Niro ऐप से लोन कैसे लें : चाहे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, चाहे आपकी मासिक सैलरी ज्यादा नहीं है, और आपको किसी एमरजैंसी सिचुएशन में पैसों की आवश्यकता है, तो ऐसे में Niro App आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है,क्योंकि नीरो (NIRO) एप्लीकेशन में ₹50000 से लेकर 7 लाख रुपए का लोन ऑफर दिया जाता है.
यह एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के सारे रूल और रेगुलेशन को फॉलो करने के बाद ही लोन अमाउंट डिस्बर्स्ड करती है, इसके अलावा लोन देने के लिए भारत के जाने माने ट्रस्टेड एनबीएफसी कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देती है.
हालांकि हम यहां पर Niro App का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं, हम यहां पर इस एप्लीकेशन के बारे में सिर्फ जानकारी दे रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन का फायदा ले सके. Niro पर्सनल लोन आवेदन करते समय इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को पढ़ना जरूरी है.
यहां पर आप जानेंगे Niro App लोन आवेदन करना, जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, फीस का चार्ज, अन्य लोन एप्लीकेशन के साथ तुलना, लोन आवेदन करते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना होगा, Niro ऐप से जुड़ी छोटी बड़ी हर तरह की जानकारी यहां पर दी जाएगी, इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
Niro App से लोन कैसे मिलता है?
निरो ऐप न तो कोई रजिस्टर्ड NBFC है और न ही कोई बैंक है, यह भारत में मौजूद कुछ चुनिंदा फाइनेंस कंपनियां के साथ साझेदारी करके लोन देने की सुविधा देती है, असल में आपको Loan Offer ये बीएफसी कंपनी देती है, लोन लेने के लिए आपको सभी शर्तों का पालन करना होगा तभी आपके यहां से लोन मिलता है.
Niro Loan App Details
नीरो लोन एप्लीकेशन के बारे में डिटेल निम्नलिखित प्रकार है:
पैरामीटर | जानकारी |
---|---|
ऐप का नाम | Niro – Credit by Invite Only |
रजिस्टर्ड कंपनी | QFi Technologies Private Limited |
पार्टनरशिप कंपनी | Liquiloans, PayU Finance, Muthoot finance, ltf, Idfc First Bank, Piramal Finance |
Niro App लोन लेने की आयु | उम्र 21 वर्ष से अधिक |
दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर |
कितना लोन ले सकते हैं? | ₹50000 से लेकर 7 लाख रुपए तक |
लोन अप्रूवल की दर | 24 घंटे में बैंक खाते में लोन राशि आ जाती है. |
सबसे तेज लोन अप्रूवल | 94% लोन अप्रूव होते हैं. |
लोन अवधि | 6 महीने से 72 महीने तक |
इंटरेस्ट रेट | 12% से 28% वार्षिक |
डाउनलोड संख्या | 1 Lakh Downloads (Play Store) |
लोन लेने का तरीका | ऑनलाइन |
ध्यान रखें : इस ऐप के बारे में जानकारी इसकी ऑफिशल वेबसाइट और एप्लीकेशन को रिसर्च करने के बाद दी गई है,भविष्य में ब्याज दर में बदलाव हो सकता है.
Niro App क्या है?
निरो एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म है , जिसे “QFI Technologies Private Limited” कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड किया गया है, इस कंपनी का मुख्यालय कर्नाटक में स्थित है, इसे 3 दिसंबर,2021 में लोन एप्लीकेशन के तौर पर गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था.
Niro App के बारे में जानकारी
निरो कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ आदित्य कुमार है, जिन्होंने 2021 में Niro फिनटेक को लांच किया था. यह प्लेटफॉर्म स्नैपडील, हाउसिंग, शेयरचैट आदि जैसे कंज्यूमर इंटरनेट प्लेटफार्मों को एम्बेडेड क्रेडिट सॉल्यूशन प्रदान करता है.
वर्ष 2021 में स्थापित निरो के नेतृत्व में 200 से अधिक भारतीय शहरों में 300 करोड़ रुपये से अधिक के लोन वितरित किए गए।
मई 2023 में, निरो ने अपने सीरीज ए फंडिंग राउंड को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें निवेशकों के एक समूह से $11 मिलियन जुटाए गए। 16 से अधिक वर्षों का उद्यमिता और वित्तीय सेवाओं का अनुभव है.
Niro App को 1 लाख से भी अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है, यह फिटेक कंपनी कई सारी ट्रस्टेड एनबीएफसी कंपनी के साथ भागीदारी भी है, ताकि यह से बेहतर लोन की सुविधा लोगों तक पहुंच सके.
यहां पर हमने नीचे उन सभी लैंडिंग प्लेटफार्म के नाम दिए हुए हैं जिनके साथ Nira एप्लीकेशन अभी लोन दे रहा है.
Sr. No. | Partner Company Name | Website |
---|---|---|
1 | NDX P2P Private Limited (Liquiloans) | https://www.liquiloans.com/affiliates |
2 | Payu Finance India Private Limited (Formerly Known As Sidvik Leasing Pvt. Ltd.) | https://www.payufin.in/ |
3 | Muthoot Finance Limited | https://www.muthootfinance.com/personal-loan |
4 | L&T Finance Limited | https://www.ltfs.com/our-products/consumer-loan |
Niro App Se Loan Kaise Le Online
Niro ऐप से लोन लेने के लिए इस App को इंस्टॉल करें, अपने मोबाइल नंबर की सहायता से Sign up करें, OTP को सबमिट करें, अपना पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, पिन कोड, ईमेल आईडी, जेंडर टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद Confirm Details पर क्लिक करें, इसके बाद कुछ अन्य जानकारी सबमिट करें, इसके बाद आपको Niro App की तरफ से लोन ऑफर मिल जाएगा.
Niro लोन एप्लीकेशन ऑनलाइन आवेदन करने का हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है,इस स्टेप को फॉलो करके आप 5000 से लेकर 7 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आसानी से आवेदन कर सकते हैं .
Step 1:- सबसे पहले Niro App को इंस्टॉल करें
Step 2:- अब एप्लीकेशन को ओपन करें, अपना मोबाइल नंबर एंटर करें, कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Step 3:- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी को दर्ज करें. दिल दिया है जान भी देंगे
Step 4:– अब ऐप को परमिशन देंगे, जिसके लिए Allow बटन पर क्लिक करें.
Step 5:- अब आप की स्क्रीन पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म आएगी, जहां पर अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करें जैसे, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, पिन कोड, ईमेल आईडी, जेंडर, टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करके CONFIRM DETAILS पर क्लिक करें.
Step 6:- अगले पेज पर, ऑक्यूपेशन टाइप, मंथली इनकम को भरे, इसके बाद CONFIRM DETAILS पर क्लिक करें.
Step 7:– इसके बाद आपसे कुछ एडीशनल इनफॉरमेशन पूछी जाएगी जैसे कि आपके पास क्रेडिट कार्ड है, क्या आपने पहले से कोई पर्सनल लोन लिया हुआ है,इसके बाद CONFIRM DETAILS पर क्लिक करें.
Step 8:– इसके बाद अपना एड्रेस यहां पर मैन्युअल एंटर करें और कन्फर्म डिटेल बटन पर क्लिक करें,
Step 9:- इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार लोन ऑफर दिया जाएगा, अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो यहां पर आपको लोन ऑफर मिल जाएगा, जैसे कि अभी आप स्क्रीन पर देख सकते हैं,
Step 10:– इसके बाद केवाईसी और बैंक वेरीफिकेशन करनी होगी, और आपको लोन एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करना होगा, आगे का प्रोसेस करने के लिए GET DISBURSEMENT पर क्लिक करें.
Step 11:- इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें, कैप्चा कोड को एंटर करें ,Next बटन पर क्लिक करें.
Step 12:- इसके बाद आपकी डिटेल वेरिफिकेशन करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को एंटर करें और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें. इसके बाद डिजिलॉकर का PIN इंटर करें.
Step 13:- अब आपका केवाईसी का प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा इसके लिए आप Allow बटन पर क्लिक करेंगे.
Step 14:- इसके बाद बैंक डिटेल भारी जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, ब्रांच नेम और फिर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
Step 15:- अब अगले पेज पर आपको लोन की सभी जानकारी दिखाई देगी, आगे का प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए REVIEW AGREEMENT पर क्लिक करें.
Step 16:- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर लोन एग्रीमेंट फॉर्म भेजा जाएगा, इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को कंप्लीट सबमिट करके जमा कर देना है.
Step 17:- इसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाएगा, जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा इसके बाद 2 से 3 घंटे बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे, Niro App से पर्सनल लोन आवेदन कर पाएंगे, उम्मीद करता हूं यह प्रक्रिया आपको लोन आवेदन करने में मदद करेगी, यदि आपको लोन आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट अवश्य कीजियेगा, आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो फीडबैक करना मत भूलना.
Niro Personal Loan के लिए Eligibility Criteria
निरो ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित शर्तों का पालन करना होगा:
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- आपके पास में पैन कार्ड नंबर मौजूद होना चाहिए.
- आवेदक के पास में आधार कार्ड नंबर भी होना चाहिए.
- आवेदक के पास आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आप किसी कंपनी में नौकरी करते हुए होना चाहिए, या फिर आपका खुद का कोई रोजगार होना चाहिए.
- आवेदक की मासिक आय 10,000 या इससे अधिक होनी चाहिए
- एक एक्टिव बैंक खाता भी होना चाहिए
- निरो ऐप से पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट भी होना चाहिए.
ध्यान दे : अगर क्रेडिट कार्ड है, अगर अपने पर्सनल लोन लिया हुआ है यह जानकारी भी आपको वहां पर देनी होगी.
Niro App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
निरो ऐप से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो ऐसे में आप लोन ले पाएंगे.
Sr No | जरूरी दस्तावेज |
---|---|
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | आधार लिंक मोबाइल नंबर |
4 | बैंक खाता संख्या |
उपरोक्त बताए गए डॉक्यूमेंट यदि आपके पास मौजूद है, तो फिर आप यहां से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन आसानी से कर पाएंगे.
Niro Loan Interest Rate
निरो ऐप के जरिए से लिए गए पर्सनल लोन पर 12% से लेकर 28% प्रतिवर्ष फ्लेक्सिबल ब्याज दरों के साथ लिया जा सकता है, यहां पर लोन राशि पर ब्याज दर आवेदक व्यक्ति के बैंकिंग रिकॉर्ड और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करेगा, यदि आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में वह कम ब्याज पर यहां से लोन ले पाएगा.
Niro Loan फीस और चार्जेस
Niro ऐप से लोन लेने पर निम्नलिखित फीस और चार्जेस लगेगी.
फीस का प्रकार | चार्जेस |
---|---|
प्रोसेसिंग फीस | अधिकतम 8.9% + जीएसटी |
बाउंस फीस | 499 + जीएसटी |
एडिशनल, पीनल इंटरेस्ट | अधिकतम 3% प्रति माह ओवरड्यू ईएमआई (36% प्रति वर्ष ओवरड्यू ईएमआई) का प्रो-रेटेड ओवरड्यू दिनों की संख्या के लिए |
प्रीक्लोजर फीस | 0 |
ध्यान दे : लोन पर ब्याज दरें आवेदक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करेगी, ब्याज दरें निरो ऐप की वेबसाइट को रिसर्च करने के बाद दी गई है. भविष्य में ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है.
अन्य लोन एप्लीकेशन के साथ तुलना
Niro से लोन लेने से पहले आपको अन्य लोन एप्लीकेशन के साथ इसकी तुलना आवश्यक करनी चाहिए,यहां पर मैं भारत में मौजूदसबसे ट्रस्टेड लोन एप्लीकेशन के साथ इस मोबाइल एप्लीकेशन की तुलना की है जिसे आप नीचे सारणी में देख पाएंगे.
App Name | Interest Rate | Processing Fee |
---|---|---|
Niro | 12% – 28% | 8.9% + GST |
DigiMoney | 10% – 24% per annum | ₹1,000 onwards |
ePayLater | 36% p.a | Contact for details |
FairMoney | 12% to 36% p.a | Contact for details |
Fatakpay | 12% to 35.95% p.a | Contact for details |
Fi Money | Up to 50% | 2% |
Fibe | 1% to 3% per month | 2% (of loan amount * 18% GST) |
Finnable | 27.6% (APR) | 3% + GST |
Flexpay | 19% to 55% | ₹0 to ₹1,250 (1st withdrawal) |
FlexSalary | 19%-55% | ₹0 – ₹1,250 |
Flipkart Pay Later | 14% to 24% p.a | Contact for details |
Freecharge | 8% – 24% p.a | 0% – 2% |
Freopay Pay Later | 0% | 0% |
Google Pay | Up to 34% p.a | 1.5% – 2.5% |
Groww | 11%-35% | Up to 3% of loan amount |
Hero FinCorp | Max 32.4% per year | 2.5% of loan amount + taxes |
Home Credit | 20%-49.5% | 2.5%-5% |
Personal Loan Emi Calculator
लोन राशि,ब्याज दर और लोन अवधि के आधार पर, अपने लोन रीपेमेंट के लिए अपनी मंथली इंस्टॉलमेंट का पता लगाने के लिए आप हमारे ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.
Niro पर्सनल लोन का उपयोग कहां कहां कर सकते हैं?
निरो ऐप से लिए गए पर्सनल लोन का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जा सकता है:
- बिजली के बिल को भरने के लिए
- ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए
- किसी वेकेशन या घूमने फिरने के लिए
- ऑनलाइन कोर्स खरीदने के लिए
- क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए
- मोबाइल रिचार्ज करने के लिए
- किसी व्यक्ति के बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए
- मेडिकल इमरजेंसी में
- किसी का कर्ज चुकाने के लिए
- घर को बनाने और सजाने के लिए
- अपनी बाइक की किस्त को भरने के लिए
वैसे दोस्तों, इस एप्लीकेशन से लिए गए लोन पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. आप जहां चाहे वहां इस लोन का उपयोग कर सकते हैं.
Niro Loan App से लोन लेने के फायदे
निरो ऐप के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन के कई सारे फायदे हैं जिनका उपयोग हर व्यक्ति ले सकता है,
- 24 घंटे में लोन राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है
- लोन अप्रूवल होने का रेशियो बहुत अधिक है
- अगर आप पहली बार लोन आवेदन कर रहे हैं तब भी आपके यहां पर लोन मिल जाता है
- लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती
- यहां पर लोन पर कोई भी फोरक्लोजर चार्ज नहीं है,आप इस लोन का फुल पेमेंट एक क्लिक में कर सकते हैं
- ऑफर के चलते यहां पर आपको प्री-अप्रूवल लोन ऑफर भी मिल जाता है
- लोन के लिए आवेदन कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है चाहे आप जॉब करते हो, खुद का रोजगार करते हो सभी लोन यहां से ले सकते हैं
- लोन को एक बार जमा करने के बाद दोबारा यहां से लोन लिया जा सकता है
- आपको सबसे फास्ट लोन देता है
Is Niro App RBI Registered?
Niro ऐप एक आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने की सुविधा देती है, इस ऐप ने कई सारी एनबीएफसी कंपनी के साथ पार्टनरशिप की हुई है जहां से पर्सनल लोन लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन सुरक्षित है, और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है. अगर आप यहां से लोन ले रहे हैं तो यहां से लोन ले सकते हैं, लोन एप्लीकेशन कभी भी किसी के साथ आपका डाटा शेयर नहीं करती.
Niro App की मुख्य विशेषताएं
- Niro App की सबसे खास बात यह है कि यहां पर लोन राशि 24 घंटे में ही बैंक खाते में डिस्बर्स्ड कर दी जाती है.
- यहां पर लोन डिस्पर्सल रेट 94% से अधिक है.
- अगर आप पहली बार भी लोन आवेदन कर रहे हैं तो यहां पर आपको लोन ऑफर मिल जाएगा.
- कई बार ऑफर के चलते यहां पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाती.
- यहां पर आपसे फोरक्लोजर चार्ज भी नहीं लिया जाता,जब चाहे आप इस लोन की फुल पेमेंट कर सकते हैं.
Niro Customer Care Number
अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.
जानकारी | Contact Details |
---|---|
Call us | +918095206500 |
[email protected] |
FAQs: Niro Loan se Related Questions
निरो ऐप कैसा लोन एप्लीकेशन है?
निरो एक डिजिटल लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन सबसे अधिक लोन ऑफर देता है, अगर आप एक नई व्यक्ति हैं तब भी आप यहां से लोन आवेदन कर पाएंगे.
निरो ऐप से कितना लोन ले सकते हैं?
Niro ऐप से ₹5000 से 7 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है.
Niro ऐप से कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता है?
Niro ऐप से 12 महीने से लेकर 72 महीने के लिए लोन लिया जा सकता है.
Niro ऐप से कौन-कौन लोन ले सकते हैं?
21 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय व्यक्ति निरो के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकता है। व्यक्ति के पास मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।
क्या निरो सुरक्षित ऐप है?
जी हां, निरो एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 1 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.4 की मिली हुई है. इसके अलावा यह लोन एप कई सारी एनबीएफसी कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देती है.
निरो लोन कैसे देता है?
Niro लोन देने के लिए अपनी पार्टनरशिप कंपनी का इस्तेमाल करता है जहां पर लोन आवेदक के सिबिल स्कोर चेक करने के बाद इंस्टेंट पर्सनल लोन दे दिया जाता है.
Niro ऐप से लोन कैसे लिया जाता है?
निरो ऐप से लोन लेने के लिए एप्प रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आपको होमपेज से अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा अब आप अपनी पर्सनल जानकारी भरकर तुरंत 10 मिनट में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
मैं किसी भी मदद के लिए निरो से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
यदि आपको सहायता की आवश्यकता है, तो आप निरो टीम को +918095206500 पर कॉल कर सकते हैं।
निरो ऐप लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
न्यूरो ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, आधार कार्ड होना चाहिए, पैन कार्ड होना चाहिए, और एक बैंक खाता आपके पास में होना चाहिए.
निरो ऐप से लिए गए लोन को यदि मैं जमाना करूं तो क्या होगा?
अगर आप लोगों को जमा नहीं करेंगे तो ऐसे में आपके पास में कॉल आ सकते हैं, आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, इसके अलावा आपका बैंकिंग रिकॉर्ड पर भी इफेक्ट पड़ सकता है. लोन जमा न करने की स्थिति में आपके पास रिकवरी एजेंट आपके घर आ सकते हैं.
निष्कर्ष: Niro Loan Review
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Niro Personal Loan अप्लाई करके दिखाया है, यदि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन डाउनलोड करके सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर तुरंत क्रेडिट लिमिट के साथ ले पाएंगे.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, यदि आप हमसे किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी भी तरह की राय देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट अवश्य करें अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें.