loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि यह लोन कैसे मिलेगा लोन के लिए कैसे आवेदन करना है स्टेप बाय स्टेप कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं महिलाएं इस लोन को तुरंत कैसे ले सकती है इत्यादि अन्य जानकारी देंगे तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
Bandhan Bank Suchana Micro Loan
बंधन बैंक के द्वारा सूचना माइक्रो लोन दिया जाता है.इस लोन के माध्यम से महिलाएं अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए बंधन बैंक में अपना सेविंग खाता खुलवा कर ₹1000 से ₹25000 की लोन राशि ले सकती है.
इस लोन को यदि आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए लेते हैं तो ऐसे में 10 से 15 महिलाओं का ग्रुप बनाकर भी ले सकती है
यदि आप महिलाओं का ग्रुप बनाकर लोन के लिए आवेदन करेंगी तो यहां पर इंटरेस्ट रेट कम लगेगा और साथ ही लोन को जमा करने के लिए भी समय अधिक दिया जाएगा.
Indusind Bank Microfinance Group Loan महिला ग्रुप लोन कैसे लें
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें
Bandhan Bank Suchana Loan Details In Hindi
बंधन बैंक से सूचना माइक्रो लोन लेने से पहले यहां पर दिए गए ओवरव्यू को पढ़ सकते हैं, जिससे आप यह आइडिया लगा पाएंगे कि आपको लोन लेना चाहिए या फिर नहीं. बंधन बैंक से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आइए बंधन बैंक सूचना माइक्रो लोन, महिला ग्रुप लोन के बारे में जान लेते हैं:
आर्टिकल का नाम | बंधन बैंक सूचना माइक्रो लोन कैसे लें |
लोन का नाम | Bandhan Suchana Loan |
ऋण दाता कंपनी का नाम | Bandhan bank |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन इंटरेस्ट रेट | 9.75% से; 24.70% वार्षिक ब्याज दर से शुरू |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड,इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य. |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन जमा करने के लिए समय | 1 वर्ष तक |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र | 18 वर्ष से 56 वर्ष के बीच |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कितना मिलेगा? | ₹1000 से ₹25000 तक |
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
Suchana Loan – Bandhan Bank (PDF) | CLICK HERE |
ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
बंधन बैंक सूचना लोन का मुख्य उद्देश्य
बंधन बैंक के द्वारा दिए जाने वाले सूचना माइक्रोलोन का मुख्य उद्देश्य सह-स्वामित्व के माध्यम से महिलाओं के साथ व्यवसाय शुरू करने में मदद करना है. महिलाएं बंधन बैंक में सेविंग अकाउंट बनाकर इस ग्रुप लोन की शुरुआत कर सकती हैं.
इस योजना के के अंतर्गत महिलाओं के ग्रुप को ₹1000 से ₹25000 लोन राशि मिल सकती है और इस लोन को जमा करने के लिए 1 वर्ष का समय भी दिया जाएगा. साथ ही लोन पर इंटरेस्ट रेट 17.95% वार्षिक ब्याज दर से देना होगा. यदि आप लोन को समय पर जमा करते हैं तो यह इंटरेस्ट रेट कम हो सकता है.
Mahila Group Loan Kaise Le Apply Online
महिला ग्रुप लोन, Jana Small Finance Bank Group Loan For Women Apply Online
बंधन बैंक सूचना लोन Required documents
यदि आप एक महिला है और अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए बंधन बैंक से महिला ग्रुप लोन का फायदा लेना चाहती है तो ऐसे में आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:
Sr No | Required Documents |
1 | हाथ से भरा हुआ इंडसइंड बैंक का आवेदन फार्म |
2 | 12 से 15 महिलाओं का ग्रुप चाहिए होगा |
3 | आधार कार्ड |
4 | पैन कार्ड |
5 | अधिक लोन प्राप्त करने के लिए 10 से 15 महिलाओं का ग्रुप चाहिए होगा |
6 | इनकम प्रूफ |
7 | फैमिली के साथ एक जॉइंट फोटो. |
8 | ग्रुप फोटो |
9 | पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
10 | बैंक खाता संख्या |
बंधन बैंक सूचना लोन Eligibitity
बंधन बैंक से सूचना माइक्रो लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते बनाए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. यदि आप इन नियमों और शर्तों का पालन करेंगे तो आप आसानी से बंधन बैंक की मदद से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- आवेदक महिला एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
- महिला की उम्र 18 वर्ष से 56 वर्ष के बीच होने चाहिए.
- अधिक लोन प्राप्त करने के 10 से 15 महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी.एक सिंगल महिला भी लोन के लिए आवेदन कर सकती
- लोन आवेदन करने के लिए बंधन बैंक के द्वारा दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म हाथ से भरा हुआ होना चाहिए.
- लोन वेरिफिकेशन के लिए महिला को अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ एक जॉइंट फोटो भी देना होगा.
- लोन लेने के लिए आईडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.
- ऑनलाइन लोन लेने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी.
ध्यान दें: बैंक अपने नियम और शर्तों के अनुसार अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन की मांग कर सकता है इसलिए लोन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बंधन बैंक की ब्रांच में जाए और वहां पर लोन आवेदन करें.
बंधन बैंक सूचना लोन Interest rate
बंधन बैंक से महिला ग्रुप लोन ब्याज दर 19.45% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है बंधन बैंक द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने, नए स्टार्टअप को शुरू करने, छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन लिया जा सकता है.
ध्यान देने योग्य बातें
बंधन बैंक से महिला सूचना लोन लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि बाद में लोन लेने पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.
Minimum loan amount | Rs1,000 |
Maximum loan amount | Rs.25,000 |
Loan tenure | Up to 1 year |
Rate of interest | 19.45% p.a. |
I Need 3000 Rupees Loan Urgently
I Need 2000 Rupees Loan Urgently
I Need 50000 Rupees Loan Urgently
बंधन बैंक सूचना लोन कैसे ले
बंधन बैंक सूचना लोन के लिए आवेदन अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
Step1. सबसे पहले बंधन बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
Step2. अब होमपेज से Bussiness Menu पर क्लिक करें
Step3. अब इसके बाद Loan for small bussiness पर क्लिक करें
Step4. इसके बाद स्माल बिज़नस सेक्शन से Micro Loans को चुने.
Step5. इसके बाद स्मॉल बिजनेस होम पेज से Talk to us पर क्लिक करें.
Step6. अब यहां पर बंधन बैंक के कस्टमर केयर के नंबर दिखाई देंगे.
Step7. इसके बाद Get a callback बटन पर क्लिक करें.
Step8. अब अपना नाम दर्ज करें.
Step9. इसके बाद कुछ समय इंतजार करें बंधन बैंक की तरफ से एक कॉल बैक किया जाएगा जिसमें आप से कंफर्मेशन किया जाएगा कि आपने लोन के लिए आवेदन किया है या फिर नहीं.
Step10. अब बंधन बैंक की तरफ से एक एक्जीक्यूटिव आपके घर पर आएगा और आपके ग्रुप के सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगा.
Step11. जैसे ही सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएंगे इसके बाद 7 दिनों के अंतर्गत आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
Note: ऑफलाइन भी आप अपने नजदीकी बंधन बैंक से अपने अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा कर महिला लोन प्राप्त कर सकते हैं. हमारी राय माने तो आप अपने नजदीकी ब्रांच से ही लोन ले क्योंकि ऑनलाइन लोन लेने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Bandhan Bank Loan For Ladies Contact Number
बंधन बैंक सूचना लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है या फिर आपको किसी प्रकार का डाउट उत्पन्न होता है जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर सर्विस का फायदा ले सकते हैं यहां पर आवेदक की सभी समस्याओं का हल किया जाता है.
Call US: 1800-258-8181, 033-4409-9090
Faq – Bandhan Bank Loan For Ladies
-
Q क्या बंधन बैंक से बिना ग्रुप के लोन मिल सकता है
Ans. हां,बंधन बैंक से बिना ग्रुप बनाए भी लोन ले सकते हैं लेकिन लोन को लेने के लिए क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के साथ-साथ आपका बंधन बैंक में खाता भी होना चाहिए.
-
Q. महिला ग्रुप लोन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?
Ans. महिला ग्रुप लोन का इस्तेमाल नए स्टार्टअप को शुरू करने,छोटे बिजनेस को शुरू करने,पर्सनल जरूरतों के लिए, दैनिक खर्चों के लिए,अपने छोटे-मोटे काम को पूरा करने के लिए ले सकते हैं.
-
Q. बंधन बैंक से एक महिला भी लोन ले सकती है
Ans. यदि बंधन बैंक में महिला का बैंक खाता है तो वह लोन के लिए आवेदन कर सकती है.
-
Q. महिला ग्रुप लोन के लिए गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी
Ans. बंधन बैंक के द्वारा महिला ग्रुप लोन लेने पर गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती, क्योंकि आपके ग्रुप की महिला ही गारंटर होती है.
My Opnion
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो हाल ही में हमने बंधन बैंक से सूचना महिला लोन के लिए आवेदन किया था हमें लोन बंधन बैंक से तुरंत मिल गया लोन लेने के लिए हमने ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट को सबमिट किया था और फिर हमें 1 हफ्ते के अंदर लोन राशि हमारे बैंक खाते में आ गई .
सबसे अच्छी बात हमें यह देखने को मिली कि इस लोन को आप मासिक किस्तों में भर सकते हैं और यदि बाद में भी आपको जरूरत पड़ जाए तो फिर आप बंधन बैंक की मदद से पर्सनल लोन ₹30000 से लेकर ₹1000000 तक का लिया जा सकता है.
Disclaimer इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सिर्फ जानकारी दे रहे हैं.लोन के लिए आवेदन करना या फिर ना करना यह आपकी खुद की चॉइस है, हम यहां पर किसी भी तरीके से लोन देने की सुविधा नहीं देते बल्कि लोन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं.
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए हेल्प ही रही होगी जहां पर हमने आपको बंधन बैंक के द्वारा दिए जाने वाले महिला सूचना लोन के बारे में जानकारी दी है जिसके माध्यम से महिलाएं अपने बिजनेस को शुरू करने इत्यादि अन्य कार्यों के लिए लोन ले सकती है.
यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकती है, वहां पर भी हम हर रोज फाइनेंस रिलेटेड जानकारी देते रहते हैं.हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |