हाल ही में Airtel कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन देने की सुविधा लांच की है. लेकिन ज्यादातर लोग Airtel App के द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा के बारे में नहीं जानते हैं.
कोई बात नहीं हम आपको आज के आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le, लोन के लिए अप्लाई कैसे करना है, एयरटेल ऐप से कितना लोन मिल सकता है और
इसके अलावा इस लोन के Eligibility Criteria, Documents, Features के बारे में जानकारी देंगे और क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित तरीके से लोन देता है या नहीं देता इसके बारे में भी समस्त विवरण बताइए तो दोस्तों आपको इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना है.
Airtel क्या है in Hindi?
वैसे तो ज्यादातर लोग जानते हैं कि airtel एक मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी है जो भारत में दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है.
एयरटेल ने भारत सरकार द्वारा चलाए गए कैशलेस अभियान का समर्थन करने के लिए, भारत के सबसे बड़े दूरसंचार प्रदाता, भारती एयरटेल द्वारा जनवरी 2017 में Airtel Payment Bank Account लॉन्च किया गया था जो बैंकिंग प्रणाली को सरल, सुविधाजनक और सहज बनाने में अहम भूमिका निभाता है.
एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान जैसे मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, Credit Bill जमा करने के साथ यह पर्सनल लोन देने की भी सुविधा प्रदान करता है.
एयरटेल ऐप के जरिए ही Airtel Payment Bank का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको बैंक खाते के साथ, ऑनलाइन डेबिट कार्ड भी प्रदान करता है.
यह मोबाइल एप्लीकेशन डायरेक्ट लोन प्रोवाइड नहीं करता बल्कि कुछ पार्टनरशिप कंपनियों के साथ मिलकर लोन देता है जैसे Akara Capital Advisors जो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.
Airtel आपके द्वारा अप्लाई किए गए लोन को कुछ विशिष्ट बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के साथ फॉरवर्ड करता है जो सच में ये प्लेटफार्म आपको लोन प्रदान करती है.
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le?
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास सबसे पहले Airtel Payment bank का फुल केवाईसी अकाउंट होना चाहिए, और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए. लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks App को Install करना होगा. जहां पर आपको GET LOAN का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर आप लोन की फॉर्मेलिटीज को पूरा कर कर लोन ले सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक एक Scheduled Payments Bank है, इस बैंक की सहायता से आप ऑनलाइन ही पर्सनल लोन ले पाएंगे. पर्सनल लोन लेने के लिए Airtel Thanks App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. और बैंकिंग सेक्शन से Get Loan ऑप्शन को चुनने के बाद Stashfin App, Cashe App, Krazybee App, इत्यादि अन्य पार्टनरशिप लोन एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
आइए जानते हैं Airtel Payment Bank Loan Apply Process और एयरटेल पर्सनल लोन को नीचे बताएं गए स्टेप्स को फोलो करके ले सकते हैं जो इस प्रकार है.
Note: एयरटेल ऐप लोन लेने से पहले आपको अपना Saving Account ओपन करवा लेना है और इस अकाउंट को आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर आधार कार्ड और पेन कार्ड से OPEN करवा सकते हैं.
इसके अलावा आप airtel retailers से भी आप अपने अकाउंट की फुल E-KYC करवा सकते हैं.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Airtel ऐप को Install करे.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
Step 3. ऐप में Banking Section ya Airtel Wallet को चुनें.
Step 4. अब Get Loan पर क्लिक करें और यहां पर आपको पर्सनल लोन को चुनें.
Step 5. इसके बाद आपको लोन राशि समय और पिन कोड को सबमिट करे
Note: अब आपकी प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर के अनुसार लोन एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है.
Step 6. अब आप Cashe सेक्शन में अप्लाई बटन पे क्लिक करे.
Step 7. इसके बाद सेलेक्ट पर क्लिक करें और Terms of Conditions को अक्सेप्ट करें.
Step 7. इसके बाद एयरटेल ऐप इस लोन को StashFin लोन कंपनी के पास फॉरवर्ड कर देता है.
Step 8. अब आपको स्टैशफिन ऐप पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कंप्लीट करना है.
Step 9. लोन अप्रूव्ड होने पर यह आपके Airtel Payment Bank में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
Note: एयरटेल मोबाइल एप्लीकेशन डायरेक्ट लोन प्रोवाइड नहीं करता बल्कि कुछ पार्टनरशिप कंपनियों के साथ मिलकर लोन देता है आप इन मोबाइल एप्स से भी डायरेक्ट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इनको भी पढ़े – Loanpaye.com
Airtel Payment Bank Ke Liye डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
Airtel ऐप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है जो इस प्रकार है.
पहचान प्रमाण: पैन आईडी,वोटर आईडी,आधार कार्ड.
एड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड,वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि.
बैंक स्टेटमेंट
आईटीआर
Airtel Payment Bank लोन लेने की योग्यता/Eligibility
Airtel लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक के पास एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है.
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
- अधिकतम लोन के लिए ITR, GST बिल की आवश्यकता पड़ सकती है.
इसे भी पढ़े > Vehicle Loan kaise le
- पढ़िए बंधन बैंक सूचना माइक्रो लोन कैसे लें
Indusind Bank Microfinance Group Loan महिला ग्रुप लोन कैसे लें
Airtel Payment Bank Se MAX कितना लोन ले सकते है
Airtel Payment Bank पर्सनल लोन को ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए (Minimum to Maximum) Rs.3,000 – Rs.5,00,000 तक ले सकते हैं. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह रिजेक्ट भी हो सकता है.
लोन जमा करने की समय सीमा
एयरटेल पर्सनल लोन को अधिकतम 3 महीनों से लेकर 36 महीनों के लिए ले सकते हैं . इसके अलावा इस लोन को आप मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.
Airtel Payment Bank Interest Rate
Airtel पर्सनल लोन के लिए आपको Minimum 16% to Maximum 60% वार्षिक ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है। इसके अलावा आपको (2% से 10%) प्रोसेसिंग फीस भी देनी हो सकती है और इसमें GST चार्ज भी शामिल हैं.
Airtel 5 Lakh Loan Interest Rate
यदि आप एयरटेल ऐप से ₹500000 का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा, कि आखिर हमें कितने इंटरेस्ट रेट देना होगा . इसके लिए आप
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने Airtel app से 5 लाख रुपए का लोन 16% की ब्याज दर से 1 1 वर्ष के लिए लिया है तो आपको मासिक किस्त के रूप में ₹45,365 per month पेमेंट करना होगा.
इसके अलावा कुल लोन राशि 544386 रुपये रुपए वापिस करने होंगे. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी शुल्क इत्यादि भी देने हो सकते हैं.
ध्यान दें: अपने द्वारा किसी भी लोकेशन लोन एप्लीकेशन, बैंक इत्यादि का इंटरेस्ट रेट जानने के लिए EMI Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Airtel Payment Bank Se लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है
Airtel ऐप डिजिटल KYC के माध्यम से अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करता है और इस लोन को भारत का हर व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास मासिक आय का स्त्रोत मौजूद होना चाहिए.
इसके द्वारा नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, Self Employed आदि अन्य लोग इस लोन को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ले सकते हैं.
इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये
Airtel App Features/Benifits in Hindi
एयरटेल पेमेंट बैंक लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:
- Airtel ऐप से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
- लोन को 24 से 48 घंटे में अप्रूव हो जाता है.
- लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
- कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है.
- Airtel UPI से पैसे अपने खाते में जमा कर सकते हैं.
- अपने खाते को रियल टाइम अपडेट के साथ अपडेट कर सकते हैं.
- स्केन कोड के द्वारा पेमेंट अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं.
- यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है.
- अपने खाते में डेबिट कार्ड,नेट बेंकिंग, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे जमा कर सकते हैं.
- किसी भी OTT प्लेटफार्म का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
- यह ऐप नेट बैंकिंग और IMPS जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है.
- न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Security and Privacy
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के माध्यम से एयरटेल सेफ पे के माध्यम से सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं और यह सुरक्षा की अतिरिक्त परत देने वाले सभी लेनदेन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर अलर्ट भेजने के लिए एयरटेल नेटवर्क इंटेलिजेंस का उपयोग करता है.
यह आपके द्वारा बताए गई किसी भी जानकारी को शेयर नहीं करता और यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको सुरक्षित तरीके से लोन प्रदान करता है और इस कंपनी को आप mca.gov.in सरकार की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
यदि आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन से इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं.
5,000 Loan On Aadhar Card Kaise Le
Bina Cibil Score Ke Personal Loan Kaise Le
आधार कार्ड लोन 50000 कैसे मिलेगा?
एयरटेल पर्सनल लोन कौन-कौन सी कंपनी देती है?
एयरटेल पर्सनल लोन लोन आपको Stashfin, Cashe App प्रदान करती है, यहां पर हमने इन कंपनियों के बारे में नीचे तालिका में बताया गया है.
Stashfin App Details
Loan App | Stashfin App |
Loan type | Instant Personal Loan |
Interest rate | 11.99% – 59.99% APR |
Loan amount | ₹1000 to ₹5,00,000 |
Tenure | 3 months to 36 months |
Official website | https://www.stashfin.com/ |
Panther app | Airtel App |
RBI And NBFC Register | Yes |
App rating | 3.6 |
App downloads | 10 Lakh+ |
Data security | APIs comply with mandated security standards and robust protocols which have been tested and certified. |
Cashe App Details
Loan app | Cashe App |
Loan type | Instant Personal Loan |
Interest Rate | 33.46% (APR) |
Minimum Repayment Tenure | 3 months |
Maximum Repayment Tenure | 18 months |
Processing fee | 2% or 1200 whichever is higher |
Offlical website | https://www.cashe.com/ |
Panther app | Airtel thanks app |
RBI And NBFC Register | Yes |
App rating | 4.0 |
App downloads | 50 Lakh+ |
Data Security | 128-bit SSL encryption |
Customer Support Number / Customer Care Number
यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चैट कर सकते हैं जोकि 24/7 उपलब्ध है. या आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए Airtel Payment Bank के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.
कॉल सेंटर: एयरटेल ग्राहकों के लिए: 400; अन्य ऑपरेटरों के लिए: 8800688006 (मानक कॉलिंग दरें लागू)।
ईमेल: [email protected]
वेबसाइट: www.airtel.in/bank
Airtel 5 Lakh Loan Details
एयरटेल बैंक से ₹500000 का लोन लेने के लिए 700 प्लस सिविल स्कोर की आवश्यकता पड़ेगी, इसके अलावा आईडेंटिटी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, केवाईसी डोकोमेंट की ऑनलाइन वेरीफिकेशन करने के बाद अपने बैंक खाते में लोन राशि को ले सकते हैं. यह लोन तभी अप्रूव्ड होगा जब आप पर पहले से कोई मौजूद लोन नहीं होगा, और आपने सभी लोन की रीपेमेंट की होगी.
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी
Airtel App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Airtel Thanks App Se Loan Kaise Le?
एयरटेल ऐप से लोन लेने के लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक का फुल केवाईसी अकाउंट कराना होगा, इसके बाद आप ‘Airtel Thanks App’ के माध्यम से होम पेज पर ‘Banking’ सेक्शन को चुनकर ‘Get Loan’ पर क्लिक करके, अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद तुरंत अपने बैंक खाते में लोन ले सकते हैं.
-
एयरटेल पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
एयरटेल पेमेंट्स बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से कॉल कर लेना है इसके बाद एप के होम पेज से पर्सनल लोन पर क्लिक करके लोन के लिए आवेदन कर लेना है अब आपके सिविल स्कोर के हिसाब से लोन राशि मिल जाती है एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए आपका बैंक खाता होना जरूरी है तभी आप लोन ले पाएंगे.
-
एयरटेल लोन के लिए आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए?
एयरटेल लोन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
-
क्या Airtel एप्प सुरक्षित लोन देता है?
हां.
-
एयरटेल एप्प कितने तरह का लोन देता है?
एयरटेल एप्प अपने ग्राहकों को कैन ट्रेकर कई तरह का लोन प्रदान करता है जैसे पर्सनल लोन होम लोन प्रॉपर्टी लोन आदि अन्य.
-
एयरटेल लोन के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होती है?
यह कस्टमर की प्रोफाइल और क्रेडिट को पर निर्भर करता है.लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 2% से लेकर 10% तक ले सकता है.
-
एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कैसे ओपन कर सकते हैं?
अपने नजदीकी airtel स्टोर और रिटेलर से आधार कार्ड और पेनकार्ड के द्वारा डिजिटल eKYC से खाते को ओपन कर सकते हैं.
-
एयरटेल लोन को जमा कैसे करें?
एयरटेल लोन को जमा आप जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको E-Nach, Auto Debit की सुविधा दी जाती है, जिसके माध्यम से आपके बताए गए खाते से हर महीने क्रेडिट लोन का भुगतान किया जाता है.
याद रहे: इसके लिए आप की खाते में पैसे होना अनिवार्य है अन्यथा बैंक आपसे Overdue चार्ज ले सकता है.
Conclusion – एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले
आज हमने आपको Airtel Personal Loan Kase Le, Airtel Loan Apply, Airtel Loan Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है
इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है.
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप एयरटेल ऐप के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आ हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |
Mere ko parsanal lon chahiye
Ji aap le sakte ho
Kya mere ko lon mil sakta he
Ji Ha aapko loan mil sakta hai lekin aap kis app se loan lena chahte hai Airtel aap se ya koi anay app se loan lena chahte hai airtel app se loan kaise le eska process hamne uppar bataya hai vo aap padh sakte hai or sath me kyaa document chahiye honge yogiyata kiyaa honi chahiye vo sab info aapko uppar post me mil jayegi post ko dhyan purvak padhe
Hame loan lena hai
Ayush Ji, Aap agar home loan lena chahete hai to eske liye aap hamari home loan kaise le es post ko padh sakte hai
5 लाख का लोन कितने साल के लिए मिल सकता है और emi कितनी होगी
Thank you sir for comment,
5 Laakh ka loan aap 3 saal 4 saal 5 saal apne anusar tenure set kar sakte hai
or interest rate bank to bank very karta hai artail payment bank ka interest rate hamne post me explain kya hai
jitane saal ka aap tenure lete hai usi ke anusar fir aapko emi bharni padti hai
Loan lene k liye kya bank account me balance hona jaruri hai ???
Ji nahi ye jaruri nahi hai ki
aapke bank account me paise ho