YES BANK Zero balance account opening online, Yes Bank online Saving Account Opening
यस बैंक सेविंग अकाउंट : यस बैंक सबसे बेहतर सेवाओं के साथ डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है. अगर आप अपना एक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं ऐसे में आप Yes Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से इस बैंक में बैंक खाता खोल सकते हैं.
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से अभी मैं आपको जानकारी देने वाला हूं कि कैसे आप स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से यस बैंक में अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करेंगे, अकाउंट ओपनिंग करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं.
यस बैंक कैसा बैंक है, क्या यस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना सुरक्षित है, यस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर कितने रुपए मेंटेन करने होंगे इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी. बस आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.
यस बैंक के बारे में जानकारी
यस बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का भारतीय बैंक है.इस बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है. इस बैंक की स्थापना 2004 में राना कपूर और अशोक कपूर ने की थी.
यस बैंक अपने कस्टमरों को कई तरह की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है जिसमें से रिटेल बैंकिंग और एसेट मैनेजमेंट सर्विस शामिल है.
इसके अलावा यह बैंक कॉरपोरेटिव बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है. यह बैंक अपने डिजिटल सेविंग अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन इत्यादि के लिए भी काफी ज्यादा पॉपुलर है.
2020 में अत्यधिक खराब लोन के मामले के पतन से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे अपने नियंत्रण में लिया है.
आरबीआई ने इसके बाद बोर्ड में भी पुनर्गठन किया और भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी और उप प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार को यस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया.
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी अध्यक्ष सुनील मेहता को यस बैंक का सदस्य बनाया.
5 जुलाई 2020 से यस बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सहयोगी है जिसकी कंपनी में 30% हिस्सेदारी है.
वर्तमान समय में यस बैंक की 1000 से भी अधिक बैंक शाखाएं और 1800 से भी अधिक एटीएम मौजूद है.
यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और DICGC के द्वारा अप्रूव्ड भी किया गया है.
Yes Bank Savings Account Details
Bank name | Yes Bank |
Bank type | Private |
Headquarter | Mumbai, India |
Total branches | 1000 plus |
Total atm | 1800 plus |
Account opening | online, offline |
यस बैंक में अकाउंट कैसे खोले (How to Open Account in Yes Bank)
यस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है अगर आप अपना सेविंग अकाउंट यस बैंक में ओपन करना चाहते हैं ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.
Step 1➤ यस बैंक में Saving Account ओपन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ इसके बाद वेबसाइट पर आपको Open Saving Account ओपनिंग करने का एक विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको कई तरह के अकाउंट देखने को मिल जाएंगे अब आपको यहां से Yes Digital Savings Account पर क्लिक कर लेना है.
Step 4➤ इसके बाद Open your Yes Digital Savings Account पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां से आप को OPEN Saving Account को सेलेक्ट कर लेना है.
Step 6➤ इसके बाद आपके मोबाइल की लोकेशन की परमिशन ली जाएगी जिसके लिए आप while using the app पर क्लिक करें.
Step 7➤ इसके बाद अपना Mobile Number और Captcha Code एंटर करें.
Step 8➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 9➤ अब आपको अपना Email Id एंटर कर लेना है और फिर वेरीफाई ईमेल पर क्लिक करें.
Step 10➤ इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक मेल भेजा जाएगा, मेल में आपको Click Here बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 11➤ इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और फिर टर्म्स ऑफ कंडीशन बॉक्स पर क्लिक करके Verify पर क्लिक करें.
Step 13➤ इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 14➤ इसके बाद Declaration form आएगा यहां पर मांगी गई जानकारी पर checkbox पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 15➤ अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको KYC type से Full KYC को सेलेक्ट कर लेना है और इसके बाद Account type को सिलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करें.
Step 16➤ इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पॉपअप आएगा जहां पर ₹10000 मेंटेन करने के बारे में जानकारी दी जाएगी अब आपको OK पर क्लिक कर लेना है.
Step 17➤ इसके बाद आपके आधार कार्ड से डाटा कैप्चर कर लिया जाता है जहां पर आपकी बेसिक जानकारी मिल जाएगी.
Step 18➤ इसके बाद अपनी कुछ पर्सनल जानकारी एंटर करें जैसे
► Father’s Name
► Mother’s Name
► Name of debit card
► Place of birth
► Phone number
Step 19➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 20➤ इसके बाद आपको अपनी NOMINEE DETAILS को भर लेना है.
Step 21➤ इसके बाद अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस को एंटर करें और फिर अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट करें.
Step 22➤ इसके बाद आपको अपनी कुछ अन्य जानकारी को सबमिट करना है जैसे:
► Marital Status
► Resident Type
► Education Qualifications
► Occupation Type
► Source of Fund
► Annual income
Step 23➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 24➤ इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करें.
Step 25➤ इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP भेजा जाता है, उस ओटीपी को वेरीफाई करें.
Step 26➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, आईएफएससी कोड,ब्रांच नेम इत्यादि अन्ना के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
Step 27➤ फाइनली अब आपको बस इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी करनी होगी केवाईसी करने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं.
YES Bank video KYC
यस बैंक में वीडियो केवाईसी करना बेहद आसान है. अपने अकाउंट की केवाईसी करने के लिए आप निम्नलिखित आपको फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ यस बैंक में वीडियो केवाईसी करने के लिए Complete Video KYC ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
Step 2➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, अब आपको अपना Mobile Number एंटर कर लेना है.
Step 3➤ इसके बाद कैप्चा कोड को एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Join For Video KYC Now पर क्लिक करें.
Step 6➤ इसके बाद आपको अपनी लोकेशन,कैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन को Allow कर देना है.
Step 7➤ वीडियो केवाईसी होने के लिए कुछ प्रोसेसिंग होना स्टार्ट हो जाती है.
Step 8➤ कुछ समय बाद यस बैंक का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा.
Step 9➤ अब आपको अपनी एक फोटो लाइव कैप्चर करनी होगी.
Step 10➤ इसके अलावा आपको एक सिग्नेचर और पैन कार्ड की फोटो को कैप्चर कराना होगा.
Step 11➤ इसके बाद आपके अकाउंट की सक्सेसफुल केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी.
Step 12➤ इसके बाद आपके सामने अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और आपके एड्रेस की डिटेल देखने को मिल जाएगी.
इस तरीके से आप आसानी से यस बैंक में वीडियो केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं.
इसे पढ़िए कोटक 811 जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे
इसे पढ़िए बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
जरूरी दस्तावेज
यस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए:
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. आधार लिंक मोबाइल नंबर
4. एक स्मार्टफोन
5. इंटरनेट कनेक्शन
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
यस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा:
1. सबसे पहले तो आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
2. ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए.
3. आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
4. यस बैंक में कई तरह के अकाउंट मिलते हैं जहां पर आपको ₹10000 से लेकर ₹25000 तक बैलेंस मेंटेन करने होते हैं अब अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी एक बैंक अकाउंट चुन सकते हैं
5. यस बैंक में आप अपना एक बेसिक स्मॉल सेविंग अकाउंट एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. अगर आपके पास में एड्रेस प्रूफ और आईडेंटी प्रूफ मौजूद है तो इस बैंक में आप आसानी से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
यस बैंक में खाते के प्रकार (Account Types in Yes Bank)
यस बैंक अपनी बैंकिंग सेवाओं के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है यह बैंक आपको बेस्ट सेवाएं प्रदान करता है. यस बैंक में आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है.यहां पर आपको कई तरह के अकाउंट देखने को मिल जाते हैं. नीचे दी गई सारणी से आप इसके बारे में पता कर सकते हैं:
1. | YES RESPECT PROSPERITY |
2. | YES PROSPERITY – PRO MAX |
3. | YES DIGITAL SAVINGS ACCOUNT |
4. | WOMEN SAVINGS ACCOUNT |
5. | REGULAR SAVINGS ACCOUNT |
6. | SENIOR CITIZEN SAVINGS ACCOUNT |
7. | MY FIRST YES |
8. | SAVINGS VALUE |
9. | Yes bank PRADHAN MANTRI JAN-DHAN YOJANA |
नोट : यस बैंक और भी कई तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन ही ओपन कर सकते हैं.
YES Bank Savings Account minimum balance
यस बैंक में सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बैंक लोकेशन के अनुसार तय किया जाता है, आप को न्यूनतम बैलेंस इस प्रकार से मेंटेन करना होगा.
व्यक्ति | मंथली एवरेज बैलेंस |
Senior citizen | ₹2500 से लेकर ₹5000 तक मेंटेन करना होगा |
Selected location | ₹10000 से लेकर ₹25000 तक मेंटेन करना होगा. |
Minor | ₹1000 से लेकर ₹5000 तक मेंटेन करना होगा |
ध्यान दें : अगर लोकेशन ग्रामीण इलाके में है तो ऐसे में आपको बैंक खाते में कम पैसे मेंटेन करने होंगे और वही शहरी या मेट्रो सिटी में ब्रांच होने पर आपको ₹10000 मेंटेन करने होंगे.
यस बैंक में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Offline Account in Yes Bank)
यस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का सबसे आसान तरीका ऑफलाइन ब्रांच में जाकर अकाउंट ओपन कराना है अपना ऑफलाइन ब्रांच में अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1➤ सबसे पहले अपने नजदीकी Yes Bank की ब्रांच में जाए.
Step 2➤बैंक में मौजूद मैनेजर से New Saving Account ओपनिंग करने के बारे में कहे.
Step 3➤बैंक में मौजूद अधिकारी आपको सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का एक Application form दे देगा.
Step 4➤अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल को सही-सही भरे.
Step 5➤इसके बाद अपने आधार कार्ड,पैन कार्ड और फोटो को अटेस्टेड करके ब्रांच में जमा कर दें.
Step 6➤अब आपको इस बैंक खाते में कुछ पैसे जमा करने होंगे,
Step 7➤यदि आप एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो ऐसे में भी आप ₹1000 इस बैंक खाते मैं जमा कर सकते हैं. इसके अलावा मिनिमम बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक खाते में पैसों को जमा करने का फॉर्म भरेंगे.
इसके बाद आपको पैसे जमा कर देने हैं
Step 8➤इसके बाद आपके बैंक खाते की केवाईसी की जाएगी केवाईसी हो जाने के बाद आपको एटीएम कार्ड चेक बुक और पासबुक सभी चीजें प्रोवाइड करवा दी जाएगी इस प्रकार से आप आसानी से यस बैंक में अपना ऑफलाइन ब्रांच में जाकर से भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Yes Bank savings account interest rate
अगर आपने सेविंग अकाउंट येस बैंक में ओपन किया है तो यहां पर इंटरेस्ट रेट आपको 3% से लेकर 4% तक मिल सकता है यह आपके द्वारा जमा किए गए पैसे पर निर्भर किया जाएगा.
इसे पढ़िए एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
इसे पढ़िए फेडरल बैंक अकाउंट ओपन
बेनिफिट्स ऑफ फीचर्स
1. यस बैंक अपने बेनिफिट और फीचर्स के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यह बैंक का आपको 100 से भी अधिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है जिसका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है.
2. यस बैंक आपको मिनिमम बैलेंस ₹5000 से लेकर ₹25000 तक के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है.
3. अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप ऐसे में इस बैंक में अपना एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं.
4. अकाउंट ओपन करने के बाद आपको सभी सुविधाएं दी जाती है जैसे इंटरनेट बैंकिंग चेक बुक मोबाइल बैंकिंग डेबिट कार्ड इत्यादि अन्य.
5. इस बैंक खाते से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने या फिर किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए इस बैंक का उपयोग कर सकते हैं.
6. ऑनलाइन इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने के लिए आप इस बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
7. यह बैंक आपको 24 घंटे से ट्रांसफर करने की सुविधा भी देता है.
8. आप ऑनलाइन किसी भी समय अपने बैंक खाते को अपने मोबाइल से ही खोल सकते हैं.
9. यस बैंक से अकाउंट ओपन करने पर पेपरलेस प्रोसेस है जहां पर आपको किसी भी तरीके से ब्रांच में डॉक्यूमेंट सबमिट करने की भी आवश्यकता नहीं है.
10. यह बैंक आपको पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है.
11. आप यस बैंक की ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड की डिटेल इत्यादि अन्य चेक कर सकते हैं.
वैसे दोस्तों यस बैंक कई सारे बेनिफिट के साथ आता है,सभी सुविधाओं के बारे में बताने पर यह आर्टिकल काफी लंबा हो सकता है.
Faq : यस बैंक में खाता कैसे खोलें?
-
यस बैंक में खाता कैसे खोलें?
यस बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खाता खोला जा सकता है अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है.
-
यस बैंक में खाता खोलने पर क्या-क्या लगता है?
यस बैंक में खाता खोलने पर आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर लगता है इसके अलावा ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाता है.
-
यस बैंक में कौन-कौन खाता खोल सकते हैं?
यस बैंक में हर भारतीय खाता खोल सकते हैं जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उसके पास में एड्रेस प्रूफ और आइडेंटी प्रूफ मौजूद है.
-
यस बैंक में अकाउंट ओपन करने पर क्या-क्या मिलता है?
यस बैंक में अकाउंट ओपन करने पर पासबुक डेबिट कार्ड चेक बुक मिलती है.
-
यस बैंक में खाता कितने से खुलता है?
यस बैंक में खाता ₹10000 से खुलता है.कई बार ऑफर के चलते यह बैंक आपको एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की सुविधा भी दे देता है.
-
यस बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
यस बैंक का अकाउंट नंबर चेक करने के लिए आप पासबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद येस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन से भी अपने अकाउंट का स्टेटस देख सकते हैं.चेक बुक पर भी आपको अकाउंट नंबर देखने को मिल जाएगा.
-
YES BANK Savings Account online
यस बैंक में सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे और वहां पर आप Open Saving Account ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं अकाउंट ओपन करने के बाद आपको डेबिट कार्ड चेक बुक जैसी सुविधाएं भी मिलेगी इसके अलावा इस बैंक खाते से आप ऑनलाइन रिचार्ज बिल पेमेंट करने के लिए यूज कर सकते हैं.
-
यस बैंक कौन चला रहा है?
यस बैंक भारत का एक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है इस बैंक की स्थापना 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने की थी. यह मुख्य रूप से कॉरपोरेट बैंक के रूप में, रिटेल बैंकिंग के तौर पर अपनी सुविधाएं प्रदान करता है.
-
यस बैंक में किसकी हिस्सेदारी है?
2020 के बाद से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस बैंक में अपनी 30% हिस्सेदारी के साथ अहम भूमिका निभा रहा है.
-
क्या यस बैंक गवर्नमेंट बैंक है
जी नहीं, यस बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा वाणिज्य बैंक के तौर पर मान्यता मिली हुई है.
-
क्या यस बैंक सुरक्षित है?
जी हां ,यस बैंक बिल्कुल सुरक्षित है. वर्तमान समय में इस बैंक में 30% से भी अधिक हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारी भी इस बैंक में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2020 के बाद से इस बैंक को खराब लोन के पतन से बचाने के लिए अपने नियंत्रण में ले लिया है अब यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी दी है कैसे आप यस बैंक में ऑनलाइन से नहीं अकाउंट ओपन करेंगे. यदि दोस्तों आप यस बैंक में अकाउंट ओपन करते हैं तो यहां पर आपको 100 से भी अधिक बैंकिंग सुविधाएं मिल जाती है.इस बैंक में आप आसान प्रक्रिया से अपना एक सेविंग अकाउंट आसानी से ओपन कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी हेल्पफुल रही होगी, यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट अवश्य करें अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |