KVB से पर्सनल लोन कैसे लें: अगर आप किसी जरूरत के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यहां से आप KVB – Personal Loan (Unsecured) लोन ले सकते हैं, इस लोन को ₹50000 से लेकर 50 लाख रुपए तक लिया जा सकता है. इस लोन को लेने पर कुछ गिरवी रखने या सिक्योरिटी रखने की भी आवश्यकता नहीं होती, इस लोन को 12 महीने से लेकर 60 महीने के ईएमआई प्लान में जमा किया जा सकता है.
केवीबी पर्सनल लोन को पर्सनल जरूरतों को पूरा करने और अप्रत्याशित अत्यावश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस लोन का उपयोग एजुकेशन, मेडिकल इमरजेंसी, शादी विवाह के खर्च, घर को सजाने, घर को सवारने, किसी वेकेशन पर जाने के लिए किया जाता है.
करूर व्यस्य बैंक अपने कस्टमर्स को सुरक्षित लोन, असुरक्षित लोन, ऑनलाइन शॉपिंग लोन ऑफर करता है। लोन के लिए आवेदन आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर अपने नजदीकी ब्रांच से कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में हमने आपको करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने का कंपलीट प्रोसेस बताया है।यहां पर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से लोन आवेदन कर पाएंगे.
इसके अलावा लोन की एलिजिबिलिटी, जरूरी दस्तावेज, लोन राशि, ब्याज दर, समय अवधि, अन्य बैंकों के साथ तुलना, इस लोन की विशेषताएं, लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें, इस बैंक से पर्सनल लोन लेना आपके लिए कैसा रहेगा?
इस तरह की छोटी बड़ी हर तरह की जानकारी यहां पर दी गई है आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा.
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन क्या है?
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप किसी भी इमरजेंसी में ले सकती है यह लोन आपको पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से ही मिल जाता है यहां से आपको अधिकतम लोन ₹1000000 तक मिल जाता है इसके अलावा लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय दिया जाता है लोन पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 3% तक लगती है.
करूर व्यस्य बैंक आपको कई तरह के लोन देता है जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं. यहां पर आपको ज्वेलरी लोन, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ मिलता है. इसके अलावा पर्सनल लोन कॉरपोरेट, पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड, पर्सनल लोन सिक्योर्ड, बाय नाउ पे लेटर लोन इत्यादि ले सकते हैं.
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन कई तरह की विशेषताओं के साथ आता है, यहां पर आपको आपकी जरूरत के मुताबिक लोन मिल जाता है, यदि आप करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन आवेदन कर रही है तो ऐसे में आपको इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले इन फायदों के बारे में पता होना चाहिए.
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन के फायदे निम्नलिखित प्रकार है.
- ऑनलाइन लोन : करूर व्यस्य बैंक से लोन आवेदन आप इसकी ऑफिशयल वेबसाइट से ही आवेदन कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको ब्रांच में जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती.
- आवेदन ऑफलाइन लोन आवेदन : अगर आपके नजदीक करूर व्यस्य बैंक की ब्रांच मौजूद है तो वहां से आप एप्लीकेशन फॉर्म भर के ही लोन की एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं ब्रांच में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद आपको लोन मिल जाता है.
- बिना सिक्योरिटी लोन : पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको कोई सिक्योरिटी रखने की आवश्यकता नहीं होती. यहां पर लोन आपके बिना कुछ गिरवी रखें मिल जाता है.
- 10 लाख रुपए तक का लोन: करूर व्यस्य बैंक से आप ₹50000 से लेकर अधिकतम 10 लख रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
- कोई प्रतिबंध नहीं : करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगता इस लोन का उपयोग जब चाहे जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर सकते हैं.
- न्यूनतम दस्तावेज: पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से ही आधार कार्ड पैन कार्ड के माध्यम से लोन लिया जा सकता है यानी की लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती.
- ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी : अगर आपके पास में ज्वेलरी है तो ऐसे में आप यहां से ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के माध्यम से पर्सनल लोन ले पाएंगे. इसे आप इसकी एप्लीकेशन के माध्यम से ही एक्टिवेट कर सकते हैं.
- बैंक लोन ट्रांसफर : जब आपके बैंक खाते में लोन राशि आ जाती है तो आप इस लोन राशि को अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.
- कस्टमर सपोर्ट : यहां पर आपको कस्टमर सपोर्ट मिलता है जिसमें आप कस्टमर केयर पर बात कर सकते हैं और आप ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या बैंक के पास भेज सकते हैं
- अधिकतम समय अवधि : लोन को जमा करने के लिए यहां पर 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय दिया जाता है.
- कम ब्याज: यहां पर दिए जाने वाले लोन आपको आकर्षक ब्याज दर पर मिल जाता है. लोन पर ब्याज दर अन्य बैंकों के मुकाबले काफी कम है.
आप इन सभी फायदे का लाभ करूर व्यस्य बैंक के पर्सनल लोन को आवेदन करके ले पाएंगे.
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन – हाइलाइट्स
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन के बारे में मुख्य जानकारी नीचे सारणी में दी गई है जो किस प्रकार है:
पैरामीटर | जानकारी |
---|---|
बैंक का नाम | करूर व्यस्य बैंक |
लोन का प्रकार | ऑनलाइन पर्सनल लोन |
उद्देश्य | किसी भी जरूरत में उपयोग किया जा सकता है |
न्यूनतम आयु | 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच |
न्यूनतम मासिक सैलरी | ₹15,000 प्रति महीना |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, एक फोटोग्राफ |
लोन आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
ध्यान दें : उपरोक्त तालिका में दी गई जानकारी करूर व्यस्य बैंक की वेबसाइट पर रिसर्च करने के बाद दी गई है,ब्याज दर 16 फरवरी 2024 से लागू है।
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता
कर्नाटक बैंक से KBLएक्सप्रेस कैश लोन के लिए योग्य शर्तें निम्नलिखित है, अगर आप नीचे दी गई इन टर्म्स ऑफ़ कंडीशन का पालन कर रही है तो फिर आप आसानी से ऑनलाइन ही इस बैंक से लोन आवेदन कर पाएंगे.
पैरामीटर | डिटेल |
---|---|
नागरिकता | आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास में एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स होनी चाहिए. |
उम्र | आवेदक व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से 60 साल के बीच में होनी चाहिए. |
मासिक वेतन | अगर आवेदक जॉब करता है तो 15000 प्रति महीना सैलरी होनी चाहिए |
बैंक स्टेटमेंट | 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए |
बैंक खाता संख्या | आवेदक व्यक्ति के पास में एक एक्टिव बैंक खाता भी होना चाहिए. |
इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड | बैंक खाते में इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की फैसिलिटी मौजूद होनी चाहिए. |
केवाईसी डॉक्युमेंट्स | आपके पास में आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए. |
इंटरनेट और स्मार्टफोन की सुविधा | लोन आवेदन करने के लिए आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए और एक अच्छी कंडीशन वाला स्मार्टफोन भी आपके पास में होना चाहिए. |
ध्यान दें: लोन की एलिजिबिलिटी आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करने के बाद बताई जाएगी यह निर्णय बैंक के ऊपर निर्भर करेगा यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो फिर आपको यहां से बेहतरीन लोन ऑफर मिलेगा अन्यथा आपका लोन रिजेक्ट हो जाएगा.
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन कौन-कौन ले सकता है?
करूर व्यस्य बैंक से डिजिटल पर्सनल लोन हर वह व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 21 वर्ष से 60 साल के बीच में है और वह हर महीने ₹15000 कमा लेता है तो ऐसा व्यक्ति यहां से लोन आवेदन कर सकता है. लोन आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास में आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर,आधार लिंक मोबाइल नंबर और 3 महीने का बैक स्टेटमेंट होना भी जरूरी है.
करूर व्यस्य बैंक से निम्नलिखित लोग पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं:
Sr no | आवेदक व्यक्ति की जानकारी |
---|---|
1 | जॉब करने वाला व्यक्ति |
2 | सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति |
3 | डॉक्टर |
4 | इंजीनियर |
5 | वकील |
6 | कॉरपोरेट कंपनी |
7 | स्टूडेंट |
8 | हाउसवाइफ |
9 | छोटा-मोटा रोजगार करने वाला व्यक्ति |
10 | ट्रस्ट, हब, संगठन |
उपरोक्त लोग यहां से लोन आवेदन कर पाएंगे, लोन लेने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा.
Karur Vysya Bank Personal Loan: ज़रूरी दस्तावेज
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपके पास में होने चाहिए:
➡️ पैन कार्ड
➡️ आधार कार्ड
➡️ बैंक खाता संख्या
➡️ इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड एक्टिवेट
➡️ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
➡️ कोई एक एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स
➡️ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
अगर आपके पास में ये सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप करूर व्यस्य बैंक से डिजिटल पर्सनल लोन ले पाएंगे, बैंक अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है, इस बात का अवश्य ध्यान रखें, लोन आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट संख्या ध्यान पूर्वक डालें ताकि कोई जानकारी गलत होने की वजह से आपका लोन रिजेक्ट ना हो जाए.
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशयल वेबसाइट को ओपन करेंगे, Personal Loan क्षेत्र पर क्लिक करके, ApplyNow बटन पर क्लिक करेंगे इसके बाद एक नया एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिटी पिन कोड को भरेंगे, टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे, इसके बाद इस फॉर्म को सबमिट कर देंगे अब जल्द से जल्द करूर व्यस्य बैंक के अधिकारी आपसे कांटेक्ट करेंगे और इस लोन के बारे में आपको जानकारी देंगे.
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने का प्रक्रिया काफी आसान है लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले करूर व्यस्य बैंक की ऑफिशयल वेबसाइट को ओपन करें.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद MENU सेक्शन पर क्लिक करें और Personal पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां से Loans को चुने.
- इसके बाद Personal Loans पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर कई तरह के लोन दिखाई देंगे अब यहां से Personal Loan ( Unsecured) पर क्लिक करें.
- अब लोन आवेदन करने के लिए Apply Now बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर एक एप्लीकेशन फॉर्म होगा अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी एंटर करें जैसे आपका नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सिटी पिन कोड लोन क्यों ले रहे हो और टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दे.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन Thank You का मैसेज दिखाई देगा.
- अपने करूर व्यस्य बैंक में पर्सनल लोन आवेदन करने का प्रक्रिया कंप्लीट कर लिया है अब आपके पास में इस बैंक की ओर से आपके ईमेल आईडी आपके मोबाइल नंबर की मदद से बैंक कांटेक्ट करेगा और आपकी जरूरत के अनुसार आपको लोन के बारे में जानकारी देगा.
उपरोक्त बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना कर आप आसानी से करूर व्यस्य बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं, आपको यह प्रक्रिया कैसा लगा कमेंट में नीचे अवश्य बताना यदि आपको लोन आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट अवश्य कर देना.
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन ब्याज दरें
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.15% से 17.45% के बीच हैं। करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दरें आवेदक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर मासिक आय नौकरी प्रोफ़ाइल, नियोक्ता की प्रोफ़ाइल इत्यादि अन्य कारकों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
Retail Loan Products | Minimum | Maximum |
---|---|---|
ROI (Linked to REPO) | % per annum | % per annum |
Housing Loan / NRI Gruhapravesh | 9.00% | 11.05% |
Housing Loan Topup | 9.25% | 10.60% |
Personal Loan Secured Others | 10.20% | 12.95% |
Education Loan | 12.05% | 14.55% |
SOD Shares | 13.25% | 13.25% |
Fixed Rate Of Interest | ||
Personal Loan Secured | 11.15% | 11.15% |
Personal Loan Unsecured | 13.15% | 14.15% |
Digital Four Wheeler Loan | 9.55% | 10.05% |
Digital Used Car Loan | 11.25% | 13.80% |
Digital Two Wheeler Loan | 11.45% | 15.95% |
Personal Loan Corporate | 12.65% | 12.65% |
Jewel Loan Personal | 9.80% | 10.65% |
KVB 4V No Income | 10.75% | 12.55% |
KVB 2V No Income | 12.95% | 17.45% |
Marginal Cost of fund based Lending Rate (MCLR)
फंड आधारित उधार दर की सीमांत लागत – एमसीएलआर 7 फरवरी 2024 से लागू है जिसे आप नीचे सारणी में देख सकते हैं:
प्रकार | MCLR दर | लागू काल |
---|---|---|
ओवरनाइट MCLR | 9.25% प्रति वर्ष | 1 दिन और अधिक और 1 महीने से कम |
एक महीने MCLR | 9.40% प्रति वर्ष | 1 महीना और अधिक और 3 महीने से कम |
तीन महीने MCLR | 9.55% प्रति वर्ष | 3 महीने और अधिक और 6 महीने से कम |
छह महीने MCLR | 9.90% प्रति वर्ष | 6 महीने और अधिक और 1 वर्ष से कम |
एक वर्ष MCLR | 10.00% प्रति वर्ष | 1 वर्ष और अधिक |
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन – फीस और चार्जस
बैंक के द्वारा दिये जाने वाले पर्सनल लोन पर लगने वाले चार्ज अलग-अलग है. केवीबी पर्सनल लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 3% है. इंस्टा लोन पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 0.50% के हिसाब से लगती है,वैसे बैंक द्वारा लगाई जाने वाले अन्य चार्ज के बरे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:
प्रक्रिया | अन्य चार्ज |
---|---|
पर्सनल लोन | लोन राशि का 3% |
इंस्टालेशन | लोन राशि के 0.50% (न्यूनतम ₹1000 + जीएसटी) |
फॉरक्लोजर चार्ज | कोई नहीं |
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन की अन्य बैंकों के साथ तुलना
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन आपको आसान सुविधाजनक प्रक्रिया के माध्यम से मात्र 10 मिनट में अप्रूव करने की सुविधा देता है. नीचे सारणी में इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन की अन्य बैंकों के साथ तुलना की गई है जो की निम्नलिखित प्रकार है:
बैंक | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) | लोन राशि | प्रोसेसिंग फीस |
---|---|---|---|
इंडसइंड बैंक | 10.48% – 26% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 50 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 3.5% तक |
Bajaj Finserv | 11% – 34% प्रतिवर्ष से शुरू | ₹20000 से 40 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 3.93% |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया | 11.35% – 15.45% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 50 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 1%, अधिकतम 7500 रुपए |
एक्सिस बैंक | 10.49% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 40 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2% प्लस जीएसटी |
आईसीआईसीआई बैंक | 10.65% – 16% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 50 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2.5% तक |
इंडियन बैंक | 12.40% प्रतिवर्ष से शुरू | ग्रॉस मंथली सैलरी के 20 गुना तक | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 40 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 3% तक |
एसबीआई बैंक | 11.15% – 15.30 प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 20 लाख रुपए तक | कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 20 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 1% तक |
फेडरल बैंक | 10.49% – 17.99% प्रतिवर्ष | ₹50000 से लेकर 5 लाख रुपए | लोन राशि का 3% तक |
एचडीएफसी बैंक | 10% – 24% प्रतिवर्ष से शुरू | अधिकतम 40 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2.5% तक |
Money View | 16% – 39% प्रतिवर्ष से शुरू | ₹5000 से 10 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2% – 8% |
Navi | 9.9% – 45% प्रतिवर्ष से शुरू | ₹5000 से 20 लाख रुपए तक | लोन राशि पर 2% |
Karur Vysya Bank Personal Loan EMI Calculator
आप निम्नलिखित जानकारी प्रदान करके कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की EMI कैल्कुलेट कर सकते हैं:
- लोन अमाउंट
- ब्याज दर
- लोन भुगतान अवधि
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन EMI पता करने के लिए लोन लोन पाई जानने के लिए लोनपाए के पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करें। लोन राशि, ब्याज दर और भुगतान अवधि दर्ज करें और जानें कि आपको कितनी ईएमआई कितना लोन लेने पर देनी होगी।
उदाहरण के लिए: यदि आप करूर वैश्य से 3 साल के लिए 13.35% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 3,00,000 रुपये का लोन मिल रहा है तो, ईएमआई, कुल ब्याज भुगतान और आपके लोन समय अवधि के अंत में आपकी जेब से देय कुल राशि के कुछ इस प्रकार होगी:
LOAN AMOUNT | INTEREST RATE | TENURE | MONTHLY INSTALMENT | TOTAL INTEREST AMOUNT | TOTAL AMOUNT |
---|---|---|---|---|---|
₹ 3,00,000 | 13.35% | 1 | ₹ 26,844 | ₹ 22,134 | ₹ 3,22,134 |
₹ 3,00,000 | 13.35% | 2 | ₹ 14,312 | ₹ 43,486 | ₹ 3,43,486 |
₹ 3,00,000 | 13.35% | 3 | ₹ 10,159 | ₹ 65,718 | ₹ 3,65,718 |
YEAR | PRINCIPAL | INTEREST | BALANCE AMOUNT |
---|---|---|---|
1 | ₹ 87,055 | ₹ 34,851 | ₹ 2,12,944 |
2 | ₹ 99,415 | ₹ 22,491 | ₹ 1,13,529 |
3 | ₹ 1,13,641 | ₹ 8,376 | ₹ 0 |
कितनी तरह का पर्सनल लोन करूर व्यस्य बैंक से ले सकते हैं?
करूर व्यस्य बैंक लोगों की जरूरत को देखते हुए पांच तरह का पर्सनल लोन ऑफर करता है जिसकी सहायता से आप अपनी किसी भी आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं करूर वैश्य बैंक द्वारा दिए जाने वाला पर्सनल लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:
1. Jewel loan / Overdraft
करूर व्यस्य बैंक सोने के आभूषणों के बदले सबसे आसान लोन प्रक्रिया के माध्यम से अपनी ब्रांच से ही कुछ ही समय में लोन देने की सुविधा देता है यहां पर आपको ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है जिसे शॉर्ट टर्म के लिए लिया जा सकता है इस लोन का उपयोग गैर कृषि कार्यों पर्सनल जरूरत के लिए लिया जा सकता है ज्वेल लोन ओवरड्राफ्ट के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:
Parameter | Details |
---|---|
Loan Amount | ₹50,000 or less |
Repayment Tenure | 12 months |
Processing Fee | 0.50% of the loan amount |
ज्वेल लोन ओवरड्राफ्ट की कुछ मुख्य विशेषताएं
- यह एक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ मिलने वाला सबसे फास्ट लोन है.
- बैंक के द्वारा दी जाने वाले इस सुविधा का लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है.
- अगर आपके पास में सोने के आभूषण है तो तुरंत लोन यहां से लिया जा सकता है
- इस लोन का प्रयोग विशेष तौर पर पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है.
- न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 2 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है
- ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ 3 महीने 6 महीने 9 महीने 12 महीने के लिए लोन लिया जा सकता है
- बैंकों द्वारा बेचे जाने वाले 22 कैरेट की न्यूनतम शुद्धता वाले सोने के आभूषण और सोने की प्रति ग्राहक अधिकतम 50 ग्राम योग्य शर्तें रखी गई है.
- बैंक लोन के लिए गारंटी की मांग नहीं करता आप चाहे तो गारंटी दे सकते हैं
- यहां पर आपको लोन कॉलेटरल फ्री मिल जाता है.
2. पर्सनल लोन कॉरपोरेट
करूर व्यस्य बैंक के द्वारा दिए जाने वाला ये लोन विशेष तौर पर परमानेंट एम्पलाई जो किसी रेपुटटेड संस्था में काम करते हैं जैसे स्कूल, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन इत्यादि अन्य में काम करते हैं तो वो यहां से लिए गए लोन का उपयोग किसी भी मेडिकल इमरजेंसी,एजुकेशन कार्यों और घर को बनाने के लिए ले सकते हैं. इस लोन का प्रयोग विशेष तौर पर बिजनेस को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.
Parameter | Details |
---|---|
Loan Amount | Up to ₹10,00,000 |
Repayment Tenor | Up to 72 months |
Documentation Charges | None |
Collateral Security | None |
पर्सनल लोन कॉर्पोरेट की विशेषताएं
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन कॉरपोरेट की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार है:
- यह एक इंस्टॉलमेंट लोन है
- इस लोन के लिए आवेदन स्थायी कर्मचारियों के लिए है जिनकी न्यूनतम 2 वर्ष की पक्की सेवा और 1 वर्ष की असमाप्त सेवा है, जो किसी अन्य बैंक या FI के गैर-डिफॉल्टर हैं।
- सक्षम वेतन संवितरण प्राधिकारी से अंडरटेकिंग पत्र उपलब्ध होना चाहिए।
- कोई मार्जिन नहीं है 72 महीना की समय अवधि में लोन को जमा कर सकते हैं
- हर महीने लोन को जमा किया जा सकता है
- यहां पर आपको वचन पत्र की मांग की आवश्यकता पड़ेगी
- लोन लेने के लिए कोई सिक्योरिटी रखने की आवश्यकता नहीं है
- अलग-अलग आवेदनों पर गारंटी की मांग हो सकती है
- लोन पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 0.50%, न्यूनतम ₹1000 प्लस जीएसटी हो सकती है
- कोई भी डॉक्यूमेंट चार्ज नहीं है.
3. Personal Loan ( Unsecured)
करूर व्यस्य बैंक के द्वारा दिए जाने वाला यह एक सुरक्षित लोन है जिसे खास तौर पर पर्सनल जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है अगर आप किसी जरूर में लोन लेना चाहते हैं और आप कोई चीज गारंटी नहीं देना चाहते तो यह लोन आपके लिए काफी बढ़िया हो सकता है. इस लोन का उपयोग शादी विवाह एजुकेशन कार्यों किसी का कर चुकाने या फिर बिल पेमेंट करने के लिए उपयोग में लिया जा सकता है.
Parameter | Details |
---|---|
Loan Amount | Minimum: ₹50,000, Maximum: ₹10,00,000 |
Repayment Tenor | 12 months to 60 months |
Processing Charges | 3% of the loan amount |
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन की विशेषताएं
अगर आप इस बैंक से यह लोन आवेदन कर रही है तो यह लोन कई तरह की विशेषताओं के साथ आता है इसके बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:
- यह एक शॉर्ट टर्म लोन है.
- इस लोन के लिए गारंटी या सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं पड़ती.
- इस लोन का प्रोसेस पेपरलेस आसान और सुविधाजनक है.
- अगर आपका सिबिल स्कोर बढ़िया है तो मात्र 15 मिनट में लोन अप्रूव हो जाता है
- लोन राशि न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 10 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.
- लोन को जमा करने के लिए 60 महीने का समय दिया जाता है.
- लोन लेने के लिए आपको वचन पत्र की मांग होगी
- बैंक पॉलिसी के आधार पर गारंटी निर्भर करेगी
- लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 3% है.
4. Personal Loan (Secured)
करूर व्यस्य बैंक ने इस लोन को आपकी किसी भी पर्सनल किया बिजनेस जरूर को पूरा करने के लिए डिजाइन किया है. इस लोन की सबसे खास बात यह है कि इस किस्तों में या लोन समय अवधि के अंत में जो भी लोन लेने के लिए उपयुक्त हो अपने हिसाब से चुना जा सकता है. इस लोन को लेने के लिए आपको गारंटी और सिक्योरिटी की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि यह एक सिक्योर्ड लोन होता है.
Parameter | Details |
---|---|
Loan Amount | Up to ₹25,00,000 |
Processing Fee | 0.50% of the loan amount |
Collateral Security | None |
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन सिक्योर्ड लोन की विशेषताएं
अगर आप इस बैंक से यह लोन आवेदन कर रही है तो यह लोन कई तरह की विशेषताओं के साथ आता है इसके बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:
- यह एक शॉर्ट टर्म लोन और लॉन्ग टर्म लोन है जिसे कम समय के लिए और अधिकतम समय के लिए लिया जा सकता है.
- ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तहत इस लोन को लिया जा सकता है.
- यह व्यक्तियों के लिए है (एनएससी / केवीपी प्रमाणपत्र धारक / एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसियों के साथ-साथ अन्य निजी बीमा कंपनी जहां समर्पण मूल्य स्थापित किया जा सकता है)।
- इस लोन का उपयोग पर्सनल और बिज़नेस पर्पस के लिए किया जा सकता है.
- न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 50 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है.
- 10% तक मार्जिन लगता है
- अधिकतम लोन लेने पर गारंटी देने होती है.
5. BUY NOW PAY LATER (AMAZON)
करूर व्यस्य बैंक अपने कस्टमर को अमेजॉन बाय नाउ पे लेटर की सुविधा से ₹60000 तक का लोन देना की सुविधा देता है, इस लोन को 30 महीने से लेकर 12 महीने के लिए लिया जा सकता है यह एक इंस्टेंट क्रेडिट लाइन लोन होता है.
अमेजॉन बाय नाउ पे लेटर लोन की विशेषताएं
यदि आप इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो इस लोन को ले सकते हैं यह लोन कई तरह की विशेषताओं के साथ आता है जो कि इस प्रकार है:
- यह एक शॉर्ट टर्म इंस्टेंट क्रेडिट लाइन लोन है
- लोन का उपयोग अमेजॉन प्लेटफार्म पर शॉपिंग करने के लिए किया जा सकता है
- मात्र 5 सेकंड में आपका लोन अप्रूव हो जाता है
- लोन के लिए यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तभी आप लोन ले पाएंगे.
KVB Bank Personal Loan : लोन राशि
करूर व्यस्य बैंक से आप न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 50 लख रुपए तक का लोन यहां से ले सकते हैं यहां पर आपको कहीं तरह का लोन दिया जाता है जिसकी सहायता से आप अपनी किसी पर्सनल जरूर या बिजनेस जरूरत को पूरा कर सकते हैं लोन लेने के लिए यहां पर किसी गारंटी की भी हो सकता नहीं पड़ती यदि आप अधिकतम लोन ले रही है ऐसे में आपको कुछ यहां पर दो गारंटर की आवश्यकता पड़ सकती है. लोन लेने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा:
करूर व्यस्य बैंक द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन के अनुसार आप निम्नलिखित प्रकार का लोन ले पाएंगे:
लोन का प्रकार | लोन राशि |
---|---|
Jewel loan / Overdraft | Up to ₹50,000 |
Personal Loan Corporate | Minimum ₹50,000 and Maximum ₹10,00,000 |
Personal Loan (Unsecured) | Minimum ₹50,000 and Maximum ₹10,00,000 |
Personal Loan (Secured) | Minimum ₹50,000 and Maximum ₹25,00,000 |
BUY NOW PAY LATER (AMAZON) | Up to ₹60,000 |
ध्यान दें : लोन की राशि अभी तक व्यक्ति के अनुसार अलग-अलग हो सकती है अगर आवेदक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ऐसे में उसको अधिकतम लोन मिल सकता है.
KVB Bank Personal Loan : समय अवधि
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन 12 महीने से लेकर 60 महीने की अवधि में जमा किया जा सकता है यदि आप यहां से पे लेटर लोन लेते हैं तो इस लोन को 30 दिनों से लेकर 12 महीना की समय अवधि में जमा किया जा सकता है. लोन को जमा करने के लिए आप अपने बैंक खाते को ECS से मैंडेट करवा सकते हैं, इसके बाद आपकी हर महीने मंथली इंस्टॉलमेंट पेमेंट हो जाएगी.
लोन का प्रकार | समय अवधि |
---|---|
Jewel loan / Overdraft | 12 महीने |
Personal Loan Corporate | 12 महीने से 72 महीनो तक |
Personal Loan (Unsecured) | 12 महीने से 60 महीने तक |
Personal Loan (Secured) | 12 महीने से 60 महीने तक |
BUY NOW PAY LATER (AMAZON) | 30 दिनों से 12 महीने तक |
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन का उपयोग कहां-कहां किया जा सकता है
अगर आपको वेश्या बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में इस लोन का उपयोग आप निम्नलिखित कार्यों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
- दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए
- बिजनेस को बढ़ाने के लिए
- किसी एमरजैंसी सिचुएशन में
- एजुकेशन कार्यों के लिए
- इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए
- शादी विवाह के खर्चों के लिए
- घर को सजाने और संवारने के लिए
- क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए
- किसी वेकेशन या कहीं घूमने फिरने के लिए
इस लोन का उपयोग आप अपने मन मुताबिक कर सकते हैं, बैंक ने इस लोन के ऊपर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?
अगर आप करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन ले रही है तो ऐसे मैं आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए.
- ब्याज दर : लोन लेते समय आपको अन्य बैंकों के साथ इस लोन की ब्याज दर की तुलना अवश्य करनी चाहिए.
- अन्य बैंक के साथ तुलना: अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे नहीं आपको अन्य बैंकों के साथ तुलना अवश्य करनी चाहिए, कुछ बैंक आपको सस्ती ब्याज दर पर भी लोन प्रोवाइड कर देते हैं.
- लोन भुगतान : अगर आप लोन ले रहे हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप इस लोन को कैसे जमा कर पाएंगे, इसके बारे में भी आपको ध्यान देना चाहिए.
- प्रोसेसिंग फीस: लोन अप्लाई करते समय यह आवश्यक चेक करेगी आपसे कितनी प्रोसेसिंग फीस ली जा रही है.
- क्रेडिट स्कोर: अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने के लिए समय पर अपने भुगतानों को करें और अधिकतम संभव मान्यता के लिए अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारें।
- बैंक द्वारा निर्धारित शर्तें पढ़े: जब भी आप लोन ले रहे हैं तो ऐसे मैं आपको बैंक द्वारा निर्धारित शर्तों को भी अवश्य पढ़ाना चाहिए
- पेपरवर्क: आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करें और सही पेपरवर्क साझा करें।
अगर आप ऊपर बताई गई इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको लोन लेने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी.
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन लेना आपके लिए कैसा रहेगा?
अगर आप करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है. तो यह बैंक आपको लोन ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देता है, यहां से लोन लेना आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा क्योंकि यहां पर लोन लेने पर आपको किसी भी तरह की कोई पेनल्टी नहीं ली जाती, और लोन पर किसी भी तरह कोई प्रतिबंध भी नहीं है, लोन आवेदन करते समय न्यूनतम एलिजिबिलिटी को फॉलो करना होता है. बिना कुछ गिरवी रख यहां से लोन मिल जाता है.
अब दोस्तों बात कर लेते हैं की करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन लेना आपके लिए कैसा रहेगा, यह सिर्फ इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप इस लोन को समय पर जमा कर पा रहे हो या फिर नहीं, क्योंकि यदि आप लोगों को समय पर जमन नहीं करेंगे तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर खराब होगा, और आपसे कई तरह के चार्ज भी लिए जाएंगे, इसलिए लोन लेते समय इस बात का ध्यान रखें, लोन सिर्फ आपके ऊपर डिपेंड रहेगा, लोन को समय पर जमा करेंगे तो अच्छा रहेगा.
मेरी राय : मैं तो सिर्फ यही कह सकता हूं कि कोई भी कितना बढ़िया लोन हो,अगर आप बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को फॉलो नहीं कर रहे हैं तो फिर वह आपके लिए बुरा ही हो सकता है.
करूर व्यस्य बैंक बैंक कस्टमर केयर
आप पर्सनल लोन से संबंधित सवाल या समस्या के लिए करूर व्यस्य कस्टमर केयर (Karur Vysya Bank Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं:
Call Us : 1860 258 1916
Email : [email protected]
संबंधित प्रश्न (FAQs) : करूर व्यस्य बैंक बैंक पर्सनल लोन 2024
-
करूर व्यस्य बैंक से ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी से लोन कैसे लेंगे?
करूर व्यस्य बैंक से ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर अपने सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर ₹50000 तक का लोन लिया जा सकता है.
-
अगर मैं किसी कंपनी में काम कर रहा हूं तो मुझे यहां पर कितना समय के लिए लोन मिल सकता है?
अगर आप किसी कंपनी में काम कर रहे हैं तो ऐसे में आप करूर व्यस्य बैंक से 12 महीने से लेकर 60 महीने की पर्सनल लोन योजना के तहत लोन को जमा कर पाएंगे
-
करूर व्यस्य बैंक से इंस्टेंट लोन कैसे ले सकते हैं?
करूर व्यस्य बैंक से इंस्टेंट लोन लेने के लिए आप BUY Now Pay Later को एक्टिवेट कर सकते हैं. ये लोन ₹60000 तक मिल जाता है जिसके लिए आपको कुछ भी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती, इस लोन को 30 दिनों से लेकर 12 महीने की समय अवधि में जमा किया जा सकता है.
-
क्या करूर व्यस्य बैंक से ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है?
जी हां , आप करूर व्यस्य बैंक से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते है. लोन आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पर मौजूद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है इसके बाद कस्टमर केयर का आपके पास खुद कॉल आता है और आपको लोन के बारे में बताया जाता है.
-
करूर व्यस्य बैंक से लोन कैसे मिलेगा?
करूर व्यस्य बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको लोन के लिए आवेदन करना होगा, इसके बाद अपनी डिटेल वेरिफिकेशन करनी होगी, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आगे का प्रोसेस कंप्लीट करना होगा, इस प्रकार से आप बैंक से लोन ले पाएंगे.
-
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?
करूर व्यस्य बैंक की वेबसाइट पर क्रेडिट स्कोर के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है, वैसे पर्सनल लोन राशि अधिकतम प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक का होना चाहिए.
-
करूर व्यस्य बैंक से लोन लेने के लिए कितनी मासिक सैलरी होनी चाहिए?
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी मासिक आने आरएस 12000 के प्रति महीना होनी चाहिए, इसके अलावा 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी आपका लगेगा.
-
करूर व्यस्य बैंक बैंक से लोन लेने के लिए क्या इस बैंक का खाता होना जरूरी है?
जी हां, बैंकिंग टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के अनुसार करूर व्यस्य बैंक में खाता होना अनिवार्य है. अगर आपका बैंक खाता बैंक में मौजूद नहीं है तभी आप यहां से लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं.
-
करूर व्यस्य बैंक कैसे लोन देता है?
करूर व्यस्य बैंक लोन देने के लिए आवेदक व्यक्ति के 3 महीने के बैंकिंग रिकॉर्ड को चेक करता है. इसके अलावा क्रेडिट स्कोर भी चेक करता है.
-
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी कैसे चेक करें?
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर लोन आवेदन करना होगा, वहीं से आप पता लगा पाएंगे कि आपको लोन ऑफर मिल रहा है या फिर नहीं. यदि लोन ऑफर नहीं मिल रहा है तो बाद में आप यहां से अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर पाएंगे.
-
करूर व्यस्य बैंक पर्सनल लोन जमा न करने पर क्या हुआ?
अगर आप लोन को जमा नहीं कर पाए तो ऐसे नहीं आपसे प्रोसेसिंग फीस ज्यादा ली जाएगी, लेट पेमेंट फीस ली जाएगी, आपके पास में कस्टमर केयर के कॉल आ सकते हैं, आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.
-
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या कोई सिक्योरिटी लगती है?
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ना तो कुछ गिरवी रखना होता है और ना ही आपको कोई सिक्योरिटी देने की आवश्यकता होती है.
-
करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन कितनी देर में बैंक खाते में आ जाता है?
जैसे कि आपका लोन अप्रूव हो जाता है, 10 से 15 मिनट बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि आ जाती है.
-
करूर व्यस्य पर्सनल लोन के बारे में यदि मुझे कुछ पूछना होगा तो मैं कैसे पूछ सकूंगा?
अगर आपको पर्सनल लोन आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप 1860 258 1916 पर कॉल कर सकते हैं या फिर [email protected] पर अपनी समस्या लिखकर मेल कर सकते हैं.
-
करूर व्यस्य पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे चेक करें?
करूर व्यस्य लोन का स्टेटस आप ऑनलाइन इसकी वेबसाइट से चेक कर सकते हैं, अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसके अलावा कस्टमर केयर पर कॉल करके भी लोन का स्टेटस चेक कर पाएंगे.
-
करूर व्यस्य बैंक से कितना लोन मिल सकता है?
कर्नाटक बैंक से आप न्यूनतम 50000 और अधिकतम 25 लाख रुपए का लोन यहां से ले सकते हैं.
निष्कर्ष
करूर व्यस्य पर्सनल लोन आवेदन करके हमने इस आर्टिकल में दिखाया है, यदि आप इस बैंक से लोन ले रहे हैं ले रहे हैं तो यहां पर बताए गए तरीकों को अपना कर ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते हैं, पर्सनल लोन लेते समय आप सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे,अगर आपके मन में कोई सवाल है तो बैंक अधिकारी से इसके बारे में पहले ही पूछ ले.
उम्मीद करता हूं करूर व्यस्य बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी,अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह इंपॉर्टेंट जानकारी आसान भाषा में मिल जाए.