डेयरी फार्म बिजनेस लोन कैसे ले? सरकारी योजना से करे आवेदन, जाने ब्याज दर और योग्यता

डेयरी फार्म बिजनेस लोन कैसे ले 2024: जिस देश में हम रहते हैं उस देश का नाम भारत है और भारत एक विकासशील देश है, जहां पर आधे से ज्यादा जनसंख्या ग्रामीण इलाको से संबंधित है. यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो आपके पास जाहिर है गाय, भैंस जरूर होगी.

कई बार ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में एक ख्याल जरूर आता है कि क्या हमें लोन मिल सकता है.

लोन ले भी तो किस आधार पर ले. क्योंकि बैंक से लोन लेने पर हमें कुछ बैंकों में गारंटी के तौर पर कुछ जमा करना पड़ता है, जिसके बदले में वह हमें लोन दे सके. कई लोग तो बैंकों से लोन लेने पर कतराते हैं

dairy farm business loan kaise le complete process

आज के आर्टिकल में हम आपको ये बताएंगे कि कैसे आप डेयरी फार्म लोन ले सकते हैं, वर्तमान समय में सरकार द्वारा कौन कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत आपको गाय, भैंस पर लोन मिल पाएगा.

डेयरी फार्म बिजनेस क्या होता है आपको डेयरी फार्म को शुरू करने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता पड़ेगी इसे जुडी सभी जानकारियां मिलेगी जैसे कि आपको कितना लोन मिल सकता है,

लोन के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और किन-किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी. इसके अलावा हम आपको Dairy Loan Apply करना भी बताएंगे.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

डेयरी फार्म बिजनेस लोन क्या है?

dairy-farm-business-loan-kya-hai

आजकल डेयरी फार्म बिज़नेस एक तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस बनता जा रहा है और बहुत सारे लोग इस बिजनेस को कर रहे है और वे इससे बहुत अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं,

यह व्यवसाय वर्तमान समय में लगभग 30 से 35 फीसदी के हिसाब से बढ़ रहा है और दिनों दिन इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है.

आपने लोगडाउन के समय में देखा होगा कि सभी व्यवसाय बंद थे लेकिन दूध और इससे जुड़े कामों को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. क्योंकि दूध एक मात्र ऐसा पदार्थ है जो सभी भारतीय की मूल जरूरत का हिस्सा है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े फैसले किए है.

इसे पढ़े > मुर्गी पालन लोन कैसे ले?

I Need 3000 Rupees Loan Urgently

True Balance App Se Loan Kaise Le

I Need 2000 Rupees Loan Urgently

I Need 50000 Rupees Loan Urgently

डेयरी फार्म लोन वह होता है जिसमें आप गाय, भैंस, भेड़, बकरी के आधार पर बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी से उधार पर लोन लेने की प्रक्रिया को ही डेयरी फार्म लोन कहां जाता है.

डेयरी फार्म बिजनेस लोन के लिए ऐसे करे आवेदन

डेयरी फार्म लोन को सरकार की कई सारी योजनाएं प्रदान करती है इसके तहत आप इस लोन को अपने नजदीकी बैंको और फाइनेंस कंपनी के द्वारा ले सकते हैं. पोल्ट्री फार्म लोन को सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों उपलब्ध करवाती है जिसे कि आप अपने कारोबार को शुरू कर सकते हैं.

डेयरी फार्म लोन को लेने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तभी आप इस लोन को ले पाएंगे.

Step 1. सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाएं.

Step 2. लोन को अप्लाई करने के लिए आवेदन पत्र ले.

Step 3. जरुरी डॉक्युमेंट्स के साथ self attested करे.

Step 4. लोन की जानकारी के लिए बैंक मैनेजर से बात करें.

Step 5. अपनी फर्म की बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को Submit करें और अपने काम को भविष्य में बढ़ाने की रिपोर्ट के बारे में बताएं.

ध्यान रहे: लोन को लेने से पहले अपनी सभी जानकारियां अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है और लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.

Step 6. बैंक आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स, फॉर्म रिपोर्ट आदि अन्य को Verify करेगा.

Step 7. लोन अप्रूव्ड होने में कुछ दिन लग सकते हैं तो आपको इंतजार करना है या फिर आपको बैंक मैनेजर से कांटेक्ट करना है.

Step 8. जैसे ही लोन को स्वीकृति मिल जाती है तो लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

इसे पढ़े >बकरी पालन लोन कैसे लें

HDFC बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

डेयरी फार्म शुरु करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

डेयरी फार्म लोन लेने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता होना चाहिए यदि हमें लोन से जुड़ी जानकारी के बारे में पता होगा तो हमारा लोन रिजेक्ट नहीं हो पाएगा और यदि आप इन जानकारी को पूरा करने में सक्षम नहीं है, तो आपका लोन अस्वीकार किया जा सकता है.

डेयरी फार्म बिजनेस लोन लेने की योग्यता

dairy-farm-business-loan-yogyata

आयु: आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए

पशु: डेयरी फार्म लोन लेने के लिए कम से कम 2 पशुओं का होना आवश्यक है. गाय का 7 लीटर और भैंस का 8 लीटर दूध देना भी आवश्यक माना जाता है। क्योंकि बैंक उन्हीं आवेदकों को लोन की स्वीकृति देता है, जिनकी भैंस 8 लीटर से अधिक दूध देती हैं.

जमीन: इस लोन के लिए पांच पशुओं के लिए आपके पास 0.25 एकड़ जमीन पशुओं के चारागाह के लिए उपलब्ध होनी चाहिए. यदि आपके पास जमीन नहीं है, तो आप किसी की जमीन किराए पर लेकर बैंक से एग्रीमेंट के तौर पर भी लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

ऐड्रेस प्रूफ: जिस क्षेत्र में आप डेरी लगाना चाहते हैं उस क्षेत्र का आपके पास मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.

दस्तावेज: आपके पास लोन से जुड़े दस्तावेज जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, रिपोर्ट आदि अनिवार्य है

नोट: यदि आप उपरोक्त बताई गई जानकारी के हिसाब से एलिजिबल है तो आप किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर डेयरी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यदि बैंक आपके द्वारा बताई गई जानकारी को सत्यापित कर देता है तो आप अपने बैंक खाते में पैसों को प्राप्त कर सकते हैं

इसे पढ़े > मछली पालन लोन कैसे ले

पेटीम से बिज़नेस लोन कैसे ले

डेयरी फार्म बिजनेस लोन डॉक्यूमेंट

dairy-farm-business-loan-document

डेयरी फार्म लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे

डेयरी फार्म लोन (Dairy Farm) लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है. इन दस्तावेज का प्रयोग करके आप अपने व्यवसाय को शुरु करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं.

जो निम्न प्रकार है

  1. पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि.
  2. एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, वोटर id कार्ड इत्यादि.
  3. डेयरी फार्म की बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  4. पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  5. पासपोर्ट साइज फोटो (Latest)

Sbi e-mudra लोन के लिए आवेदन कैसे करें

मुर्गी पालन लोन कैसे ले?

Dairy Farm Loan: Fees And Charges

ParticularsApplicable charges
Pocessing chargersUp to 2% of corpus + taxes
Bounce ChargesUp to 3000
Interest Rate17% p.a.
Default Penality2% p.m.
Document processing chargesRS 2000 + taxes
Outstation collection chargesN.A.

डेयरी लोन की विशेषताएं

  1. ब्याज दर: प्रत्येक लोन संस्थान में अलग-अलग है और आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर करती है
  2. लोन राशि: प्रोजेक्ट और व्यावसायिक आवश्यकताओं के आधार पर निर्भर करती है
  3. प्रोजेक्ट कॉस्ट: 85% तक लोन संस्थान द्वारा फाइनेंस किया जाता है
  4. भुगतान अवधि: 7 साल तक लोन जमा कर सकते हैं
  5. लोन को पशुओं की खरीद, वाहनों, स्टोरेज सुविधाओं, रेफ्रिजरेटर, मिल्क कलेक्शनआदि जैसे उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है
  6. आसान लोन प्रक्रिया और कम कागजी कार्यवाही पर लोन मिल जाता है
  7. इंस्टेंट लोन स्वीकृति और तुरंत ट्रान्सफर कर सकते हैं.

इसे पढ़िए > गाय भैंस पर लोन कैसे मिलेगा

डेयरी फार्म लोन के लिए योजनाएं

डेयरी फार्म के लिए लोन सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत लिया जा सकता है इस लोन को आप अपनी की बैंकों से संपर्क करके लोन के लिए अब कर सकते हैं.

वर्तमान समय में सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ आप घर बैठे उठा सकते हैं.

डेयरी फार्मिंग योजना 2024

डेयरी फार्मिंग योजना 2021 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार लोगो को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जायेगा और और लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाई जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत देश में दूध के उत्पादन के लिए डेयरी फार्म की स्थापना को बढ़ावा दिया जायेगा ।

दूध उत्पादन से लेकर गाय या भैंसों की देखरेख, गायों की रक्षा के लिए, घी निर्माण आदि सब कुछ मशीन-आधारित होगा। देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस नाबार्ड योजना 2021 का लाभ उठाना चाहते है

वे इस योजना के अंतर्गत National Bank For Agriculture And Rural Development Nabard की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

Nabard Scheme 2024 New Update

देश के किसानों और से जुड़े व्यवसायियों को राहत पहुंचाने के लिए देश की वित् मंत्री निर्मल सीतारमण जी ने नाबार्ड योजना के अंतर्गत नई घोषणा की है | वित् मंत्री जी ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को 30,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पुनर्वित्त मदद देने का फैसला किया है जो नाबार्ड योजना के अंतर्गत आता है

सरकार द्वारा 90 हजार करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिया है. इस योजना के तहत यह पैसा कोऑपरेटिव बैक्स के जरिए सरकारों को दिया जाएगा। इसका फायदा देश के 3 करोड़ से भी ज्यादा ग्रामीण किसानों को दिया जायेगा.

नाबार्ड डेयरी योजना 2024 बैंक सब्सिडी

नाबार्ड डेयरी योजना 2021 के तहत आप दुग्ध उत्पाद की प्रोसेसिंग के लिए उपकरण खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप इस तरह की मशीन खरीदते हैं और उसकी कीमत 13.20 लाख रुपये है तो आपको इस पर 25 फीसदी (3.30 लाख रुपये) की कैपिटल सब्सिडी मिल सकती है.

डेयरी विकास योजना के तहत दुग्ध उत्पाद (मिल्‍क प्रोडक्‍ट) बनाने की यूनिट शुरू करने के लिए भी सब्सिडी दी जाती है.

अगर आप एससी/एसटी कैटेगरी से आते हैं तो आपको इसके लिए 4.40 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है.

यदि आप पांच गायों के तहत डेयरी शुरू करना चाहते हैं तो, आपको उनकी लागत का सबूत देना होगा। जिसके अंतर्गत सरकार 50% सब्सिडी प्रदान करेगी, किसानों को 50% अलग-अलग किस्तों में बैंक को भुगतान करना होगा.

नाबार्ड के डीडीएम ने कहा कि इस योजना में, ऋण राशि बैंक द्वारा अनुमोदित की जाएगी और 25% लाभार्थी द्वारा जाएगी। इस योजना से लाभ प्राप्त करने में रुचि रखने वाले व्यक्ति सीधे बैंक से संपर्क कर सकते हैं.

इसे पढ़िए स्टार्ट-अप बिज़नेस लोन कैसे लिया जाता है

डेयरी लोन कौन-कौन ले सकता है

नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना के लिए कौन-कौन लाभ ले सकता है

  1. किसान
  2. उद्यमी
  3. गैर सरकारी संगठन
  4. संगठित समूह
  5. कंपनियां
  6. असंगठित क्षेत्र

Dairy Loan कौन देता है

Nabard Dairy Farming Yojana के अंतर्गत लोन देने वाली संस्थाएं, Dairy Farm Loan ऑफर करने वाले प्रमुख बैंक और NBFC, डेयरी फार्म (Dairy Farming) बिजनेस लोन को क्षेत्रीय बैंक, व्यवसायिक बैंक, राज्य सहकारी बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, अन्य संस्थान जो नाबार्ड से पुनर्वित्त के लिए पात्र हैं.

यहां पर हमने कुछ बैंकों के नाम बताए है जिनकी सहायता से आप लोन ले सकते हैं और आप इन बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं.

  • SBI – डेयरी फार्म बिज़नेस लोन – PMMY के तहत मुद्रा लोन : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पीएनबी डेयरी फार्म लोन – पंजाब नैशनल बैंक
  • फेडरल बैंक डेयरी फार्म योजना
  • बैंक ऑफ इंडिया डेयरी फार्म योजना
  • केनरा बैंक डेयरी फार्म योजना
  • बैंक ऑफ बड़ौदा डेयरी फार्म योजना
  • Hdfc बैंक डेयरी फार्म योजना
  • Icici बैंक डेयरी फार्म योजना

नोट: ऊपर बताए गए बैंक आरबीआई के पूर्ण विवेकाधिकार पर निर्भर करते हैं। इन बैंकों के इंटरेस्ट रेट, समय, प्रोसेसिंग फीस व जीएसटी को जरुर ध्यान पूर्वक चेक कर ले.

डेयरी फार्म बिज़नेस लोन की अधिक जानकारी के लिए आप इन बैंकों की नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं.

डेयरी फार्म बिज़नेस लोन के लिए Customer Care No

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

Helpline Number- 022-26539895/96/99

Email Id- [email protected]

इसे भी पढ़िए SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें

डेयरी फार्म लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. पशुपालन लोन कैसे मिलता है?

Ans. पशुपालन लोन को अपने नजदीकी बैंकों और ऑनलाइन National Bank For Agriculture And Rural Development Nabard की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

Q2. गाय भैंस पर लोन कैसे मिलता है?

Ans. भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली गाय भैंस लोन योजना के अंतर्गत आप इस लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इस लोन को लेने के लिए आप अपने नजदीकी पशु अस्पताल में जाकर सकते हैं

Q3. डेयरी फार्म खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans. डेरी फार्म खोलने के लिए के पास निश्चित जमीन और आपके पास 5 पशुओं से अधिक गाय भैंस होने चाहिए और आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड बिजनेस रिपोर्ट ऐड्रेस प्रूफ आदि होने चाहिए.

Q4. डेयरी फार्म खोलने के लिए लोन कहाँ से मिलेगा?

Ans. इस लोन को आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत अपनी नजदीकी बैंकों से संपर्क करके ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आप अपने क्षेत्रीय एग्रीकल्चर की वेबसाइट से अप्लाई कर पाएंगे.

Q5. डेयरी फार्म लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

Ans. डेयरी फार्मिंग लोन को जमा करने के लिए 7 वर्ष की अवधि दी जाती है इसे आप मासिक किस्तों में या फिर साप्ताहिक किस्तों में जमा कर सकते हैं

Q6. डेयरी फार्म लोन पर ग्रेस (मोराटोरियम) अवधि कितनी है?

Ans. यह लोन पर दी जाने वाली ग्रेस (मोराटोरियम) अवधि लोन संस्थान पर निर्भर करती है।

Q7. कौन सा बैंक / लोन संस्थान डेयरी फार्म लोन देता है?

Ans. डेयरी फार्म लोन देने वाले विभिन्न लोन संस्थान हैं जिनमें SBI – डेयरी फार्म बिज़नेस लोन – PMMY के तहत मुद्रा लोन : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, ग्रामीण बैंक, आदि शामिल हैं।

Q8. क्या डेयरी फार्म लोन (Dairy Farm Loan) लेने के लिए कोलेटरल या सुरक्षा की आवश्यकता है?

Ans. हां, अधिकांश लोन संस्थानों द्वारा डेयरी लोन फॉर्म के लिए कोलेटरल या सुरक्षा आवश्यक है।

Q9. क्या मुझे डेयरी फार्मिंग के लिए मुद्रा लोन मिल सकता है?

Ans. हां, आप डेयरी फार्मिंग के लिए मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि इसका का उद्देश्य इनकम जनरेट करना है।

Q10. एक भैंस पर कितना लोन मिल सकता है?

Ans. एक भैंस पर सरकार द्वारा लगभग ₹40800 का लोन मिल सकता है, वहीं अगर बात की जाए भैंस पालन करने के लिए ₹60500 का लोन दिया जा सकता है.

Dairy Loan Review/Conclusion

ऊपर बताई गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी क्योंकि यह जानकारी बहुत ज्यादा रिसर्च के बाद दी गई है जिसमें हमने आपको बताया है कैसे आप डेयरी फार्म लोन ले सकते हैं, डेयरी फार्म को कैसे शुरु कर सकते हैं, बैंक कितना लोन दे सकता है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment