InCred ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले ? योग्यता, इंटरेस्ट रेट, डॉक्यूमेंट

InCred ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले: InCred एक ऐसा संगठन है जो ऑनलाइन पर्सनल लोन देने का काम करता है इसके जरिए आप अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए पर्सनल लोन, ऑटो व्हीकल लोन, एजुकेशन लोन, क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लोन न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं.

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स मिल जाते हैं लेकिन कई बार हमारे मन में यह संदेह रहता है कि क्या यह ऐप सुरक्षित है.

आज के आर्टिकल में हम आपको एक सुरक्षित तेज मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है InCred.

आइए जानते हैं कि InCred क्या है, इस ऐप्स से कैसे लोन लिया जा सकता है, इंक्रेड लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है

InCred क्या है?

InCred kya hai

InCred एक ऑनलाइन वित्तीय सेवा देने वाला समूह है जिसके माध्यम से आप व्यक्तिगत ऋण, शिक्षा ऋण और SME ऋण ले सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से आप पूरे इंडिया में कहीं से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपका CREDIT SCORE अच्छा होना चाहिए.

यह आपको तेज, सुरक्षित, सरल और परेशानी मुक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और डेटा-विज्ञान के जरिए डिजिटल प्रोसेस से लोन देता है.

InCred ऐप से जॉब करने वाले पेशेवरों, सेल्फ एंप्लॉयड, छोटे व्यवसाय मालिक, स्टूडेंट आदि अन्य इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं. यह डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से 75,000 से लेकर 15 लाख रुपए तक बिना पेपर वर्क के इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है.

यह ऐप 2017 में लांच किया गया है और इसकी अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है. इनक्रेड का स्वामित्व और संचालन ड्यूश बैंक के कॉरपोरेट फाइनेंस डिवीजन के पूर्व प्रमुख भूपिंदर सिंह के द्वारा की गई है. इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई ( महाराष्ट्र ) में है.

और इस कंपनी की कई विश्वसनीय बैंकों के साथ भागीदारी भी है. InCred ऐप कि भारत के 25 से भी ज्यादा प्रचलित शहरों में ब्रांच है जिसमें आप ऑफलाइन विजिट करके लोन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.

Incred Finance भारत में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में कार्यरत हैं और यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड भी है. गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.2 रेटिंग मिली है और 500,000 से भी ज्यादा लोग इस ऐप के द्वारा लोन राशि का लाभ उठा चुके हैं.

InCred से पर्सनल लोन कैसे ले

InCred Loan Kaise Le

InCred ऐप के जरिए आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं, यह प्लेटफार्म कई तरह की फाइनेंस सर्विस प्रदान करता है

जैसे: उपभोक्ता ऋण, गृह ऋण, शिक्षा ऋण और SME ऋण. InCred ऐप कि भारत के 25 से भी ज्यादा प्रचलित शहरों में ब्रांच है जिसमें आप ऑफलाइन विजिट करके को अप्लाई कर सकते हैं.

आगे हम आपको आपको पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे InCred ऐप के जरिए व्यक्तिगत ऋण को अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी मिलने वाली है.

ध्यान रखें: ऑफलाइन ब्रांच का एड्रेस जानने के लिए InCred ऐप की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

आइए जानते है कि घर बैठे InCred ऐप के जरिए ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन को कैसे अप्लाई करना है. जिसके लिए आप को नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है.

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से InCred ऐप को इंस्टॉल करना है.
  2. Next, अपने मोबाइल में चार अंको का PIN बना लेना है.
  3. अब आपको अपनी प्रोफाइल बना लेनी है मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से.
  4. जिस कैटेगरी का लोन लेना चाहते हैं उसको चुनना है जैसे: पर्सनल लोन
  5. इसके बाद Setup Now पर क्लिक करें
  6. आपको नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड में से किसी एक को चुनना है
  7. ध्यान रखें: यह आपकी डिटेल को आटोमेटिक fatch कर लेता है.
  8. अब आपको Terms Of Condition को चेक करना है और Processed पर क्लिक करें.
  9. Nach Registation फॉर्म पहले से भरा होगा, कोई गलती हो तो उसे ठीक करना है.
  10. अब आपको अपने नेट बैंकिंग डिटेल और पासवर्ड को डालना है.
  11. इसके बाद E-agreement पर साइन करना है.
  12. अपनी आवश्यकता के अनुसार EMI Plans को चुने
  13. अब आपका लोन Successfully हो जाएगा

ध्यान रखें: लोन अप्रूव होने से पहले E-agreement को डाउनलोड या स्क्रीनशॉट जरूर ले. लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है. यह लोन केवल आपके CREDIT SCORE पर निर्भर करता है, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो तो यह रिजेक्ट भी हो सकता है.

InCred लोन के लिए योग्यता

InCred Loan Ke Liye Eligibility

इनक्रेड पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आपको एक कमाने वाला व्यक्ति होना चाहिए, चाहे आप किसी कंपनी में कर्मचारी हों या सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति हों.
  • आपको InCred के परिभाषित आयु मानदंड को पूरा करना चाहिए.
  • आपको एक स्थिर नौकरी या व्यवसाय में कार्यरत होना चाहिए.
  • आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज होने चाहिए जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड.

InCred के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट कोन से चाहिए

InCred व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • केवाईसी दस्तावेज: आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी, आदि.
  • आय प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ: यूटिलिटी बिल (2 महीने से कम पुराना) / रेंट एग्रीमेंट, आदि (कोई भी एक)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

InCred Loan Par Interest Rate Kitna Lagega

InCred Loan Par Interest Rate Kitna Lagega

InCred ऐप की सहायता पूरे इंडिया में लोन राशि के रूप में 75,000 से लेकर 15 लाख रुपए तक बिना पेपर वर्क के इंस्टेंट पर्सनल लोन 11.49% प्रति वर्ष ब्याज दर पर ले सकते हैं.

इसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं. यह लोन किसी व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर, ग्राहक खंड, ऋण राशि और कार्यकाल पर निर्भर करता है कि उसको कितना वार्षिक ब्याज दर देना होगा.

कुछ महत्वपूर्ण आवश्यक बातें

  • लोन राशि: 75,000 से लेकर 15 लाख रुपए
  • ऋण अवधि: 60 महीने तक
  • फोरक्लोज़र आवश्यकता: अधिकतम 6 EMI में भुगतान कर सकते हैं
  • ब्याज दर: 11.49% प्रति वर्ष से अधिक

ध्यान रखें: लोन अप्लाई करने से पहले ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले.

InCred Loan कब जमा करना होता है

InCred लोन राशि की समय अवधि अधिकतम 60 महीनों से अधिक की होती है जिसके अंतराल आप लोन राशि को जमा कर सकते हैं.

लोन अप्रूव हो जाने पर, यह आपको 15 लाख रुपए तक मिल सकता है यह केवल आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है और आप क्या काम करते हो.

InCred Loan कौन कौन ले सकता है

InCred लोन को जिसकी आयु 20 साल से ज्यादा है और भारत का नागरिक है इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. इस ऐप के जरिए Student, Self Employed, Housewife, नौकरी या व्यवसाय में कार्यरत लोग आधार कार्ड और कुछ अन्य आवश्यक दस्तावेज की सहायता से बहुत ही आसानी से इस लोन को ले सकते हैं.

InCred App सेफ है या नहीं

InCred ऐप एक तेज, सुरक्षित, सरल एप्लीकेशन है जो आरबीआई और एनएफसी द्वारा रजिस्टर्ड है. यह आपके द्वारा साझा की गई जानकारी को किसी के साथ शेयर नहीं करता है. यह ऐप पूरी तरीके से safe और Secure है.

InCred Kya आधार कार्ड से लोन ले सकते है

InCred kya adhar card se loan le sakte hai

InCred ऐप के जरिए आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके अलावा आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, सेल्फी, आय प्रमाण आदि अन्य.

Loan कहा यूज़ करे

InCred ऋण को व्यक्तिगत जरूरतों, गृह ऋण एजुकेशन लोन, क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए लिया जा सकता है. इसका प्रयोग का प्रयोग पर्सनल जरूरतों, दैनिक दिनचर्या के खर्चों के लिए, किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए आदि अन्य कार्यों के लिए कर सकते हैं.

इस ऐप के जरिए आप ₹15,00000 तक की धनराशि का लोन ले सकते हैं.

इनको भी पढ़े

>पर्सनल लोन कैसे ले?

लोन जमा न करने पे क्या होगा

यदि आप InCred लोन राशि को बैंक को रीपेमेंट नहीं करते हैं तो कंपनी आपके खिलाफ कानूनी तौर पर कार्रवाई कर सकती है.

और और आपके सिविल स्कोर को खराब कर सकती है, जिसे आप भविष्य में किसी भी प्रकार की बैंक की सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

InCred Customer Car Number

InCred व्यक्तिगत ऋणों से संबंधित प्रश्नों या मुद्दों के मामले में, आप नीचे दिए गए किसी भी माध्यम का उपयोग करके ऋणदाता के ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते हैं:

फोन द्वारा: आप 1800-102-2192. पर टोल फ्री कॉल कर सकते हैं

ईमेल: आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं

व्हाट्सएप पर चैट करें: आप व्हाट्सएप पर कस्टमर सपोर्ट टीम से भी चैट कर सकते हैं.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए संपर्क नंबर (+91)882-627-2192 है.

शाखा का दौरा: आप InCred की निकटतम शाखा में भी जा सकते हैं.

Conclusion: उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिसमें मैंने आपको InCred APP से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment