NRLM Bank Loan Proposal Details 2024: वैसे तो वर्तमान समय में सरकार ने गरीब लोगों को आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए कई सारी योजनाएं चलाकर रखी है, उन्हीं योजना में से एक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) आती है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको NATIONAL RURAL LIVELIHOOD MISSION (NRLM) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि इस योजना की शुरुआत कैसी हुई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना क्या है,
इसका मुख्य उद्देश्य क्या है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, कितने तरह का लोन मिल सकता है, इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इत्यादि अन्य जानकारी भी मिलेगी तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.
NATIONAL RURAL LIVELIHOOD MISSION (NRLM)
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2013 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत शुरू किया था. इस योजना के अंतर्गत स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) का पुनर्गठन भी किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य मजबूत निर्माण के माध्यम से गरीबी में कमी को बढ़ावा देना है.
इसके अलावा गरीबों की संस्थाएं, विशेषकर महिलाएं और इन संस्थानों को कई तरह की सुविधाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाकर वित्तीय सेवाएं और आजीविका सेवाएं प्रदान करना है.
शुरुआत :
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD), भारत सरकार द्वारा जून 2011 में शुरू किया गया था.
उद्देश्य:
विश्व बैंक द्वारा निवेश सहायता के माध्यम से आंशिक रूप से सहायता प्राप्त, मिशन का उद्देश्य ग्रामीण गरीबों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थागत मंच बनाना है, जिससे स्थायी आजीविका में वृद्धि करना और वित्तीय सेवाओं तक बेहतर पहुंच के माध्यम से घरेलू आय में बढ़ोतरी करना है.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना का लाभ कितने लोगों को मिला है?
एनआरएलएम ने स्व-प्रबंधित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और संघ संस्थानों के माध्यम से देश के 600 जिलों, 6000 ब्लॉकों, 2.5 लाख ग्राम पंचायतों और 6 लाख गांवों में 7 करोड़ ग्रामीण गरीब परिवारों को कवर करने और उन्हें आजीविका के लिए समर्थन देने के एजेंडे के साथ निर्धारित किया है. इस काम को करने में 8-10 वर्षों का समय लगा है.
इसके अलावा, गरीबों के अधिकारों और सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने, विविध जोखिम और सशक्तिकरण के बेहतर सामाजिक संकेतों की पहुंच हासिल करने की सुविधा देना है. डीएवाई-एनआरएलएम गरीबों की जन्मजात क्षमताओं का उपयोग करने में विश्वास रखता है और देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में भाग लेने के लिए उन्हें क्षमताओं (सूचना, ज्ञान, कौशल, उपकरण, वित्त और सामूहिकता) के साथ कुशल बनाता है.
वर्तमान समय में इस योजना का नाम बदल कर क्या रखा गया?
नवंबर 2015 में, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का नाम बदलकर दीनदयाल अंत्योदय योजना (डीएवाई-एनआरएलएम) DAY-NRLM कर दिया गया है.
इनको भी पढ़े
Nrlm Shg Loan Details
योजना का नाम | राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) |
Launch Date | 1 अप्रैल 2013 |
मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) |
योजना के पात्र | ग्रामीण गरीब परिवार के लोग |
कितने लोगों ने आवेदन किया | 7 करोड से ज्यादा |
Yojana Status | Available |
Registration Type | ऑनलाइन / CSC |
आवेदन फॉर्म PDF Download: | CLICK HERE |
ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
How To Apply NATIONAL RURAL LIVELIHOOD MISSION Online 2024
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
- Self Enrollment – NRLM Mission Online 2024
- CSC : NRLM Yojana Digital Seva Online 2024
NRLM Mission Eligibility
- SIB अकाउंट खोलने के लिए 6 महीने से अधिक पुराना ग्रुप होना चाहिए.
- पंच-सूत्रों का पालन करने वाले एसएचजी का उपयोग होना चाहिए.
- स्कोरिंग द्वारा नाबार्ड द्वारा निर्धारित ग्रेडिंग मानदंड (अध्याय 15 में उपलब्ध स्कोरिंग का विवरण) होना चाहिए.
- विघटित एसएचजी पुनर्जीवित हो गए और 3 महीने की अवधि के लिए सक्रिय होना चाहिए.
Nrlm, Bank Loan Application Form
यदि आप नरलम बैंक एप्लीकेशन फॉर्म लेना चाहते है तो इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है
Loan Amount
Cash Credit Limit (CCL)
क्रेडिट कार्ड लिमिट के मामले में बैंक ₹500000 तक की लोन राशि को अप्रूवल करने की सुविधा देता है जिसमें आपको लोन को चुकाने के लिए 5 वर्ष की अवधि दी जाती है. ड्राइंग पावर एसएचजी के चुकौती प्रदर्शन के आधार पर सालाना बढ़ाया जा सकता है. ड्राइंग पावर की गणना निम्नलिखित तरीके से की जा सकती है.
प्रथम वर्ष के लिए डीपी | मौजूदा कोष का 6 गुना या न्यूनतम 1 लाख से अधिक हो सकता है. |
द्वितीय वर्ष के लिए डीपी | समीक्षा / वृद्धि के समय कुल राशि का 8 गुना या न्यूनतम 2 लाख रुपये से अधिक हो सकता है. |
तीसरे वर्ष के लिए डीपी | न्यूनतम 3 लाख रुपये एसएचजी द्वारा तैयार माइक्रो क्रेडिट योजना के आधार और संघों / सहायता एजेंसी और पिछले क्रेडिट इतिहास द्वारा मूल्यांकन किया गया हो. |
चौथे वर्ष के लिए डीपी | तैयार किए गए माइक्रो क्रेडिट योजना के आधार पर न्यूनतम 5 लाख रुपये एसएचजी द्वारा और संघों / सहायता एजेंसी और पिछले क्रेडिट इतिहास द्वारा मूल्यांकन किया गया हो. |
Term Loan
टर्म लोन के मामले में, बैंकों को सूचित किया जाता है कि वह लोन राशि की मात्रा को स्वीकृत करें इसके बारे में नीचे तालिका में दिया गया है.
पहली लोन राशि | मौजूदा कोष का 6 गुना या न्यूनतम 1 लाख से रुपये अधिक हो. |
दूसरी लोन राशि | मौजूदा कोष का 8 गुना या न्यूनतम 2 लाख रुपये अधिक हो. |
तीसरी लोन राशि | न्यूनतम 3 लाख रुपये एसएचजी द्वारा तैयार माइक्रो क्रेडिट योजना के आधार पर और संघों / सहायता एजेंसी और पिछले क्रेडिट इतिहास द्वारा मूल्यांकन किया गया. |
चौथी लोन राशि | न्यूनतम 5 लाख रुपये. एसएचजी द्वारा तैयार माइक्रो क्रेडिट योजना के आधार पर और संघों / सहायता एजेंसी और पिछले क्रेडिट इतिहास द्वारा मूल्यांकन किया गया. |
Interest
- बैंक सभी महिला एसएचजी को 7% की दर से 3,00,000/- रुपये की कुल लोन राशि तक उधार देगा . यह 250 अधिक चुनिंदा जिलों में ही सक्रिय होगा.
- एसएचजी को शीघ्र भुगतान पर 3% का अतिरिक्त ब्याज सबवेंशन भी मिलेगा, जिससे प्रभावी ब्याज दर 4% होगी. इसके अलावा शेष जिलों में भी, डीएवाई-एनआरएलएम के तहत सभी महिला एसएचजी ब्याज सबवेंशन के लिए पात्र होंगे. ₹300000 तक के लोन पर 7 % के बीच इंटरेस्ट रेट होगा. इसके अलावा NRLM द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार इंटरेस्ट रेट लिया जाएगा.
NRLM Bank Login
एनआरएलएम बैंक लॉगइन करना बेहद आसान है इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन दे सकते हैं . nrlm scheme shg के माध्यम से संचालित की जाती है. इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले समूह का गठन किया जाता है.
इसके बाद ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.आइए जान लेते हैं कि NRLM PORTAL RAGISTRARION कैसे करें, एनआरएलएम बैंक Login करने का प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया हुआ है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से registration कर सकते हैं.
Step1. सबसे पहले एनआरएलएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step2. इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपना यूजर आईडी पासवर्ड बनाएं.
Step3. अब आप खुद के द्वारा एक समूह का गठन करें.
Step4. इसके बाद पदाधिकारियों द्वारा दी गई बचत, मीटिंग की उपस्थिति पंजिका इत्यादि अन्य मानक के द्वारा ccl limit निर्धारित की जाती है.
Step5. इसके बाद इस रिपोर्ट को nrlm portal पर अपलोड कर दिया जाता है.
Step6. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फाइल बैंक के पास पंहुच जाती है.
Step7. अब बैंक अपने नियम व शर्तो को ध्यान में रखते हुए, ब्लॉक द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर विचार कर प्रति वर्ष के लिए बढ़ते क्रम में एक ccl limit जारी करता है. इसके बाद समूह के पदाधिकारी जरुरत के हिसाब से लोन राशि ले सकते हैं.
Step8. NRLM bank loan proposal के लिए अपनी जानकारी भरने के बाद सीधे अपने बैंक अकाउंट में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
Note: आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से भी लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं यहां पर आपको लोन अधिकतम ₹500000 तक का मिल सकता है इसके साथ ही इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम होता है.
NRLM Bank Loan Proposal List (nrlm.gov.in list)
वर्तमान में यह योजना लगभग सभी राज्यों में सक्रिय है, लेकिन सभी राज्यों में इसे अलग नाम भी दिए गए है. इस योजना का शुभारंभ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सर्वप्रथम स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (sgsy) नाम के नाम से 1999 में लॉन्च किया गया था.
इसके बाद इस योजना में 2011 में पुनर्गठन कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में लागू किया गया. इसके बाद वर्तमान समय में इस योजना को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के नाम से जाना जाता है.
जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि इस योजना को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है तो यहां पर हमने इस योजना की NRLM bank loan proposal List 2024 (nrlm.gov.in list) प्रदान की है.
Sr .no. | Name of the State | Name of the SRLM |
1 | हरियाणा | HSRLM |
2 | पंजाब | Punjab Skill Development Mission |
3 | राजस्थान | RSLDC |
4 | उत्तर प्रदेश | Uttar Pradesh Skill Development Mission (UPSDM) |
5 | उत्तराखंड | USRLM |
6 | जम्मू कश्मीर | Himayat Mission Management Unit, Jammu & Kashmir State Rural Livelihoods Mission (JKSRLM) |
7 | पश्चिम बंगाल | Paschim Banga Society for Skill Development (PBSSD) |
8 | छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh State Rural Livelihoods Mission |
9 | केरल | Kudumbashree |
10 | आंध्र प्रदेश | EGMM |
11 | तमिलनाडु | Tamilnadu Corporation for Development of Women Ltd. |
12 | तेलंगाना | EGMM |
13 | बिहार | Bihar Rural Livelihoods Promotion Society |
14 | असम | ASRLM |
15 | महाराष्ट्र | Maharashtra State Rural Livelihoods Mission |
16 | मध्य प्रदेश | MP State Rural Livelihood Mission |
17 | त्रिपुरा | Tripura Rural Livelhoods Mission Society |
18 | उड़ीसा | Odisha Rural Development and Marketing Society. |
19 | गुजरात | Gujarat Livelihood Promotion Company (GLPC) |
इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये
NRLM SHG Benefits (फायदे)
National Rural Livelihood Mission scheme को सरकार द्वारा मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों इलाकों में बढ़ते हुए पलायन को रोकने के लिए, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने, लोगो में संगठन की भावना पैदा करने, ग्रामीण महिलाओं को सक्षम बनाने इत्यादि कार्यों के अवसर प्रदान करना है. आइए इस योजना के कुछ लोगों के बारे में जान लेते हैं जिनसे गरीब लोग फायदा ले सकती है.
- सबसे पहले तो nrlm scheme के अंतर्गत shg में 10 से 20 लोगों के समूह बनाए जाते हैं, जिससे लोगों में एक साथ काम करने की भावना, एकता, समाज में बढ़ावा देने की भावना जागृत होती है.
- सरकार एक अच्छी शिक्षा के लिए एक लंबे समय से काम कर रही है ताकि लोग पढ़ लिख कर के या अन्य तरह के काम करके पैसे कमाने लग जाते हैं, तो उसे पैसे कैसे बचाए जाता है, इसके लिए nrlm shg एक संगठनत्मक रूप में कार्य करता है, अपनी मासिक बचत के द्वारा इसकी जागरूकता को बढ़ाने में भी मदद करता है.
- ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को कई बार सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता, लेकिन यदि खुद का समूह बनाकर बचत जमा की जाती है तो ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
- इस योजना के अंतर्गत लोगों को अपने ही गांव में रोजगार, आजीविका के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे जिससे कि लोग खुशी खुशी अपने जीवन जी सके.
- महिलाओं को काम करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा जिससे देश में बढ़ते हुए पलायन को रोका जाएगा.
- इसके अलावा स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्वरोजगार के प्रति बढ़ावा मिलेगा, और लोगों में आत्मनिर्भर बनने की भावना विकसित की जाएगी, जिससे लो किसी के आगे हाथ फैलाने या फिर उधार मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न …)
Q. What is CCL in NRLM?
Ans. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत CCL का अर्थ होता है कैश क्रेडिट लिमिट.बैंकों को सीसीएल के मामले में, बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे प्रत्येक एलिजिबल SHGs को वार्षिक रीपेमेंट करने के लिए (DP) के साथ 3 वर्ष के समय के लिए न्यूनतम ₹ 6 लाख का लोन अप्रूवल करने की फैसिलिटी दे.एसएचजी को समय पर जमा करने पर क्रेडिट लिमिट में वृद्धि की जा सकती है.
Q. What is PRP in NRLM?
Ans. PRP का फुल फॉर्म होता है, Project Resource Person. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए संसाधन ब्लॉक में प्रत्येक क्लस्टर के लिए एक प्रोजेक्ट रिसोर्स पर्सन (PRP) का समर्थन किया जाता है. एनआरओ से 5-5 की टीमों में बाहरी सामुदायिक संसाधन व्यक्ति जुटाना, गरीबों के संस्थानों का गठन और ब्लॉक में संस्थानों को प्रशिक्षित करने का काम होता है.
Q1. NRLM Full क्या है ?
Ans. NRLM का पूरा नाम National Rural Livelihood Mission है.
Q. NRLM Scheme की शुरुआत कब हुई?
Ans. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना (NRLM) की शुरुआत सन 2011 में की गयी थी।
Q. NRLM shg गठन का उद्देश्य क्या है?
Ans. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को सक्षम बनाकर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना एवं पलायन इत्यादि को रोकना है. जिससे कि उनके अंदर आत्मनिर्भर बनने की भावना उत्पन्न हो.
Q. SHG full form क्या है?
Ans. SHG full form – self help group है, हिंदी में इसे स्वयं सहायता समूह कहा जाता है. shg group के द्वारा ही nrlm योजना की शुरुआत की गई है. इसके द्वारा ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इस समय nrlm shg काफी लोकप्रिय है, ग्रामीण पलायन रुका है. कोरोना महामारी में जो लोग गांव छोड़कर शहर गए थे, वे सभी गांव लौट गए है. इसके अलावा उन्हें गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं.
Q. SHG (Self help group) क्या होते हैं?
Ans. shg का फुल फॉर्म होता है Self helf group , यानी कि स्वयं सहायता समूह है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र की एक समान इनकम (आय) वाली 10 से 20 महिलाओं के समूह बनाये जाते है. जिसमें सभी महिलाएं बिना किसी वित्तीय असमानता के सरकार द्वारा चलाई गई Nrlm योजना का लाभ ले सकती है.
Q. एनआरएलएम योजना, कैसे काम करती है?
Ans. National Rural Livelihood Mission 2024: NRLM Scheme मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में गठित समान आय वर्ग समूह द्वारा निर्धारित की जाती है. जहां पर आप इस सुविधा के माध्यम से ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं. यहां पर इंटरेस्ट रेट बहुत कम होता है.
Q. NRLM Bank Loan कैसे लेते हैं?
Ans. Nrlm Bank Loan लेने के लिए सबसे पहले nrlm scheme के अंतर्गत (SHG) में 10 से 20 लोगों के समूह बनाकर, बिना किसी असमानता के गरीब लोग आसानी से लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन nrlm portal के माध्यम से कर सकते हैं.
Q. वर्तमान समय में Nrlm योजना को किस नाम से जाना जाता है?
Ans. वर्तमान समय में योजना का नाम दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के नाम से जाना जाता है.
निष्कर्ष
इस article के माध्यम से हमने Nrlm shg details, Nrlm Bank Loan, NRLM bank loan proposal Detailis in Hindi, Nrlm Loan Login कैसे करते हैं इत्यादि अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई है. इसके अलावा Nrlm योजना से जुड़े के उत्तर भी दिए है. यदि आपके मन कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है या फिर आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. दोस्तों अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया.
Note: Please check NATIONAL RURAL LIVELIHOOD MISSION (NRLM) Yojana 2024 official website to check more details.