Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले? | Axis Bank Zero Balance Account Kaise Khole | Axis Bank Zero Balance Account Opening Online | Axis Bank Zero Balance Account | Axis Bank Online Account Opening Zero Balance
क्या आप अपना एक सेविंग अकाउंट एक्सिस बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो आप अभी बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं यहां पर हमने आपको एक्सिस बैंक डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का कंपलीट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है.
एक्सिस बैंक एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन किया जा सकता है. अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए.इस बैंक में आपको 100 से भी अधिक सुविधाएं मिल जाती है जिनका उपयोग आप ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बैंक आपको सबसे फास्ट सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है.
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको लंबी लंबी लाइनों में लगने की कोई भी जरूरत नहीं है और ना ही आपको ब्रांच में जाने की जरूरत है आप घर बैठे ही Video KYC से अपना अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट या तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके ओपन कर सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं.
Axis Bank जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
एक्सिस बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसमें आप डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से अपना घर बैठे सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं, दोस्तों इस article के माध्यम से हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे कि कैसे आप Axis Bank me Online Saving Account Kaise Khole Sakte ha, एक्सिस बैंक कैसा बैंक है, इसके अलावा एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया,बेनिफिट्स और फीचर क्या मिलते हैं ये भी जानकारी मिलेगी.
एक्सिस बैंक कैसा बैंक है?
एक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर का एक काफी अच्छा बैंक है. इस बैंक को पहले यूटीआई बैंक (UTI Bank)के नाम से जाना जाता था, यह एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. वर्तमान समय में एक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी है.
इस बैंक की स्थापना 1993 में अहमदाबाद में की गई थी. और अभी यह बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों, एसएमई और खुदरा व्यवसायों को वित्तीय सेवाएं बेचता है. 30 जून 2016 तक 30.81% शेयर प्रमोटरों और प्रमोटर समूह के स्वामित्व में हैं.
सीईओ | अमिताभ चौधरी (1 जनवरी 2019-) |
मुख्यालय | मुंबई |
स्थापित | 1993, अहमदाबाद |
Sbi e-mudra लोन के लिए आवेदन कैसे करें
Axis Bank Saving Account Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | एक्सिस बैंक में जीरो से अकाउंट कैसे ओपन करें? |
बैंक का नाम | Axis Bank |
खाते का प्रकार | Digital Savings Account |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड ,पैन कार्ड |
उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
एक्सिस बैंक में अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
मोबाइल एप्लीकेशन | CLICK HERE |
ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें (Axis Bank Zero Balance Account Opening Online)
Axis Bank Online Account Opening Zero Balance: एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसके लिए आपको ब्रांच में जाना होगा और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होगा.
ऑनलाइन अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं
Step ➡️ सबसे पहले एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step ➡️ वेबसाइट के ओपन होने के बाद अब आपको 3 तीन डॉट मेनू बटन पर क्लिक कर लेना है. इस पर क्लिक करते ही कई सारे विकल्प आपके सामने आएंगे इसके बाद Explorer product पर क्लिक करें.
Step ➡️ इसके बाद अकाउंट सेक्शन से Savings Account पर क्लिक करें.
Step ➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Easy Access Digital Savings Account को सेलेक्ट करके Open Online पर क्लिक करें.
Step ➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको इस अकाउंट के कुछ बेनिफिट्स के बारे में बताया जाएगा.
Step ➡️ अब आपको Easy Access को सेलेक्ट करके Apply Now पर क्लिक करें.
Step ➡️ इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी और फिर please note का एक पॉपअप आपकी स्क्रीन पर आएगा. इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step ➡️ इसके बाद आपको लोकेशन की परमिशन को allow कर देना है.
Step ➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Pan number और Aadhar number और अपने मोबाइल नंबर को एंटर करके Proceed बटन पर क्लिक करें.
Step ➡️ इसके बाद Terms of condition को I agree कर लेना है.
Step ➡️ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है उस ओटीपी को एंटर करें.
Step ➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी कुछ डिटेल भरनी होगी जैसे:
Personal
Family
Address
Step ➡️ इसके बाद अपनी Personal Details को एंटर करें जैसे:
Email Id
Marital status
Education Qualifications
Occupation Type
Source fund
Annual income
Step ➡️ उपरोक्त जानकारी सही-सही भर जाने के बाद Save पर क्लिक करें.
Step ➡️ इसके बाद अपनी Family Information को एंटर करें जैसे:
Father’s Name
Mother’s Name
Step ➡️ इसके बाद अपनी Nominee Details को एंटर करें जैसे:
Nominee Name
Relationship
Date of birth
Address
Step ➡️ इसके बाद Address Details को एंटर करें.
Step ➡️ इसके बाद अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट करें.
Step ➡️ अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है इसके बाद आप एक नए पेज पर आएंगे जहां पर आपको इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी करनी है.
Step ➡️ वीडियो केवाईसी करने के लिए Start your video kyc ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step ➡️ वीडियो केवाईसी करने के लिए कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया जाएगा सभी बातों को पढ़ने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.
Step ➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Click Here to start your video kyc पर क्लिक करें.
Step ➡️ इसके बाद Axis Bank का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा.
Step ➡️ अब आपकी एक सेल्फी, पैन कार्ड की फोटो, एक सिग्नेचर की फोटो ली जाएगी इसके अलावा आपको एक लाइव सिग्नेचर करके दिखाने हैं.
Step ➡️ उपरोक्त सभी डिटेल भरने के बाद आपकी Video KYC सक्सेसफुल हो जाएगी, वीडियो केवाईसी होने के बाद आपकी Email Id और mobile number पर CIF number और Account Number, IFSC Code भेज दिया जाएगा.
इस प्रकार से आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के माध्यम से एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे अकाउंट को ओपनिंग करने में 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है.
नोट : बैंक की passbook अपने नजदीकी ब्रांच से कलेक्ट कर सकते हैं. ATM Card और Cheque book पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपको 10 से 15 दिन के बाद मिल जाती है.
एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट ओपनिंग डाक्यूमेंट्स (Axis Bank Savings Account Opening – Required Documents)
Axis Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार है.
- Aadhar Card
- PAN Card
- 2 Passport Size Photo
- Active Mobile Number
- Required Capital for Minimum Balance
Note : एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए ID Proof और Address Proof के तौर पर अन्य डॉक्यूमेंट जैसे कि Driving License, Passport, Voter ID etc का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा बिना बैलेंस जमा किए आप अपना जीरो सेविंग अकाउंट Video KYC से ओपन कर सकते हैं.
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट ओपनिंग योग्यता (Axis Bank Savings Account Opening Eligibility)
यदि आप Axis Bank से Zero Balance Account ओपन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित मापदंड पात्रता को फोलो करना होगा जो इस प्रकार है.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
- एक ब्रांच में अन्य बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए.
एक्सिस बैंक बचत खाता ब्याज दर (Axis Bank Savings Account Interest Rate)
Balance Slabs | Applicable Rate of Interest 10th May, 2022 |
---|---|
Less than Rs. 50 Lacs | 3.00% p.a. |
Rs. 50 Lacs and up to less than Rs. 10 Crs | 3.50% p.a. |
Rs. 10 Crs and up to less than Rs. 100 Crs | |
Rs. 100 Crs and up to less than Rs. 200 Crs | |
Rs. 200 Crs and up to less than Rs. 2,500 Crs |
AXIS Bank Zero Balance Account Fees and Charges
Axis Bank | Charges |
Initial Funding | Nil |
Total Relationship Value(Balances maintained across Savings and Fixed deposits) | Nil |
Average Balance Required across all locations | Nil |
Average Balance Required (Metro) | Nil |
Account Service Fee (Metro) | NA |
Average Balance Required (Urban) | Nil |
Account Service Fee (Urban) | NA |
Average Balance Required (Semi Urban) | Nil |
Account Service Fee (Semi Urban) | NA |
Average Balance Required (Rural) | Nil |
Account Service Fee (Rural) | NA |
Total Relationship Value (for all locations) | NA |
Primary Debit Card: Type | Rupay Debit Card |
Primary Card: Issuance Fees | Nil |
Primary Card: Annual Fees | Nil |
Joint Debit Card: Type | Rupay Debit Card |
Joint Card: Issuance Fees | Nil |
Joint Card: Annual Fees | Nil |
My Design Card Issuance | Original Card Issuance cost + Rs. 250+GST. Angry Bird images priced at Rs. 500+GST |
Account Closure | 500 |
Chequebook Issuance: No. of Chequebooks Free | 1 cheque book free per quarter. Above free limits: – Rs. 2.5/leaf |
NetSecure with 1 Touch Issuance fee | Rs.1000 |
CHIP & PIN enabled card – Issuance | NA |
DD/PO Issuance: No. of free DD/PO | Upto 4 per month if part of 4 withdrawal transactions allowed per month.* |
एक्सिस बैंक बचत खातों के प्रकार (Types of Axis Bank Savings Accounts)
एक्सिस बैंक कस्टमर की जरूरत के अनुसार सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है, जिसे आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं, और फिर अपने द्वारा चुने गए एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट को ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से ओपन कर सकते हैं. यहां पर हमने नीचे कुछ बैंक खातों की सारणी उपलब्ध करवाई है.
EASY ACCESSSavings Account | CLICK HERE |
PRIMESavings Account | CLICK HERE |
LIBERTYSavings Account | CLICK HERE |
PRESTIGESavings Account | CLICK HERE |
PRIORITYSavings Account | CLICK HERE |
BURGUNDYSavings Account | CLICK HERE |
मुद्रा लोन क्या है मुद्रा लोन कैसे लेते हैं
EASY ACCESS Savings Account Features
- अमेज़न या फिर फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने Flat 10% cashback प्राप्त कर सकते हैं.
- किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ऑनलाइन भुगतान करने पर1% cashback प्राप्त कर सकते हैं.
- Air, Accident and Baggage Insurance कि सुविधा भी दी जाती है.
- 250+ banking services का उपयोग कर सकते हैं.
- इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से चौबीसों घंटे इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है.
एक्सिस बैंक टोल–फ्री नंबर (Axis Bank Tollfree Number)
Call | 1800-419-5959 |
SMS BAL to 56161600 or | +918691000002 |
Axis Bank Saving Account New Update
हाल ही में Axis Bank ने अब अपने सेविंग अकाउंट के Minimum Balance को 10000 से बढाकर 12000 कर दिया है. इसके साथ ही फ्री कैश ट्रांज़ैक्शन की लिमिट को भी 2 लाख से कम करके 1.5 लाख कर दी गई है. इसका मतलब है की अब एक्सिस बैंक अकाउंट होल्डर्स को ज्यादा बैलेंस रखना होगा और चार्जेज से बचने के लिए पहले से कम लेनदेन करने होंगे.
यह मिनिमम बैलेंस की लिमिट कुछ ही मेट्रो और अर्बन एरिया अकाउंट के लिए बढ़ाई गए है जिनकी पहले कि Minimum Balance 10000 हुआ करती थी. ऐसे में अकाउंट होल्डर अपना अकाउंट एक्सिस बैंक के किसी दूसरे टाइप ऑफ अकाउंट में सिफ्ट कर सकते है और नये कस्टमर पहले से ही Axis Bank Zero Balance Account या बहुत ही कम बैलेंस रिक्वायर्ड वाले अकाउंट को ओपन कर सकते है जिनका लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है.
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
Axis Bank Account से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Q1. हम एक्सिस बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खुलवा सकते है ?
Ans. बैंक में खता खुलवाने के लिए आपको एक्सिस बैंक की official website पर जाना होगा. या फिर ऑफलाइन आप अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच से खाता खुलवा सकते हैं.
-
Q2. बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए minimum कितने रूपए का भुगतान करना होगा ?
Ans. बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए कस्टमर की जरूरत के अनुसार पैसे मैंडेट करने हो सकते हैं. शुरुआती समय में आपको Initial Funding Rs.16,000 की करनी होगी.
-
Q3.क्या इस खाते को खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?
Ans. हां, खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। जिसके बिना आप खाता खोलने की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाएंगे.
Axis Bank Savings Account Review
वैसे हम सब जानते हैं कि प्राइवेट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए बैलेंस मैंडेट करना होता है, लेकिन यदि आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से EASY ACCESS Savings Account अकाउंट ओपन करते हैं तो ऐसे में आपको कोई भी बैलेंस मैंडेट नहीं करना होता, और यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है. सिर्फ यहां पर आपको शुरुआती समय में अनशन फंडिंग करनी होती है.
इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आप वेबसाइट पर जाएंगे और ऑनलाइन आवेदन करेंगे, ऑनलाइन आवेदन करने के बाद Video KYC करके एक्टिवेट कर सकते हैं. जहां पर आपको 250+ banking services दी जाती है.
Pros
एक्सिस बैंक में आप ऑनलाइन मात्र 3 स्टेप्स को फॉलो करके अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे अकाउंट ओपन करने के तुरंत बाद आपको अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड मिल जाता है जैसे आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन से इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सिस बैंक अपने कस्टमर को 250 से भी अधिक बैंकिंग सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करता है. इस बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट बिना लाइनों में लगे हुए बिना ब्रांच जाए मात्र 5 मिनट में ऑनलाइन ही अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Cons
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद आपको इस बैंक खाते को एक्टिवेट करने के लिए ₹16000 की इनिशियल फंडिंग शुरुआती समय में करनी होती है कुछ लोगों के पास शुरुआती समय में इतने पैसे नहीं होते जिसके चलते इस बैंक खाते का उपयोग ज्यादातर लोग नहीं कर पाते. बैंक कई बार हिडन चार्ज भी लेता है.
दोस्तो आशा करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर मैंने आपको एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना सिखाया है, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |