इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले 2024: इंडसइंड बैंक आपको जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से मात्र 3 मिनट में ओपन करने की सुविधा देता है. इस बैंक अकाउंट को ओपन करने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड पैन कार्ड का होना जरूरी है.
आजकल मार्केट में कई सारे बैंक आ गए हैं जो आपको डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देते हैं. दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इंडसइंड बैंक के जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
यह बैंक अन्य बैंकों के मुकाबले काफी फास्ट सुविधाएं प्रदान करता है यहां पर आपका मोबाइल नंबर ही आपका बैंक खाता होता है.
इस आर्टिकल में अभी हम आपको जानकारी देंगे इंडसइंड बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस, वीडियो केवाईसी करने का तरीका,अकाउंट ओपनिंग करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगी, इंडसइंड बैंक कितने तरह का बैंक अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देता है.
अगर हम इंडसइंड बैंक में अकाउंट ओपनिंग कर रहे हैं तो हमें कितने रुपए मेंटेन करने होंगे.यह सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
Indusind Bank जानकारी हिंदी में
इंडसइंड बैंक लिमिटेड भारत का एक प्राइवेट सेक्टर का काफी अच्छा बैंक है इस बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है इस बैंक को 1994 में S. P. Hinduja के द्वारा लांच किया गया था.
यह बैंक वर्तमान समय में व्यवसायिक लेन देन और इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग उत्पादों की सेवाएं प्रदान करता है. इस बैंक को 1994 में केंद्रीय मंत्री मनमोहन सिंह जी के द्वारा उद्घाटित किया गया था.
इंडसइंड बैंक शेयर एक्सचेंज पर भी रजिस्टर्ड है आप इस बैंक की सहायता से अपने से भी अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा शेयर खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं.
इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और डीसीजीआई द्वारा अप्रूव्ड किया गया है. यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है.
इस बैंक की 2022 में कुल नेट इनकम 600 मिलियन डॉलर से भी अधिक की है. अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपनिंग करना चाहते हैं तो बिना किसी चिंता के ओपन कर सकते हैं.
Bank name | IndusInd Bank |
Bank type | Private sector bank |
Founded | 1994 |
Headquarters | Mumbai |
Article | इंडसइंड बैंक में जीरो सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें. |
इंडसइंड बैंक भारत में एक नई जनरेशन का प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से सबसे बेस्ट बैंक है.यह बैंक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स डिपॉजिट, पर्सनल लोन, होम लोन, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, बिजनेस बैंकिंग और कॉरपोरेट बैंकिंग की सेवाएं प्रदान करता है.यह बैंक सबसे फास्ट सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देता है.
इंडसइंड बैंक आपको दो तरह का जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देता है जिनमें Indus Delite Savings Account,Indus Digi Start है.यह दोनों बैंक आपको बेहतरीन बेनिफिट्स ऑफ फीचर्स प्रदान करते हैं.
आइए दोस्तों जान लेते हैं कैसे आपको अपना इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करना है.
इसे पढ़िए एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
IDFC Zero Balance Account Opening Online
इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें
इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले चलिए जानते है स्टेप बय स्टेप प्रोसेस –
Step 1➤ अगर आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट इंडसइंड बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो सबसे पहले इंडसइंड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ इसके बाद वेबसाइट के होमपेज से Savings Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको कई सारे अकाउंट देखने को मिल जाते हैं अब आपको यहां पर Digital के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 4➤ अब कुछ प्रोसेसिंग होगी और यहां पर आपको तमाम सेविंग अकाउंट की लिस्ट मिल जाएगी यहां पर अब आपको दो ऐसे सेविंग अकाउंट मिलते हैं जिन्हें आप जीरो बैलेंस अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step 5➤ अब अपनी जरूरत के अनुसार Indus Delite Savings Account,Indus Digi Start अकाउंट में से चुने.
Remember: इन दोनों बैंक अकाउंट के बारे में हमने नीचे जानकारी दी हुई है उसे अवश्य पढ़ें.
Step 6➤ अभी हमने Indus Digi Start : Digital Savings Account को चुना है. अब आपको
Apply Now पर क्लिक कर लेना है,
Step 7➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Open Your Account Now का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
Step 8➤ अब आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर कर लेना है मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको यहां पर अकाउंट नंबर देखने को मिल जाएगा.
ध्यान दें : आपका मोबाइल नंबर ही आपका अकाउंट नंबर होगा.
Step 9➤ इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन चेकबॉक्स पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें.
Step 10➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज जाएगा अब उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 11➤ अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर और मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी को एंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक कर लेना है.
Step 12➤ इसके बाद आप के आधार कार्ड से आपकी पर्सनल डिटेल ले ली जाती है जैसे:
- Name
- Date of birth
- Gender
- Communication address
Step 13➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद कुछ अन्य जानकारी भरे जैसे:
- Mobile Number
- Email address
- Marital status
- Mother’s Name
- Father’s Name
- Line of source
- Occupation
- Gross Annual income
Step 14➤ इसके बाद अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस एंटर करें.
Step 15➤ इसके बाद Additional Details पर क्लिक करके No पर क्लिक करें.
Step 16➤ अब अपनी नजदीकी ब्रांच को सिलेक्ट करें.
Step 17➤ यदि आप इस बैंक खाते में DBT लेना चाहते हैं तो Receive DBT benefits पर क्लिक करें, अन्यथा Do not wise to receive DBT benefits को सेलेक्ट करें.
Step 18➤ इसके बाद Save And Continue पर क्लिक करें.
Step 19➤ अब आपको अपनी NOMINEE DETAILS एंटर कर लेनी है जैसे:
- Nominee details
- Full Name
- Relationship
- Date of birth
- Address
Step 20➤ इसके बाद Choose Your Indus Online Account पर क्लिक करके बैंक अकाउंट को चुने.
Step 21➤ अब आपको अपनी यूपीआई आईडी इंटरनेट बैंकिंग और mpin बना लेना है.
Step 22➤ अपना mpin को एंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 23➤ इसके बाद आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी जो अभी तक आपने अकाउंट ओपनिंग करते समय डाली है.
Step 24➤ इसके बाद डेबिट कार्ड जो नाम छपवाना चाहते हैं उसे एंटर करें और फिर टर्म्स ऑफ कंडीशन को Accept करें.
Step 25➤ अब आपको इस बैंक खाते की इनिशियल फंडिंग ऐड करके और डेबिट कार्ड का चार्ज जोड़कर Pay Now पर क्लिक कर लेना है.
Step 26➤ इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं.
Step 27➤ इसके बाद वीडियो केवाईसी करने का ऑप्शन आपको मिल जाएगा अपने अकाउंट की केवाईसी करने के लिए Proceed पर क्लिक करें.
Step 28➤ अब वीडियो केवाईसी करने के लिए Start Video KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 29➤ कुछ समय बाद इंडसइंड बैंक का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा अब आपसे सबसे पहले पूछा जाएगा कि आप कौन सी भाषा समझ सकते हैं.
Step 30➤ अब अपनी मनपसंद लैंग्वेज को चुने.
Step 31➤ इसके बाद आपके पैन कार्ड का एक फोटो कैप्चर किया जाएगा.
Step 33➤ इसके बाद आपका एक लाइव फोटो कैप्चर किया जाएगा.
Step 34➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपकी वीडियो केवाईसी करने का प्रोसेस सक्सेसफुली कंप्लीट हो जाएगा.
Step 35➤ इसके बाद आपको Thank You का मैसेज भी देखने को मिल जाता है.
Step 36➤ कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी और ब्रांच की डिटेल मिल जाएगी.
इस प्रकार से आप अपना इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
इसे पढ़िए Karur Vysya Bank Zero Balance Account Open
Indusind Bank Zero Balance Account Opening Required Documents
अगर आप इंडसइंड बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास में यह डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- एक स्मार्टफोन
- इंटरनेट कनेक्शन
- वाइट पेपर
- काला नीला पैन
इसे पढ़िए बैंक अकाउंट खाता कैसे खोले
Indusind Bank Zero Balance Account Opening Required Eligibility
इंडसइंड बैंक में हर कोई अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है और उसके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद है इस अकाउंट को सैलरीड पर्सन सेल्फ एंप्लॉयड स्टूडेंट हाउसवाइफ बिना ब्रांच जाए अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
इसे पढ़िए बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
Fees And charges
अगर आपने इंडसइंड बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन किया है तो ऐसे मैं आपको नीचे एक लिंक मिल जाएगी जहां पर आपको इस बैंक अकाउंट के सभी फीस और चार्जेस के बारे में पता लग जाएगा इस पीडीएफ को डाउनलोड करके आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपको कितने चार्जेस लगने वाले हैं.
Indusind bank saving Account: Fees And charges
इंडसइंड बैंक अपने कस्टमर ओ की जरूरतों के अनुसार कई तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर आप को डिजिटल सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, सैलेरी अकाउंट और फैमिली अकाउंट देखने को मिल जाते हैं .आप इंडसइंड बैंक में निम्नलिखित बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
1. Indus Multiplier Max Savings Account
2. Indus Delite Savings Account
3. Indus Digi Start
4. Indus Select Savings Account
5. Indus Partner Savings Account
6. Indus Exclusive Savings Account
7. Indus PROgress Savings Account
इसके अलावा अन्य बैंक अकाउंट भी है जिन्हें आप ओपन कर सकते हैं.
इसे पढ़िए कर्नाटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें
Products
इंडसइंड बैंक अपने प्रोडक्ट के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है यहां पर हमने इंटेंशन बैंक के उन सभी प्रोडक्ट के बारे में बताया है जिसका लाभ हर भारतीय उठा सकता है.
1. Credit card
2.Fixed Deposit Account
3. Savings account
4. current account
5. salary account
6. Bussiness loan
7. personal loan
8. gold loan
9. Education loan
10. small business loan
इसके अलावा और भी कई सारे प्रोडक्ट है जिनकी सहायता से यह अपने कस्टमर को सेवाएं प्रदान करता है.
इंडसइंड बैंक सेविंग अकाउंट बेनिफिट और विशेषताएं
इंडसइंड बैंक 180 से भी अधिक फीचर्स के साथ आता है जिनका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है
1.सबसे पहले तो आवेदक अपना डिजिटल अकाउंट घर बैठे ओपन कर सकता है.
2. इंडसइंड बैंक आपके मोबाइल नंबर को ही बैंक खाता संख्या बना देता है जिसे यूजर को अपना बैंक खाता याद करने में आसानी होती है.
3. आधार कार्ड पैन कार्ड के माध्यम से आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
4. अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
5. अगर आप इस बैंक खाते में पैसे मेंटेन करके रखते हैं तो आप इस बैंक से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं.
6. इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया जा सकता है जहां पर आपको करे लिमिट काफी बढ़िया देखने को मिल जाती है
7. अगर आप इंडसइंड बैंक के मौजूदा कस्टमर है तो आप इस बैंक से बिजनेस लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.
8. अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन प्रदान करता है.
9. इंडसइंड बैंक सेविंग अकाउंट में आपको डेबिट कार्ड, चेक बुक ,मोबाइल बैंकिंग IMPS, RTGS, NEFT इत्यादि अन्य सेवाएं प्रदान करता है.
10. इंडसइंड बैंक के सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल Google Pay, Paytm, phonepe जैसे प्लेटफार्म पर upi से पैसे भेज सकते हैं.
11. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मोबाइल बैंकिंग की सहायता से आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट देख सकते हैं और अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की संख्या भी वर्चुअली देखी जा सकती है.
इसे पढ़िए कोटक 811 जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे
सारांश
इंडसइंड बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का फार्म भर सकते हैं इसके बाद ऑनलाइन ही आपकी केवाईसी ब्रांच में कंप्लीट कर दी जाती है इसके बाद आपको तुरंत डेबिट कार्ड और चेक बुक दे दिया जाता है इंडसइंड बैंक में आप ऑनलाइन भी घर बैठे सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Open Your Account Now ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरनी होगी उसके बाद आप वीडियो केवाईसी कंप्लीट करके इस बैंक खाते को ओपन कर सकते हैं.
Faq: इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें?
-
इंडसइंड बैंक कैसा बैंक है?
इंडसइंड बैंक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है यह बैंक अपने क्रेडिट कार्ड और सेविंग अकाउंट के लिए काफी फास्ट सेवाएं देता है. इस बैंक की सेवाएं सभी बैंकों के मुकाबले काफी बढ़िया है. इंडसइंड बैंक आपको इन्वेस्टमेंट करने के लिए म्यूचुअल फंड्स और फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करने की सुविधा मोबाइल एप्लीकेशन में दे देता है.
-
इंडसइंड बैंक में खाता कैसे खोलें?
आप इंडसइंड बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसके अलावा आप उपरोक्त दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से घर बैठे इस बैंक खाते को खोल सकते हैं.
-
क्या इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं?
जी हां इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन किया जा सकता है इंडसइंड बैंक आपको 3 तरह के जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जिनका नाम इस प्रकार है:1. Indus Delite Savings Account 2. Indus Digi Start 3. Indus Small Savings Account
-
इंडसइंड बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए क्या करें?
इंडसइंड बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर को वेरीफाई करके तुरंत बैंक खाता ओपन कर सकते है.
-
मैं अपना इंडसइंड बैंक खाता नंबर कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
आप अपने इंडसइंड बैंक का बैंक खाता संख्या देखने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन चेक बुक या फिर बैंक स्टेटमेंट का उपयोग कर सकते हैं यहां पर आपको बैंक खाता संख्या आसानी से मिल जाएगा.
-
क्या मैं इंडसइंड बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकता हूं?
इंडसइंड बैंक के साथ आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट इंडस स्माल सेविंग अकाउंट उपयोग कर सकते हैं इस बैंक खाते का उपयोग न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है जहां पर आपको ढेरों सारे बेनिफिट्स मिल जाते हैं आप इस बैंक खाते को अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर न्यूनतम दस्तावेज पर ओपन कर सकते हैं और बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
-
इंडसइंड बैंक में कौन सा खाता सबसे अच्छा है?
इंडसइंड बैंक का सबसे बढ़िया खाता इंडस एक्सक्लूसिव सेविंग्स अकाउंट है. यह बैंक खाता सबसे अधिक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है. इस बैंक खाते को विशेषाधिकार रखने वाले लोगों की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है. इस बैंक खाते में आपको फ्री लाइफटाइम डेबिट कार्ड मिलता है जहां पर आपको बेहतरीन डील्स और ऑफर्स मिल जाते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको इंडसइंड बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का कंपलीट प्रोसेस बताया है आपको यह जानकारी कैसी लगी?
कृपया कमेंट में अपनी राय अवश्य दें.
क्या वर्तमान समय में आपका इंडसइंड बैंक में बैंक खाता मौजूद है यदि है तो आप हमें बताइए आपका इस बैंक के साथ कैसा एक्सपीरियंस रहा है?
क्या आप 2023 में अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं यदि हां तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य दें.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी यदि अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को फीडबैक अवश्य दें आपकी एक छोटी सी फीडबैक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं जहां पर आपको हर रोज एक नई वीडियो मिलेगी.
इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया!
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है तो चार्जेस किस चीज के ले रहे है 1000+590 कृपया बताएं
ये चार्जेज या तो नेट बैंकिंग, एस-एम-एस, लो बैलेंस आदि के हो सकते है