Best 21+ बिना क्रेडिट/सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन देने वाले एप्स 2024

Loan App Without Credit Score: अगर आप पहली बार लोन आवेदन कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात है आपका क्रेडिट स्कोर होगा ही नहीं. ऐसे में यदि आपको पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है, तो फिर आप Instant Loan App का उपयोग कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन आपके बिना क्रेडिट स्कोर होने पर भी आसानी से घर बैठे ₹5000 से लेकर ₹200000 तक पर्सनल लोन दे देती है, और इस लोन को बिना किसी गारंटी, बिना किसी सिक्योरिटी आसानी से सीधे अपने बैंक खाते में लिया जा सकता है.

यहां पर मैं आपको Without Credit Score Loan Apps के बारे में जानकारी दूंगा, जिसे आप लोन लेंगे और हां इन सभी प्लेटफार्म को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है. यहां से लोन लेना आपके लिए सुरक्षित रहेगा. चलिए दोस्तों उन सभी प्लेटफार्म के बारे में जान लेते हैं जिनकी सहायता से आप लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे.

बिना क्रेडिट स्कोर के लोन देने वाले लोन ऐप

Low Credit Score Loan App list

वैसे तो वर्तमान समय में कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जो कि आप को लोन देने की सुविधा देते हैं लेकिन जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो वहां पर सिबिल स्कोर ना होने के कारण लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है. कई बार तो लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि हम कैसे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं

बहुत सारे लोग तो ऑनलाइन लोन लेने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं जिससे उन्हें एक बार तो लोन मिल जाता है लेकिन बाद में उन्हें ब्लैकमेल धमकाया या फिर उनकी कांटेक्ट लिस्ट से नंबर पर कॉल करके परेशान किया जाता है

हम यहां पर आपको सबसे सुरक्षित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव ऐसी लोन एप्लीकेशन के लिस्ट प्रदान करेंगे जो पूरी तरीके से सुरक्षित है और जहां से आप लोन आसानी से घर बैठे मात्र आधार कार्ड और पैन कार्ड से ले सकते हैं.

अगर आप भी विथाउट क्रेडिट स्कोर पर इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित होगा आइए जानते हैं उस लिस्ट के बारे में:

Sr NoApp NameLoan amount
1 ✅FlexsalaryUp to Rs. 2 lakh
2 ✅Money ViewRs.10,000 up to Rs.5,00,000
3 ✅KreditBeeRs. 1,000 to Rs 40,000
4 ✅NIRARs 5,000 to Rs 1,00,000
5 ✅Early SalaryRs. 8,000 – Rs. 5 lacs
6 ✅PaySenseRs.5,000 to Rs.5 lakh
7 ✅LazyPayRs 10,000 to Rs 1 lakh
8 ✅mPokketRs.500 up to Rs.30,000
9 ✅Buddy LoanRs. 10,000 to Rs. 15 Lakhs
10 ✅CASHeRs 1,000 to Rs 4,00,000
11 ✅SmartCoinRs.4000 to Rs.1 Lakh
12 ✅Home CreditRs.10,000 upto Rs.5,00,000
13 ✅NaviUp to ₹20,00,000
14 ✅MoneyTapRs. 10,000 to Rs. 5 lakhs
15 ✅Bajaj FinservRs.30,000 to Rs.25 Lakh
16 ✅PayMeIndiaRs. 2000 upto Rs. 2 Lakh
17 ✅RupeeRedeeRs.2,000 to Rs.25,000
18 ✅India LendsRs. 5,00,000
19 ✅LoanTapUpto 10 Lakhs
20 ✅StashFinRs.1,000 to Rs. 5,00,000
21 ✅DhaniUp to Rs.50,000

Note: उपरोक्त बताई गई मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप Bad Credit Score पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है कुछ लोन एप्लीकेशन क्रेडिट हिस्ट्री और सिविल स्कोर की मांग कर सकती है ऐसे में आप उन मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा दी जाने वाली पे लेटर सर्विस को ले सकते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विथाउट सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे ले

Low Credit Score Loan Kaise Le

लो क्रेडिट स्कोर पर लोन लेने के लिए आप नीचे बताइए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जहां से आपको आसानी से लोन मिल सकता है:

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उपरोक्त कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें.

Step 2. अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.

Step 3. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपन नाम ,पता, ईमेल आईडी, ऑक्यूपेशन डिटेल इत्यादि अन्य को सबमिट करें.

Step 4. अब आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी.

Step 5. इसके बाद सभी केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.

Step 6. इसके बाद अपने बैंक की जानकारी को सबमिट करें जहां पर आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं.

Step 7. अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.

Step 8. जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपको लोन राशि आपके बताए गए बैंक अकाउंट मिल जाएगी.

Best Credit Card For Students With No Credit

बिना क्रेडिट स्कोर के लोन के फायदे (Benefits of Loan App Without Credit Score)

  • Best Loan App Without Credit Score आपको सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स (आधार और पैनकार्ड) पर लोन देती है
  • यहाँ आपको 1000 से 5,00,000 तक लोन ले सकते है,
    सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में आपको LOW Credit Score पर लोन मिल जाता है.
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष सभी लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  • इन लोन ऐप आपको बिना गारंटी, सिक्यूरिटी के आपको लोन देती है
  • बिना किसी भागदौर के सिर्फ KYC करके घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है
  • पुरे भारत में कही से कभी भी बैठ कर लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  • ये बिना सीबिल स्कोर लोन देने वाला लोन ऐप RBI द्वारा Approved और NBFC रजिस्टर है
  • ये लोन ऐप आपको आपके बिना क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) के लोन देती है

Note : दोस्तों बिना क्रेडिट स्कोर पर लोन लेने के लिए आपको यहां पर 36% तक ब्याज देना हो सकता है. इसके अलावा शुरुआती समय में आपको कम लोन मिलेगा, और यदि आप लोग को समय से जमा करते तो ऐसे में आपकी करे लिमिट धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी और फिर आप अधिकतम लोन ₹500000 तक ले सकते हैं.

क्या आप बिना बैंक जाए लोन लेना चाहते हैं

Eligibility Loan App Without Credit Score

बिना सिविल कोर्ट के पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें हैं जिनका आपको पालन करना होगा.

  • भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • उम्र 22 से 58 तक हो होनी चाहिए.
  • हर महीने मासिक वेतन आना चाहिए.
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी.
  • आवेदन के लिए Smartphone और इन्टरनेट चाहिए होगा.
  • NACH (Loan EMI Auto Debit) अप्रूवल दे सकते है इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से जिससे आपका लोन लिमिट बढ़ जाता है.

Without Credit Loan App Required Documents

कम क्रेडिट स्कोर पर लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, जो कि इस प्रकार है:

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address Proof – आधार कार्ड
  • Photo – लोन ऐप से सेल्फी ले सकते है
  • आधार ओटीपी देना होगा, लोन एग्रीमेंट को esign करने के लिए जरूरत पड़ेगी.
  • NACH और Bank Statement Upload करने का Option भी मिलता है जिससे आपका लोन लिमिट बढ़ सकता है.

कैसे मिलेगा 2 लाख तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस?

Loan App Without Credit Score Review

Low Credit Score Loan Review

यदि आपको कभी भी अचानक से पैसो की जरुरत पड़े और आपका Credit Score ख़राब है तो आप 10,000 तक के लोन के लिए Home Credit, Buddy Loan, Indialends, MoneyView, Bajaj Finserv. इत्यादि अन्य लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है,क्योंकि इन Loan Apps के मुताबिक लोन देने के लिए ग्राहक को क्रेडिट हिस्ट्री की जरुरत नहीं होती .

मैंने भी कई बार इन लोन ऐप का इस्तेमाल किया है जहाँ मुझे हर बार लगभग इंस्टेंट लोन मिला है, हां तब और बात है की मेरा Credit ठीक था,

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment