मोबाइल से लोन कैसे ले: मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है, क्या आपने सोचा है दोस्तों की अब आप किसी भी जरूरत पड़ने पर Mobile से लोन ले सकते हैं.
जी हां, आपने सही सुना, अब आप मोबाइल से लोन ले सकते हैं वो भी घर बैठे. आज हम आपको मोबाइल से लोन लेना सिखाने वाले हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से यहां पर जानकारी मिलेगी मोबाइल लोन क्या होता है, मोबाइल से लोन कैसे लिया जा सकता है, मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे,
मोबाइल लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, मोबाइल से लोन लेने पर किन-किन बातों का ध्यान रखना है ये सब जानकारी विस्तार पूर्वक मिलेगी इसलिए लोन लेने से पहले यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़े.
Mobile Loan क्या है?
मोबाइल के माध्यम से लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया को ही मोबाइल लोन कहां जाता है. मोबाइल से लोन लेने के लिए ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन, बैंकिंग वेबसाइट या फिर फाइनेंस कंपनी का उपयोग किया जा सकता है.
मोबाइल के द्वारा कई तरह के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है जैसे पर्सनल लोन, आधार कार्ड लोन, बिजनेस लोन, प्रॉपर्टी लोन, गोल्ड लोन इत्यादि अन्य वगैरा-वगैरा.
मोबाइल से लोन लेने के लिए सबसे पहले किसी भी लोन देने वाले प्लेटफार्म पर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है इसके बाद ही वह प्लेटफार्म लोन राशि प्रदान करता है.
मोबाइल से लोन कैसे ले
मोबाइल से लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से किसी भी RBI registered loan app को इंस्टॉल करना होगा और फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर Signup करना होगा. इसके बाद एप्प के एप्लीकेशन फॉर्म मैं मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना होगा,
इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड को ऑनलाइन वेरीफाई करना होगा जैसे ही आप यह सब कर लेते हैं.
इसके बाद आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाती है. अब इस क्रेडिट लिमिट को प्राप्त करने के लिए अपना बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालना होगा.इसके बाद आपको सक्सेसफुली मोबाइल से लोन मिल जाएगा.
मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा – आवेदन प्रक्रिया
मोबाइल से तुरंत लोन लिया जा सकता है इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से नाभि ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे और इसके बाद आपको मात्र 5 मिनट में ही लोन मिल जाता है लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
🔹️ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Navi Loan ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे.
🔹️ इसके बाद Skip ऑप्शन पर क्लिक करके होम पेज पर आ जाएंगे.
🔹️ इसके बाद कैश लोन पर क्लिक करके Get up to ₹20 Lakh instantly करके Apply Now पर टैप करें.
🔹️ अब अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वेरीफाई कर ले.
🔹️ इसके बाद अपना फुल नेम डेट ऑफ बर्थ पैन कार्ड इत्यादि अन्य जानकारी भरकर Next पर क्लिक करें.
🔹️ इसके बाद एंप्लॉयमेंट स्टेटस और मंथली इनकम सिलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
🔹️ इसके बाद यहां पर कुछ प्रोसेसिंग होगी प्रोसेसिंग होने में कुछ समय लगेगा इसलिए पेज को बैक ना करें.
🔹️ इसके बाद आपकी क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी जैसे कि आप स्क्रीन पर देख सकते हैं.
🔹️ इसके बाद लोन राशि ईएमआई प्लान इत्यादि भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
🔹️ इसके बाद बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालकर Next पर क्लिक करें.
🔹️ इसके बाद अपने बैंक खाते से Auto Nach कनेक्ट करने के लिए Debit Card Details वेरीफाई करें.
🔹️ अब आपका लोन अप्रूव होने के लिए चला जाता है जैसे ही आपका लोन अपलोड हो जाता है इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि सक्सेसफुली ट्रांसफर कर दी जाती है
उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके तुरंत मोबाइल से लोन लिया जा सकता है.
इसे पढ़िए MoneyTap Se Loan Kaise Le
मोबाइल से लोन लेने के तरीके
अगर आप मोबाइल से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि कहां-कहां से आपको लोन मिल सकता है और कौन से लोन प्लेटफार्म लोन को जल्दी अप्रूव करने की सुविधा देते हैं आइए जान लेते हैं
मोबाइल से लोन लेने के 3 तरीके है सबसे पहला तो गूगल प्ले स्टोर से Loan Application को इंस्टॉल कर के इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना.
दूसरा अपने मोबाइल में बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करके वहां पर लोन के लिए आवेदन करना और तीसरा तरीका है फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए आवेदन करना.
मोबाइल में Loan Application से लोन कैसे लिया जाता है?
मोबाइल में लोन लेने का सबसे बेहतरीन तरीका है अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना वर्तमान समय में कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जो केवल 5 मिनट में ही लोन देने की सुविधा देते हैं.
अगर आप मोबाइल से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दी गई इन लोन एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करके अपने क्रेडिट स्कोर के अनुसार क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं.
Navi App Se Loan Kaise Le
App name | Navi App |
Loan Amount | Loan up to ₹20 Lakh, |
Interst Rate | 9.9% to 45% Apr |
Tenure | 3 to 72 months. |
Full Read Article | नवी एप से लोन कैसे लें |
Money View App Se Loan Kaise Le
App name | Money View App |
Loan Amount | ₹10,000 up to ₹5,00,000 |
Interest Rate | 16% to 39% Apr |
Tenure | 3 months to 5 years. |
Full Read Article | मनी व्यू से लोन कैसे लें |
Paytm App Se Loan Kaise Le
App name | Paytm App |
Loan Amount | upto 3 Lakh |
Interest Rate | 3% to 36% Apr |
Tenure | 3 to 12 months. |
Full Read Article | पेटीएम ऐप से लोन कैसे लें |
Google pay App Se Loan Kaise Le
App name | Google Pay App |
Loan Amount | Rs. 50,000 to 10 Lakh |
Interest Rate | 1.33% to 39% Apr |
Tenure | 3 to 48 months. |
Full Read Article | गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें |
Amazon App Se Loan Kaise Le
App name | Amazon App |
Loan Amount | Rs. 3000 to Rs. 60000 |
Interest Rate | 14 % to 24% Apr |
Tenure | 3 to 12 months. |
Full Read Article | अमेज़ॉन पे लेटर लोन कैसे लें |
Flipkart App Se Loan Kaise Le
App name | Flipkart App |
Loan Amount | Rs. 5000 to Rs 70000 |
Interest Rate | 14% to 34% Apr |
Tenure | 3 to 12 months. |
Full Read Article | फ्लिपकार्ट पे लेटर लोन कैसे लें |
Kreditbee App Se Loan Kaise Le
App name | Kreditbee App |
Loan Amount | Rs 1,000 to Rs3,00,000 |
Interest Rate | 0 to 70% Apr |
Tenure | 62 days to 24 months. |
Full Read Article | क्रेडिटबी ऐप से लोन कैसे लें |
Tata neu App Se Loan Kaise Le
App name | Tata neu App |
Loan Amount | up to ₹10 Lakhs. |
Interest Rate | 10.99% to 34% Apr, |
Tenure | 12 to 60 months. |
Full Read Article | टाटा न्यू ऐप से लोन कैसे लें |
बैंकिंग वेबसाइट से लोन कैसे मिलेगा
बैंकिंग वेबसाइट से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा. इसके बाद वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर Signup कर लेना है. इसके बाद Check Eligibility पर क्लिक करेंगे.
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है. अब आपको एक लोन ऑफर मिलेगा. इस लोन ऑफर को बैंक में लेने के लिए अपना खाता नंबर आईएफएससी कोड डालेंगे इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा.
बैंकिंग वेबसाइट से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए कुछ पॉपुलर बैंक से आवेदन कर सकते हैं.
Sr. No. | Bank Name |
---|---|
1 | ICICI Bank |
2 | Sbi Bank |
3 | Hdfc Bank |
4 | Pnb Bank |
5 | Bank of Baroda |
6 | Canara bank |
फाइनेंस कंपनी से लोन कैसे लें
मोबाइल से लोन लेने के लिए फाइनेंस कंपनी पर भी रजिस्ट्रेशन करके लोन लिया जा सकता है इसके लिए आप नीचे दिए गए प्लेटफार्म में से किसी भी एक पर आवेदन कर सकते हैं जैसे ही आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करेंगे तो वहां पर आपको एक लोन ऑफर मिलेगा फिर आप इस लोन ऑफर को अपने बैंक खाते में आसानी से ले सकते हैं लोन को लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा.
वर्तमान समय में यह फाइनेंस कंपनियां सबसे अधिक पॉपुलर है इन फाइनेंस कंपनियों की मदद से बिना सिविल स्कोर पर भी लोन लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर पैन कार्ड और ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है
Sr. No. | Finance Company Name |
---|---|
1 | Bank Bazaar |
2 | Home Credit |
3 | Stashfin |
4 | Paisa Bazaar |
5 | Bajaj Finserv |
Mobile Se Loan Lene Ke Liye दस्तावेज
मोबाइल से लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सेल्फी को अपलोड करना होगा. इसके अलावा ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए एक आधार लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. लोन लेने के लिए बैंक खाता संख्या के साथ डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की भी जरूरत पड़ेगी.
Mobile Se Loan Lene Ke Liye योग्यता (Eligibility Criteria)
अगर आप मोबाइल से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा यहां पर हमने मोबाइल पर लोन लेने के बारे में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बताया है जो कि इस प्रकार है:
Age: आवेदक व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
A Bank Account: मोबाइल से लोन लेने के लिए एक सेविंग अकाउंट या फिर सैलरी अकाउंट की आवश्यकता पड़ेगी.आपका सेविंग अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
Kyc Documents: मोबाइल से लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड. इसके अलावा ऐड्रेस प्रूफ आईडेंटिटी प्रूफ इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट भी लगेंगे.
Required Location: लोन लेने के लिए आवेदक को किसी शहर में होना चाहिए अगर आवेदक किसी गांव में रहता है तो ऐसे में उसके लोन रिजेक्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए अच्छी लोकेशन का होना भी बेहद जरूरी है
Good Cibil Score: मोबाइल से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर और बैंक हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा,उतनी अच्छी आपको क्रेडिट लिमिट मिलेगी.
Citizen: आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास गवर्नमेंट अप्रूव्ड डाक्यूमेंट्स भी मौजूद होनी चाहिए तभी वह लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
Bank Statement: मोबाइल पर लोन लेने के लिए बैंक स्टेटमेंट की भी आवश्यकता पड़ेगी कुछ लोन प्लेटफार्म ऑनलाइन लोन लेने पर बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने की मांग करते हैं इसलिए आपको लोन लेने से पहले अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अच्छा कर लेना है और इसके बाद बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करके उस लोन एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर लेना है उसके बाद आपको लोन मिल जाएगा.
अगर आप उपरोक्त दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट करें.
मोबाइल फ़ोन से लोन लेने पर ब्याज दर फीस और चार्चेज
मोबाइल से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस इत्यादि अन्य चार्ज भी लगते हैं यहां पर हमने नीचे सारणी में उन सभी चार्जेस के बारे में जानकारी दी है जो आपको लोन लेते समय ध्यान में रखना चाहिए
✔ loan Interest Rate | मोबाइल से लोन लेने पर लोन प्लेटफार्म 20% वार्षिक दर से लेकर 42% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट लेते हैं इंटरेस्ट रेट आवेदक के सिविल स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री के आधार पर निर्भर किया जाता है अगर आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में उसे कम इंटरेस्ट रेट pay करना पड़ता है. |
✔ Fees & Charges | मोबाइल से लोन लेने पर कुछ फीस और चार्ज भी लगते हैं जो कि इस प्रकार है. |
✔ Gst fee | लोन राशि पर 18% तक जीएसटी फीस ली जाती है. |
✔ Penalty | पेनल्टी लोन को समय पर जमा न करने पर लगती है अगर लोन को समय पर जमा नहीं किया तो वहां पर लोन राशि के आधार पर पेनल्टी चार्ज लिया जाता है. |
✔ Extra Fees | मोबाइल से लोन लेने पर कुछ एक्स्ट्रा फीस व चार्जेस लगते हैं. जब लोन की धनराशि जमा की जाती है तो डेबिट कार्ड, वॉलेट, यूपीआई, आदि आधार पर कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस भी लिए जाते हैं. |
✔ Loan Amount | मोबाइल से लोन लेने पर लोन राशि ₹1000 से लेकर ₹300000 तक ली जा सकती है यह आवेदक व्यक्ति के आधार पर निर्भर करेगा कि उसे कितनी लोन राशि मिलेगी अगर आप किसी प्लेटफार्म से पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में वहां पर क्रेडिट लिमिट कम ही मिलती है. |
✔ Tenure | मोबाइल से लोन लेने पर 65 दिनों से लेकर 72 महीनों का समय दिया जाता है कुछ प्लेटफार्म इस लोन को 3 महीने से लेकर 12 महीनों की अवधि तक प्रदान करते हैं यह लोन प्लेटफार्म पर निर्भर करता है कि वह कितने समय के लिए लोन दे रहा है. |
मोबाइल से लोन लेने के फायदे
मोबाइल से लोन लेने के फायदे कई सारे है जिनका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है यहां पर हमने उन सभी फायदों के बारे में बताया हुआ है जो कि इस प्रकार है
Online process: मोबाइल का उपयोग करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रोसेस से किया जा सकता है. चाहे आप किसी भी जगह रहते हो आप 100% पेपरलेस तरीके से लोन आवेदन कर सकते हैं.
Minimum documents required: मोबाइल से लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद है तब भी आप लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे.
Maximum loan Amount: मोबाइल के माध्यम से अधिकतम लोन ₹500000 तक आवेदन किया जा सकता है इसलिए मोबाइल से लोन लेना आसान और सरल होता है.
Easy loan apply process: मोबाइल के माध्यम से गूगल से लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके तुरंत लोन लिया जा सकता है मोबाइल से लोन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान सरल होता है जिसकी मदद से हर कोई लोन आवेदन कर सकता है.
Additional Benefits
🔹️बिना बैंकों के चक्कर काटे घर से ही लोन ले सकते हैं.
🔹️यह लोन आपको बिना किसी सिक्योरिटी और बिना किसी गारंटी के मिल जाता है.
🔹️लोन लेने के लिए आप कोई भी नौकरी करते हैं तो ऐसे में आप आवेदन कर सकते हैं.
🔹️जरूरत पड़ने पर आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
🔹️ लोन को भुगतान करने के लिए कई तरह की सुविधाएं मिल जाती है जहां पर आप हर महीने मासिक किस्तों में इस लोन को भर सकते हैं.
🔹️लोन को समय पर जमा करने पर क्रेडिट स्कोर बढ़ता है.
🔹️मोबाइल से लोन लेने पर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद आरबीआई और एनबीएफसी लोन कंपनियों से लोन लिया जा सकता है किसी भी समस्या होने पर आप आगे की वेबसाइट पर कमेंट भी कर सकते हैं.
🔹️मोबाइल से लोन लेने के लिए एक बहुत बड़ा रास्ता खुल जाता है
मोबाइल से लोन लेने के नुक्सान
मोबाइल से लोन लेने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यहां पर अधिकतम इंटरेस्ट रेट 42% वार्षिक ब्याज दर तक जाता है जो कि एक आम आदमी के लिए बहुत ज्यादा है लोन को समय पर जमा न करने पर 5% तक प्रोसेसिंग फीस भी ली जाती है
कई बार अनजाने में लोन आवेदन करने पर लोन रिजेक्ट होने की स्थिति में सिबिल स्कोर कम हो जाता है अगर लोन को समय पर जमा नहीं किया तो बार-बार कॉल आने की वजह से परेशानी उत्पन्न होती है
अगर लोन को समय पर जमा नहीं करते तो ऐसे में कई सारे लोन प्लेटफार्म के रिकवरी एजेंट डराने धमकाने की स्थिति उत्पन्न करते हैं
अगर मोबाइल से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में उस प्लेटफार्म की आरबीआई से अप्रूव्ड कंपनी अवश्य चेक करें इसके अलावा इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग की समय अवधि इत्यादि अन्य पर भी गौर करें.
Cibil Score Kyaa Chahiye Loan Lene Ke Liye
मोबाइल से लोन लेने पर सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए यदि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं वर्तमान समय में Money View, Navi, Paytm, bajaj finserv इत्यादि अपने प्लेटफार्म के माध्यम से लोन लिया जा सकता है अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है.
लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
किसी भी लोन एप्लीकेशन के पर्सनल लोन का स्टेटस जानने के लिए आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं इसके अलावा आप ऐप पर अपना लोन नंबर डालकर भी लोन का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं यह बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है.
मोबाइल से लोन लेते वक्त ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें
मोबाइल से लोन लेते वक्त इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है अगर आप नीचे दी गई बातों का पालन करते हैं तो आपको भविष्य में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी आइए जानते हैं मोबाइल से लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें:
🔹️सबसे पहले लोन एप्लीकेशन के बारे में सभी जानकारी पता होना बेहद आवश्यक है कि क्या वह प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है या फिर नहीं, क्या वह प्लेटफार्म पूरी तरीके से सुरक्षित है इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है.
🔹️गूगल प्ले स्टोर पर उस प्लेटफार्म को कितनी रेटिंग मिली है और लोगों ने उसे कैसे कमेंट किए है इसे पढ़ना भी बेहद आवश्यक है.
🔹️जो ऐप 0% इंटरेस्ट रेट पर लोन देने की बात करते हैं वह लोन प्लेटफार्म असुरक्षित हो सकते हैं.
🔹️लोन लेते समय उस प्लेटफार्म की टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ें कई बार कुछ प्लेटफार्म बाद में अपनी ट्रांस ऑफ कंडीशन चेंज कर देते हैं यदि ऐसा कोई प्लेटफार्म करता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें.
🔹️लोन लेने से पहले अपना सिबिल स्कोर चेक कर लें ताकि आपका लोन रिजेक्ट ना हो. अगर आपका लोन रिजेक्ट होता है तो ऐसे में कुछ प्लेटफार्म आपका सिबिल स्कोर गिरा देते हैं.
🔹️लोन लेने से पहले उस प्लेटफार्म की इंटरेस्ट रेट कि अच्छे से जांच पड़ताल कर लें यदि संभव हो सके तो यूट्यूब पर लोगों के रिव्यु अवश्य देखें.
🔹️लोन लेने से पहले उस प्लेटफार्म को भारत सरकार द्वारा जारी की गई Mca.gov.in वेबसाइट पर उसे चेक अवश्य करें
अगर आप उपरोक्त दिए गए सभी बातों का पालन करेंगे तो आपको लोन लेते समय किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी.
FAQs: Mobile Se Loan Kaise Le
मोबाइल से कैसे लोन मिलेगा?
Method1: मोबाइल से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी और सबसे पहले लोन देने वाले प्लेटफार्म पर आवेदन करना होगा. इसके बाद आसानी से इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है.
Method2: मोबाइल से लोन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें इसके बाद अपनी जानकारी सबमिट करें इसके बाद आपको लोन दे दिया जाता है लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना जरूरी है.
मोबाइल पर लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
मोबाइल पर लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Navi home Creditt Bank bazaar Paisabazaar इत्यादि अन्य प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके बाद लोन आवेदन करने के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है इसके बाद सक्सेसफुली आपके बैंक खाते में लोन राशन मिल जाएगी.
Mobile Se Loan Lena Kyaa Safe Hai
जी हां मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित है वैसे वैसे आप आगे रजिस्टर्ड प्लेटफार्म को चुन रहे हो तभी यह संभव है अगर आप किसी भी थर्ड पार्टी लोन एप्लीकेशन से चल रहे हो तो यह सुरक्षित नहीं हो सकता.
Mobile Se Loan Kaise Milega
मोबाइल से लोन गूगल प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आप सबसे पहले उस प्लेटफार्म पर साइन अप कर लेंगे और फिर अपनी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में भर लेंगे इसके बाद आपको सक्सेसफुली लोन मिल जाएगा.
Kya Mobile Se Loan Milta Hai
जी हां, मोबाइल से आप लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए आप बैंकिंग वेबसाइट लोन एप्लीकेशन या फिर फाइनेंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं लोन आवेदन करने के लिए आप मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
निष्कर्ष: मोबाइल से लोन
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने यहां पर जानकारी दी है Mobile Se Loan Kaise Le, Mobile Loan Kaise Liya Jata Ha इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है.
अगर आपके मन में मोबाइल से लोन लेने पर किसी भी तरह का विचार आ रहा है या फिर आप हमें किसी भी तरह का सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें. अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें.
Sir mujhe lon chahiye business karne kese liya 4000
सर अगर आप बिजनेस के लीये लोन लेना चाहते है तो इसके लिए “बिजनेस लोन की ले Loanpaye.com” इस कीवर्ड को आप गूगल में सर्च करे आपको वहा पर पोस्ट मिल जाएगी
सर अगर आप बिजनेस के लीये लोन लेना चाहते है तो इसके लिए “बिजनेस लोन की ले Loanpaye .com” इस कीवर्ड को आप गूगल में सर्च करे आपको वहा पर पोस्ट मिल जाएगी
Mujha 4000 ka lon chahiye business karne ke liya
जी सर अगर आपको 4000 का लोन चहिये तो मेरा आपसे अनुरोध है की एक बार आप बताई गई स्टेप को फोल्लो करे अगर फिर भी कोई दिक्कत आये तो आप पुच सकते है
Me business karna business hu is liya chahiye
सर आप की बात में समझ नहीं पाया की आप क्या कहेना चाह रहे है